Dhakad India

Dhakad India देश दुनिया की बड़ी खबरों का एक ही ठिका?

भाजपा की ग्वालियर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में नामांकन भरा, इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद...
17/06/2022

भाजपा की ग्वालियर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में नामांकन भरा, इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा, सांसद विवेक शेजवलकर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी आदि उपस्थित रहे।

जितेंद्र मेघवाल के हत्या के विरोध में बहुजन स्वाभिमान जनांदोलन में शामिल होने राजस्थान पहुँचें जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आ...
03/04/2022

जितेंद्र मेघवाल के हत्या के विरोध में बहुजन स्वाभिमान जनांदोलन में शामिल होने राजस्थान पहुँचें जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद को उदयपुर एयपोर्ट से हिरासत में लिया गया।

राष्ट्रीय जनहित सेना के शीर्ष नेतृत्व द्वारा परम आदरणीय हमारे संघठन के सबसे वरिष्ठ हमारे मार्ग दर्शक मा.बी.ए.धाकड़. जी को...
28/03/2022

राष्ट्रीय जनहित सेना के शीर्ष नेतृत्व द्वारा परम आदरणीय हमारे संघठन के सबसे वरिष्ठ हमारे मार्ग दर्शक मा.बी.ए.धाकड़. जी को वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रिय भाई मा.दिनेश सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोट होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
🎊🎊🎉🎉🚩🚩🚩🚩

संजय धाकड़
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय जनहित सेना

ग्वालियर(म.प्र)। धाकड़ इंडिया।आज दिनांक 25-03-2022 को राष्ट्रीय जनहित सेना के तत्वावधान में धानुक,(धाकड़) समाज का प्रदेशस्...
25/03/2022

ग्वालियर(म.प्र)। धाकड़ इंडिया।
आज दिनांक 25-03-2022 को राष्ट्रीय जनहित सेना के तत्वावधान में धानुक,(धाकड़) समाज का प्रदेशस्तरीय होली मिलन एवं शपत ग्रहण समारोह प्रदेशाध्यक्ष बी.एल वर्मा(राज्यस्तरीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त)के नेतृत्व में मानस भवन फूलबाग में धूमधाम और हरसोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों,खिलाड़ियों और समाजसेवा क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राष्ट्रीय जनहित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र प्रताप कठेरिया जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीराम वर्मा जी(पूर्व पटवारी एवं जिलाध्यक्ष धानुक समाज शेओपुर)ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में हरिओम कटारिया जी(संथापक, संचालक राष्ट्रीय जनहित सेना),बी.एल धाकड़ जी(राष्ट्रीय महासचिव जनहित सेना),डॉ.बी भारती जी(पूर्व कुलसचिव),होरीलाल कठेरिया जी(पूर्व बी.डी.ओ),के.आर धाकड़ जी(राष्ट्रीय सचिव जनहित सेना),अभिषेक कठेरिया जी(जिलापंचायत सदस्य एवं प्रदेशाध्यक्ष उ.प्र राष्ट्रीय जनहित सेना),गणेश धाकड़ जी(पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग एवं प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान राष्ट्रीय जनहित सेना),प्रेमनारायण धाकड़ जी(पूर्व एफ.सी.आई अधिकारी एवं प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय जनहित सेना)आदि रहे कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे और समाज को एकजुटता होने का संदेश दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने उध्बोधन में कहा कि राजनीतिक रूप से भी समाज को मजबूत होने की जरूरत है और राष्ट्रीय जनहित सेना पूरे देश मे समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज को जुड़ना चाहिए कार्यक्रम का संचालन संजय धाकड़ जी(राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी)ने किया कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और महिलाएं आदि सम्मिलित हुए!कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ,राज्य ,एवं क्षेत्रीय स्तर पर धानुक धाकड़ समाज के युवा वर्ग के उत्कृष्ट कार्य करते हुए सिमित साधन होते हुए भी समाज एवं अपना नाम रोशन करने वाले मेधावी युवक एवं युवतियों को भी प्रोत्साहित किया गया, जैसे प्रियंका धाकड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर की होकी खिलाड़ी, विकास वर्मा स्पेस टेक्नोलॉजी, सन्नी धाकड़ एंटरटेनमेंट, मिनरवा धाकरे एवं पलक धाकरे खेल कुद राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।

20/03/2022

श्योपुर: बलात्कारीयो के घरो पर जिला प्रशासन की पुरी टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुची ओर उनको घरो को धराशायी किया गया जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली से जिले मे खुशी की लहर!!
पुलिस प्रशासन एवम जिला प्रशासन ने श्योपुर में नाबालिक बालिका के सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी युवक मोहसिन ,रियाज एवम शहवाज के निज निवासों पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए जमींदोज किया गया इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।।सरकार से यही उम्मीद है भविष्य में सरकारों को सभी बलात्कारियों के साथ यही हो चाहे वह किसी भी जाति से हो या धर्म से ।
फांसी की सजा हो।।।
🙏🙏🙏🙏

