Rashtriya Kadam News

Rashtriya Kadam News राष्ट्रीय कदम अखबार Rashtriya kadam
(5)

04/07/2024

आम आदमी पार्टी नेता ओम प्रकाश गुर्जर हल्का कालका, पंचकुला।

04/07/2024

सुरेश भोला कांग्रेस नेता पंचकुला टीम

04/07/2024

पंचकूला से Live.... पिछड़ा वर्ग कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कुछ समय में बड़ा खेला होगा :- गौरव जोगीवाडा़ हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टीया...
04/07/2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कुछ समय में बड़ा खेला होगा :- गौरव जोगीवाडा़

हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टीयां, समाजिक, किसान मजदूर संगठन का एक बड़ा मंच तैयार होने जा रहा है जोकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए खतरा साबित होगा और कांग्रेस पार्टी भी अपनी ज़िद की वजह से विधानसभा चुनाव में आने वाले राज से बाहर रहेंगी। क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी एक ही आदमी की जागीर बनकर रह गई है जिससे कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं। इस मंच में इनेलो , बीएसपी , आम आदमी पार्टी व युवा लोकप्रिय सांसद चंद्रशेखर आजाद व अन्य सभी समाजिक , किसान मजदूर संगठन शामिल होंगे। इस मंच के तैयार होने से सभी पार्टियों व संगठनों के कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह पैदा हो रहा है कार्यकर्ताओं की भी यही सोच है मिलकर चुनाव लडा जाएं। क्योंकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बहुत अहंकारी हो चुकी है और कांग्रेस की आपसी फूट से नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ता भी परेशान हैं। यह मंच हरियाणा विधानसभा चुनाव में अलग ही इतिहास रचेगा और आम आदमी पार्टी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सच्चाई को भी उजागर किया है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को धोखा दिया है और टिकट के लालच में कैसे उनके नेताओं को बहलाया फुसलाया है। यह मंच आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करके हरियाणा के भविष्य को पहले से बेहतर संवारने का काम करेगा। हरियाणा की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा मजबूत करेंगा।
जय हिन्द जय हरियाणा

भाजपा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया झटका, राहत दिलाएगी कांग्रेस : अशोक मैहतादिसम्बर तक हर यूनिट देना होगा 47 पैसे प्...
04/07/2024

भाजपा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया झटका, राहत दिलाएगी कांग्रेस : अशोक मैहता
दिसम्बर तक हर यूनिट देना होगा 47 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमैंट, मिनिमम चार्जेज में छूट दे चुकी सरकार
अम्बाला, 3 जुलाई : हरियाणा सूचना आयोग के पूर्व आयुक्त एवं कांग्रेस नेता अशोक मैहता ने कहा कि हरियाणा में अक्तूबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य की भाजपा सरकार ने लाखों बिजली उपभोक्ताओं को झटका दे दिया है। अब तीन महीने के बाद गठित होने वाली कांग्रेस सरकार हरियाणावासियों को इन तमाम परेशानियों से राहत दिलाएगी।
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अशोक मैहता ने कहा कि बिजली विभाग ने दिसम्बर 2024 तक 47 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमैंट (एफ.एस.ए.) जारी रखने का फैसला है। एफ.एस.ए. पहले 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक लगाया जा रहा था, लेकिन अब यह गैर-कृषि उपभोक्ताओं और 200 यूनिट प्रतिमाह से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर 4 महीने तक लगाया जाता रहेगा।
अशोक मैहता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यू.एच.बी.वी.एन.) के जारी पत्र में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों पर मौजूदा एफ.एस.ए. 47 पैसे प्रति यूनिट दिसम्बर 2024 तक जारी रहेगा। यह सरचार्ज विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा अल्पकालीन समझौतों के माध्यम से अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने में व्यय की गई राशि की वसूली के लिए किया जाता है। हरियाणा में एफ.एस.ए. जारी रखने के फैसले से हर महीने उपभोक्ता को लगभग 100 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यदि किसी उपभोक्ता का बिल 200 यूनिट आता है तो हर यूनिट पर 47 पैसे जुड़ेंगे, यानी लगभग 94 रुपए आपके बिल में एफ.एस.ए. के जुड़ जाएंगे। इससे ज्यादा बिल आने पर उपभोक्ता को उसी के अनुसार भुगतान करना होगा। यदि आप दो महीने में बिल का भुगतान करते हैं तो 400 यूनिट के हिसाब से 188 रुपए आपको देने होंगे।
अशोक मैहता ने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जो कांग्रेस सरकार बनेगी, वह समाज के हर वर्ग को भाजपा सरकार द्वारा खड़ी की गई परेशानियों से मुक्ति दिलाएगी।

चार मुख्यमंत्रीयो के साथ काम कर चुके हैं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान।Akram Khan Chaudhary Akram Khan चौधरी अकरम खान
04/07/2024

