HR Haryana News

HR Haryana News H R Haryana news
(2)

27/06/2024

क्षेत्र में 29जून रात्री से 2जुलाई के दौरान बादलवाई,हवायों व गरजचमक के साथ बारिश की संभावना

27/06/2024

आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज़िला यमुना नगर की कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र सिंह राणा गोलनी की अध्यक्षता में पंचायत भवन यमुनानगर में की गई

25/06/2024

जमीनी विवाद को लेकर थाने में पहुंचे पक्ष पर ASI सतनाम, मुंशी नरेश, होमगार्ड ने की मारपीट

25/06/2024

गांव रोड छप्पर में बिजली कर्मचारी लगाने आये बिजली के टावर किसानो के साथ हुई बहस

25/06/2024

रात के अंधेरे मे चोरो ने दिया चोरी को अंजाम

24/06/2024

गांव दुसानी के पास सहारनपुर रोड पर हुआ बड़ा हादसा

20/06/2024

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी ने आज जिला उपायुक्त और जिला प्रशासन के अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बरसातों से पहले पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

20/06/2024

आज मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों को लंबे समय से खराब की मांग को लेकर किसान यूनियन के प्रधान संजू गंदे ना वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमजीत धीमान वी दैनिक यात्रियों ने एक मीटिंग की और मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सोपा और 15 दिन का समय रेलवे अधिकारियों को दिया गया है अगर 15 दिन के बाद भी यमुनानगर जाने के लिए सुबह के समय पैसेंजर ट्रेन का खराब नहीं होता तो प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई की हम दोबारा रेलवे ट्रैक को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे और इसका जिम्मेवार रेलवे विभाग व सरकार होगी इस मौके पर किसान यूनियन के जिला प्रधान संजू गांद्यना वह परमजीत धीमान ने संयुक्त रूप से कहा पहले हमने 22 फरवरी को ट्रेन का चक्का जाम करने पर रेलवे अधिकारियों ने हमें 15 दिन का टाइम मांगा था अपने वादे को अधिकारी पूरा न कर सके और फिर हमने 26 मार्च को ट्रैक जाम करने का निर्णय लिया और यह फैसला महापंचायत में लिया गया पर हमें डीसी यमुनानगर के द्वारा मैसेज भेज कर यमुनानगर बुलवाया गया और डीसी साहब ने रेलवे के अधिकारियों के साथ हमारी मीटिंग करवाई तब अधिकारियों ने आचार संहिता लगने का बहाना लगाकर हमें लंबे समय के लिए टाल दिया गया अब आचार संहिता भी है गई है इसलिए हमारी नई सरकार वह प्रशासन से मांग है कि हमारे मुश्फाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय एक पैसेंजर ट्रेन कटरा करवाया जाए अगर 15 दिन में है खराब नहीं करवाया जाता तो हमारे वह हमारे लोगों के पास रेलवे ट्रैक को जाम करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है और इसकी जिम्मेवार सीधे तौर पर भाजपा सरकार है इस मौके पर उनके साथ प्रधान संजू गुंदना परमजीत धीमान कलवंत भाटिया सरपंच सतपाल सैनी रवि मथानिया ईश्वर दयाल सोमनाथ कृष्ण चंद सैनी रमेश सैनी आदि मौजूद रहे

18/06/2024

क्षेत्र में 19जून रात्री से 21जून के दौरान बादलवाई,धूलभरी हवायों व गरजचमक के साथ हल्की बारिश की संभावना से तापमान में गिरावट संभावित

सिद्ध पीठ श्री पंचमुखी बजरंगबली हनुमान जी मंदिर ढा़केवाला ( यमुनानगर )
18/06/2024

सिद्ध पीठ श्री पंचमुखी बजरंगबली हनुमान जी मंदिर ढा़केवाला ( यमुनानगर )

अयोध्या जी में राम मंदिर बन गया अब हरियाणा क़ी धर्मनगरी में श्री परशुरामपुरम बनाने क़ी तैयारी हों संदीप कौशिक , राष्ट्री...
17/06/2024

