Ajmer Voice

Ajmer Voice Ajmer News Ajmer News, Places, Business and more

22/03/2025

टाटा पावर, अजमेर प्रेस - विज्ञप्ति : दिनांक 22 मार्च 2025

टाटा पावर, अजमेर प्रबंधन की "60 अर्थ आवर - 2025" के विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम पर अजमेर शहर के सभी गणमान्य उपभोक्ताओं, सम्माननीय जनप्रतिनिधियों, समुदायों और व्यवसायों से विशेष अपील – 22 मार्च 2025 को रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक 1 घंटे के लिए प्रतीकात्मक रूप में ऊर्जा संरक्षण हेतु अपने घर की गैर-आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग बंद रखें।

गौरतलब है कि "60 अर्थ आवर" विश्व वन्यजीव कोष (WWF) द्वारा आयोजित एक विश्वव्यापी आंदोलन है, जो एक घंटा लाइट ऑफ करने के कार्यक्रम के रूप में वर्ष 2007 में WWF द्वारा अपने अन्य सहभागियों के साथ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया था। यह आयोजन प्रति वर्ष मार्च के महीने में आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी लोगों से स्वस्थ पृथ्वी के लिए एक घंटा रात्रि 8:30 से 9:30 बजे तक सभी गैर-आवश्यक बिजली की रोशनी बंद करने की अपील की जाती है।

टाटा पॉवर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पृथ्वी के वातावरण का तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है, उसके परिणामस्वरूप अनियमित मौसम परिवर्तन, असामयिक वर्षा, तूफान, चक्रवात, सुनामी और अन्य प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस मूल भावना को समझें कि "पृथ्वी ही एकमात्र ग्रह है, जो मानव जीवन के लिए अनुकूल है," इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ, हरित और प्राकृतिक रूप से संतुलित पृथ्वी की सौगात मिल सके। अर्थ आवर का मुख्य संदेश यह है कि हम छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण में बड़ा बदलाव ला सकते हैं I

श्री शर्मा ने आगे बताया कि यदि अजमेर के नागरिक *22 मार्च 2025 को रात्रि 8:30 से 9:30 बजे* तक केवल 1 घंटे के लिए अपने घरों, कार्यालयों और व्यवसायों की गैर-जरूरी लाइट्स को बंद करते हैं, तो इससे अजमेर शहर में लगभग 25,000 यूनिट बिजली की बचत होगी। इसके परिणामस्वरूप हम लगभग 9,750 किलो कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम कर पाएंगे, जिससे लगभग 390 वृक्षों की जरूरत को कम किया जा सकेगा – यानी हम इतने ही पेड़ों को बचा पाएंगे।

इसके अतिरिक्त, ऊर्जा संरक्षण से आर्थिक बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। बिजली की बचत से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जिससे वायुमंडल की स्वच्छता बनी रहेगी और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही, इससे अन्य प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन भी बनाए रखने में मदद मिलेगी।

श्री शर्मा ने कहा कि "एक घंटा पृथ्वी के नाम - आओ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एकजुट हो" चूंकि यह केवल एक प्रतीकात्मक पहल ही नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर इस पहल में भाग लेते हैं, तो इससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की नींव भी रखी जाएगी।

अतः TPADL प्रबंधन आप सभी अजमेरवासियों से अनुरोध करता है कि "60 अर्थ आवर" के इस जागरूकता अभियान में टाटा पॉवर अजमेर प्रबंधन के साथ जुड़ें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। यह पृथ्वी के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।

सादर आभार
लक्ष्मी कांत शर्मा
जन सम्पर्क अधिकारी
टाटा पॉवर अजमेर

जनता के पैसों के लुटेरों पर कार्यवाही होनी चाहिए 👍
19/03/2025

जनता के पैसों के लुटेरों पर कार्यवाही होनी चाहिए 👍

फॉयसागर झील का आधिकारिक नया नाम वरुण सागर होगा. Ajmer Voice
12/02/2025

फॉयसागर झील का आधिकारिक नया नाम वरुण सागर होगा.