चार मुख्यमंत्रीयो के साथ काम कर चुके हैं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान।
Akram Khan Chaudhary Akram Khan चौधरी अकरम खान

04/07/2024

भाजपा नेत्री रंजीता मैहता हल्का पंचकुला।
Ranjeeta Mehta

04/07/2024

बारिश का मौसम कालका वासियों के लिए एक बार फिर परेशानी का सबब बन सकता है- रंजीत उप्पल।
Ranjit Uppal Aap Ranjit Uppal Aap

विधायक प्रदीप चौधरी कांग्रेस  की मजबूती के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं- पवन कुमारी शर्मा।Pawan Kumari Pawan Kumari Parde...
04/07/2024

विधायक प्रदीप चौधरी कांग्रेस की मजबूती के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं- पवन कुमारी शर्मा।
Pawan Kumari Pawan Kumari Pardeep Chaudhary

हरियाणा में सरकार कांग्रेस की बनेगी भाजपा से लोग हो चुके हैं परेशान- मनवीर कौर गिल।Manveer kaur gill kalka
04/07/2024

हरियाणा में सरकार कांग्रेस की बनेगी भाजपा से लोग हो चुके हैं परेशान- मनवीर कौर गिल।
Manveer kaur gill kalka

प्रदीप चौधरी कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के सबसे मजबूत दावेदार है- गुरभाग सिंह धमाला।Gurbhag Singh Pardee...
04/07/2024

प्रदीप चौधरी कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के सबसे मजबूत दावेदार है- गुरभाग सिंह धमाला।
Gurbhag Singh Pardeep Chaudhary

कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में  मजबूत नाम है पूर्व मेयर रविंद्र रावल।Ravinder RAWAL , INC Ravinder Rawal
04/07/2024

कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में मजबूत नाम है पूर्व मेयर रविंद्र रावल।
Ravinder RAWAL , INC Ravinder Rawal

काँग्रेस के कोर्डिनेटर और पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने मैकेनिक भाइयों को किया सम्मानित  देश की...
04/07/2024

काँग्रेस के कोर्डिनेटर और पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने मैकेनिक भाइयों को किया सम्मानित

देश की तरक्की में हर तरह के मैकेनिक का अहम योगदान - बतरा
इस मौके पर प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा, मोहिंदर पाल चडडा , राहुल चडडा , विपन काम्बोज , मोहन लाल काम्बोज , राजेन्द्र शर्मा ,
राजेश मिस्त्री रामपुरा , फौजी मिस्त्री आजादनगर , राहुल मिस्त्री , शंटी बुडिया , सुमित सचदेवा , हरदम सैनी , सुनील कुमार , नदीम , मोहम्मद ,संगम सेठी आदि मौजूद रहे।
Shyam sunder batra

03/07/2024

जयपाल इस्लामनगर संभावित विधायक प्रत्याशी (इनेलो पार्टी) हल्का साडोरा जिला यमुनानगर हरियाणा।

03/07/2024

कांग्रेस नेता समाजसेवी श्री श्याम सुंदर बत्रा जी ने यमुनानगर में विश्व मैकेनिक दिवस मनाया, आए लोगों को किया सम्मानित, उनके साथ युवा कांग्रेस नेता उनके पुत्र आकाश बत्रा भी टीम सहित रहे मौजूद

03/07/2024

विश्व मैकेनिक दिवस के अवसर पर समाजसेवी कांग्रेस नेता श्री श्याम सुंदर बत्रा पहुंचे उनके बीच और दी शुभकामनाएं

सरपंच अरशद खान के साथ कांग्रेस से जुड़े कई मजबूत परिवार।Akram Khan Chaudhary Akram Khan चौधरी अकरम खान
03/07/2024

सरपंच अरशद खान के साथ कांग्रेस से जुड़े कई मजबूत परिवार।
Akram Khan Chaudhary Akram Khan चौधरी अकरम खान

दर्शन लाल खेड़ा और बसपा का हाथी जगाधरी की जनता के बन रहे हैं मजबूत साथी।Darshan Khera Darshan Khera BSP Supporters BSP F...
03/07/2024

दर्शन लाल खेड़ा और बसपा का हाथी जगाधरी की जनता के बन रहे हैं मजबूत साथी।
Darshan Khera Darshan Khera BSP Supporters BSP Fan Club

03/07/2024

डॉ निर्मल सिंह प्रसिद्ध समाजसेवी एवं (वरिष्ठ बसपा नेता हल्का रादौर) के कार्यालय में हुई बहुजन समाज पार्टी समीक्षा बैठक। विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की तैयारी, बहुजन समाज पार्टी हर प्रकार से तैयार।

चंडीगढ़ 02 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं और इसके...
02/07/2024

