Moon News Live

Moon News Live Moon News " The voice of Agra". Moon News propagates transparency of responsibility that ensure its position as the most cre
(1)

It highlights the issues of concern and the cultural richness of its people through information, discussion and current affaires .

02/01/2024

ताजनगरी में शीतलहर के चलते विद्यालयों में अवकाश घोषित।।

12 वी तक के सभी विद्यालय 6 जनवरी तक रहेंगे बंद

https://moonnewslive.com/1520/2023 में आगरा मेट्रो की क्या रही उपलब्धियां जाने ख़बर मै
31/12/2023

https://moonnewslive.com/1520/
2023 में आगरा मेट्रो की क्या रही उपलब्धियां जाने ख़बर मै

आगरा: आगरावासियों को सार्वजनिक यातायात का सबसे सुगम एवं सुरक्षित साधन प्रदान करने हेतु उत्तर...

31/12/2023

आगरा में 2 जनवरी तक बंद रहेंगे 12 वी तक के स्कूल

यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला 6 माह का सेवा विस्तार,30 जून 2024 तक मिला सेवा विस्तार  BJP Uttar Pradesh
31/12/2023

यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला 6 माह का सेवा विस्तार,30 जून 2024 तक मिला सेवा विस्तार

BJP Uttar Pradesh

31/12/2023

जलकल व जल निगम के
ठेकेदार रवि लवानिया समेत नौ लोगों ख़िलाफ़ थाना शाहगंज मैं एफ़आइआर दर्ज
तहसील कर्मियों के साथ जालसाजी का लगा आरोप
फ़र्ज़ीवाड़े का यह कोई पहला मामला नहीं है

30/12/2023

https://moonnewslive.com/1505/
आगरा मेट्रो पहली बार भूमिगत सैक्सन मैं चलायी गई ट्रेन

https://moonnewslive.com/1497/
29/12/2023

https://moonnewslive.com/1497/

ताज महोत्सव-2024 के आयोजन हेतु महोत्सव की थीम का होगा चयन,आम जन से स्व-रचित थीम...

https://moonnewslive.com/1502/
29/12/2023

https://moonnewslive.com/1502/

आगरा: आगरा मंडल में आगरा छावनी व मथुरा जं. स्टेशन पर यात्रियों को गाइड करने...

29/12/2023

आगरा : फतेहपुर सीकरी स्मारक मैं फिर हुआ हादसा,

बादशाही गेट पत्थर के खड़ंजे पर गिरकर घायल हुआ पर्यटक,

हादसे में आंख, नाक में लगी चोट, खून से लथपथ हुआ पर्यटक,

दरगाह परिसर से निकलते वक्त बादशाही गेट के पास हुआ हादसा,

जोधाबाई बुकिंग विंडो पर खड़ी एंबुलेंस से भेजा सीएचसी,

प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से आगरा हायर सेंटर रेफर,

नशे की हालत में बताया जा रहा घायल पर्यटक,

कासगंज के सहबर का रहने वाला है घायल पर्यटक,

परिवार सहित फतेहपुर सीकरी घूमने आया था पर्यटक,

फतेहपुर सीकरी स्मारकर के बादशाही गेट का मामला,

28/12/2023
ताजनगरी के स्कूलों में एक दिन का शीतकालीन अवकाश।सर्दी के प्रकोप को देखते हुए बीएसए ने एक दिन की छुट्टी।।नर्सरी से कक्षा ...
27/12/2023

ताजनगरी के स्कूलों में एक दिन का शीतकालीन अवकाश।

सर्दी के प्रकोप को देखते हुए बीएसए ने एक दिन की छुट्टी।।

नर्सरी से कक्षा आठ तक स्कूल रहेंगे बंद।।

जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए जितेंद्र कुमार गौड़ ने दिए आदेश।।

आदेश का अनुपालन नही करने वाले विद्यालय के खिलाफ होगी कार्रवाई।।

पूर्व विधायक, कांग्रेस नेता सतीश चंद गुप्ता विभव नहीं रहे,उठावनी 27 कोसतीश चंद्र गुप्ता का संक्षिप्त जीवन परिचय एक बहुआय...
26/12/2023

पूर्व विधायक, कांग्रेस नेता सतीश चंद गुप्ता विभव नहीं रहे,उठावनी 27 को

सतीश चंद्र गुप्ता का संक्षिप्त जीवन परिचय

एक बहुआयामी जीवन जीने के लिए एक आकर्षण है, भले ही वह किसी भी क्षेत्र में उच्च ऊंचाईयों को मापने में सक्षम नहीं है। शिक्षा में रुकावटें थी। स्नातक किया और बाद में पारिवारिक व्यवसाय में स्थानांतरित हो गए। शादी की और तीन बच्चे हैं , 5 साल के अंतराल के बाद फिर से पढ़ाई शुरू की ओर अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया, नागपुर विश्वविद्यालय में टॉप किया और स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए । डॉक्टरेट के लिए एक रिसर्च स्कॉलर के रूप में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शामिल हुए।