Ajmer Voice

अजमेर पुलिस की जरूरी अपील 👍
06/02/2025

अजमेर पुलिस की जरूरी अपील 👍

आधी सड़क PWD वाले ने कम कर दी, फुटपाथ Tata Power वाले ने विज्ञापन के लिए बॉक्स बना दिया... अजमेर की सड़कें 🤑🤑🤑
26/12/2024

आधी सड़क PWD वाले ने कम कर दी, फुटपाथ Tata Power वाले ने विज्ञापन के लिए बॉक्स बना दिया... अजमेर की सड़कें 🤑🤑🤑

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह में अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया। उ...
15/08/2024

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह में अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने यहां मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 82 व्यक्तियों, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री लोकेश कुमार गौतम द्वारा किया गया।
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि भारतवर्ष को एक हजार वर्षों से भी अधिक समय तक विदेशी आक्रांताओं के अत्याचारों से जूझना पड़ा था। आज के दिन 1947 की इस स्वतंत्रता के साथ विभाजन की त्रासदी भी हमारी स्मृति में बनी हुई है। भारत ने इस विभाजन का दंश झेला है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत की संकल्पना में आजादी के इस अमृत महोत्सव कालखण्ड में हर घर तिरंगा अभियान हमारे युवाओं और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की प्रेरणा देता है। Suresh Singh Rawat

जिला परिषद में  जिला प्रमुख ने किया ध्वजारोहण - Ajmer Voice जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में स्वतंत...
15/08/2024

जिला परिषद में जिला प्रमुख ने किया ध्वजारोहण - Ajmer Voice

जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद अजमेर में आयोजित किया गया। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख एवं समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा द्वारा सर्वप्रथम शिव भगवान की पूजा अर्चना कर देश की खुषहाली की प्रार्थना की। कार्यक्रम के शुभारम्भ में तय समय प्रातः 8.05 मिनट पर जिला प्रमुख द्वारा राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् पुलिस के सषस्त्र जवानों का जिला प्रमुख द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण पश्चात् सषस्त्र जवानों द्वारा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस उपरान्त सशस्त्र जवानों द्वारा जिला प्रमुख की आज्ञा उपरान्त विर्सजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
ध्वजरोहण कार्यक्रम कें पश्चात् श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर, समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा एवं अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा करीब 92 अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में सर्वप्रथम समस्त पधारे अधिकारी/कर्मचारियों एवं अजमेर जिले के वासीयों को 78 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाऐं दी साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश को आजाद शहीदों के समर्थन में सार्थक बनाने हेतु आह्वान किया व देश को सर्वोप्परि मानते हुये सभी कार्य देशहित में करने हेतु आग्रह किया। देश की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने प्रयास करने चाहिए जिससे देश का समग्र विकास हो सके साथ ही जिला प्रमुख ने देश को स्वतन्त्रता दिलाने वाले वीर जवानों को भी याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर स्वतन्त्र देष की नींव रखी।
सम्मान समारोह के अन्त में जिला प्रमुख ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मचारीयों/ अधिकरीयों/समाजसेवी/संस्थाओं को बधाई दी व इसी प्रकार कार्य कर दूसरो को उदाहरण पेश करने व देश, राज्य एवं जिले के उत्थान हेतु जनकल्याणकारी कार्यो को करने हेतु तत्पर रहने को कहा। जिला प्रमुख ने अपने व्यक्तव्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयांे को अपनी कार्यषैली को ईमानदार व निष्ठापूर्ण बनाने हेतु कहां। साथ ही जगह जगह व्याप्त भष्टाचार को मिलकर समाप्त करने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, नन्दा राम चौधरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुश्री प्रियंका तलानिया अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुरेश सिंन्धी, पूर्व आरएएस, अजमेर सहित जिला परिषद के समस्त अधिकारिगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अधीनस्थ विभाग श्रीमती तारामती वैष्णव उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर, श्रीमती ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, अनिल जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, अनिल व्यास संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग, श्रीमती रेणू रूद्रा जिला आयोजना अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिहं, अधिकारी, अति. निदेशक (कृषि), सहित अधीनस्थ विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण रहे उपस्थित।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajmer Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share