Ajaymeru Press Club

Ajaymeru Press Club Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ajaymeru Press Club, News & Media Website, Ajaymeru Press Club, Behind Petrol Pump, Vaishali Nagar, Ajmer district.

सभी मैचों का संपूर्ण चार्ट...!पहले दिन शनिवार को ये आठ मैच होंगे दूसरे दिन रविवार को चार सेमी व एक फाइनल होगा।चार क्वार्...
08/05/2024

सभी मैचों का संपूर्ण चार्ट...!

पहले दिन शनिवार को ये आठ मैच होंगे
दूसरे दिन रविवार को चार सेमी व एक फाइनल होगा।

चार क्वार्टर, दो सेमी, एक हार्ड लाईन और एक फाईनल!

सभी खिलाड़ियों से निवेदन है कि वे अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अजयमेरु प्रेस क्लब के सचिव श्री गुरजेन्द्र सिंह विर्दी को उनके मोबाइल नम्बर 9819300669 पर भेज दें।

देवेन्द्र जिरोता
संयोजक, कैरम समिति

अजयमेरु प्रेस क्लब में 11 और 12 मई को होने वाले मिक्स डबल्स कैरम टूर्नामेंट के ड्रा रविवार को ऑनलाइन निकाल दिए गए। ड्रा ...
08/05/2024

अजयमेरु प्रेस क्लब में 11 और 12 मई को होने वाले मिक्स डबल्स कैरम टूर्नामेंट के ड्रा रविवार को ऑनलाइन निकाल दिए गए।

ड्रा नई दिल्ली में बैठकर डॉ.अतुल दुबे ने पूर्णतः वैज्ञानिक आधार पर निकाले। सभी खिलाड़ियों ने अजयमेरु प्रेस क्लब के हाॅल में बैठकर ऑन-लाइन ड्रा को निकालते हुए अपनी आंखों से देखा। कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम का नाम सुन कर पसीने छूट गए। कई खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे , जब उन्हें पता चला कि सामने वाली टीम बहुत ही कमजोर है।

इससे पहले और बाद में सभी खिलाड़ियों ने अपनी निजी प्रेक्टिस भी की। डॉक्टर अशोक मित्तल, श्री बालमुकंद चौरसिया सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कैरम खेलने के गुर सिखाए।

* * * कैरम मिक्स डबल्स की 16 टीमें घोषित * * *अजयमेरु प्रेस क्लब में होने वाली "कैरम कपल्स टूर्नामेंट्स 2024" के लिए अब ...
29/04/2024

* * * कैरम मिक्स डबल्स की 16 टीमें घोषित * * *

अजयमेरु प्रेस क्लब में होने वाली "कैरम कपल्स टूर्नामेंट्स 2024" के लिए अब तक 32 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इनसे बनने वाली 16 टीमें इस प्रकार हैं:

1. श्रीमती मधु अग्रवाल - डॉ.रमेश अग्रवाल

2. श्रीमती आभा शुक्ला - श्री राजेन्द्र गुंजल

3. डाॅ.शशि मित्तल - डॉ.अशोक मित्तल

4. श्रीमती शिखा गुप्ता - श्री प्रदीप गुप्ता

5. श्रीमती लीला गांधी - श्री सूर्य प्रकाश गांधी

6. श्रीमती रेखा कटारिया - श्री चंद्र प्रकाश कटारिया

7. श्रीमती श्वेता - श्री सैय्यद मोहम्मद सलीम

8. श्रीमती सुरेंद्र बाला - श्री प्रमोद कुमार (पी.के.) शर्मा

9. श्रीमती निर्मला सनकत - श्री प्रताप सिंह सनकत

10. श्रीमती माया शर्मा - श्री सत्यनारायण जाला

11. श्रीमती कृष्णा प्रजापति - श्री चंद्रभान प्रजापति

12. श्रीमती अनिता डीडवानिया - श्री विनोद डीडवानिया

13. श्रीमती भारती भोजवानी - श्री दिनेश भोजवानी

14. श्रीमती रेशमा ठाकुर - श्री कमलजीत सिंह बेदी

15. श्रीमती ऋतु गर्ग - डॉक्टर अंकुर मित्तल

16. श्रीमती जसवीर कौर विर्दी - श्री गुरजेन्द्र सिंह विर्दी

महिला खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस दिनांक 27 अप्रैल से शुरु हो चुकी है। समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। कैरम गुरु श्री बालमुकंद चौरसिया और डॉक्टर अशोक मित्तल महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। टूर्नामेंट मई महीने में शनिवार और रविवार को होने की सम्भावना है।

देवेन्द्र जिरोता
संयोजक कैरम समिति
अजयमेरु प्रेस क्लब , पेट्रोल पंप के पीछे , अजमेर

22/03/2024

अजयमेरु प्रेस क्लब का होली महोत्सव कार्यक्रम कल शाम को 5.15 बजे शुरू होगा । प्रत्येक प्रवेशार्थी को एक ईनामी कूपन दिया जाएगा । यह कूपन पहले आओ - पहले पाओ के सिद्धांत पर दिया जाएगा । कूपन मात्र 50 ही होंगे । जो पहले आएंगे उन्हीं को कूपन मिलेगा ।
कार्यक्रम के दौरान इन कूपनों में से ड्रॉ निकाला जाएगा । कुल तीन पुरस्कार दिए जाएंगे । प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरस्कार बेहद ही आकर्षक होंगे । इसी तरह कार्यक्रम के बीच में उपस्थित दर्शकों से कुछ अटपटे सवाल किए जाएंगे । सवाल का चटपटा जवाब देने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा ।
तो दिल थाम कर बैठिए और कल शाम 5.15 बजे अजयमेरु प्रेस क्लब पहुंच जाएं । अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को आपका बेताबी से इंतजार रहेगा ।

राजेन्द्र गुंजल - एस.एन.जाला

22/03/2024

🌹होली का धमाल कल🌹
---------------------------------------
कुश्ती का दंगल और डाॅग वाॅक होगा मुख्य आकर्षण
--------------------------------------

