Political Mirror

Political Mirror सच्ची खबरों की पड़ताल
MD : TARUN KAPOOR

हरियाणा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास – राव नरबीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्...
28/01/2025

हरियाणा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास – राव नरबीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है एनसीआर क्षेत्र में जंगल सफारी स्थापित करना
एशियाई सात शावक अब चैतन्य, वीरु, संजू, दीया, नव्या, चंचल व अन्नू से जाने जाएंगे
चिडिय़ा घर में तीन नर व चार मादा शावकों का किया गया नामकरण

हरियाणा के वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी छह माह में हरियाणा में अरावली क्षेत्र में लगभग 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाया जाएगा। एनसीआर क्षेत्र में जंगल सफारी स्थापित करना प्रधानमंत्री का ड्रिम प्रोजेक्ट है।
वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह रोहतक चिडिय़ा घर में सिंह शावक नामकरण समारोह में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने इलेक्ट्रिक कार्ट में सवार होकर चिडिय़ा घर का भ्रमण किया तथा चिडिय़ा घर में रखे गए पशु-पक्षियों का अवलोकन किया। उन्होंने चिडिय़ा घर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफेद तोता भी लेकर आए, जो उन्होंने मॉरिसस की घाटी में देखा था।
उन्होंने एशिया शेर के तीन नर तथा चार मादा सहित सात शावकों में से चार शावकों का नामकरण किया। उन्होंने नर शावकों को चैतन्य व वीरु नाम दिया तथा तीसरे नर शावक को संजू नाम दिया गया। उन्होंने दो मादा शावकों को दीया व नव्या नाम दिया। एक मादा शावक को उपायुक्त श्री धीरेंद्र खडग़टा ने चंचल नाम दिया तथा चौथी मादा शावक का अन्नू नाम रखा गया। उन्होंने नन्हें शावक को गोद में उठाकर दुलारा तथा चिडिय़ा घर परिसर में पौधारोपण भी किया।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने गत दिनों शारजाह में एक हजार एकड़ में स्थापित की गई विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी का अवलोकन किया है, जो काफी सुन्दर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जंगल सफारी स्थापित करने बारे उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को सांझा किया था। हरियाणा में अरावली क्षेत्र में 10 हजार एकड़ में विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी स्थापित की जाएगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत काबली कीकर को हटाकर उनके स्थान पर त्रिवेणी या जलवायु अनुकूल पौधे लगाए जाए।
उन्होंने बजट के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे है तथा विचार-विमर्श के बाद आम लोगों की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर बजट प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार द्वारा निरंतर जनहित में कार्य किए जा रहे है। देश व प्रदेश की जनता ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर मोहर लगाते हुए जनादेश दिया है। जनता कार्यों के आधार पर ही जनादेश देती है। विपक्ष का कार्य सिर्फ सरकार की आलोचना करना है।
उन्होंने इलेक्ट्रिक कार्ट में सवार होकर चिडिय़ा घर में रखे गए पशु पक्षियों का अवलोकन किया। उन्होंने बारहसिंगा, शतुरमुर्ग, चौसिंगा, काला हिरण, चिंकारा, घारेल, छोटा कस्तुरी मृग, हिमालयी काला भालू, 22 वर्षीय तेंदूआ, रोसेला तोता, मगरमच्छ, घडिय़ाल, कच्छवा, ब्राजील में पाए जाने वाला दुनिया का सबसे छोटा बंदर मार्माेसेट, एशियाई शेर, बाघ इत्यादि का अवलोकन किया तथा उनके बारे में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनित गर्ग, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, चिडिय़ा घर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

28/01/2025

विज बोले मलिकार्जुन खड़गे को सारे हिंदू समाज से कान पकड़ कर माफी मांगनी चाहिए

28/01/2025

गुरजतन सिंह उर्फ बिल्लू टूंडला का प्रॉपर्टी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा... टूंडला की मुश्किलें बढ़ सकती है

28/01/2025

राम रहीम को मिली 30 दिन की पैरोल, इस बार हरियाणा के आश्रम में ही रहेंगे राम रही

28/01/2025

अंबाला के बराड़ा थाना प्रभारी गुलशन कुमार डंपर मालिक से तीस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

