agranews.com

agranews.com India News- Find latest India News,breaking news, current news, political news, live news India and top news headlines in India at Agra News.

20/05/2023

सिविल एयरपोर्ट को वायुसेना परिसर से बाहर लाया जाये
------------------------------- आगरा में सिविल एयरपोर्ट को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीर प्रतीत नहीं होते।फलस्‍वरूप जहां से प्रयास शुरू होते हैं,वहीं पहुंच जाते हैं। आगरा में एयरपोर्ट वायुसेना परिसर में है।जिसके कारण आम नागरिक की उससे पहुंच काफी मुश्‍किल भरी और मध्‍यस्‍थो के माध्‍यम से ही संभव है।आजादी के सत्‍तर साल बाद भी आम आगरा वासी एयरपोर्ट का टिकट खरीद कर सम्‍मान जनक तरीके से एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकता।मौजूदा स्‍थिति केवल उन महानुभावों केही अनुकूल जो प्रशासन की शिष्‍टाचार सूची में सम्‍मानित जन श्रेणी के हैं। यहस्‍थिति जल्‍द से जल्‍द समाप्‍त होनी चाहिये। सिविल एन्‍कलेव को वायुसेना परिसर से बाहर कर इसके लिये चिन्‍हित जमीन पर लेजाना चाहिये।टूरिस्‍ट ट्रेड और हवाईयात्रा करने वाले शहर वासियों के लिये तो यही हितकारी है।

नेशनल चैंबर गिरती वाटर टेविल को थमने के लिये संकल्‍पित - सिकंदरा राजवाह की शास्त्रीपुरम स्‍थित टेल को जलाशय के रुप में क...
10/04/2023

नेशनल चैंबर गिरती वाटर टेविल को थमने के लिये संकल्‍पित
- सिकंदरा राजवाह की शास्त्रीपुरम स्‍थित टेल को जलाशय के रुप में किया जा सकता है विकसित
---------
आगरा: जलसंरक्षण केवल औपचारिक्‍ता नहीं अपितु एक ऐसी अहम जरूरत है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।यहकहना है नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी,आगरा के अध्‍यक्ष राजेश गोयल का ,जो कि चैंबर केअपने सहयोबियों के साथ जीवनी मंडी स्‍थित चैंबर भवन में आगरा की गिरती वाटरटेविल और भूगर्भ जल की अतिदोहित स्‍थितपर चर्चा कर रहेथे।
श्री बोयल ने कहा कि जलसंरक्षण को लेकर काफी जागरूकता ........... पूरा समाचारwww[.]agrasamachar[.]com न्‍यूज पोर्टल पर।

आगरा  का  मशहूर  खजला -फेनी भी अब अब ऑनलाइन --रमजान के महीने में ' सहरी'के लिये सबसे ज्‍यादा प्रचलित हैं 'खजला -फेनी 'आग...
09/04/2023

आगरा का मशहूर खजला -फेनी भी अब अब ऑनलाइन
--रमजान के महीने में ' सहरी'के लिये सबसे ज्‍यादा प्रचलित हैं 'खजला -फेनी '
आगरा: खाने -पीने के मामले में प्रदेश के अन्‍य कई महानगरों के समान ही आगरा की अपनी खासियत है।पूर्वऔर परंपराओं से जुडा कोयी व्‍यंजन या पकवान हो तो बात ही कुछ और है। रमजान के पवित्र महीने में फेनी और खजला की जबरदस्‍त मांग रहती है ।हलवाई इन्‍हें उपलब्‍ध करवाने के लिये खास काऊंटरों का इंतजाम तक करते हैं।
ताज सिटी में खजला और फेनी की सबसे ज्‍यादा खपत लोहामंडी, ढलीखार,नाई की मंडी,तिलक बाजार,नईबस्‍ती,काला महल और गुदडी मंसूर खां जैसे घने बसे पुराने मौहल्‍लोंमें होती है। लेकिन इनमें भी कश्‍मीरी बाजार क्षेत्र की दूकानों की बात ही कुछ और है। इनमें भी 'देहली स्‍विट हाऊस ' के तो कहने ही क्‍या।
आगरा में खाने और व्‍यंजनों के लिये मशहूर दिल्‍ली परिपाटी( दिल्ली घराने) की भी एक दूकान.........
पूरा समाचार www[.]agrasamachar[.]com पर हिन्‍दी पोर्टल पर।

Address

Agra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when agranews.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to agranews.com:

Share


Other News & Media Websites in Agra

Show All

You may also like