हमसफ़र परिवार की होगी सक्रिय भागीदारी
--------------------------------------

अजयमेरु प्रेस क्लब में होली महोत्सव शनिवार , 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा । इसमें दो मशहूर पहलवानों का कुश्ती दंगल और कैट वाॅक की तर्ज पर डाॅग वाॅक मुख्य आकर्षण होंगे । इस बार हमसफ़र परिवार की भी सक्रिय भागीदारी होगी ।
इनके साथ ही समूह नृत्य और समूह गान भी होगा । पहली बार दो नामी पहलवानों के बीच कुश्ती का दंगल होगा । इसी तरह कैट वाॅक की तर्ज पर डाॅग वाॅक मुख्य आकर्षण होगा । होली के हुड़दंग के बीच एक सेमी-क्लासिकल कार्यक्रम होरी ठुमरी भी आयोजित किया जाएगा ।
अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों का समूह हमसफ़र भी पहली बार अपनी गम्भीर उपस्थिति दर्ज कराएगा । इन महिलाओं का होली पर आधारित फिल्मी गीतों का मेडली साॅंग होगा । महिलाओं के द्वारा एक हास्य नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी ।
इन सभी के अलावा स्थायी कार्यक्रम ईनामी कूपन का ड्रा , अटपटे सवाल के चटपटे जवाब , चुटीले चुटकुले भी होंगे । चंग की थाप पर फाग गीत और नृत्य भी होंगे ।
इस बार होली महोत्सव शाम को अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार की बजाय भवन के नीचे स्थित खाली मैदान पर होगा । अजयमेरु प्रेस क्लब के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में सपरिवार आमंत्रित हैं । कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज होगा ।
हमें आपका इंतजार रहेगा .......

राजेन्द्र गुंजल एस. एन. जाला

* * * अजयमेरु प्रेस क्लब में साहित्यधारा सम्पन्न * * *----------------------------------अबके होली ऐसी आए, प्रेम, सौहार्द...
22/03/2024

* * * अजयमेरु प्रेस क्लब में साहित्यधारा सम्पन्न * * *
----------------------------------
अबके होली ऐसी आए, प्रेम, सौहार्द, करुणा संग लाए।
--------

अजयमेरु प्रेस क्लब की मासिक साहित्यिक गोष्ठी साहित्यधारा, रविवार 17 मार्च को शहर के 18 साहित्यकारों की सहभागिता के साथ संपन्न हुई। विषयानुसार इस बार रचनाएं होली के पावन पर्व की इंद्रधनुषी छटा से सराबोर रहीं।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र सक्सेना ने निभाते हुए अपनी व्यंग्य रचना पढ़ी। प्रभावी संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अमित टंडन ने कई रोचक मुक्तक एवं अशआर प्रस्तुत किए, साथ ही अपनी रचना " इस शहर के हरेक मोड़ से तेरे घर की राह जोड़ दूँ" , प्रस्तुत कर वाह - वाही लूटी। ग़ज़लकार डा. ब्रिजेश माथुर ने अपने चिर - परिचित अंदाज़ में तरन्नुम में मीठी सी ग़ज़ल " रात गुज़री , दिन सुहाने आ गए, आप आए शादियाने आ गए" , सुनाकर गोष्ठी को नई ऊंचाइयाँ प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक कवि एवं व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता ने अपनी ग़ज़ल " ज़िंदगी को हर रंग में ढलने दो, क़ुदरत को अपने तौर पे चलने दो " सुनाकर गोष्ठी में रंग जमाया। ग़ज़लकार सहर नसीराबादी ने अपनी ग़ज़ल " साथ समान लेके कहाँ चलता, वक़्त के दरिया में हर चीज़ बहा दी मैंने।" तरन्नुम में पेश कर तारीफ़ पाई। डॉ. विनीता अशित जैन के रचे होली मुक्तक में कान्हा जी की बांसुरिया झूम रही थी होकर मस्त मलंग, वहीं उनकी रचना "आओ ना" में हर पल को पूर्ण रूप से जीने का आग्रह रहा।

प्रतिभा जोशी के मधुर गीत ने जहाँ ब्रज में रंगों से कान्हा जी को भिगोया, वहीं भावना शर्मा के गीत में रंग भरे आपसी रिश्तों की अहमियत झलकी। बनवारी लाल शर्मा ने सपने में ब्रज में राधा - श्याम की होरी का अवलोकन किया, भंवरी देवी छीपा ने "अबके होली ऐसी आए, प्रेम, सौहार्द, करुणा संग लाए", सुनाकर सबका मन जीत लिया, शुभदा भार्गव ने कपड़े के थैले की उपयोगिता काव्य रूप में सुनाकर सामाजिक संदेश दिया, वहीं पुष्पा क्षेत्रपाल ने होली की ठिठोली व्यंग्य रचना सुनाई। , कुलदीप खन्ना ने " आँखों की चमक हो, पलकों की हो शान" रचना पेश की, शंकरलाल दाधीच ने अनेक कवियों से प्रेरित मुक्तक सुनाए। अतिथि ग़ज़लकार रजनीश मैसी ने उम्दा कते सुनाकर गोष्ठी में चार चांद लगाए। लखनलाल माहेश्वरी ने होली के रंगों से सजा मारवाड़ी गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध किया। डी. सी. देवड़ा ' सुरंग ' ने मधुर गीत " फूलों पे भँवरे डोले, ख़ुशबू के राज़ खोले" सुनाकर फाल्गुन मास में प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत वर्णन किया। किशनगढ़ से पधारे चंद्रभान सिंह ने " राह में कांटे इतने बिखरे पड़े हैं" रचना सुनाई।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनीता अशित जैन ने होली की शुभकामनाओं के साथ सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

* * * मौज मस्ती के साथ मनाया महिला दिवस * * *अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला ...
13/03/2024

* * * मौज मस्ती के साथ मनाया महिला दिवस * * *

अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया । सभी ने मिलकर चार घंटे एंजॉय किया । 8 मार्च को शिवरात्रि का उपवास होने की वजह से महिलाओं के " हमसफ़र " परिवार से जुड़ी सदस्यों ने आज महिला दिवस मनाया ।

