1न्यूज A

1न्यूज A district Ambala Haryana live news

28/06/2024

अंबाला पुलिस की प्रेस वार्ता , 6 और 8 अपराधियों के दो गैंग गिरफ्तार,

 #हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा का अंबाला भाजपा कोषाध्यक्ष आशीष तायल के निवास स्थान पर पह...
28/06/2024

#हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा का अंबाला भाजपा कोषाध्यक्ष आशीष तायल के निवास स्थान पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने ज़ोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रितेश गोयल व अंबाला भाजपा जिलाध्यक्ष मंदीप राणा भी मौजूद रहे,

28/06/2024

क्लोव 99 में रखी गई कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता,

27/06/2024

अम्बाला छावनी को बाढ़ से बचाने के लिए टांगरी बांध पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू,

27/06/2024

अंबाला छावनी से बाबा बर्फानी के भक्तों की 23वीं बाइक यात्रा,

मानसून सिर पर छावनी व शहर के ड्रेन व नाले गाद से भरे पड़े:-निर्मल सिंहअम्बाला शहर:- आज हरियाणा काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व ...
27/06/2024

मानसून सिर पर छावनी व शहर के ड्रेन व नाले गाद से भरे पड़े:-निर्मल सिंह

अम्बाला शहर:- आज हरियाणा काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आज अम्बाला शहर के कई कार्येकर्ताओं के आवाहन पर कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मात्र कुछ देर में आने वाली बरसात से ज्यादातर रिहायशी कॉलोनियों में जलभराव हो जाता है। मुख्य नालो और ड्रेन की सफाई न होने की वजह से ज्यादातर नाले ओवरफ्लो हो जाते है और इससे जल भराव की संभावनाएं बढ़ जाती है, वहीं मानसून बिल्कुल सिर पर खड़ा है।

निर्मल सिंह ने कहा कि नालों और ड्रेन की सफाई न होने की वजह से रिहायशी कॉलोनियों में जलभराव हो रहा है। अम्बाला शहर व छावनी में पिछले साल की तरह बाढ़ की चेतावनी के बावजूद अफसर सोए हुए है, अगर इस बार बरसाती पानी की वजह से शहर की जनता को नुकसान होता है तो भाजपा सरकार को उसकी भरपाई उन अफसरों की जेब से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर व छावनी के लगभग बड़े नाले और ड्रेन आज भी गंदगी से अटे पड़े है परंतु सरकार व सरकार के मंत्री मानसून को लेकर चिंतित नही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार आई बाढ़ के बाद हरियाणा सरकार को सबक लेना चाहिए था परंतु बाढ़ ग्रस्त अम्बाला घोषित होने के बाद भी आज तक सरकार पिछली बाढ़ का सर्वे ही नहीं करा रही है और नुकसान का मुआवजा किसी को भी नही दिया गया। उन्होंने कहा कि अंबाला शहर के मनमोहन नगर, इंको, कोतवाली थाने के पास से गुजर रहे बड़े नाले आज भी गंदगी से भरे पड़े है। इसी प्रकार अम्बाला छावनी का गुडगुड़िया नाला, महेश नगर, हाथी खाना, रेलवे कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, बोह ड्रेन लगभग सभी आज भी गाद से अटी पड़ी है और सफाई के नाम पर बस लोक दिखावा किया गया परंतु हकीकत में नालो में गाद जस की तस है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम अम्बाला शहर व नगर परिषद अम्बाला छावनी द्वारा इस बार बरसाती सीजन से पहले तीन मुख्य नालों की सफाई का ही टेंडर जारी किया गया। जबकि शहर के छोटे बड़े नालों की सफाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। ये नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। मुख्य नालों की सफाई का काम भी सही ढंग से नहीं हो पाया।
निर्मल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार व नेताओ द्वारा पिछली बाढ के बाद टांगरी नदी के बंधे को पक्का और मजबूत व कंक्रीट का बनाने का दावा भी किया गया था यहाँ तक कहा गया कि उंसके पैसे भी मंजूर हो गए है परंतु आज तक लोगो को राहत देने के नाम पर एक फूटी कौड़ी कही भी लगी दिख नही रही।जबकि पिछली बाढ़ से सबक लेते हुए भाजपा सरकार को कम से कम दो महीने पहले टांगरी व घग्घर नदी को गहरा और चौड़ा करने व मुख्य नालो की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करवाना चाहिए था परंतु मानसून सिर पर होने की बावजूद आज भी सरकार की या प्रशासन की कोई भी तैयारी नजर नही आ रही। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम समय रहते नालों की सफाई का कार्य करवाए तो लोगों को बाढ़ की दंश झेलने को मजबूर नही होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी लोगों को अफसरों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा था। अगर जल्द नालों की सफाई को लेकर काम न हुआ तो इस बार फिर रिहायशी कॉलोनियों का बरसाती पानी में डूबना तय है।

नीट का पेपर रद्द करके दोषियों को सख्त सजा दी जाए:-ओंकार सिंहपेपर लीक रोकने मे सरकार नाकाम।नकल से बना डॉक्टर मरीज का इलाज...
26/06/2024