लगभग दो वर्षों तक शोध कार्य करते हुए उन्हें योजना आयोग में सहायक निदेशक मूल्यांकन के पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चुना गया था।
लगभग 6 से 7 वर्षों के लिए भारतीय आर्थिक सेवा IES में एक अधिकारी के रूप में नीति नियोजन में लगे रहे, लेकिन बाद में शहर की योजना और घरों के निर्माण और अंतिम रूप से होटल व्यवसाय के लिए स्थानांतरित हो गए। इस बीच खुद को व्यापार और सामाजिक निकायों में शामिल किया। उद्योगों और वाणिज्य के संघीय व्यापार निकाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और कई वर्षों तक वाणिज्य और राष्ट्रपति द्वारा उन्हें वर्ष 2008 में चेंबर द्वारा अपने जीवन भर की उपलब्धि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कई राज्य स्तरीय क्षेत्रीय मंडलस्तरीय सलाहकार निकायों के सदस्य रहे ।

इसके अलावा वर्ष 1969 में एक रोटरी आंदोलन में शामिल हुए और रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा उत्तर के अध्यक्ष बने और बाद में आगरा में एक रोटरी जिला सम्मेलन का आयोजन किया। आगरा जिला नागरिक परिषद के सचिव के रूप में कार्य किया और 1971 - 1972 में भारत पाक युद्ध निधि के लिए किशोर कुमार नाइट का आयोजन किया था।लेकिन यह सब पाने के लिए बाद में राजनीति में शामिल हो गए और यहां तक कि एक विधायक बन गए और मास्को में भारतीय-सोविएट आर्थिक सहयोग पर एक सम्मेलन में भाग लिया जो एक प्रतिनिधि के रूप में उनके राज्य यूका प्रतिनिधित्व कर रहा था।

कई वर्षों तक आगरा कॉलेज की प्रबंध समिति से शिक्षा के क्षेत्र में, बाद में U.P. बोर्ड से संबद्ध पहले और इंटरमीडिएट कॉलेज का प्रबंधन किया और 1987 के बाद से CBSE से संबद्ध सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रबंधन किया। वह एक अग्रणी पब्लिक स्कूल के प्रबंध न्यासी भी हैं।
अर्थशास्त्र और सामाजिक विषय पर लेख लिखते रहे । दो पुस्तकों का प्रकाशन उनके क्रेडिट के लिए है। स्वर्गीय डॉ। बी। पट्टाभि सीतारमैय्या, जीटी द्वारा आगे के साथ अर्थशास्त्र संगठन का समाजवादी पैटर्न। कांग्रेस के इतिहासकार और मप्र के राज्यपाल .. आगरा के आर्थिक विकास के कारण भाषणों और ज्ञापनों का संग्रह है।
पिछले दो दशकों के दौरान उन्होंने ध्यान और योग में गहरी रुचि ली है और ओशो के शिष्य बन गए , एक ओशो बुक सेंटर चलाया था और अब एक पुस्तकालय चला रहे हैं। आपने पूरे देश में कई ध्यान शिविरों में भाग लिया है। इस उन्नत युग में जो लगभग एक बोनस अवधि है।
उसने दो जुनून विकसित किए थे। संगीत वाद्ययंत्रों पर भक्ति गायन और अंतर जाल के माध्यम से व्यापक बातचीत, विशेष रूप से दूर और व्यापक संबंधों के निर्माण हेतु।

https://moonnewslive.com/1458/
26/12/2023

https://moonnewslive.com/1458/

सतीश चंद्र गुप्ता का संक्षिप्त जीवन परिचय एक बहुआयामी जीवन जीने के लिए एक आकर्षण...

https://moonnewslive.com/1448/
22/12/2023

https://moonnewslive.com/1448/

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक। निर्माण कार्य...

https://moonnewslive.com/1426/
21/12/2023

https://moonnewslive.com/1426/

सबसे सुरक्षित एवं सुगम होगा आगरा मेट्रो का सफर, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल करेगा...

20/12/2023

सदर तहसील में कार के अंदर रिश्वत के 10 लाख रुपए का मामला,

लेखपाल चौधरी भीम सेन पर है रिश्वत की रकम लेने का आरोप–एसडीएम,

पूरे मामले की हो रही जांच, आरोपी पाए जाने पर होगी कार्रवाई–एसडीएम,

तहसील से कार को थाने भेजा, सीसीटीवी सर्विलांस में खड़ी होगी कार,

सुबह फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खोली जाएगी कार–एसीपी,

लिखित शिकायत के बाद भ्रटाचार अधिनियम में दर्ज हो रहा केस–एसडीएम,

10 लाख रिश्वत की रकम लेकर स्विफ्ट कार पहुंची थी तहसील–शिकायत कर्ता,

रिश्वत की रकम लेकर तहसील पहुंचे लेखपाल पर कार छोड़कर भागने का आरोप,

दो अलग–अलग पैकेट मैं 10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप,

सूचना के बाद एसडीएम, एसीपी, तहसीलदार, पुलिस फोर्स पहुंचे थे मौके पर,

थाना शाहगंज सदर तहसील परिसर का मामला,

Address

134 Manas Nagar
Agra
282010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Moon News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Moon News Live:

Videos

Share

MoonTvLiv (formerly Moon News)

Moon Tv Liv (formerly Moon News) established on 1st October, 2000 (bharose ke 20 varsh)


Other News & Media Websites in Agra

Show All