शुरुआत में सभी ने एक-दूसरे को अपना परिचय दिया । इसके बाद दीपा अग्रवाल ने सभी को मेडिटेशन कराया । भारती भोजवानी ने काॅमेडी युक्त हाऊजी से सभी का जबरदस्त मनोरंजन किया । इसी प्रकार नया गेम "चप्पल पहनों - आऊट कराओ " भी पहली बार हुआ और सभी ने भरपूर मज़ा लिया । इस खेल में प्रथम ऋतु गर्ग और द्वितीय मरियम रही । दोनों को श्रीमती भोजवानी ने अपनी ओर से पुरस्कार दिए । इसके बाद सभी ने फिल्मी गीतों पर डांस किया । राखी अग्रवाल ने लीक से हटकर अपनी ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी । अल्पाहार के साथ ही कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

कार्यक्रम में आभा शुक्ला , मधु अग्रवाल , माया जाला , जसवीर कौर विर्दी , शिखा गुप्ता , श्वेता शबनम , रेखा राठौड़ , रश्मि चौधरी , रेखा कटारिया , सविता चौहान , शालिनी जैन , मरियम नवाज़ , ऋचा गोयल , शबाना , कृष्णा शर्मा , अनिता डीडवानिया , रेशमा ठाकुर , ऋतु गर्ग , रशिका महर्षि सहित कई महिलाओं ने गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की ।

* * * अजयमेरु प्रेस क्लब में साहित्य धारा आयोजित * * * * * ऋतुराज बसंत पर 30 लेखकों ने पढ़ी रचनाएं * *अजयमेरु प्रेस क्लब...
20/02/2024

* * * अजयमेरु प्रेस क्लब में साहित्य धारा आयोजित * * *
* * ऋतुराज बसंत पर 30 लेखकों ने पढ़ी रचनाएं * *

अजयमेरु प्रेस क्लब की मासिक साहित्यिक गोष्ठी साहित्यधारा में रविवार 18 फरवरी को नगर के 30 साहित्यकारों ने सहभागिता की। इस बार "ऋतुराज बसंत" विषय पर केंद्रित रचनाएं प्रस्तुत की गईं।

अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार लखन लाल माहेश्वरी ने ऋतु बसंत आया है रचना पढ़ी। प्रभावी संचालन करते हुए डा विनिता अशित जैन ने कई रोचक मुक्तक एवं शेर प्रस्तुत किए उन्होंने अपनी रचना कब जानू आ गया बसंत भी प्रस्तुत की। गोष्ठी में डाॅ. महिमा श्रीवास्तव ने अपनी रचना बसंत सुना नई कहानी , वीरेंद्र सक्सेना ने आया बसंत, बनबारी लाल शर्मा ने बसंत ऋतु आई है, गजलकार डा बृजेश माथुर ने ख्वाब में गर तुम्हें देख लूं ये फ़जा गुनगुनाने लगे, पूनम पांडे ने तरन्नुम में सरल कब होता है गीत सुनाया तो कार्यक्रम संयोजक कवि एवं व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता ने अपनी व्यंग्य रचना दिल दा मामला है सुनाकर रंग जमाया। इसी प्रकार पुष्पा क्षेत्रपाल ने स्वागत है ऋतुराज आपका, काजल खत्री ने प्रेम गीत दिल जानता है बसंत का मौसम, संदीप पांडे शिष्य ने वर्ल्ड कप 2023, कुलदीप खन्ना ने महिमा नारी की, सुरेंद्र सिंह ने अंग्रेजी कविता फ्लावर्स आर ब्लूमिंग, जय प्रकाश मंजुल ने मुक्तक, मुकेश कुमार आर्य ने रिश्ते रिसते हैं, सुनील मित्तल ने तूने जो भी दिया स्वीकार है, भंवरी देवी छीपा ने देख बसंत का रूप सजीला, डाॅ. बीना सोनी ने आ गया ऋतुराज, प्रतिभा जोशी ने बसंत राज तथा संजय श्रीवास्तव, जय गोपाल प्रजापति आदि ने बसंत ऋतु पर एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की।

इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, सरला शर्मा , पुनीत भार्गव आदि भी उपस्थित रहे

14/02/2024

🌹साहित्य धारा 18 को 🌹

प्रिय शब्द साधक साथियों,
साहित्य को समर्पित अजयमेरु प्रेस क्लब का मासिक विशिष्ट कार्यक्रम साहित्य धारा का आयोजन रविवार 18 फरवरी , 2024, को शाम 4 से 6 बजे तक वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में रखा गया है। इस बार की काव्य गोष्ठी में ऐसी काव्य रचनाएं प्रस्तुत करनी हैं जो बसंत पर केंद्रित हों। अन्य विधाओं की स्वरचित नई रचनाओं का भी स्वागत रहेगा।
कृपया समय-सीमा और रचनाओं की मौलिकता का विशेष ध्यान रखें।

प्रदीप गुप्ता - संयोजक
सुमन शर्मा - सहसंयोजक
अमित टंडन - सदस्य
सादिक अली - सदस्य
विपिन जैन - सदस्य
साहित्य धारा समिति
अजयमेरु प्रेस क्लब, पेट्रोल पंप के पीछे, वैशाली नगर, अजमेर

* * * हर क्षेत्र में जितने भी लोग शीर्ष पर हैं वे कहीं न कहीं ईमानदार अवश्य रहे है : डॉ. अग्रवाल * * *
12/02/2024

* * * हर क्षेत्र में जितने भी लोग शीर्ष पर हैं वे कहीं न कहीं ईमानदार अवश्य रहे है : डॉ. अग्रवाल * * *

अजयमेरु प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. रमेश अग्रवाल ने रविवार को अपनी पुस्तक जीने की .....

