The Desert Xpress

The Desert Xpress Get all the latest Ajmer City news on The Desert Xpress. We are the largest and most comprehensive l
(7)

Get all the latest news and coverage from every area of the Ajmer city. From day one, The Desert Xpress has been dedicated to local community service and social impact.

अजमेर : बांके बिहारी परिवार की ओर से 22 दिसम्बर 2024 से 28 दिसम्बर 2024 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
02/12/2024

अजमेर : बांके बिहारी परिवार की ओर से 22 दिसम्बर 2024 से 28 दिसम्बर 2024 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

22 दिसंबर 2024 को होने वाली श्रीमद् भागवत कथा स्थान बांके बिहारी गार्डन एन एच 8 अर्जुन लाल सेठी कॉलोनी के पास ब्यावर रोड...
02/12/2024

22 दिसंबर 2024 को होने वाली श्रीमद् भागवत कथा स्थान बांके बिहारी गार्डन एन एच 8 अर्जुन लाल सेठी कॉलोनी के पास ब्यावर रोड बाईपास अजमेर होने वाली कथा का पोस्टर विमोचन राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री जल संसाधन विभाग के सुरेश सिंह जी रावत द्वारा किया गया कथा का आयोजन बांके बिहारी परिवार द्वारा कराया जा रहा है कथा वाचक श्री धाम वृंदावन से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक ज्ञान देव जी महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा पोस्टर विमोचन में हिमांशु टॉक सैनी , महावीर जी सेन, नरेंद्र जी चुंडावत, राजेंद्र दाधीच, पृथ्वी सिंह रावत, भौम सिंह जी पार्षद , तकत सिंह जी , ज्ञान जी मालू , अरुण शर्माजी , समस्त मातृशक्ति, सर्वेश्वर संकीर्तन महिला मंडल वअन्य बांके बिहारी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे 22 दिसंबर 2024 को परवटेश्वर महादेव मंदिर से बांके बिहारी गार्डन कथा स्थल पर सुबह 9:00 बजे से भव्य कलश यात्रा में शोभा यात्रा निकल जाएगी

अजमेर-दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाली याचिका पर सुनवाई:कोर्ट ने मामले को सुनने योग्य माना; दरगाह कमेटी समेत 3 पक्षकारों...
27/11/2024

अजमेर-दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाली याचिका पर सुनवाई:कोर्ट ने मामले को सुनने योग्य माना; दरगाह कमेटी समेत 3 पक्षकारों को नोटिस

18/11/2024

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश

होटल खादिम का नाम अब ‘‘होटल अजयमेरू’’

अब अजमेर की पहचान के साथ जुड़ा होटल का नाम

सैलानी, कर्मचारी और आमजन यहां ठहरते हैं

वाजिब दामों पर ठहरने की सुविधा है उपलब्ध

अजमेर, 18 नवम्बर। अजमेर का होटल खादिम अब होटल अजयमेरू होगा। इसके लिए ट्यूरिजम डिपार्टमेन्ट ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों पर्यटन विभाग एवं राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए थे कि अजमेर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित होटल खादिम का नाम बदला जाए। यह होटल अजमेर आने वाले सैलानी, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन के ठहरने की प्रसिद्ध जगह है। इसका नाम भी अजमेर की प्राचीन संस्कृति, पहचान, इतिहास एवं सामाजिकता से जुड़ा होना चाहिए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं इससे भी पहले अजमेर का नाम अजयमेरू ही प्रसिद्ध था। प्राचीन भारतीय ग्रंथों एवं इतिहास की किताबों में अजमेर का नाम अजयमेरू है। ऎसे में अजमेर आने वाले प्रत्येक सैलानी तक आसानी से कनेक्ट करने के लिए होटल का नाम अजयमेरू होना चाहिए। गौरतलब है कि श्री देवनानी ने अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल का भी नाम बदल कर प्रसिद्ध संत स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर करने के निर्देश प्रदान कर रखे हैं।
गौरतलब है कि इतिहासकारों के अनुसार अजयमेरू का नाम अजमेर के संस्थापक महाराजा अजयराज चौहान के नाम पर पड़ा था। उन्होंने सातवीं शताब्दी में अजयमेरू की नीवं रखी थी। अजयमेरू नाम अजमेरवासियों को एक गौरव की अनुभूति कराता है। यही कारण है कि प्राचीन इतिहास में शहर का नाम अजयमेरू लिखा गया है। यहां तक की भौगोलिक परिस्थितियों में भी अजमेर क्षेत्र को अजयमेरू कहा गया है।
देवनानी ने निर्देश के बाद राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कार्पोरेशन की प्रबंध निदेशक सुष्मा अरोड़ा ने सोमवार को यह आदेश जारी किए। कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना में अजमेर स्थित आरटीडीसी होटल खादिम का नाम होटल अजयमेरू किया गया है।