13/03/2022
12/03/2022
9 मार्च को पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि उसकी सीमा में भारत की ओर से एक सुपरसोनिक मिसाइल आकर गिरा है। उसे पाकिस्तानी सरकार ...
12/03/2022

9 मार्च को पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि उसकी सीमा में भारत की ओर से एक सुपरसोनिक मिसाइल आकर गिरा है। उसे पाकिस्तानी सरकार और आई एस आई मैं मैं हड़कंप मच गया और आज भारत ने कहा गलती से मिसाइल फायर हो गई।

बीएसपी ने यूपी में सबसे ज़्यादा 70 ब्राह्मण कैंडिडेट दिए। बीजेपी से भी ज़्यादा। Lokniti-CSDS का आँकड़ा बता रहा है कि 1% ...
12/03/2022

बीएसपी ने यूपी में सबसे ज़्यादा 70 ब्राह्मण कैंडिडेट दिए। बीजेपी से भी ज़्यादा। Lokniti-CSDS का आँकड़ा बता रहा है कि 1% से भी कम ब्राह्मणों ने BSP को वोट दिया। लेकिन इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। हर नेता और पार्टी की अपनी रणनीति होती है। राष्ट्रीय पार्टी BSP धीरे-धीरे अपनी नीतियों के कारण बहुजन समाज का हित में लड़ने वाली पार्टी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है इस बात को हम को सोचना होगा कि हमें आने वाले भविष्य में किस तरह अपने वोट की रक्षा करनी है ।

10/03/2022
SMS पार्टी, ग्राम-बरई जिला ग्वालियर में 23 फरवरी 2022 को ग्राम - बरई के सरपंच ने उसके खिलाफ आरटीआई लगाने वाले शशिकांत जा...
06/03/2022

SMS पार्टी, ग्राम-बरई जिला ग्वालियर में 23 फरवरी 2022 को ग्राम - बरई के सरपंच ने उसके खिलाफ आरटीआई लगाने वाले शशिकांत जाटव के साथ क्रूरता पूर्ण अत्याधिक मार-पीट की थी शशिकांत जाटव अभी दिल्ली में इलाज हेतु भर्ती है। आज 5 मार्च को SMS पार्टी, के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, मीडिया प्रभारी, लोक सभा प्रभारी, सहित अनेक जिम्मेदार साथियों ने बरई जाकर पीड़ित परिवार एवं शशिकांत की पत्नी से मुलाकात की। प्रकरण के पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके है तथा प्रकरण के मुख्य आरोपी सरपंच और उसकी पत्नी अभी भी फरार है। मनुवादी बीजेपी व कांग्रेस के राज में 65 बर्ष से मध्य प्रदेश में गुंडाराज, भ्रष्टाचार, अत्याचार का बोलबाला रहा है। ज्ञात हुआ है कि आरोपीगणों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। SMS पार्टी मध्यप्रदेश सरकार से चाहती है कि शेष आरोपियों की अतिसीघ्र गिरफ्तारी की जावे। SMS पार्टी, शशिकांत जाटव को न्याय दिलाने के लिए मा.एड. राजेश बिछोलिया के नेतृत्व में न्यायालय में अधिवक्ता लगाएगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

SMS पार्टी-> शमसान के रास्ते पर कुछ ताकतवर लोगों ने कब्जा कर, की सरसों की खेती। ग्राम- रेंहट, घाटीगांव जिला- ग्वालियर म....
19/02/2022

SMS पार्टी-> शमसान के रास्ते पर कुछ ताकतवर लोगों ने कब्जा कर, की सरसों की खेती। ग्राम- रेंहट, घाटीगांव जिला- ग्वालियर म.प्र. में दिनांक- 19 फरवरी 2022 को अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला का देहांत हो गया तो अंतिम संस्कार के लिए शमसान ले जाते समय बनी विवाद की स्थिति। SMS पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से दूरभाष पर प्राप्त जानकारी पर Add. SP ग्वालियर को सूचित किया तब तत्काल पुलिस प्रशासन, SDM, तहसीलदार, पटवारी मौके पर पहुंचे रास्ता खुलवाया और अंतिम संस्कार किया जा सका।
सबाल यह है 65 बर्ष से प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस का राज रहा है आज शमसान का रास्ता, शमसान का स्थान भी सुरक्षित नहीं है। ताकतवर लोग शासकीय भूमि ही नहीं शमसान और शमसान के रास्ते पर भी कब्जा कर रहे है। घटना स्थल के कुछ खास फ़ोटो।
"मध्य प्रदेश की मजबूरी है, SMS पार्टी जरूरी है।"

2008 अहमदाबाद ब्लास्ट केस के 49 आरोपियों में से 38 को फाँसी और 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
19/02/2022