* * * पुस्तक जीने की जिद पर सार्थक चर्चा का आयोजन * * ** खुश रहना है तो अधिकतम के लक्ष्य भी निर्धारित करें *अजमेर। श्रेष...
12/02/2024

* * * पुस्तक जीने की जिद पर सार्थक चर्चा का आयोजन * * *

* खुश रहना है तो अधिकतम के लक्ष्य भी निर्धारित करें *

अजमेर। श्रेष्ठ जीवन की इच्छा रखने वाले लोग करियर अथवा व्यापार में यह लक्ष्य तो तय करते हैं कि उन्हें कम से कम इतना तो पाकर ही रहना है किन्तु हमें आरम्भ में ही अधिकतम का लक्ष्य भी तय कर लेना चाहिए ताकि इच्छित लक्ष्य पूरे होने के पश्चात बचे हुए समय और शक्ति से हम चारों तरफ बिखरी अन्य खुशियों को भी बटोर सकें और जीवन का वास्तविक आनन्द भी ले सकें। अजयमेरु प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डा. रमेश अग्रवाल ने आज अपनी पुस्तक जीने की ज़िद पर चर्चा करते हुए कहा कि आंख मीच सफलता के पीछे भागते रहना बहुमूल्य जीवन को व्यर्थ गंवाने की तरह है।
अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में रविवार, 11 फरवरी 2024 को बड़ी संख्या में उपस्थित नगर के प्रबुद्धजन की मौजूदगी में डा. अग्रवाल ने छोटी छोटी खुशियों का जश्न मनाने, जीवन की चिन्ताओं का किसी एडवेन्चर अथवा कमप्यूटर गेम की तरह रोमांच लेने, इच्छाओं को शक्ति बनाने के साथ साथ बेलगाम इच्छाओं को नियंत्रित रखने जैसे मुद्दों पर खुद अपने जीवन के अनुभव सुनाए। रमेश अग्रवाल ने अपने जीवन के अन्तरंग प्रसंगों पर खुल कर बात करते हुए जानकारी दी कि किस तरह उन्होंने अपनी शारीरिक चुनौती को अपनी ताकत बनाया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व महाप्रबन्धक एवं सुप्रसिद्ध लेखक वेद माथुर ने मंच पर ही श्री अग्रवाल का साक्षात्कार लिया। श्री माथुर द्वारा पूछे गये अनेक मर्मभेदी सवालों के जवाब देते हुए अग्रवाल ने कहा कि सफलता का अर्थ खुद अपने लिये अपने द्वारा तय किये गये लक्ष्यों की प्रापित है। उन्होंने कहा जीवन में ईमानदारी का कोई विकल्प नहीं है तथा हर क्षेत्र में जितने भी लोग शीर्ष पर हैं वे कहीं न कहीं ईमानदार अवश्य रहे है।
साहित्यकार अनन्त भटनागर ने आरम्भ में पुस्तक जीने की ज़िद का परिचय देते हुए कहा कि पुस्तक के प्राय: सभी अध्याय जीवन प्रबन्धन की अन्य किताबों से हट कर हैं। पुस्तक में गुस्से, चिन्ता, भूलने की आदत, बीमारी, धीमी गति जैसी नकारात्मक समझी जाने वाली प्रवृतियों की सकारात्मक व्याख्या एक अनूठा प्रयोग है। सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट दिलीप पारीक ने लेखक का परिचय देने के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं ने भी लेखक से सवाल पूछे।

* * * लता जी को गीतांजलि कार्यक्रम सम्पन्न * * ** * अजयमेरु प्रेस क्लब में दी गई गीतों भरी श्रद्धांजलि * *अजमेर । अजयमेर...
11/02/2024

* * * लता जी को गीतांजलि कार्यक्रम सम्पन्न * * *
* * अजयमेरु प्रेस क्लब में दी गई गीतों भरी श्रद्धांजलि * *

अजमेर । अजयमेरु प्रेस क्लब में शनिवार, 10 फरवरी 2024 को भारतीय फिल्म जगत की स्वर सम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर को गीतों भरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 6 फरवरी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि थी । उसी क्रम में अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों और उनकी पत्नियों ने लता जी के गाए गीत गाकर श्रद्धांजलि दी ।
अजयमेरु प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने " ए मालिक तेरे बंदे हम " गीत गाया । पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने " तू चंदा मैं चांदनी " जैसा क्लासिकल गीत सुना कर सभी की दाद बटोरी । श्रीमती वैशाली वैद्य ने " तेरी आंखों के सिवा दुनिया में " गीत अपनी सुरीली आवाज में सुनाया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
क्लब के सचिव गुरजेन्द्र सिंह विर्दी ने लता जी के चार गीतों की मेडली सुनाई तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । गीत समाप्ति पर उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन मिला । वरिष्ठ सदस्य सूर्य प्रकाश गांधी ने " मैं ना भूलूंगी , मैं ना भूलूंगा " गीत सुनाया । आभा शुक्ला ने अनपढ़ मूवी का लोकप्रिय गीत , " आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे " सुनाया तो महिला सदस्यों ने उनके सुर में सुर मिलाते हुए गीत गाना शुरू कर दिया ।
सांस्कृतिक आयोजन समिति के संयोजक आलम नवाज़ ने " जिंदगी की ना टूटे लड़ी " सुनाया तो हाॅल तालियों से गूंज उठा । सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के सहसंयोजक हेमंत शर्मा और उनकी पत्नी रक्षा शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज़ में युगल गीत " दिल की गिरह खोल दो " सुनाया तो सभागार फिर तालियों से गूंज उठा । अमित टंडन ने " छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए " सुनाया तो श्रोता उनकी आवाज़ के कायल हो गए । प्रदीप गुप्ता ने " मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी कभी " सुनाकर सभी का दिल जीत लिया ।
कार्यक्रम का आगाज़ विजय कुमार हंसराजानी ने लता जी के एक बेहतरीन और मुश्किल गीत " मैं जिस दिन भुला दूंगा " से किया । सैय्यद मोहम्मद सलीम ने " रहे ना रहे हम " शरद कुमार शर्मा ने "माई री मैं कासे कहूं " सुनाया । राकेश परिहार के पांव में फ्रेक्चर और प्लास्टर चढ़ा होने के बावजूद कार्यक्रम में आए और एक शानदार गीत " तेरा जाना दिल के अरमानों " गाकर लता जी को गीतांजलि दी । उनके जज्बे को सभी सदस्यों ने सलाम किया ।
कृष्ण गोपाल पाराशर ने एक युगल गीत "दिल तो पागल है , दिल दीवाना है " सुनाया तो सभी उनकी कला की तारीफ किए बगैर नहीं रहे । उन्होंने अपने मुंह से फीमेल और मेल दोनों ही आवाजें बखूबी निकाल ली । रक्षा शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में एकल गीत " आएगा आएगा आने वाला आएगा " सुनाया तो सभी को लता जी की सुरीली आवाज का एहसास हुआ । अब्दुल सलाम कुरेशी ने " बेदर्दी बालमा तुझको मेरा " सुनाया । अरविन्द शुक्ला ने आखिर में " तुमको ये शिकायत है कि कुछ नहीं " सुनाया । शालिनी जैन ने " आजकल पांव नहीं पड़ते मेरे जमीं पर " सुनाया । मुकेश परिहार ने संगम फिल्म का गीत " ओ मेरे सनम " सुनाया ।
क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने लता जी का अजमेर से जुड़ा किस्सा सुनाकर मुंबई निवासी रेलवे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गजानन महतपुरकर के द्वारा भेजी गई लता जी को समर्पित काव्यात्मक श्रद्धांजलि सुनाई ।
कार्यक्रम के शुरू में अजयमेरु प्रेस क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने लता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । संस्थापक अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल ने लता जी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में आई ए एस अधिकारी श्रीमती स्नेह लता पंवार खास मेहमान के रूप में उपस्थित थीं । सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति का संयोजक मनोनीत होने पर डाॅ.अग्रवाल ने आलम नवाज़ को माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत और अमित टंडन ने संयुक्त रूप से किया । अंत में क्लब के वरिष्ठ सदस्य अपार सिंह कलसी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया ।