नीट का पेपर रद्द करके दोषियों को सख्त सजा दी जाए:-ओंकार सिंह

पेपर लीक रोकने मे सरकार नाकाम।

नकल से बना डॉक्टर मरीज का इलाज नही करेगा, यह देश का दुर्भाग्य होगा।

नीट पेपर लीक के नए सबूत मिलने के बाद नीट परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि यह बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ ओर उनके साथ अन्याय है। बिहार में नीट पेपर लीक 2024 जांच में जले हुए कागज से ओरिजिनल नीट 2024 प्रश्न पेपर से 68 सवाल हूबहू मैच हुए हैं। ग्रेस मार्क्स व्यवस्था माननीय न्यायलय द्वारा रद्द करने के पश्चात अनुदान अंक वाले स्टूडेंट्स के लिए पेपर दोबारा हो चुका है। नीट काउंसलिंग के लिए 6 जुलाई की तारीख भी दे दी गई है। लेकिन संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं विद्यार्थियों मे अपने भविष्यकों लेकर अभी भी अनिश्चित्ता है क्योंकि अभी भी नीट यूजी एग्जाम 2024 को क्लीन चिट नहीं मिली है। उल्टा, एक के बाद एक जिस तरह के सबूत नीट पेपर लीक में सामने आ रहे हैं, उससे चिंता बढ़ती जा रही है। नीट एग्जाम कैंसिल होने के चांस बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में जो ताजा सबूत मिले हैं, उससे सभी छात्रों के लिए नीट कैंसिल होने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने कहाकि नकल से बना डॉक्टर मरीज का इलाज नही करेगा, यह देश का दुर्भाग्य ही होगा इसलिए सरकार को नीट की परीक्षा तुरंत रद्द करके पुनः परीक्षा करवानी चाहिए ताकि बच्चो मे अनिश्चित्ता की भावना खत्म हो और भविष्य मे ऐसी पुनरावत्ती न हो इसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए और मौजूदा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य मे कोई भी ऐसी हरकत न कर सके।

27 जून को डॉ सूरज प्रकाश जयंती से होगी सेवा पखवाड़े की शुरुआतसेवा कार्यों से देंगे डॉ सूरज प्रकाश को सच्ची श्रद्धांजलि -...
26/06/2024

27 जून को डॉ सूरज प्रकाश जयंती से होगी सेवा पखवाड़े की शुरुआत

सेवा कार्यों से देंगे डॉ सूरज प्रकाश को सच्ची श्रद्धांजलि - दीपक आनंद

अम्बाला 26 जून :- भारत विकास परिषद पूरे देश में डाक्टर सूरज प्रकाश की जयंती को सेवा पखवाड़े के रूप में आयोजित करेगा जिसमें विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर, पौधारोपण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर , विचार गोष्ठी व समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे । यह पखवाड़ा 27 जून को डॉ सूरज प्रकाश जयंती से शुरू होकर यह 10 जुलाई परिषद् के स्थापना दिवस तक चलेगा।
आज के समय में इतनी सुख सुविधाएं हैं, सभी साधन सम्पन्न हैं परन्तु आज से 62 वर्ष पूर्व जब डॉ सूरज प्रकाश व कुछ साथियों ने भारत विकास परिषद् जैसे संगठन की परिकल्पना की, तब अपने प्यारे भारतवर्ष को फिर से विश्वगुरु बनाने व देश के नागरिकों में राष्ट्रवाद की ज्वाला/अलख जगाने हेतु संस्था की संरचना का गठन किया। दिल्ली में एक शाखा से शुरू हुआ सफ़र आज पूरे देश में 1700 से अधिक शाखाएँ व 75000 परिवार भारत विकास परिषद की अमूल्य निधि बन गया है । अपने जीवन के अमूल्य वर्ष उन्होंने इस संस्था के गठन /विस्तार/ प्रचार / प्रसार में लगा दिए । अपने कार्यों द्वारा महान प्रेरक मार्गदर्शन स्थापित किया, कितना असम्भव सा लगने वाला कार्य किया और राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत देश व्यापी संस्था का गठन कर उसे मूरत रूप दिया। जीवन पर्यन्त उनकी एक ही चाहत रही कि हम भारत विकास परिषद् के समस्त कार्यकर्ता अपने संगठन को आगे बढ़ाते रहें, परस्पर प्रेम , स्नेह से भारत विकास परिषद् द्वारा समाज में सेवा भाव जागृत करना सुसंस्कारो से युक्त भावी पीढ़ी का निर्माण करते रहें ।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव दीपक राय आनंद ने भा वि प के मुख्य उद्देश्य के विषय में स्पष्ट किया कि सामूहिक रूप से हम सब ने मिलकर खुशहाल भारत का निर्माण करना है । पांच स्वर्णिम स्तंभ सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के अंतर्गत कार्यक्रम करते हुए व्यक्ति निर्माण करना है। समाज को संस्कारित करना है। सेवा व संस्कार के माध्यम से हम समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। वंचित वर्ग के लिए सेवा का भाव उत्पन्न करना है। आईए हम सभी कार्यकर्ता उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलें और प्रण करें कि अपनी शाखा अपने संगठन को सर्वोच्च स्तर तक ले जाने में जी जान से प्रयास करेगें । हमारी यही कोशिश पुण्यात्मा डॉ सूरज प्रकाश जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

26/06/2024

बदलेंगे हरियाणा का हाल,अब लाएंगे केजरीवाल, अभियान की शुरुआत :– करणवीर सिंह लौट,

25/06/2024

हरियाणा में करेंगे 50 हजार भर्ती,

25/06/2024

जेल में ही रहेंगे केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत देने का निचली अदालत का फैसला रद्द