2008 अहमदाबाद ब्लास्ट केस के 49 आरोपियों में से 38 को फाँसी और 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

समतामूलक समाज पार्टी (SMS) , जिला भिण्ड के ग्राम रहला में मा.बाबूराम जामोर जी (पूर्व लोक सभा प्रत्यासी भिण्ड)  द्वारा आय...
30/01/2022

समतामूलक समाज पार्टी (SMS) , जिला भिण्ड के ग्राम रहला में मा.बाबूराम जामोर जी (पूर्व लोक सभा प्रत्यासी भिण्ड) द्वारा आयोजित धम्म देशना के कार्यक्रम में तथागत बुद्ध के संदेश "बहुजन-हिताय, बहुजन-सुखाय के सिंद्धान्त" पर काम करके मध्य प्रदेश में विषमतावादी बीजेपी-कांग्रेस के बिरूद्ध राजनीतिक बिकल्प "समतामूलक समाज पार्टी" के संबंध में विचार रखते हुए, मा. जामोर साहब ने तथागत बुद्ध की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया। कुछ खास फ़ोटो।

30/01/2022

*● 👉 डॉ. रावण वर्मा साहब ने DS-4 एवं BSP की तर्ज पर PS-5 और SMS पार्टी बनाई है क्या ?*

*● 👉🏿 क्या BAMCEF की तरह, AJJAKS भी "जनरेटर" साबित होगा ?*

*🌷🙏🌷👉🏿एक चिंतन👈🏿🌷🙏🌷*
निश्चित रूप से *"आवश्यकता आविष्कार की जननी है !"*
*👉 हम जानते है कि मान्यवर कांशीराम साहब का परिनिर्वाण हो जाने के बाद विसमतावादी, मनुवादी एवं संविधान विरोधी ताकतों ने मान्यवर कांशीराम साहब का बहुजन आन्दोलन, मध्य प्रदेश में खत्म कर दिया।*
*👉यह सही है कि मधयप्रदेश में पिछड़ा-शोषित समाज सामाजिक- राजनैतिक बदलाव के लिए, एक राजनीतिक विकल्प की अवश्यकता महसूस कर रहा था।*
*👉 विकल्प की दृष्टि से प्रखर कांशीरामवादी डॉ.रावण वर्मा ने मान्यवर कांशीराम साहब से प्रेरित होकर बहुजन समाज को राजनीतिक दृष्टि से दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।*
*👉 यह भी सत्य है कि बिकल्प की कमी के कारण बहुजन समाज के लोग मनुवादी पार्टियों में टिकिट एवं पद पाने के लिए गुलाम और चमचा बने हुए है। वहीं कुछ लोग बहुजन महापुरूषों के मिशन के नाम पर बेगारी करने के लिए मजबूर हो गए हैं ।*
*👉🏿 यह भी सत्य है कि मध्य प्रदेश 65 साल का हो गया जिसमें 46 साल कांग्रेस और 18 साल के लगभग बीजेपी जैसी मनुवादी पार्टियों के शासन सत्ता रही है।*
*👉 हमने देखा है कि जब कांशीराम का बहुजन आंदोलन एक बिकल्प के रूप में था । तो भयभीत होकर, दबाब में आकर बर्ष 2002-2003 की तत्कालीन सरकार ने आरक्षित वर्ग के लिए नीतियां और सरकारी खजानों के दरवाजे खोल दिए जैसे :-*
1. निशुल्क, जमीनों के पट्ठे दे दिए गए,
2. छात्रावास खोले दिए गए,
3. बंदूकों के लाइसेंस दे दिए गए,
4. पदोन्नति नियम 2002 बनाया गया।
5. बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती की गई।
6. ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से पड़े sc st सरकारी मुलाजिमों को शहरी क्षेत्र में पदस्थापना दी गई।
7. विशेष भर्ती अभियान चलाया गया, जिससे कई युवाओं को रोजगार मिला।
8. छात्रवृति में बुद्धि कर दी गई।
9. sc St के बेरोजगारों को सरकारी कामों में ठेकेदारी दी गई
10. पुलिस थानों में तत्काल रिपोर्ट दर्ज होने लगीं।
11. sc,st,obc के जो नेता सवर्ण पार्टियों में लूप लाइन में पड़े हुए थे उन नेताओं को महत्वपूर्ण पद पर आसीन किया गया,
12. महेंद्र बौद्ध जी जैसे sc विधायक को ग्रह मंत्री बनाया गया,
13. sc,st के विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिया जाने के आदेश प्रसारित हुए।
*लेकिन 2003 से 2022 तक 18 बर्ष बीत गए, विकल्प खत्म हो गया तो अब इन मनुवादी पार्टियों को वोट चले जाने का कोई भय नहीं है । इसलिए बहुजन बहुजन आंदोलन पर कई तरह के संकट आ गए :-* जैसे_
1.-- नेतृत्व का संकट,
2.-- विचारधारा का संकट,
3.-- संवैधानिक हक अधिकार का संकट,
4.-- आरक्षण का संकट,
5.-- बेरोजगारी का संकट,
6-- हत्या एवं बलात्कार की जघन्य घटनाएं।