11/02/2024
लता जी को गीतांजलि कल अजयमेरु प्रेस क्लब पिछले कई वर्षो से भारतीय फिल्म जगत के महान गायक मोहम्मद रफ़ी साहब , मुकेश जी और...
09/02/2024

लता जी को गीतांजलि कल

अजयमेरु प्रेस क्लब पिछले कई वर्षो से भारतीय फिल्म जगत के महान गायक मोहम्मद रफ़ी साहब , मुकेश जी और किशोर दा की पुण्यतिथि पर गीतोंभरी श्रद्धांजलि देता आया है ।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की महान गायिका , स्वरसम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर जी की द्वितीय पुण्यतिथि 6 फरवरी को थी । 6 फरवरी को कार्य दिवस था । ऐसे में कार्यक्रम किया जाता तो कलाकारों और श्रोताओं की भागीदारी कम होती । इसलिए सैद्धांतिक रूप से निर्णय ले लिया गया है कि कार्यक्रम वीकेंड पर आयोजित किए जाएं , ताकि कलाकारों और श्रोताओं की भागीदारी अच्छी रहे ।

अजयमेरु प्रेस क्लब के साथियों ने लता जी के गाए गीतों के माध्यम से उन्हें पिछले साल प्रथम पुण्यतिथि पर गीतोंभरी श्रद्धांजलि दी थी । इस बार द्वितीय पुण्यतिथि पर भी उन्हें गीतोंभरी श्रद्धांजलि अर्पित करने का विचार किया है। अत: क्लब परिवार के सभी सदस्यों से आग्रह है कि वे शनिवार , 10 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे तक क्लब अवश्य पहुँच जाएं , ताकि कार्यक्रम समय पर शुरू किया जा सके। कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार की व्यवस्था भी होगी ।

- राजेन्द्र गुंजल

*अजयमेरु प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया*अजयमेरु प्रेस क्लब में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया...
27/01/2024

*अजयमेरु प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया*

अजयमेरु प्रेस क्लब में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया । इसके बाद देशभक्ति पर आधारित संगीतमय गीतों की सरिता बही । तत्काल बाद अमिताभ बच्चन , अक्षय खन्ना और अमृता राव अभिनीत मूवी दीवार का प्रदर्शन किया गया ।
प्रातः 10 बजे अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने ध्वजारोहण किया । सभी साथियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया । इसके बाद सभागार में देशभक्ति पर आधारित फिल्मी गीतों की बहार आ गई । गुरजेन्द्र सिंह विर्दी , प्रताप सिंह सनकत , हेमंत कुमार शर्मा , शरद कुमार शर्मा , कृष्ण गोपाल पाराशर और आभा शुक्ला ने जोशीले गीत गाकर सभागार में देशभक्ति का माहौल बना दिया । डॉ.प्रमोद कुमार शर्मा ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित कविता सुनाई । इसी दौरान सभी ने गर्मागर्म दूध - जलेबी और कोफ्ते का अल्पाहार किया ।
इसके बाद सभी ने रोंगटे खड़े कर देने वाली देशभक्ति से ओत-प्रोत मूवी दीवार देखी । 2 घंटा और 40 मिनट की मूवी के दौरान सभी दर्शकों को राष्ट्रभक्ति की अहमियत पता चली । यह मूवी पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सैनिकों पर ढाए गए जुल्मों की दर्दभरी दास्तान है । कुछ सैनिकों के बलिदान के बाद अंत में भारतीय सैनिकों को जेल से छुड़ा कर भारत लाने की रोमांचक कहानी सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई ।
ध्वजारोहण के अवसर पर सत्यनारायण जाला , अरविन्द मोहन शर्मा , चंद्र प्रकाश कटारिया , अनिल कुमार आईनाणी , सुदेशचंद्र शर्मा , ललित कुमार शर्मा , राजेन्द्र कुमार गांधी , डाॅ.जगदीश मूलचंदानी , हरीश वरयानी , कमल वरयानी , आनन्द कुमार शर्मा , अकलेश जैन , फरहाद सागर , डॉक्टर मनोज कुमार हिरानी , डॉ.सुरेन्द्र पाल वर्मा , डाॅ.प्रमोद कुमार शर्मा , नरेश बागानी , विपिन जैन , शरद कुमार शर्मा , संजीव वशिष्ठ , हेमंत कुमार शर्मा , बालमुकंद चौरसिया , डी.के.शर्मा , अमर सिंह , कमल कुमार पुट्टी , भूपेन्द्र जैलिया , श्रीमती सुरेन्द्र बाला शर्मा , श्रीमती सीमा वर्मा मौजूद रहीं ।
बाद में डाॅ.रमेश अग्रवाल , गोविन्द राम शर्मा डाॅ.रशिका महर्षि , सुदेश कुमार शर्मा , बसंत भट्ट , सूर्य प्रकाश गांधी , प्यारे मोहन त्रिपाठी , मधुप माथुर , कमलजीत सिंह बेदी , विजय कुमार शर्मा , सतीश कुमार शर्मा , अमर सिंह राठौड़ , संजय कुमार जैन , दिलीप महर्षि , श्रीमती मधु अग्रवाल , माया जाला , शालिनी जैन , अन्नपूर्णा शर्मा रेखा राठौड़ और रेशमा ठाकुर सहित कुछ बच्चे भी शामिल हो गए ।