ठेके मे कमीशन व घूसखोरी बंद होनी चाहिए:-ओंकार सिंहव्यवस्था ऑनलाइन है तो ठेकेदारों को भुगतान भी ऑनलाइन हो।मोका मिला तो कम...
24/06/2024

ठेके मे कमीशन व घूसखोरी बंद होनी चाहिए:-ओंकार सिंह

व्यवस्था ऑनलाइन है तो ठेकेदारों को भुगतान भी ऑनलाइन हो।

मोका मिला तो कमीशनखोरी बंद करूंगा।

नगरपरिषद के ठेकेदारों को चेक द्वारा भुगतान करने की व्यवस्था मे कमियां उजागर करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि मौजूदा सरकार ने भ्र्ष्टाचार व कमीशनखोरी बंद करने की बात कही थी लेकिन आलम यह है कि भ्र्ष्टाचार व कमीशनखोरी की व्यवस्था मे वृद्धि हुई है। पिछले दस वर्षो मे हज़ारो करोड़ के कार्य हुए है, कार्यो की गुणवत्ता मे कहीं न कहीं गिरावट आई है जिसके पीछे मुख्य कारण कच्चे कर्मचारियों, पक्के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के कार्यो के निरीक्षण व चेक बनाने के नम पर कमीशन लिया जाना है। सर्वविदित है कि ठेकों मे कमीशन दी जाती है। किसको कितनी कमिशन मिलती है यह जांच का विषय है लेकिन कमिशन से बहुत कम कर्मचारी व अधिकारी बचे हैँ। उन्होंने कहा कि कमीशन देने के कारण ही ठेकेदार सही सामग्री का इस्तेमाल नहीं करते। इस संबंध में जानसूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी गई है कि ठेकेदारों को चेक भुगतान की प्रक्रिया में कितने दिन का समय लगता कि, एक अधिकारी चेक हस्ताक्षर करने के लिए आई फाइल को कितने दिन तक अपने पास रख सकता है ताकि नियम का पता लगने पर जनता को सच्चाई का पता लग सके। एक ठेकेदार की फाइल भुगतान से पूर्व जेई, एमई, एक्स एन, कार्यकारी अधिकारी, अकाउंट्स ऑफिसर, अकाउंटेट, फिर अकाउंट्स ऑफिसर, फिर कार्यकारी अधिकारी ओर आखिर मे एडमिनिस्ट्रेटर के पास मैन्युअल जाती है। मैन्युअल चेकिंग के पश्चात फाइल को पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है और पोर्टल पर अपलोड करने के पश्चात प्रत्येक उपरोक्त अधिकारी फिर से पोर्टल से फाइल निकलवाकर चेक करता है। इतनी लंबी और थका देने वाली प्रक्रिया इसलिए बनाई हुई है ताकि किसी भी तरह का कोई धोखा या फ्रॉड ना हो सके। इस साड़ीप्रक्रिया के पश्चात चेक बनाया जाता है और चेक पर कार्यकारी अधिकारी और एडमिनिस्ट्रेटर के हस्ताक्षर होने के पश्चात ठेकेदार को चेक दे दिया जाता है। अब सोने की बात यह है कि यदि ठेकेदार को कमीशन ना देनी पड़े तो वह कार्य भी अच्छा करेगा और उसे अधिकारियों व कर्मचारीयों का डर भी रहेगा। इसलिए इस कमीशन प्रथा पर रोक लगेे आती आवश्यक है। ठेकेदार साथियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कमीशन संबंधी कोई भी शिकायत हो तो कृपया मुझे बताइए मैं आपकी हर संभव सहायता करूंगा और यदि आपके साथ व सहयोग से मै किसी काबिल बना तो कमीशन प्रथा को जड़ से खत्म कर दूँगा। उन्होंने कहा कि जब सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है तो ठेकेदारों को भुगतान की व्यवस्था भी ऑनलाइन होनीी चाहिए ताकि कमिशन खोरी पर प्रतिबंध लगा सके।

एससी-ओबीसी से आरक्षण, सरकारी नौकरी, शिक्षा व जमीन का अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी- चित्रा सरवाराबीजेपी की प्लानिंग है कि...
24/06/2024

एससी-ओबीसी से आरक्षण, सरकारी नौकरी, शिक्षा व जमीन का अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी- चित्रा सरवारा

बीजेपी की प्लानिंग है कि सरकारी शिक्षा व सरकारी नौकरियां ही नहीं बचेंगी तो आरक्षण अपने आप हो जाएगा खत्म-चित्रा सरवारा

कौशल निगम के जरिए बीजेपी खत्म कर रही है आरक्षण और मेरिट- चित्रा सरवारा

बीजेपी ने 100 गज के प्लॉट की स्कीम बंद करके छीना 3 लाख परिवारों का अधिकार- चित्रा सरवारा

अम्बाला छावनी :- अम्बाला से कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा का कहना है कि बीजेपी दलित और पिछड़ा विरोधी मानसिकता से पीड़ित है। इसीलिए ये सरकार हरियाणा से सरकारी शिक्षा, पक्की नौकरी और एससी-ओबीसी का आरक्षण खत्म कर रही है। इसके लिए सरकार ने सरकारी संस्थाओं की फीस में कई-कई गुणा बढ़ोत्तरी कर दी है। एमडीयू की फीस में सीधे 5 गुणा तक फीस बढ़ाकर सरकार ने गरीब, किसान, एससी और ओबीसी परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा से दूर करने के प्लान को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है।