*सरकारों द्वारा हक अधिकार देना तो दूर, पिछड़ा शोषित समाज के प्रतिनिधित्व (आरक्षण) को विभिन्न तरीकों से खत्म और किया जा रहा है* जैसे :-
1. सरकारी संस्थानों का प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है जिससे नौकरियां खत्म हो रही हैं।
*2. आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती की जा रही है जिसमें आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है।*
3. पदोन्नति नियम खत्म कर दिया गया जिससे नई नौकरियां सृजित नहीं हो पाई।
*4. लोअर और हायर जुड़िसरी के माध्यम से आरक्षण खत्म किया जा रहा है।*
5. नौकरियों को लिंगर ऑन बनाए रखा जा रहा है।
*6.नगरीय प्रशासन में वाल्मिक समाज की नौकरी खत्म कर, सफाई कार्य चंद पैसों में ठेके पर कराकर, उनका शोषण करना।*
7. सेवा निवृत व्यक्ति को पुनः उसी पद पर आसीन करके युवाओं का हक मारना।
*8. 180000 बैकलॉग के रिक्त पदों को ना भरना, पदोन्नति रोके रखना*
9. Sc st वर्ग के सरकारी मुलाजिमों की विना कारण, द्वेष भाव से वेतन रोकना, विभागीय जांच शुरू करना, इंक्रीमेंट रोकना, स्थानांतरण करना।
10. बच्चों की छात्रवृति में कटौती करना।
11. पुलिस थानों में झूठे केस दर्ज करना।
12. सरकारी नौकरियों को लिंगरऑन बनाए रखना।
13.एकल पद प्रणाली विकसित कर नौकरियों को ख़त्म किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, जमाखोरी, महंगाई, अन्याय, जातीय अत्याचार, मनमानी, शोषण तो चरम पर है।
*डॉ.रावण वर्मा साहब ने 8 बर्ष तक अजाक्स में प्रांतीय सचिव रहकर, पीएस-5 एवं अजाक्स के मध्यम से प्रदेश का भ्रमण करके, तमाम सरकारी मुलाजिमों, बुद्धि जीवियों एवं समाज हितेसियों से विचार- विमर्श एवं चिन्तन-मनन कर, मान्यवर कांशीराम साहब से प्रेरित होकर, केबल 08 वर्ष 08 माह की अपनी राजपत्रित अधिकारी की सरकारी नौकरी से 24 सितंबर 2020 को त्यागपत्र दिया और 26 जनवरी 2022 को एक राजनीतिक बिकल्प "समतामूलक समाज पार्टी" की घोषणा की है जिसे "SMS पार्टी" कहते है।*
*अब मप्र में भी देश के अन्य राज्यों की तरह गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी बिकल्प के रूप में SMS पार्टी, एक राजनीतिक विकल्प होगी।*
*अजाक्स प्रदेश का नहीं पूरे देश का एक वुद्धिजीवियों का अनुशासित एवं शासन से मान्यता प्राप्त संगठन है। वह हमेशा संविधानिक तरीके से आरक्षित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करता है, किंतु अपेक्षित परिणाम नहीं नाते। क्योंकि वह एक गैर-राजनीतिक संगठन है बीजेपी- कांग्रेस दोनों मनुवादी पार्टियों को उसका कोई भय नहीं है।*
*यदि SMS पार्टी गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरेगी तो निश्चित ही वह "[प्रदेश के लोगो की, प्रदेश के लिए, प्रदेश के लोगों के द्वारा]" एक मजबूत राजनीतिक बिकल्प बनेगा।*
*मप्र में पिछड़ा शोषित समाज के अम्बेडकरवादी, संविधानवादी, सरकारी मुलाजिम, अजाक्स एवं बुद्ध को मनाने वाले लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर BAMCEF की तरह SMS पार्टी को ऊर्जा देने का काम करना होगा। तभी मप्र का भला होगा*
*वोट की दिशा निर्धारण कर, सत्ता प्राप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाने का प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग के लिए,सही समय है। यदि ये बामसेफ की तरह 5T यानि टाइम, टैलेंट, ट्रेजरी, ट्रिक एण्ड टेक्निक प्रदान करें तो निश्चित रूप से SMS पार्टी उक्त हक-अधिकारों को लागू करने, कराने एवं जातीय अत्याचार से निजात दिलाने में कारगर सिद्ध होगी।* और वोट की दिशा निर्धारित कर, SMS पार्टी के माध्यम से मप्र में मान्यवर कांशीराम साहब का सपना, बहुजन समाज को "हुक्मरान" बनाकर, साकार किया जा सकता है।*
*जय भीम, जय प्रबुद्ध भारत, जय जय कांशीराम*
_चिंतक एवं मानवतावादी मार्गदर्शक_
*देवेन्द्र सिंह राजोरिया*
सम्भागीय अध्यक्ष मप्र अजाक्स ग्वालियर,8319590159