*विर्दी और श्रीमती जाला का जन्मोत्सव भी मनाया गया*

इसी दौरान अजयमेरु प्रेस क्लब के सचिव गुरजेन्द्र सिंह विर्दी और महासचिव सत्यनारायण जाला की पत्नी श्रीमती माया जाला का जन्मोत्सव भी मनाया गया । इसी क्रम में केक सेरेमनी भी हुई । कई साथियों ने दोनों का माल्यार्पण किया । उपस्थित सभी सदस्यों ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं ।

आखिर में सभी ने दोपहर के भोजन का रसास्वादन किया । कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत और फरहाद सागर ने किया ।

साहित्य धारा में दिखा बहुविध साहित्य उल्लासआशाओं की पतंग विषय पर 35 लेखकों ने पढ़ी रचनाएंअजयमेरु प्रेस क्लब की मासिक साह...
23/01/2024

साहित्य धारा में दिखा बहुविध साहित्य उल्लास

आशाओं की पतंग विषय पर 35 लेखकों ने पढ़ी रचनाएं

अजयमेरु प्रेस क्लब की मासिक साहित्यिक गोष्ठी साहित्यधारा में रविवार 21 जनवरी को नगर के 35 साहित्यकारों ने सहभागिता की। इस बार "आशाओं की पतंग गगन में" विषय पर केंद्रित रचनाएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें बच्चे से लेकर वयोवृद्ध लेखक भी शामिल हुए।

अध्यक्षता करते हुए रामावतार यादव 'सहर' नसीराबादी ने उम्मीद की पतंग उड़े आसमान पर रचना पढ़ी। वरिष्ठ साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया ने आरंभ में साहित्यधारा समिति के नव मनोनित संयोजक प्रदीप गुप्ता, सह संयोजक सुमन शर्मा और सदस्य विपिन जैन, सादिक अली व अमित टंडन का अभिनंदन किया फिर लघुकथा पतंग और उत्सव सुनाई। प्रभावी संचालन करते हुए गोविंद भारद्वाज ने कई रोचक मुक्तक प्रस्तुत किए। गोष्ठी में कुलदीप खन्ना ने वफ़ाएँ बिका नहीं करती, प्रतिभा जोशी ने कच्ची बस्तियों की उत्तरायण, मंजू माथुर ने रूढ़ियों का अँधेरा आशाओं की किरण, स्वर्णकांता अरोड़ा ने गंगा माँ तेरी अविरल धारा, विपिन जैन ने गजल सफ़र अधूरा है तुम साथ आकर मुकम्मल कर दो, बालक आर्यन ने शिव ताण्डव स्त्रोत, पायल गुप्ता पहल ने जग रीत बनी वहीं प्रीत नहीं, बनवारी लाल जी शर्मा ने आसमान में बादलों के पार पतंग जो किसी ने उड़ाई, सादिक़ अली ने गीत तुम्हें दिल ने फिर पुकारा लौट आओ तुम कहीं से, सुमन शर्मा ने हमने तो हरदम जज़्बात संभाले हैं रिश्तों में, विनीता अशित जैन ने आस का जीवन से बड़ा है नाता, सुरेन्द्र वर्मा ने असम्भव को अब सम्भव बनाओ, भावना शर्मा ने राम पर एक गीत सुनाया।

मुकेश आर्य ने बुढापो बैरी मन डर पावे, अंजू अग्रवाल लखनवी ने चलो आशाओं की पतंग गगन में उड़ाएँ, अमित टण्डन ने डूब रहा हो जब जब बन्दे, संतोष गुप्ता ने यादों के साए धुँधले धुँधले और अव्यवस्था पर व्यंग्य, पुष्पा क्षेत्रपाल ने गीत, मीनू यादव ने नीले गगन के तले, मेरी पतंग उड़े, प्रदीप गुप्ता ने कवि बनने के नुस्खे हास्य व्यंग्य सुनकर रंग जमाया।

इस अवसर पर प्यारे मोहन त्रिपाठी , सत्यनारायण जाला, चंद्र प्रकाश कटारिया अकलेश जैन आदि भी उपस्थित रहे।

18 Jan. 2024.अणुव्रत गीत महासंगान का सामूहिक गान सम्पन्नमहान संत आचार्य तुलसी के द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन के 75 व...
19/01/2024

18 Jan. 2024.
अणुव्रत गीत महासंगान का सामूहिक गान सम्पन्न

महान संत आचार्य तुलसी के द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर अणुव्रत अमृत महोत्सव मना रहा है ।
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संचालित अणुव्रत आंदोलन की केन्द्रीय संस्था अणुव्रत भारती सोसायटी के तत्वावधान में गुरुवार, 18 जनवरी को अणुव्रत गीत का महासंगान देश - विदेश में लाखों लोगों ने गाया।
अजयमेरु प्रेस क्लब में गुरुवार, 18 जनवरी को दोपहर बाद 3.30 बजे महासंगान में कई सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर अणुव्रत महासंगान का सामूहिक रूप से गायन किया। इसी दौरान संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने सभी सदस्यों को ईमानदारी से जीने और नशा रहित जीवन व्यतीत करने की शपथ भी दिलाई । इस अवसर पर राजेन्द्र गुंजल, सत्यनारायण जाला, सूर्य प्रकाश गांधी, नरेश चांदवानी, बी.एल.सामरा, कमल गर्ग और विपिन जैन भी उपस्थित रहे।