शिक्षण संस्थानों की हालत ऐसी हो गई है कि यूजीसी ने प्रदेश की 2 सरकारी यूनिवर्सिटीज महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा राई को डिफॉल्टर की सूची में डाल दिया है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने खुद नोटिफिकेशन जारी किया था कि सरकार प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी को फंड नहीं देगी। उसे अपने खर्चे खुद निकालने होंगे। यहीं से शिक्षण संस्थानों में बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हुआ।

इसे पहले बीजेपी ने कौशल निगम के जरिए कच्ची भर्तियां शुरू करके आरक्षण, मेरिट और पारदर्शिता को खत्म कर दिया है। प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार इसलिए उनपर पक्की भर्तियां नहीं कर रही, क्योंकि पक्की भर्तियों में दलित-पिछड़ों को आरक्षण देना पड़ेगा। लेकिन बीजेपी नहीं चाहती कि इन वर्गों को आरक्षण व नौकरी मिले।

चित्रा सरवारा ने कहा कि बीजेपी ने आरक्षण को सिर्फ कागजों तक सीमित कर दिया है। क्योंकि जब सरकारी शिक्षा और सरकारी नौकरियां ही नहीं होंगी तो आरक्षण अपने आप खत्म हो जाएगा।

आरक्षण को खत्म करने के लिए ही इस सरकार ने पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर लिमिट को कम किया। केंद्र में क्रिमी लेयर की जो लिमिट 8 लाख है, उसे हरियाणा सरकार ने घटाकर 6 लाख कर दिया है। इसके चलते लाखों ओबीसी परिवारों का आरक्षण खत्म हो गया है। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर इसे बढ़कर 10 लाख किया जाएगा।

चित्रा सरवारा ने बीजेपी की एससी-ओबीसी विरोधी सोच का एक और उदाहण पेश किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा की हार के बाद अब बीजेपी 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट बांटने की बात कह रही है। जबकि कांग्रेस सरकार ने एससी-ओबीसी के गरीब परिवारों को प्लॉट बांटने की ये क्रांतिकारी योजना शुरू की थी। इस योजना के जरिए लगभग 4 लाख परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट बांटे गए थे। कांग्रेस ने 7 लाख से ज्यादा परिवारों को प्लॉट देने की योजना बनाई थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया। इसीलिए 3 लाख से ज्यादा परिवारों को प्लॉट नहीं मिल पाए।

इन तमाम तथ्यों से साफ है कि बीजेपी, दलित और पिछड़े वर्ग को जमीन के अधिकार, आरक्षण, सरकारी नौकरी और शिक्षा से पूरी तरह वंचित रखना चाहती है। इसलिए कांग्रेस इसबार का विधानसभा चुनाव वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाने और प्रदेश को फिर से देश का नंबर वन राज्य बनाने के मकसद से लड़ेगी।

2 लाख पक्की नौकरी, 6000 पेंशन, ओपीएस, 100 गज के प्लॉट, 300 यूनिट बिजली, 500रु में सिलेंडर देगी कांग्रेस- हुड्डा कांग्रेस...
23/06/2024

2 लाख पक्की नौकरी, 6000 पेंशन, ओपीएस, 100 गज के प्लॉट, 300 यूनिट बिजली, 500रु में सिलेंडर देगी कांग्रेस- हुड्डा

कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को मिलेगा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज- हुड्डा

किसी गरीब को इलाज के लिए दूसरों के सामने नहीं फैलाने पड़ेंगे हाथ- हुड्डा

कांग्रेस सरकार बनने पर फिर खोदेंगे दादुपुर-नलवी नहर- हुड्डा

अगले 3 महीने घर ना बैठें कार्यकर्ता, जनता के बीच रहकर ही बनेगी जनप्रिय सरकार- हुड्डा

घर-घर चिट्टा पहुंचाकर युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रही है बीजेपी- उदयभान

बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा देश से पलायन करने को मजबूर- उदयभान

बीजेपी को विधानसभा चुनाव में जनता से वोट नहीं, बल्कि माफी मांगनी चाहिए- उदयभान

हमारी शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था की बीजेपी सरकार ने उड़ाई धज्जियां- उदयभान

लोकसभा में जनता ने बीजेपी के अहंकार को हराकर कांग्रेस की नीतियों व संविधान को जिताया- मुलाना

बीजेपी ने किया हुड्डा सरकार में बनी दादुपुर नलवी नहर को पाटने का पाप- मुलाना

फिर से हुड्डा साब के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है जनता- मुलाना

अम्बाला शहर , 23 जूनः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जाएगा। कोई भी गंभीर बीमारी होने पर किसी भी गरीब को पैसों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। ना ही किसी गरीब को इलाज के लिए कर्जा लेना पड़ेगा और ना उसे अपना घर या जमीन बेचनी पड़ेगी। उसके इलाज की जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार उठाएगी। कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार रहते यह योजना लागू की थी, इसको हरियाणा में भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। साथ ही पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को ₹6000 पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही बेरोजगारी पर नकेल कसते हुए प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर पक्की भर्तियां की जाएंगी। पेपर लीक और भर्ती माफिया से निजात दिलाते हुए साफ-सुथरी भर्ती और पेपर सुनिश्चित किए जाएंगे।