27/01/2025

CM नायब सैनी की प्रैस कांफ्रेंस

27/01/2025

*प्रजातन्त्र में शक्ति लोगों के हाथ में है, ताकत लोगों के हाथ मे है इन्ही लोगों ने कई तानाशाही सरकारों को गिराकर धूल चटाई है - #अनिलविज ऊर्जा व परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार*
*Anil Vij*

27/01/2025

सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते अंबाला पुलिस ने रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर बिना हेलमेट वाहन चालकों को दिए हेलमेट और गुलाब के फूल

विश्व के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ2025 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ नगर भ्रमण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्य...
27/01/2025

विश्व के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ2025 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ नगर भ्रमण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 27 जनवरी 2025 प्रयागराज आएंगे आज मुख्यमंत्री योगी गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान जी मंदिर एवं अक्षय वट भ्रमण करेंगे

26/01/2025

हरियाणा के स्कूलों में 27 जनवरी की छुट्टी घोषित

नारायणगढ़ बसपा नेता हत्या की गैंगस्टर वेंकेट गर्ग ने ली जिम्मेदारी, कहा जो हमारे खिलाफ साजिश करेगा उसका यही अंजाम
26/01/2025

नारायणगढ़ बसपा नेता हत्या की गैंगस्टर वेंकेट गर्ग ने ली जिम्मेदारी, कहा जो हमारे खिलाफ साजिश करेगा उसका यही अंजाम

26/01/2025

डोमेस्टिक एयरपोर्ट को उड़ान के साथ-साथ जनरल फ्लाइट के लिए भी इसे ओपन किया जायेगा -नरहरी सिंह, एविएशन अधिकारी,

26/01/2025
अब हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखेगी तीसरी आंख, नियम तोड़ने पर खुद घर पहुंच जाएगा चालानहरियाणा में हाइवे से गुजरन...
26/01/2025

अब हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखेगी तीसरी आंख, नियम तोड़ने पर खुद घर पहुंच जाएगा चालान

हरियाणा में हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर अब तीसरी आंख यानि सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालक का खुद ही ऑटोमेटिक तरीके से चालान हो जाएगा। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने करनाल स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम से अंबाला बॉर्डर से सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक लगाए गए 128 सीसीटीवी कैमरों के जरिए गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी।
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े कैमरे
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस की ओर से पहल की गई है। हरियाणा पुलिस ने इस हाइवे के 19 स्थानों पर 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनमें से 9 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) कैमरे और 10 स्थानों पर सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरों को हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे वाहनों का रिकॉर्ड प्राप्त हो सके।
आधुनिक तकनीक से लैस कैमरे
डीजीपी कपूर ने बताया कि एनएच-44 पर 72 एएनपीआर, 38 सर्विलांस और 18 एविडेंस कैमरे लगाए गए हैं, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। इन कैमरों के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में सुरक्षा की भावना को भी बल मिलेगा, क्योंकि कैमरों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल वाहनों, चोरी किए वाहनों आदि बारे अलर्ट नियंत्रण कक्ष में स्वतः ही पहुंच जाएगा। इसकी सूचना आवश्यकतानुसार पुलिस थानों में भी भेजी जाएगी।
10 जिलों में इंस्टॉल किए कैमरे
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया हरियाणा में अब तक 10 जिलों में इस प्रकार के कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इन जिलों में यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत, रोहतक, पंचकूला, गुरूग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं. इसके अलावा जिला गुरुग्राम में ड्रोन के माध्यम से भी चालान किए जाते हैं, ताकि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके।
“निर्धारित गति से चलाए वाहन”
डीजीपी कपूर ने आमजन से अपील में कहा कि आमजन को सड़कों को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए और वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाना चाहिए। हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, लोग इनमें भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय लोग मोबाइल फोन आदि का भी इस्तेमाल न करें। व्यक्ति की मामूली लापरवाही न केवल उनके स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।

26/01/2025

अंबाला बीजेपी कार्यालय के सामने BKU शहीद भगत सिंह ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

26/01/2025

विज की कोठी का घेराव करने पहुंचे किसान

26/01/2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 5 इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया

Address

Clouthmarket
Ambala
134003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Political Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Political Mirror:

Videos

Share