18/01/2024

🌹साहित्य धारा 21 को 🌹
प्रिय शब्द साधक साथियों,
साहित्य को समर्पित अजयमेरु प्रेस क्लब का मासिक विशिष्ट कार्यक्रम साहित्य धारा का आयोजन रविवार 21 जनवरी , 2024, को शाम 4 से 6 बजे तक वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में रखा गया है। इस बार की काव्य गोष्ठी में ऐसी काव्य रचनाएं प्रस्तुत करनी हैं, जिनमें आशाओं की पतंग गगन में पंक्तियां अवश्य आएं। अन्य विधाओं की स्वरचित नई रचनाओं का भी स्वागत रहेगा।
कृपया समय सीमा और रचनाओं की मौलिकता का विशेष ध्यान रखें।
प्रदीप गुप्ता - संयोजक
सुमन शर्मा - सहसंयोजक
अमित टंडन - सदस्य
सादिक अली - सदस्य
विपिन जैन - सदस्य
साहित्य धारा समिति
अजयमेरु प्रेस क्लब , पेट्रोल पंप के पीछे , वैशाली नगर , अजमेर

14 Jan. 2024अजयमेरु प्रेस क्लब ने उत्साह से मनाया मकर संक्रांति पर्व अजयमेरु प्रेस क्लब में आज  मकर संक्रांति का पर्व अन...
18/01/2024

14 Jan. 2024
अजयमेरु प्रेस क्लब ने उत्साह से मनाया मकर संक्रांति पर्व
अजयमेरु प्रेस क्लब में आज मकर संक्रांति का पर्व अनूठे अंदाज में मनाया गया । मकर संक्रांति पर्व के आयोजन के तहत सदस्यों के लिए क्लब की ओर से पतंग , डोर की व्यवस्था भी की गई । पर कार्यक्रमों की भरमार के कारण पतंग उड़ाने का वक्त ही नहीं मिला । विभिन्न कार्यक्रमों का सदस्यों और उनके परिजनों ने भरपूर आनंद लिया। सदस्यों ने दाल के पकौड़े, और अन्य सब्जियों के पकोड़े, गजक, रेवड़ी, मूंगफली, पॉपकोर्न, गाजर का हलवा आदि पकवानों का स्वाद लिया ।
इसके अलावा हाऊजी, निशानेबाजी और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में श्रीमती आभा शुक्ला और कुमारी मैत्रेयी ने सफलता प्राप्त की । निशानेबाजी में प्रदीप गुप्ता ने तीन, सुदेश शर्मा ने एक, अनिल गुप्ता ने एक, रशिका महर्षि ने एक, सना सलीम ने एक, भूपेंद्र जेलिया ने दो, अमित टंडन ने एक, प्रतिभा टंडन ने एक सही निशाना लगाकर गुब्बारे फोड़े।
हाऊजी का संचालन प्रताप सिंह सनकत, सुदेश शर्मा और अनिल गुप्ता ने किया। मकर संक्रांति के अवसर पर सदस्यों के लिए परंपरागत भारतीय खेलों कंची, सतोलिया, गिल्ली डंडा आदि का आयोजन भी किया गया।क्लब के हमसफर ग्रुप की सदस्यों ने भी खेलों का भरपूर आनंद उठाया। आयोजन में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर रमेश अग्रवाल , राजेन्द्र गुंजल , प्रताप सिंह सनकत , संतोष गुप्ता , अरविन्द मोहन शर्मा , विनीत कुमार लोहिया , अनन्त भटनागर , विकास छाबड़ा , चंद्रप्रकाश कटारिया , अनुराग जैन , अनिल कुमार आइनानी , रशिका महर्षि , अनिल लढ़ा , कमलजीत सिंह बेदी , रामगोपाल सोनी , सुदेश शर्मा , प्रदीप गुप्ता , सैय्यद मोहम्मद सलीम , मनजीत सिंह सलूजा , डी.के.शर्मा , डॉ.सुरेन्द्र पाल वर्मा , नवाब हिदायत उल्ला , आनन्द कुमार शर्मा , शौकत अहमद , सतीश कुमार शर्मा , रामचंद्र विजरानी, विजय कुमार शर्मा, वचन सिंह रावत , प्रदीप टिक्यानी, अकलेश जैन , संजीव वशिष्ठ ,और क्लब के हमसफर ग्रुप की एडमिन आभा शुक्ला, मधु अग्रवाल, श्वेत शबनम , प्रभा लोहिया, शिखा गुप्ता , रेखा कटारिया, शालिनी जैन, मीना गुप्ता, कविता वशिष्ठ, विमला परिहार , जसविंदर कौर विर्दी , प्रतिभा टंडन , सुरेन्द्र बाला शर्मा ,सरला शर्मा , डॉ.दीपा अग्रवाल , रेशमा ठाकुर सहित सभी परिजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । कार्यक्रम के आखिरी दौर में श्री छाबड़ा ने क्लब के सभी सदस्यों को कैलेण्डर भेंट किया ‌। कार्यक्रम का संचालन गुरजेंद्र सिंह विर्दी ने किया।

11 Jan. 2024देवनानी का जन्मोत्सव मनाया गयाअजयमेरु प्रेस क्लब में बुधवार को विधानसभा के स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी का जन...
18/01/2024