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा -तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त ।हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत , उन...
08/12/2021

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा -
तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त ।
हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत , उनकी पत्नी और 12 अन्य भारतीय सेना के जवान सवार थे ।

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा -तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त ।हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत , उन...
08/12/2021

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा -
तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त ।
हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत , उनकी पत्नी और 12 अन्य भारतीय सेना के जवान सवार थे ।

With deep regret, it has now been ascertained that CDS Gen Bipin Rawat & Mrs Madhulika Rawat and 11 other Soliders on board have died in the unfortunate accident.

Om Shanti Om 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹

27/11/2021
लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार , 23 साल कल भारत माता की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए 23 साल की उम्र में अगर ड्रग लेकर जेल ...
31/10/2021

लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार , 23 साल

कल भारत माता की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए

23 साल की उम्र में अगर ड्रग लेकर जेल गया होता तो देश का मीडिया इनकी खबरें सारे दिन दिखाता

पर देश के लिए पागल था, बॉर्डर पर दुश्मन से लड़ने चला गया

अश्रुपूर्ण नमन

आप 1साल से सिनेमाघर नहीं गये फिर भी जिंदा हो,2 साल और ना जाओ तब भी आप जिंदा रहेंगे,पर वो खत्म हो जाएंगे इसकी गारंटी है.
27/10/2021

आप 1साल से सिनेमाघर नहीं गये फिर भी जिंदा हो,
2 साल और ना जाओ तब भी आप जिंदा रहेंगे,
पर वो खत्म हो जाएंगे इसकी गारंटी है.

बस हां या नही में जवाब देना(नोट: टीम में रहने की बात हो रही है, मेंटर होना अलग बात है)
24/10/2021

बस हां या नही में जवाब देना

(नोट: टीम में रहने की बात हो रही है, मेंटर होना अलग बात है)

दूरसंचार कंपनियां जो अपनी सेवाओं की कीमत बड़ा-बड़ा कर करोड़ों कमा रही है ।।सरकार आज उन्हीं कंपनियों के 40000 करोड रुपए म...
23/10/2021

दूरसंचार कंपनियां जो अपनी सेवाओं की कीमत बड़ा-बड़ा कर करोड़ों कमा रही है ।।
सरकार आज उन्हीं कंपनियों के 40000 करोड रुपए माफ करने जा रही है वह भी उनके बिना किसी आवेदन के।।।

1.5 लाख से 50 करोड़ तक का सफ़र, जैविक खेती के ज़रिए किसानों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं राजस्थान के योगेशभारत में किसानों की ...
21/10/2021

1.5 लाख से 50 करोड़ तक का सफ़र, जैविक खेती के ज़रिए किसानों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं राजस्थान के योगेश

भारत में किसानों की दुर्दशा से हम सब परिचित हैं। बदलते वक्त के साथ खेती-किसानी के क्षेत्रों में भी आधुनिक तकनीक एवं पद्धति की आवश्यकता है। लेकिन, ज्यादातर किसानों के बीच जागरूकता की कमी ही उनकी दुर्दशा का मूल कारण है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस-पास के किसानों को जागरूक करें। अपनी इसी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए राजस्थान के योगेश जोशी ने किसानों को मदद करने का बीड़ा उठाया। आज वह अपने 50 करोड़ रुपये के जैविक खेती व्यवसाय के ज़रिये हजारों किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्यरत हैं।