ये तमाम ऐलान हुड्डा ने अंबाला में हुए धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में किए। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, नवनिर्वाचित सांसद वरुण मुलाना, हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। हुड्डा और उदयभान ने अंबाला के मतदाताओं का वरुण मुलाना को जिताने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि वरुण मुलाना ने जिस मजबूती के साथ मुलाना हलके की आवाज को विधानसभा में उठाया था, उसी मजबूती के साथ अंबाला की आवाज को संसद में उठाएंगे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। लेकिन वो कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि जीत सुनिश्चित मानकर घर नहीं बैठना है, अगर जनहित की जनप्रिय सरकार बनानी है तो अगले 3 महीने घर नहीं बैठना है, बल्कि जनता के बीच रहना है। उनके मुद्दों और समस्याओं को नजदीक से समझना है, तभी सरकार बनने पर कांग्रेस उनका समाधान कर पाएगी।

फिलहाल, अपनी हार सामने देख बीजेपी जाते-जाते कांग्रेस की नकल करते हुए, कई फर्जी घोषणाएं करेगी। जबकि 10 साल में भाजपा ने जनता को भय, भ्रष्टाचार, अपराध, नशा, बेरोजगारी और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। इस सरकार ने तो कांग्रेस कार्यकाल की परियोजनाओं को भी बंद कर दिया। 100-100 गज के प्लॉट और दादुपुर नलवी नगर का उदाहरण अम्बाला की जनता के सामने है। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से गरीब, एससी व ओबीसी परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे और दादुपुर-नलवी परियोजना को फिर से शुरू किया जाएगा। इससे किसानों को वर्तमान में ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ होगा।

अपने संबोधन में चौधरी उदयभान ने कहा कि अम्बाला के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में शानदार काम किया। उन्होंने जिस एकता और मेहनत का परिचय इस चुनाव में दिया, विधानसभा चुनाव तक उसे यूं ही बरकरार रखना है। इस चुनाव में जनता को बीजेपी से 750 किसानों की शहादत, पहलवान बेटियों पर हुए अत्याचार, किसान-कर्मचारी-सरपंच-सफाईकर्मी समेत हर वर्ग पर हुए लाठीचार्ज, युवाओं के साथ हुए भर्ती घोटालों, महिला व दलितों पर अपराधों, व्यापारी को हुए घाटे और मजदूर की कम होती आमदनी का बदला लेना है।

बीजेपी ने शराब, रजिस्ट्री, खनन, धान, चावल, भर्ती, पेपर लीक, अमृत योजना जैसे ताबड़तोड़ घोटाले कर जनता का हजारों करोड़ रुपया लूटा है। इस सरकार ने प्रदेश को 4 लाख 51 हजार 8 सौ करोड़ रुपये के कर्ज में डुबो दिया है। कांग्रेस द्वारा अथक मेहनत से तैयार की गई गई शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था की इस सरकार ने धज्जियां उड़ाकर रख दी। दुनिया में देश का परचम लहराने वाले युवाओं को नशे की दलदल में धकेल दिया गया और घर-घर में चिट्टा पहुंचाया गया। रोजगार ना मिलने के चलते हमारे युवा दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं।

चौधरी उदयभान ने कहा कि जनता की इन तमाम कारगुजारियों का बदला वोट की चोट से लेना है। बीजेपी को इसबार चुनाव में जनता से वोट नहीं, बल्कि माफी मांगनी चाहिए।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरुण मुलाना ने भी जनता, पार्टी हाईकमान, हुड्डा, उदयभान, तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता ने बीजेपी के अहंकार को हराकर कांग्रेस की नीतियों और संविधान को जिताया है। जनता चाहती है कि एकबार फिर प्रदेश में हुड्डा साब के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बने। क्योंकि हुड्डा सरकार ने प्रदेश में जो विकास कार्य करवाए थे, जनता उन्हें आज भी याद करती है। बीजेपी ने अंबाला में कोई कार्य करवाना या नई परियोजना स्थापित करना तो दूर, हुड्डा सरकार में बनी दादुपुर नलवी नहर को पाटने जैसा पाप किया। बीजेपी सरकार ने किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी समेत प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा किया। इसलिए तमाम वर्ग इसबार बीजेपी का सफाया कर फिर से कांग्रेस सरकार बनाने जा रहे हैं।

23/06/2024

हरियाणा में अनिल बीच को मिलेगा महत्व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद,

*महिला विरोधी है कांग्रेस*.. पारुल सभरवाल.    भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य महिला मोर्चा पारुल सभावाल ने हिसार से कांग्रे...
22/06/2024

*महिला विरोधी है कांग्रेस*.. पारुल सभरवाल.
भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य महिला मोर्चा पारुल सभावाल ने हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने महिलाओं के लिए कहे अपशब्द उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाते हैं वहीं महिलाओं की आलोचना करते हुए कहा कि हमारा देश पुरुष प्रधान देश है यदि उन्हें कांग्रेस का इतिहास पता होता तो वह यह बात महिलाओं के लिए नहीं बोलते क्योंकि कांग्रेस को पहले इंदिरा गांधी और अब सोनिया गांधी चला रही हैं, वही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का महिलाओं को 33% आरक्षण दिया क्योंकि उन्हें विश्वास है कि महिलाएं देश की विरासत को संभाल सकती हैं यह बात कांग्रेस के नेताओं के गले से हजम नहीं हो रही, भाजपा में महिलाओं के सम्मान को देखते हुए ही किरण चौधरी जैसी बड़ी नेता ने भाजपा का दामन थामा किरण चौधरी का कांग्रेस पार्टी छोड़ने कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है जिससे वह बोखलाये हुए हैं और महिलाओं के लिए गलत बयान बाजी कर रहे हैं, कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं को यह सोचना होगा कि जो आज किरण चौधरी जी के साथ हुआ वही कल उनके साथ भी हो सकता है वक्त रहते ही कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं को अपनी बेड़ियां तोड़ भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि भाजपा ही देश में एक मात्र परिवार है जिसमें पुरुषों से पहले महिलाओं को मान सम्मान वह इज्जत दि जाती है

