18/01/2024
14 Jan. 2024
अजयमेरु प्रेस क्लब ने उत्साह से मनाया मकर संक्रांति पर्व
अजयमेरु प्रेस क्लब में आज मकर संक्रांति का पर्व अनूठे अंदाज में मनाया गया । मकर संक्रांति पर्व के आयोजन के तहत सदस्यों के लिए क्लब की ओर से पतंग , डोर की व्यवस्था भी की गई । पर कार्यक्रमों की भरमार के कारण पतंग उड़ाने का वक्त ही नहीं मिला । विभिन्न कार्यक्रमों का सदस्यों और उनके परिजनों ने भरपूर आनंद लिया। सदस्यों ने दाल के पकौड़े, और अन्य सब्जियों के पकोड़े, गजक, रेवड़ी, मूंगफली, पॉपकोर्न, गाजर का हलवा आदि पकवानों का स्वाद लिया ।
इसके अलावा हाऊजी, निशानेबाजी और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में श्रीमती आभा शुक्ला और कुमारी मैत्रेयी ने सफलता प्राप्त की । निशानेबाजी में प्रदीप गुप्ता ने तीन, सुदेश शर्मा ने एक, अनिल गुप्ता ने एक, रशिका महर्षि ने एक, सना सलीम ने एक, भूपेंद्र जेलिया ने दो, अमित टंडन ने एक, प्रतिभा टंडन ने एक सही निशाना लगाकर गुब्बारे फोड़े।
हाऊजी का संचालन प्रताप सिंह सनकत, सुदेश शर्मा और अनिल गुप्ता ने किया। मकर संक्रांति के अवसर पर सदस्यों के लिए परंपरागत भारतीय खेलों कंची, सतोलिया, गिल्ली डंडा आदि का आयोजन भी किया गया।क्लब के हमसफर ग्रुप की सदस्यों ने भी खेलों का भरपूर आनंद उठाया। आयोजन में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर रमेश अग्रवाल , राजेन्द्र गुंजल , प्रताप सिंह सनकत , संतोष गुप्ता , अरविन्द मोहन शर्मा , विनीत कुमार लोहिया , अनन्त भटनागर , विकास छाबड़ा , चंद्रप्रकाश कटारिया , अनुराग जैन , अनिल कुमार आइनानी , रशिका महर्षि , अनिल लढ़ा , कमलजीत सिंह बेदी , रामगोपाल सोनी , सुदेश शर्मा , प्रदीप गुप्ता , सैय्यद मोहम्मद सलीम , मनजीत सिंह सलूजा , डी.के.शर्मा , डॉ.सुरेन्द्र पाल वर्मा , नवाब हिदायत उल्ला , आनन्द कुमार शर्मा , शौकत अहमद , सतीश कुमार शर्मा , रामचंद्र विजरानी, विजय कुमार शर्मा, वचन सिंह रावत , प्रदीप टिक्यानी, अकलेश जैन , संजीव वशिष्ठ ,और क्लब के हमसफर ग्रुप की एडमिन आभा शुक्ला, मधु अग्रवाल, श्वेत शबनम , प्रभा लोहिया, शिखा गुप्ता , रेखा कटारिया, शालिनी जैन, मीना गुप्ता, कविता वशिष्ठ, विमला परिहार , जसविंदर कौर विर्दी , प्रतिभा टंडन , सुरेन्द्र बाला शर्मा ,सरला शर्मा , डॉ.दीपा अग्रवाल , रेशमा ठाकुर सहित सभी परिजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । कार्यक्रम के आखिरी दौर में श्री छाबड़ा ने क्लब के सभी सदस्यों को कैलेण्डर भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन गुरजेंद्र सिंह विर्दी ने किया।