योगेश के परिवार में ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी करते हैं। उनके पिता नगर पालिका में मुख्य अधिकारी के पद पर हैं और उनकी हमेशा से चाहत थी कि उनके बेटे को एक सम्मानजनक डिग्री और एक सुरक्षित नौकरी मिले। आज्ञाकारी पुत्र होने के कारण योगेश ने ऐसा ही किया। कृषि विज्ञान में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने जैविक खेती में डिप्लोमा के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। साल 2006 में 8000 रुपए की मासिक नौकरी के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, 4 साल तक काम करने के बावजूद, उनका वेतन केवल 12,000 रुपये मासिक ही हो पाया, इससे योगेश निराश हो गए और 2010 में उन्होंने नौकरी छोड़ जैविक खेती का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया।
10 साल पहले शुरू हुई एक साधारण शुरुआत आज एक बड़े संगठन का रूप ले चुकी है। योगेश की कंपनी, रैपिड ऑर्गेनिक अब लगभग 3,000 किसानों को बीज, प्रौद्योगिकी, जैविक उर्वरक और संपूर्ण सहायता प्रदान करती है, जिससे उन्हें जैविक उत्पाद उगाने में मदद मिलती है। यहां तक कि उन लोगों को ऋण भी मिलता है जिनके पास वित्तीय समस्याएं हैं और फिर कंपनी उनसे उचित मूल्य पर फसल भी खरीदती है। इतना ही नहीं, उन्होंने 10,000 किसानों को जैविक खेती प्रमाणपत्र प्राप्त करने में भी मदद की है। वर्तमान में कंपनी किसानों से 2-3 हजार टन जैविक फसल खरीदती है और उन्हें भारत और विदेशों में बेचती है, जिसमें जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और अन्य देश शामिल हैं।
योगेश का एकमात्र उद्देश्य किसानों को जैविक खाद्य उगाने में मदद करना था। इस योजना के तहत वह किसानों को उच्च दाम देकर जैविक फल-सब्जियों को खरीदते और फिर उन्हें बड़ी कंपनियों को बेचते जो प्रीमियम कीमतों पर जैविक खाद्य खरीदना चाहती हैं। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने सात किसानों के साथ मिलकर जीरे की जैविक खेती शुरू की। हालाँकि, अपने व्यावहारिक अनुभव की कमी के कारण, योगेश ने खेतों में मिट्टी को पूरी तरह से रसायनों से मुक्त करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया और इससे पहली फसल बेकार हो गई।

जल्द ही योगेश का भारत और विदेशों में किसानों को जैविक उत्पाद उगाने और प्रीमियम कीमतों पर अपनी फसल बेचने में मदद करने के परोपकारी विचार ने समाचार प्लेटफार्मों पर सुर्खियां बटोरीं। और जैसे ही लोगों ने महसूस किया कि योगेश महान काम कर रहे हैं, किसान स्वयं उनके पास आने लगे।

योगेश बताते हैं कि “शुरू में मेरे पिता निराश थे कि मैंने व्यवसाय करने के लिए एक स्थिर जीवन छोड़ दिया था, लेकिन एक बार जब ऑर्डर आने लगे तो उन्होंने भी मेरे काम में रुचि लेना शुरू कर दिया और मुझे काम को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए ऋण प्राप्त करने में भी मदद की।”

1.5 लाख रुपये के निवेश से शुरू हुई योगेश की कंपनी अब 50 से अधिक कर्मचारियों की मदद से 50 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर रही है। इसके अलावा, उनकी पत्नी अरुणा जोशी भी उनके साथ एक निदेशक के रूप में काम करती हैं और यहां तक कि महिला किसानों के साथ काम करने की उनकी पहल के लिए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से महिला उद्यमिता के लिए पुरस्कार भी प्राप्त किया है। योगेश सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कई बार पुरस्कृत किये जा चुके हैं। वह अब हर राज्य में जैविक सुपरफूड का उत्पादन शुरू करना चाहते हैं क्योंकि प्रत्येक राज्य की अपनी अनूठी फसल होती है और वह इस उत्पाद को दुनिया भर में बेचने की चाहत रखते हैं।

22 वर्ष के बेटे देश के लिए वीरगति हो रहे है और मीडिया और शाहरुख के चमचे आर्यन पर रोना रो रहे है जो ड्रग्स मे लिप्त है ।स...
21/10/2021

22 वर्ष के बेटे देश के लिए वीरगति हो रहे है और मीडिया और शाहरुख के चमचे आर्यन पर रोना रो रहे है जो ड्रग्स मे लिप्त है ।
सतना मध्यप्रदेश के 22 वर्षीय जवान कर्णवीर सिंह राजपूत देश के लिए शहीद हुये |
आज सुबह सोपियां कश्मीर एनकाउंटर में माँ भारती के लाल भारत देश का वीर जवान 21 राजपूत रेजिमेंट 44RR के वीर जवान कर्णवीर सिंह राजपूत अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हुये |
शत शत नमन

Success Story: IAS की नौकरी छोड़कर 14,000 करोड़ का बिजनेस खड़ा करने वाले रोमन सैनी के बारे में जानिये।डॉ॰ रोमन सैनी एक भारत...
16/10/2021

Success Story: IAS की नौकरी छोड़कर 14,000 करोड़ का बिजनेस खड़ा करने वाले रोमन सैनी के बारे में जानिये।

डॉ॰ रोमन सैनी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं जो अनएकेडेमी नामक ऑनलाइन शैक्षणिक संस्था के संस्थापक है। वे मोटिवेशनल स्पीकर और गिटारिस्ट भी हैं। ,रोमन सैनी ने निःशुल्क शैक्षणिक पहल अनएकेडेमी पर ध्यान देने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है। दैनिक भास्कर के साक्षात्कार में रोमन ने कहा की सिविल सर्विस छोड़ने का फैसला कठिन था। लेकिन हमारी ये पहल एजुकेशन की तस्वीर बदलेगी।