यह सुविधाएं हैं उपलब्ध
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के उपक्रम होटल अजयमेरू अजमेर शहरवासियों को भी किफायती दरों पर शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। होटल अजयमेरू में अलग-अलग श्रेणी के सुसज्जित एवं न्यूली रिनोवेटेड 57 कमरे ठहरने के लिए उपलब्ध है। केद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार दिव्यांग, पुरस्कृत खिलाड़ी, अधिस्वीकृत पत्रकार, स्कूली विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए भी काफी किफायती दर पर आवास एवं भोजन सुविधा उपलब्ध है। होटल का प्रमुख आर्कषण बस स्टेण्ड से नजदीक, रेल्वे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर होना भी है।
राजकीय कार्यालय एवं विभागों द्वारा किए जाने वाले आयोजन बैठकों के लिए केटरिंग सुविधा आरटीडीसी होटल अजयमेरू को बिना टेेण्डर किए ही दी जाएगी। जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों एवं विभागों द्वारा बिना निविदा आमन्ति्रत किए आरटीडीसी को शासकीय बैठकों, सम्मेलनों एवं आयोजनों में खाद्य और पेय कैटरिंग के लिए सीधे ही कार्यादेश दिए जा सकते है। वर्तमान में सुईट, सुपर डिलक्स, डिलक्स, एसी रूम तथा नॉन एसी रूम राज्य सरकार द्वारा कमरे की निर्धारित दरों पर उपलब्ध है। इन पर सीजन व ऑफसीजन छूट भी मिलती है।

#अजमेर

नरेश मीणा का आपराधिक रिकॉर्डकल हुई घटना के बाद पुलिस ने नरेश मीणा का आपराधिक रिकार्ड खंगाल
14/11/2024

नरेश मीणा का आपराधिक रिकॉर्ड

कल हुई घटना के बाद पुलिस ने नरेश मीणा का आपराधिक रिकार्ड खंगाल

13/11/2024

Breaking News: देवली उनियारा विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा, SDM को मारा थप्पड़

पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा अजमेर के जैन भजन गायक संजय पहाड़िया सदस्य श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल के निवास स्थान पर पध...
12/11/2024

पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा अजमेर के जैन भजन गायक संजय पहाड़िया सदस्य श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल के निवास स्थान पर पधारे, आज अनूप जलोटा जी का पुष्कर मेले में भजन कार्यक्रम प्रस्तावित है।

रेल्वे के कर्मचारी संगठनों के मान्यता के चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में
08/11/2024

रेल्वे के कर्मचारी संगठनों के मान्यता के चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में

08/11/2024

अजमेर के रिहायसी इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट,
क्षेत्र में दहशत का माहौल

02/11/2024

ग्रामीण क्षेत्र में पेंथर का मूमेंट का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में फैला भय.पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम गनाहेड़ा के बताया जा रहा है वीडियो

25 लाख से अधिक दीयों से जगमग अयोध्या
30/10/2024

25 लाख से अधिक दीयों से जगमग अयोध्या

26/10/2024

सोफिया गर्ल्स कॉलेज में WP कैंपस कनेक्ट कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय वर्डप्रेस कार्यशाला आयोजित

अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल के सामने दर्दनाक हादसा,बुलेट सवार एक युवक ने एक्टिवा सवार परिवार को पीछे से मारी टक्कर....
20/10/2024

अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल के सामने दर्दनाक हादसा,
बुलेट सवार एक युवक ने एक्टिवा सवार परिवार को पीछे से मारी टक्कर....

नाम : मोहित खेरलिया उम्र 20 साल, यह बच्चा 13 अक्टूबर 2024 को दिन की 1:00 बजे से लापता हो गया है इसे जहां कहीं भी देखें त...
15/10/2024

नाम : मोहित खेरलिया उम्र 20 साल, यह बच्चा 13 अक्टूबर 2024 को दिन की 1:00 बजे से लापता हो गया है इसे जहां कहीं भी देखें तो हमें सुचित करें हमारी मदद करें
इस बच्चे ने कपड़े गुलाबी टी-शर्ट काला लोअर हाईट 5.5, रंग गोरा और दिमाग से थोड़ा मंदबुद्धि है तो कृपा करके जहां कहीं भी देखें इन नंबर पर सूचित करे

फोन: 8290767272 /7073309037/ 9251007093

BREAKING NEWS | उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
09/10/2024

BREAKING NEWS | उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई का विदाई समारोह आईपीएस देवेंद्र बिश्नोई का ट्रांसफर जयपुर आयुक्तालय हुआ है उनकी जगह अजमेर एस...
28/09/2024

अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई का विदाई समारोह
आईपीएस देवेंद्र बिश्नोई का ट्रांसफर जयपुर आयुक्तालय हुआ है उनकी जगह अजमेर एसपी पद पर वंदिता राणा को लगाया गया है

अजमेर, ब्यावर और केकड़ीमें बदले एसपी, वंदिता राणाको अजमेर के साथ केकड़ीकी जिम्मेदारी, नरेंद्र सिंह कोजीआरपी एसपी लगाया  ...
23/09/2024

अजमेर, ब्यावर और केकड़ी
में बदले एसपी, वंदिता राणा
को अजमेर के साथ केकड़ी
की जिम्मेदारी, नरेंद्र सिंह को
जीआरपी एसपी लगाया

22/09/2024

अजमेर के रूपनगढ़ में अंधाधुंध फायरिंग
गाड़ियों में तोड़फोड़, लोगों को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश,
दहशत के चलते बाजार बंद

Address

Ajmer District

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Desert Xpress posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Desert Xpress:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ajmer District

Show All