21/06/2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,योग एक संपूर्ण विधा है,योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं,

21/06/2024

नालों की सफाई न होने के कारण अंबाला शहर की जनता है परेशान,

1 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी, अंबाला कैंट द्वारा 21 जून 2024 को आर्य गर्ल्स कॉलेज, अंबाला कैंट में 10वां अंतर्राष्ट्र...
21/06/2024

1 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी, अंबाला कैंट द्वारा 21 जून 2024 को आर्य गर्ल्स कॉलेज, अंबाला कैंट में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कर्नल संजीव कुमार, शौर्य चक्र कमांडिंग ऑफिसर, हरियाणा के सात जिलों में फैली बटालियन के विभिन्न संस्थानों से 10 एएनओ, 01 लड़कियों कैडेट प्रशिक्षक, 10 प्रशिक्षक और 494 कैडेटों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। एस डी कॉलेज, अंबाला कैंट की डॉ. विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कैडेटों ने विभिन्न आसन किए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने काफी उत्साह दिखाया।

अंत में, कमांडिंग ऑफिसर ने प्रतिभागियों को बधाई दी और दैनिक जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन डॉ. विजय शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।

21/06/2024

आगामी मानसून को लेकर सफाई व्यवस्था किस तरह चल रहा है अंबाला में.......

ब्रिगेडियर विकास शांडिल्य, ग्रुप कमांडर एनसीसी अंबाला के आदेश अनुसार 2 हरियाणा बटालियन एनसीसी अंबाला कैंट द्वारा बटालियन...
21/06/2024

ब्रिगेडियर विकास शांडिल्य, ग्रुप कमांडर एनसीसी अंबाला के आदेश अनुसार 2 हरियाणा बटालियन एनसीसी अंबाला कैंट द्वारा बटालियन स्तरीय दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कर्नल परमिंदर सिंह, कमान अधिकारी के निर्देशन में आज गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला कैंट में मनाया गया। इसमें अंबाला क्षेत्र के विभिन्न स्कूल/कॉलेजों के 250 कैडेट, दो अधिकारी, आठ ए एन ओ, 12 पी आई स्टाफ सम्मिलित हुआ। योग विशेषज्ञ द्वारा कैडेटों व स्टाफ को योगाभ्यास कराया गया व साथ साथ इसका महत्व बताया। कैडेटों ने पूर्ण रुचि के साथ योगाभ्यास किया। अंत में सभी कैडेटों को रिफ्रेशमेंट वितरित की गई।

ठेकेदारों को चेक देने की प्रक्रिया पारदर्शी हो ताकि कमीशन का खेल बंद हो सके;-ओंकार सिंहसचिव नगरपरिषद को कारण बताओ नोटिस ...
20/06/2024

ठेकेदारों को चेक देने की प्रक्रिया पारदर्शी हो ताकि कमीशन का खेल बंद हो सके;-ओंकार सिंह

सचिव नगरपरिषद को कारण बताओ नोटिस जारी।

जनसूचना अधिकारी नगरपरिषद पर जनसूचना अधिकार अधिनियम का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए ओर अंबाला छावनी नगर परिषद की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि नगर परिषद अंबाला छावनी का जनसूचना अधिकारी अधिकतर मामलो मे या तो सूचना देता हि नही ओर यदि सूचना मिलती भी है ती आधी अधूरी और समय पर नही मिलती। उन्होंने कहा कि जनसूचना अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत नगर परिषद अम्बाला छावनी के अधिकारियो से 11 अप्रैल 2023 को सूचना मांगी कि अम्बाला छावनी मे वर्ष 2014 से सूचना देने की तिथि तक अम्बाला छावनी हल्के मे विकास के नाम पर खर्च धनराशि का ब्यौरा और ठेकेदारों की पेमेंट व बकाया राशि संबंधी 11 बिन्दुओ पर सूचना मांगी गयी थी। सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि ठेकेदारों का भुगतान करने हेतु बनाए गए चेक का वितरण तब तक नहीं किया जाता जब तक अधिकारियों को कमीशन ना मिल जाए। इसी कारण यह सूचना मांगी गई थी जो की आधी अधूरी दी गई और वह भी निर्धारित समय के पश्चात। इस संबंध में राज्य सूचना आयोग में अपील केस नंबर 5398/2023 दायर की गयी। माननीय सूचना कमिश्नर श्री कुलबीर चिकारा ने अपील सुनीी और निर्णय दिया की जानसूचना अधिकारी नगर परिषद ने समय पर पुरी सूचना नहीं दी इसलिए उन्होंने नगर परिषद सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किया कि क्यों ना उन पर 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 25000 पर फाइन लगाया जाए। ओंकार सिंह ने कहाकि यह पहला मामला नही है जिसमे कारण बताओ नोटिस जारी हुआ हो, इससे पहले भी कई मामलो मे कारण बताओ नोटिस भी जारी हो चुका है और कई मामलो मे 25,000 रुपये जुर्माना भी लग चुका है लेकिन जनसूचना अधिकारी फिर भी समय पर सूचना नही देते। उन्होंने कहाकि ठेकेदारों को भुगतान की प्रक्रिया निश्चित, पारदर्शी, समयबाधित और स्पष्ट होनी चाहिए ताकि ठेकेदारों को चेक वितरण के समय अधिकारियो की कमीशन का खेल खत्म हो सके।