परिचय
ROMAN SAINI राजस्थान में कोटपूतली के रायकरणपुरा गांव के मूल निवासी हैं। 2013 में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की और उन्हें देशभर में 18वां रैंक मिला। रोमन की मां गृहिणी और पिता इंजीनियर हैं।

इन्होने 16 साल की उम्र में एम्स जैसे प्रतिष्ठ‍ित संस्थान में दाखिले का टेस्ट पास कर लिया। डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद 22 साल की उम्र में ही पहले प्रयास में रोमन ने आईएएस का एक्जाम भी पास कर लिया।[10] आईएएस अफसर डॉ॰ रोमन सैनी अब उन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फ्री कोचिंग दे रहे है जो सिविल सेवा में जाने को इच्छुक हैं।

रोमन सैनी आधुनिक भारत के उन जोशीले युवाओं का नेतृत्व करते हैं जिनके लिए मुश्किलों का सामना करके विजय प्राप्त करना उनका जुनून होता है। रोमन सैनी उन लोगों का नेतृत्व करते हैं जो कर्म को भाग्य से ज्यादा अपने जीवन में तरज़ीह देते हैं।
आमतौर पर संघ लोक सेवा आयोग की कोचिंग लेने पर काफी खर्च होता है और हर कोई कोचिंग नहीं ले पाता है। सिविल सेवा में आने के बाद रोमन ने फैसला किया कि वो फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिये अन्य प्रतिभागियों की मदद करेंगे। इसके लिए उन्होंने 'अनअकादमी' की शुरुआत की। यह ऑनलाइन कोचिंग की वेबसाइट है जिसे वो अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ मिलकर चलाते हैं।

रोमन के वीडियो और भाषणों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर हर दिन सैकड़ों हिट मिल रहे हैं। इन वीडियो और भाषणों में वो प्रतिभागियों को ऐसे गुण सिखाते हैं जो उन्हें सिविल सेवा की मंजिल छूने में उपयोगी साबित हो सकती है। रोमन इस वेबसाइट के जरिये देशभर के यूपीएससी प्रतिभागियों से रुबरु होते हैं और उन्होंने ऑनलाइन ट्रेनिंग देते हैं। इस तरह के कई वीडियो रोमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। इनमें रोमन अलग अलग विषयों पर बात करते हैं और स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देते हैं। रोमन कभी कभार प्रतिभागियों से मिलते भी जब उन्हें वक्त मिलता है।

रोमन अनेकों प्रतियोगी छात्रों व पढ़ाई कर रहे युवाओं से कहते हैं कि अगर किसी को भी अपने जीवन से संबंधित कोई समस्या होती है या किसी परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न हो या कैरियर से संबंधित किसी भी तरह की कोई जिज्ञासा हो और उन्हें सहायता चाहिए तो वह उनसे बेझिझक उनके फेसबुक या ट्विटर प्रोफाइल पर संपर्क कर सकते हैं। वह सदैव ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं।

राष्ट्रीय जनहित सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव चंबल संभाग तथा प्रभारी जिला श्योपुर अजाक्स (मध्य प्रदेश) बीएल वर्मा न...
16/10/2021

राष्ट्रीय जनहित सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव चंबल संभाग तथा प्रभारी जिला श्योपुर अजाक्स (मध्य प्रदेश) बीएल वर्मा नेआज सीएसपी शहर ग्वालियर नागेंद्र सिंह सिकरवार जी से मुलाकात कर एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक ईडब्ल्यूएस 14 छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपी प्राचार्य प्रवीण गुप्ता पर अपराध पंजीबद्ध करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया।

https://kutumbapp.com/group/2418/post/20229613?referral_code=095XE&utm_source=facebook_page_share

Chief Editor Sanjay Dhakad

दलित की हत्या बेअदबी के नाम पर देश का लिबरल ग्रुप के साथ साथ पंजाब के दलित मुख्यमंत्री की खामोशी से यह बात स्पष्ट रूप से...
16/10/2021

दलित की हत्या बेअदबी के नाम पर देश का लिबरल ग्रुप के साथ साथ पंजाब के दलित मुख्यमंत्री की खामोशी से यह बात स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं कि देश में आज भी दलित की मौत पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
दुखद दुखद बहुत ही दुखद शर्मनाक घटना🙏🙏🙏🙏🙏🙏
राष्ट्रीय जनहित सेना रजि ।
PS- पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ।


https://kutumbapp.com/group/2418/post/20197063?referral_code=095XE&utm_source=facebook_page_share

Chief Editor Sanjay Dhakad

प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए सत्ता त्याग देने वाले महान व्यक्तित्व आदरणीय कल्याण सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे ईश्वर उन...
21/08/2021

प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए सत्ता त्याग देने वाले महान व्यक्तित्व आदरणीय कल्याण सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
आप अपनी आँखों के सामने श्री राम मंदिर निर्माणनहीं देख पाएँ इस बात का बेहद दुख रहेगा
हमारे ह्रदय में आप हमेशा विराजमान रहेंग