11 Jan. 2024
देवनानी का जन्मोत्सव मनाया गया
अजयमेरु प्रेस क्लब में बुधवार को विधानसभा के स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी का जन्मोत्सव मनाया गया । श्री देवनानी अजयमेरु प्रेस क्लब के मानद सदस्य भी हैं ।
इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई पद उसके कर्म और भाग्य की वजह से ही मिलता है ‌। उन्होंने भरोसा जताया कि वह सदैव अजमेर की जनता की समस्याओं का हल निकालने में जुटे रहेंगे ।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने कहा कि श्री देवनानी सदैव अपने काम में जुटे रहते हैं । यही वजह है कि अजमेर की जनता ने उन्हें लगातार पांचवीं बार विजयी बनाया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि श्री देवनानी का अजयमेरु प्रेस क्लब से विशेष लगाव है । विधानसभा चुनाव से पहले भी वह स्वयं अजयमेरु प्रेस क्लब आए और अपनी बात रखी ।
इससे पहले संस्थापक अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने उन्हें साफा पहनाकर माल्यार्पण किया । अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल , महासचिव सत्यनारायण जाला , उपाध्यक्ष अरविन्द मोहन शर्मा , सचिव गुरजेन्द्र सिंह विर्दी , कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश कटारिया , कार्यकारिणी सदस्य संतोष गुप्ता , विजय कुमार हंसराजानी , अनिल कुमार आइनानी , रशिका महर्षि , हरीश वरयानी , विक्रम सिंह बेदी , कमल वरयानी , बसंत भट्ट , सुदेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया । उपाध्यक्ष विकास छाबड़ा ने उन्हें पटका धारण कराया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने किया । आभार प्यारे मोहन त्रिपाठी ने व्यक्त किया ।

(7 Jan. 2024)नववर्ष स्नेह मिलन और अध्यक्षीय भोज आयोजितअजयमेरु प्रेस क्लबअजयमेरु प्रेस क्लब में रविवार को नववर्ष स्नेह मि...
18/01/2024

(7 Jan. 2024)
नववर्ष स्नेह मिलन और अध्यक्षीय भोज आयोजित
अजयमेरु प्रेस क्लब
अजयमेरु प्रेस क्लब में रविवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । इसी समारोह के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने सभी सदस्यों को अध्यक्षीय भोज भी दिया ।
कार्यक्रम के शुरू में संस्थापक अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं । सबसे पहले उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि अजयमेरु प्रेस क्लब की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन गई है । यह पहचान नैतिक मूल्यों के आधार पर बनी है ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि वह और उनकी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मिलजुल कर अजयमेरु प्रेस क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि अजयमेरु प्रेस क्लब एक अनूठा क्लब है , जिसमें सदस्यों की पत्नियां भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं ।
समारोह में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन , कांग्रेसी नेता महेन्द्र सिंह रलावता , प्रख्यात हास्य कवि रासबिहारी गौड़ , पूर्व संयुक्त निदेशक महेशचंद्र शर्मा , पूर्व उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी , जनसंपर्क अधिकारी सन्तोष प्रजापति , पूर्व उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजेन्द्र गुप्ता , सहित कुछ गणमान्य नागरिकों के साथ अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य और उनकी पत्नियां भारी संख्या में उपस्थित रहीं । उपाध्यक्ष विकास छाबड़ा ने अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल और महासचिव सत्यनारायण जाला को साफा पहनाकर माला पहनाई । वरिष्ठ सदस्य श्री सत्यनारायण गर्ग , जया अगनानी और उनके पति नरेश अगनानी ने बुके देकर श्री गुंजल का अभिनंदन किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरविन्द मोहन शर्मा , सचिव गुरजेन्द्र सिंह विर्दी , कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश कटारिया , कार्यकारिणी सदस्य हरीश वरयानी , सुदेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार आइनानी , रशिका महर्षि , कमल वरयानी , विजय कुमार हंसराजानी , पूर्व कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा , नेमीचंद तम्बोली , नानक भाटिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने किया ।

(1 Jan. 2024)🌹नववर्ष पर पूजा अर्चना🌹अजयमेरु प्रेस क्लब में आज नववर्ष के अवसर पर पूजा अर्चना की गई । विद्या की देवी सरस्व...
18/01/2024

(1 Jan. 2024)
🌹नववर्ष पर पूजा अर्चना🌹

अजयमेरु प्रेस क्लब में आज नववर्ष के अवसर पर पूजा अर्चना की गई । विद्या की देवी सरस्वती माता के चित्र को माला पहनाई । साथ ही धन की देवी लक्ष्मी मैया की तस्वीर पर भी माला पहनाकर अगरबत्ती जलाई । बाद मे सभी सदस्यों का मिष्टान्न से मुंह मीठा कराया गया । सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं ।

न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन में जमकर मचा धमालअजयमेरु प्रेस क्लब में रविवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी ने मिलकर धमाल मचा...
18/01/2024

न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन में जमकर मचा धमाल

अजयमेरु प्रेस क्लब में रविवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी ने मिलकर धमाल मचाया । प्रेस क्लब के इतिहास में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन की शुरुआत पिछले साल ही हुई थी ।
इस बार शाम 7 बजे से ही साथी सपरिवार जमा होने लगे । सभी ने मिलकर हाऊजी का आनन्द लिया । मटका फोड़ प्रतियोगिता भी मजेदार रही । सभी महिलाओं ने चैयर रेस में भी जोशखरोश के साथ भाग लिया ।इनके अलावा अन्य कई कार्यक्रम हुए । सभी सदस्य और महिलाएं आधी रात तक संगीत की धुनों पर थिरकती रहीं । घड़ी की दोनों सुइयां मिलते ही सभी के मुंह से हैप्पी न्यू ईयर गूंज उठा । सभी ने एक दूसरे से लिपट कर नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
इसी दौरान सदस्यों ने गर्मागर्म पकौड़ों , टमाटर सूप , मूंगफली , रेवड़ी और स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया ।

अजयमेरु प्रेस क्लब में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजितअजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में ग....

(25 Dec. 2023) फतेह टाइम्स का विमोचनअजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य मुबारक खान ने सोमवार को अपने अखबार फतेह एक्सप्रेस  का वि...
18/01/2024

(25 Dec. 2023) फतेह टाइम्स का विमोचन

अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य मुबारक खान ने सोमवार को अपने अखबार फतेह एक्सप्रेस का विमोचन अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर के हाथों से करवाया । अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों , सदस्यों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।

Address

Ajaymeru Press Club, Behind Petrol Pump, Vaishali Nagar
Ajmer District
305001

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajaymeru Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajaymeru Press Club:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ajmer District

Show All

You may also like