19/06/2024

कहां कहां हुई बारिश और
कहां-कहां तेज तूफान,

19/06/2024

47° के टेंपरेचर में सब्जी मंडी में सब्जी का हाल,

*नेताओ के नकारेपन की वजह से हरियाणा के लोग प्यासे – जयहिन्द**syl नहर के पानी पर नेता चुप क्यों – जयहिंद*रोहतक – प्रदेश म...
17/06/2024

*नेताओ के नकारेपन की वजह से हरियाणा के लोग प्यासे – जयहिन्द*

*syl नहर के पानी पर नेता चुप क्यों – जयहिंद*

रोहतक – प्रदेश में बढ़ रहे जल संकट को लेकर जयहिंद सेना प्रमुख डॉ. नवीन जयहिन्द ने बीते सोमवार रोहतक तम्बू में प्रेसवार्ता कर बताया की किस तरह से हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल में पीने के पानी की कमी का संकट आया हुआ है, हरियाणा की बात करें तो हरियाणा के जो लोग पानी की कमी से प्यासे है उनकी वजह सिर्फ नेताओ का निकम्मापन है। क्योंकि हरियाणा का हक एस वाई एल का जो पानी है वह पंजाब से आना है लेकिन कुछ निकम्मे नेता अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में इसका समाधान नही करते और भुगतना प्रदेश की जनता को पड़ता है।

साथ ही जयहिन्द ने बताया की 30 जून को झाड़ू वाले जींद में रैली कर रहे है तो एक लाला जी तो जेल के अंदर है लेकिन जो लाला जी बाहर है उनको व रैली में पहुंचने वाले सभी झाड़ू वालो को यह बताया चाहिए की एस वाई एल के ऊपर उनका क्या स्टैंड है? साथ ही जयहिन्द ने कहा की हरियाणा के जितने भी लोग इन झाड़ू वालो से जुड़े हुए है वे भी उनसे सवाल पूछे की पंजाब में सरकार द्वारा हरियाणा को एस वाई एल का पानी देने से क्यों मना किया जा रहा है,हरियाणा के साथ यह गद्दारी क्यों? जो आपको आपके हक का पानी नहीं दिलवा सकता वो आपके लिए क्या ही करेगा। जींद के लोग तो सबसे ज्यादा पानी की कमी से प्रभावित है। हमने जो 1 लाख रुपए का ईनाम लाला जी के बयान पर रखा था वह अभी भी बरकरार है।

आपको बता दें की पंजाब से पानी पाकिस्तान तो जा रहा है लेकिन हरियाणा में नही आ रहा। एस वाई एल का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए यह फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट सुना चुकी है, लेकिन पंजाब सरकार वह पानी नही दे रही। एस वाई एल का पानी पानी न मिलने की वजह से ही हरियाणा के हाहाकार मचा हुआ है।

जयहिंद ने कहा की हम यह चाहते है की सभी को पानी मिले कोई भी प्यासा न रहे। हरियाणा वाले पीने का पानी देदेंगे दिल्ली को लेकिन दिल्ली में जो झाड़ू वाले है वे हमे ये बताए की एस वाई एल का जो पानी हरियाणा को मिलना है उस पर कोई बोलेगा या नही, हमारे माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को बोलना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए।

जयहिन्द ने लोगो से अपील करते हुए कहा की एक चुनाव तो हो चुके है दूसरे चुनाव अभी आ रहे है, अपने हक की आवाज उठाओ। इस पार्टियों व नेताओ की गुलामी कब तक करोगे पानी तो पीना ही पड़ेगा। और आज जब यह स्थिति बनी हुई है तो आप सोचिए आज से 5–10 साल के बाद क्या हालात होंगे।

जयहिन्द ने कहा की जब हम एस वाई एल को लेकर आंदोलन करते थे तो लोग हम पर हस्ते थे, तो आज उन लोगो से कहना चाहता हुं की वे भाजपा, कांग्रेस, आप वालो से पूछे और एस वाई एस पर सवाल करें।

*––– बॉक्स–––*
नवीन जयहिन्द ने माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से अपील करते हुए कहा की जो सीईटी क्वालीफाई का मामला है उसमे जो 4 गुना पॉलिसी के अंदर है व जिन बच्चों ने सीईटी क्वालीफाई किया हुआ है उनको दूसरी भर्तियों में मौका देना चाहिए, यहां तक कि सरकार खुद कह रही है की 2 लाख के करीब वेकांसी खाली है तो जो कच्चे कर्मचारी है उनको पक्का किया जाए व खाली पदों पर भर्तियां करें अगर सरकार नहीं कर सकती है तो यह भर्तियों की जिम्मेदारी फौज को दी जाए। ताकि जो भर्तियां होने पर हमने भंडारा बोला था वह तो तभी हो सकता है जब भर्तियां होंगी।