नही रहे भाजपा के दिगफज नेता और हिंदुत्व की राजनीति के पुरोधा कल्याण सिंह, राजनीति जगत में छाई शोक की लहर
21/08/2021

नही रहे भाजपा के दिगफज नेता और हिंदुत्व की राजनीति के पुरोधा कल्याण सिंह, राजनीति जगत में छाई शोक की लहर

01/08/2021

‘हमसे बहुत बड़ी गलती हुई,अब हम अपराध करने UP कभी नहीं आएंगे’

दर्द से कलपते हुए चीख चीख कर गुहार लगे रहे ये तीनों छँटे हुए बदमाश हैं,इन्होंने नोएडा में लूटपाट करने की गलती कर डाली,तत्काल माक़ूल इलाज हुआ, भागते वक़्त फ़ायर झोंक रहे थे,नतीजा पुलिस की गोली से विकलांग हो गये।

समय पर मिल जाएं अनुकम्पा नियुक्तियां, मिशन मोड में कार्य करें....दर्द बड़ा है, सरकार आपके साथ खड़ी है....मुख्यमंत्री श्री ...
01/08/2021

समय पर मिल जाएं अनुकम्पा नियुक्तियां, मिशन मोड में कार्य करें
....

दर्द बड़ा है, सरकार आपके साथ खड़ी है
....

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के नियुक्ति पत्र वितरित किए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमने अपने कई कर्मचारी साथियों को खो दिया है। दर्द बड़ा है, हम अपने दिवंगत साथियों को वापस तो नहीं ला सकते, परन्तु उनके परिजनों को हरसंभव सहायता देंगे। सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में राज्य शासन के सभी स्थाई कर्मी, तदर्थ, कार्यभारित, आकस्मिकता, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों की कोरोना में मृत्यु होने पर उनके परिजन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित कर लें कि पात्र व्यक्तियों को समय पर नियुक्ति पत्र मिल जाएं, उन्हें भटकना ना पड़े।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले से मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। योजना के 454 हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री Dr Prabhuram Choudhary, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी जिलों से एन.आई.सी. केन्द्रों से मंत्रीगण, अधिकारीगण तथा योजना के हितग्राही वी.सी. के माध्यम से सम्मिलित हुए।

1593 आवेदन प्राप्त

योजना में अभी तक कुल 1593 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 454 को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। शेष की प्रक्रिया जारी है। इंदौर में सर्वाधिक 27, मंदसौर में 26, भोपाल में 22, होशंगाबाद में 21 तथा शाजापुर में 18 नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीं शुभकामनाएँ

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुभकामनाएँ दीं। वी.सी. में मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष इंदौर में सुश्री निधि अहिरवार, श्री आशुतोष, श्री कुशल, श्री सतीश को, बालाघाट में श्री प्रखर, श्री आनंद, श्री वैभव को, रतलाम में श्री आशुतोष, श्री नवीन, श्री अमित को, भोपाल में सुश्री पिंकी विश्वकर्मा, सुश्री नेहा शर्मा, श्री आदित्य, श्री प्रिंस साहू को, डिंडोरी में सुश्री राची, श्री प्रकाश परते, सुश्री राजेश्वरी, श्री कुलदीप उइके, श्री आदित्य को, होशंगाबाद में सुश्री ज्योति प्रजापति, श्री प्रफुल्ल, श्री अमन, सुश्री मंजू उइके, श्री गणेश नागर को, सागर में सुश्री सरिता, श्री दीपक जाटव, श्री नमन गौतम, श्री अतुल को, सीधी में श्री त्रिपुरारी, श्री कार्तिकेय, श्री अभय पाण्डे, सुश्री दिव्या नामदेव को, शहडोल में श्री सोनू केवट, श्री रावेन्द्र कुमार, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री रामजी कुशवाह, सुश्री मालती को, ग्वालियर में सुश्री श्रद्धा दोहरे, श्री अभिमन्यु, श्री अजय, श्री रवी, श्री मनीष गेहलोत, श्री शुभम को तथा शाजापुर में श्री मयंक को नियुक्ति पत्र प्रदान‍ किए गए।

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना

राज्य के किसी शासकीय सेवक या सेवायुक्त की कोरोना के कारण मृत्यु होने पर उसके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत आवेदकों की सुविधा के लिए एमपी ई-सर्विस पोर्टल services.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है। राज्य के समस्त नियमित स्थाईकर्मी/कार्यभारित एवं आकस्मिकता से वेतन पाने वाले/दैनिक वेतन भोगी/तदर्थ/संविदा कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक तथा विभागों द्वारा ऑउटसोर्स सेवा के माध्यम से लिए गए सभी कर्मी इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं। योजना की अवधि 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक रखी गई है।

Address

Singapore
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhakad India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Singapore

Show All