चंडीगढ़ 02 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं और इसके लिए आवेदन राशि भी सुनिश्चित की गई है जोकि अप्रतिदेय (Non Refundable) होगी।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य वर्ग से आवेदन करने की फीस बीस हजार रुपए और आरक्षित सीट से आवेदन फीस पाँच हजार रुपये तय की गई है। सामान्य सीट से अगर महिला, अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबन्धित कांग्रेसजन आवेदन करता है तो उसे भी पाँच हजार रुपए फीस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगें। उन्होंने यह भी बताया कि यह राशि केवल डिमान्ड ड्राफ्ट (Demand Draft) के रूप में ही स्वीकार्य होगी।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि आवेदन करने के इच्छुक कांग्रेसजन निर्धारित आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 5 जुलाई से उपलब्ध रहेंगें। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

किस कारण इनलो छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं श्याम सिंह राणा जी?रादौर विधानसभा से पूर्व विधायक श्री श्याम सिंह राणा जी ...
02/07/2024

किस कारण इनलो छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं श्याम सिंह राणा जी?
रादौर विधानसभा से पूर्व विधायक श्री श्याम सिंह राणा जी का विशेष इंटरव्यू कुछ समय बाद

02/07/2024

कांग्रेस नेत्री ऊषा कमल मारवाखुर्द हल्का सढौरा जिला यमुनानगर।

किसानों को मक्के की खेती के बारे में अवगत कराया गया।
02/07/2024

किसानों को मक्के की खेती के बारे में अवगत कराया गया।

पूर्व विधायक लतिका शर्मा लगातार कालका विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़ी रही।
02/07/2024

पूर्व विधायक लतिका शर्मा लगातार कालका विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़ी रही।

शहर में कांग्रेस नेता आदर्श पाल मजबूती से बूथ स्तर तक पहुंच रहे हैं।Adarsh Pal Singh चौधरी आदर्श पाल
02/07/2024

शहर में कांग्रेस नेता आदर्श पाल मजबूती से बूथ स्तर तक पहुंच रहे हैं।
Adarsh Pal Singh चौधरी आदर्श पाल

मुख्यमंत्री नायब सैनी का पिंजौर आगमन में किया स्वागत- ठाकुर।Balwan Singh Thakur
02/07/2024

मुख्यमंत्री नायब सैनी का पिंजौर आगमन में किया स्वागत- ठाकुर।
Balwan Singh Thakur

01/07/2024

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी का मनाया जन्मदिन।
RajKumar Saini

जबरन पारित किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों को तुरंत रोका जाए: कुमारी सैलजासंसद में इन कानूनों पर फिर से चर्चा हो, उसके बाद...
01/07/2024

जबरन पारित किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों को तुरंत रोका जाए: कुमारी सैलजा

संसद में इन कानूनों पर फिर से चर्चा हो, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए

कहा- ये कानून किसी न किसी समय बड़ी संख्या में नागरिकों को प्रभावित करेंगे

चंडीगढ़, 01 जुलाई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का खूब दिखावा कर रहें हैं, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून लागू हो रहे हैं, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए। अब ये बुलडोजर न्याय संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा। उन्होंने कहा कि इस बिल को फिर से संसद में पेश कर उस पर बहस करवाकर पारित करवाया जाए।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो रहे हैं। आज से देश में आईपीसी सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि तुरंत ही इन तीनों कानूनों को रोका जाए। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिए पुलिसिया स्टेट की नींव डाली जा रही है। नए क्रिमिनल कानून भारत को वेलफेयर स्टेट से पुलिस स्टेट बनाने की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में इन कानूनों पर फिर से चर्चा हो उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों, न्यायिक अधिकारियों और कानूनी पेशेवरों के लिए आगे बड़ी चुनौतियां हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये कानून किसी न किसी समय बड़ी संख्या में नागरिकों को प्रभावित करेंगे। जिस तरह से सरकार ने इन कानूनों को संसद में लाने के लिए जल्दबाजी की और जिस तरह से इसे लागू किया, वह लोकतंत्र में वांछनीय नहीं है। इन कानूनों पर न तो संसद समिति में पर्याप्त रूप से चर्चा की गई और न ही सदन में व्यापक रूप से चर्चा हुई, यहां तक कि हितधारकों के साथ कोई परामर्श भी नहीं किया गया।

बॉक्स

सरकार जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फैल

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फैल सिद्ध हुई है जबकि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है। हरियाणा का गृहमंत्री होने के नाते भी मुख्यमंत्री को इस समस्या का समाधान करना चाहिए। प्रदेश में कानून नहीं जंगलराज है। जगह-जगह गोलीकांड, फिरौती व रंगदारी लेने के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार अपराधियों को पकड़ने की बजाएं झूठी घोषणाएं व वायदे करने में व्यस्त है। जिस राज्य में अपराध बढ़ जाता है वह राज्य कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है। अपराध बढ़ने से हरियाणा से व्यापारी व उद्योगपति लगातार पलायन कर रहे हैं। जिसके कारण पहले से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगारी बढ़ाने के कारण ही हरियाणा अपराध के मामले में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हिसार में फायरिंग करके करोड़ों रुपए फिरौती मांगने की एक के बाद कई वारदातें हुई पर पुलिस के पास आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं है। व्यापारी सुरक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एक भी वारदात में शामिल कोई अपराधी नहीं पकड़ा गया जो सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है।