*––– बॉक्स–––*

जयहिन्द ने बताया की वे 21–22–23 जून को पहाड़ो में जयहिंद सेना के कोर कमांडरो द्वारा एक कैम्प लगा रहे है है जिसमे आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। शुक्रवार 21 जून को रोहतक तम्बू से जयहिंद सेना के कोर कमांडर निकलेंगे जिन्होंने पिछले लगातार तीन सालों से बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी, खेल कोटे व बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़ाई लड़ी है वे सभी साथी शामिल होंगे। इन्होंने तब वह लड़ाई लड़ी जब ये सर्कस के शेर अपनी गुफाओं में छुप कर बैठे थे।

अम्बाला छावनी को फ्रीहोल्ड करेंगें:-अभय सिंह चौटालागरीबों को 100-100 गज के पक्के मकान मुफ्त देंगे।बुढ़ापा पेंशन 7,500 रुप...
17/06/2024

अम्बाला छावनी को फ्रीहोल्ड करेंगें:-अभय सिंह चौटाला

गरीबों को 100-100 गज के पक्के मकान मुफ्त देंगे।

बुढ़ापा पेंशन 7,500 रुपये प्रतिमाह करेंगें।

इनेलो कार्यकर्ताओं की जिला अम्बाला की मीटिंग का आयोजन प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह द्वारा अम्बाला छावनी के बीपीएस प्लेनटोरियम मे किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शीश पाल जंधेड़ी ने की। मीटिंग मे ऐलनाबाद से विधायक व मुख्य महासचिव अभय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष राम पाल माजरा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहाकि वर्ष 2000 मे अम्बाला छावनी की 13 कॉलोनियां, राय मार्किट, रंधावा मार्किट और रेलवे रोड को चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी ने फ्रीहोल्ड किया थ। अब भी इनेलो सरकार बनने पर अम्बाला छावनी को फ्रीहोल्ड करेंगें। हर घर एक रोजगार देंगें, शिक्षित बेरोजगार को 21,000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगें, बुढ़ापा सम्मान पेंशन 7,500 करेंगें, हर माह प्रत्येक परिवार को रख गैस सिलिंडर मुफ्त और प्रत्येक गृहणी को 1,100 रुपये प्रतिमाह बड़ी हुई महंगाई के प्रतिपूर्ति के लिए देंगें। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मीटिंग करके बूथ कमेटियां बनाए ताकि विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करके सरकार बनाई जा सके। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहांकि इनेलो कार्यकर्ताओं ने विकट परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी और लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई। जिलाध्यक्ष शीशपाल जन्धेड़ी ने सफल मीटिंग करवाने पर कार्यकर्ताओ और ओंकार सिंह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ओंकार सिंह ने कहाकि आज अंबाला छावनी समस्याओं का घर बन चुका है। हल्के की कोई भी सड़क सबूत नहीं है। तहसील, नगर परिषद, बिजली बोर्ड सब जगह रिश्वत का बोलबाला है। अंबाला छावनी की जनता से वायदा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे हाथ मजबूत करो आपकी प्रत्येक समस्या का समाधान करूंगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल सिंह रॉलों, सोम नाथ बोह, लाली भानीखेड़ी, भूप सिंह गुज्जर, जस्विंदर सिंह सकराओं, अवतार सिंह शेरगिल, सुखप्रीत सेठी, कृष्ण राणा, तेज पाल शर्मा महेश रूबी, इक़बाल सिंह, मदन लाल, किरण वैश, सीमा, सुमन, तरलोचन कौर, काजल, सोना, सोनिया साहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

17/06/2024

सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों से पूछे सवाल,हरियाणा सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए क्या तैयारी की है?

17/06/2024

गंगा दशहरा के महापर्व पर अंबाला छावनी से श्रद्धालु आदि बद्री केदार धाम स्नान करने पहुंचे,

 #हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का एक फैसला मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अब 4 महीने बाद ला...
16/06/2024

#हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का एक फैसला मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अब 4 महीने बाद लागू कर दिया है। अपने कार्यकाल में खट्‌टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्टेड लोड वाली टैरिफ श्रेणी-1 में आने वाले बिजली ग्राहकों पर 115 रुपए न्यूनतम मासिक शुल्क (MMC) न लगाने का फैसला किया था।
इसे हरियाणा में अब लागू किया गया है। अब उपभोक्ताओं को केवल यूनिट के हिसाब से ही बिल भरना होगा। पूर्व CM ने 23 फरवरी को अपने 2024-25 के बजट प्रस्तावों में 'सबसे गरीब लोगों' को राहत देने की घोषणा के दौरान यह योजना बताई थी।
9.5 लाख लोगों को मिलेगी राहत
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर (अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री) ने हरियाणा विधानसभा में कहा था, 'मैं 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी-1 के उपभोक्ताओं के लिए MMC को समाप्त करने का प्रस्ताव करता हूं।'
उन्होंने बताया था कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों को लगभग 180 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। MMC समाप्त करने के निर्णय से सूबे के लगभग 9.5 लाख गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा।

15/06/2024

नग्गल में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर गरजे निर्मल सिंह,

Address

Ambala
133001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 1न्यूज A posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 1न्यूज A:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ambala

Show All

You may also like