बॉक्स

10 पीठासीन अधिकारियों में सैलजा भी शामिल
लोकसभा संचालन नियम की धारा 9 के अंतर्गत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को लोकसभा के संचालन में मदद के लिए 10 पीठासीन अधिकारियों की घोषणा की है इसमें सिरसा की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को शामिल किया गया जो भविष्य में लोकसभा स्पीकर की अनुपस्थिति में लोकसभा का संचालन करते दिखाई देंगे

फोटो सैलजा

------------------------------------------------------

:-The Three New Criminal Laws have been Forcibly Passed, they should be Stopped Immediately:- Kumari Selja

:-There Needs to be a re-Discussion on the Passed Laws in Parliament:-Kumari Selja

:-The India is being Pushed from a welfare state to a police state:-Kumari Selja

:-The New Laws will Affect a Large Number of Citizens:-Kumari Selja

:-The BJP Government is Making False Declarations,
Instead of working on the ground:-Kumari Selja

Chandigarh/1st, July.

The General Secretary of the All India Congress Committee, former State President of Haryana Congress, In-charge of Uttarakhand, former Union Minister and Member of Congress Working Committee, and newly elected MP from Sirsa Lok Sabha seat of Congress (India Alliance), Kumari Selja said that after the political and moral setback in the election, PM Narendra Modi and the BJP are pretending to respect the Constitution. However, the truth is that the three criminal justice system laws being implemented from today were forcibly passed by suspending 146 MPs. This bulldozer will not run on the parliamentary system of justice. Kumari Selja said that this bill should be reintroduced in Parliament, debated, and passed again.

In a statement released to the media, Kumari Selja said that three new criminal laws are being implemented across the country today. From today, three new laws, the Indian Justice Code, the Indian Civil Protection Code, and the Indian Evidence Exchange, are being implemented in place of IPC, CRPC, and the Indian Evidence Act. She said that these three laws should be stopped immediately. Kumari Selja said that these laws lay the foundation for a police state. The new criminal laws will lay the foundation for turning India from a welfare state into a police state. She said that there should be a re-discussion in Parliament on these laws before any decision is taken. Kumari Selja said that for law enforcement agencies, judicial officers, and legal professionals, there will be significant challenges ahead. She said that these laws will affect a large number of citizens at some point. The haste with which the government brought these laws to Parliament and implemented them is undesirable in a democracy. There was neither adequate discussion in the Parliamentary Committee nor extensive discussion in the House, and there was no consultation with stakeholders.

Kumari Selja said that the state government has completely failed to protect the lives and property of the people, even though the Home Ministry is under the Chief Minister. Being the Home Minister of Haryana, the Chief Minister should solve this problem. The state is under jungle raj instead of law and order. Incidents of shootings, extortion, and ransom are increasing in various places. The government is busy making false declarations and promises instead of catching criminals. A state where crime increases can never develop. Due to the increase in crime, traders and industrialists are continuously migrating from Haryana, which is increasing unemployment more than before. The increase in unemployment is the reason Haryana is at the top in terms of crime. In Hisar, after several incidents of firing and demanding crores of rupees as ransom, the police have nothing but assurances. Traders are protesting for security. Not a single criminal involved in any incident has been caught, which is a living proof of the government's failure. Under section 9 of the Lok Sabha Conduct Rules, Lok Sabha Speaker Om Birla announced 10 presiding officers to assist in the conduct of the Lok Sabha on Monday, including MP from Sirsa and former Union Minister Kumari Selja, who will be seen conducting the Lok Sabha in the absence of the Lok Sabha Speaker in the future.

Photo:-Kumari Selja.

01/07/2024

आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता चौधरी ओम प्रकाश गुर्जर ने विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी को लेकर दी पूरी जानकारी

01/07/2024

चलो चंडीगढ़ पहुंचो चंडीगढ़

*विशाल विरोध प्रदर्शन*

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा विकास नगर स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर को तोड़ने के नोटिस देने के विरोध में आने वाली 30 जून को सुबह 9 बजे विकास नगर, मौली जागरा, चंडीगढ़ स्थित गुरुघर में प्रशासन के खिलाफ होने वाले रोष प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचे जी।

Address

Ashok Vihar Jagadhri
Yamunanagar
135001

Telephone

+918059327171

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rashtriya Kadam News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rashtriya Kadam News:

Videos

Share