अयोध्या जी में राम मंदिर बन गया अब हरियाणा क़ी धर्मनगरी में श्री परशुरामपुरम बनाने क़ी तैयारी हों संदीप कौशिक , राष्ट्रीय अध्यक्ष , पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों को अपनी रखते हुये बताया कि सभी सनातन धर्म प्रेमियो के सहयोग से अयोध्या जी में देश क़ी सबसे बड़ी सनातनी धरोहर भगवान श्री राम मंदिर बन तैयार हों गया और सनातन धर्म प्रेमी जुड़ते चले गये इसी प्रकार अब हरियाणा क़ी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र क़ी बारी है यंहा भगवान विष्णु जी ने भगवान कृष्ण के रूप में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया जिसे पूरे संसार में हर कोई सुनता है और धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में ही विष्णु जी ने भगवान परशुराम जी के रूप में धनुर्विद्या सीखी और इसे तीर्थों क़ी नगरी भी कहा जाए तों कम नहीं होगा ! उन्होंने बताया कि हमारी संस्था देश के सभी सनातन धर्म प्रेमियो के सहयोग से भगवान विष्णु के दसो अवतारों क़ी मूर्ति स्थापना के साथ 151 फूट क़ी भगवान श्री परशुराम जी क़ी भव्य मूर्ति स्थापना के साथ श्री परशुरामपुरम का निर्माण करना चाहती है
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कौशिक ने बताया कि विगत 26 मई से 28 मई 2024 को इसी विषय को आगे बढ़ाने के लियॆ देश में पहली भगवान परशुराम कथा का आयोजन भी संस्था द्वारा कराया गया था जिसमें हजारों सनातन धर्म प्रेमियो से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवंम छात्रावास , विश्व हिन्दू परिषद , राष्ट्र सेवक संघ , स्थानु सेवा मंडल , बजरंग दल , ब्राह्मण एकता संगठन , धर्म जागरण मंच , परशुराम धर्मशाला चीका , राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र व सर्व ब्राह्मण एकता मंच सहित बहुत से सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया था कि पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी संस्था द्वारा प्रस्तावित श्री परशुरामपुरम के लियॆ सभी मिलकर प्रयास करेंगे और हर सनातन धर्म प्रेमी को इस विषय से जोड़ेंगे !

आगे संदीप कौशिक ने बताया कि श्री परशुरामपुरम के लियॆ जमीन को खरीदने के लियॆ सभी सनातन धर्म प्रेमियो से सहयोग लिया जाएगा इसके लियॆ एक नोट या एक ईंट या एक गज के दान क़ी मुहिम चलाई जाएगी और संग्रह राशि से श्री परशुरामपुरम के लियॆ जमीन खरीदी जाएगी इसके लियॆ देशव्यापी सनातन संकल्प अभियान शुरू कर सदस्यता शुरू क़ी जाएगी और सभी को इस सदस्यता अभियान में सक्रिय भागेदारी क़ी अपील क़ी जाएगी
साथ ही उन्होंने बताया कि श्री परशुरामपुरम में भगवान विष्णु जी के दसो अवतारों के साथ भगवान परशुराम जी का 151 फूट क़ी मूर्ति स्थापना तों होगी ही साथ में वंहा पर यज्ञशाला , माँ रेणुका जी निःशुल्क रसोई , 101 कमरों क़ी व्यवस्था , संस्थानम गुरुकुल ( वैदिक शिक्षा ) , आचार्य चाणक्य अकेडमी ( निःशुल्क कोचिंग सेंटर ) और हेल्थ चेरिटेबल सेंटर क़ी व्यवस्था होगी जिसके लियॆ सभी सामाजिक , धार्मिक , राजनैतिक संस्थाओं से 51 सदस्यों क़ी विशेष कमेटी जोकि जरूरत पडने पर 101 सदस्य का गठन होगा जोकि निर्णायक कमेटी रहेगी और जोकि पंडित जी फॉउन्डेशन स्वावलंबी संस्था के लियॆ कार्य करेगी जिससे उचित व सही निर्णय लेकर कार्य करेगी !
साथ ही संदीप कौशिक ने देश के सभी सामाजिक संस्थाओं , धार्मिक संस्थाओं व राजनैतिक संस्थाओं एवंम समस्त सनातन धर्म प्रेमियो से तन मन धन के सहयोग क़ी अपील क़ी है !

10/06/2024
पंडित जी फाउंडेशन स्वावलम्बी संस्था द्वारा धर्मानगर कुरुक्षेत्र मे देश मे पहली बार भगवान परशुराम कथा का आयोजन किया गया। ...
28/05/2024

पंडित जी फाउंडेशन स्वावलम्बी संस्था द्वारा धर्मानगर कुरुक्षेत्र मे देश मे पहली बार भगवान परशुराम कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी हरियाणा अभिषेक शर्मा भी कथा में सम्मिलित हुए इस दौरान अभिषेक शर्मा को भगवान परशुराम जी का पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर अभिषेक शर्मा ने कहा कि देश में पहली बार धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में भगवान परशुराम जी की कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान परशुराम जी के जीवन के बारे में कथा वाचक श्री प्रभु शंकर व्यास जी ने भगवान परशुराम जी के बारे में बड़े ही विस्तार से बताया जा है सभी भाइयों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर भगवान परशुराम जी के जीवन के बारे में विस्तार से जान इस अवसर पर चेतन शर्मा रादौर को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिला अध्यक्ष चेतन शर्मा ने बताया की जो मुझे जिम्मेदारी मिली है वह बड़ी निष्ठा से निभाएंगेऔर संगठन का मजबूत करने में सहयोग करेंगे

25/05/2024

गांव दुसानी में 85% हुआ मतदान

18 साल से कम उम्र के बच्चे कर रहे हैं दुकानों पर काम यह एक कानूनी अपराध है
24/05/2024

18 साल से कम उम्र के बच्चे कर रहे हैं दुकानों पर काम यह एक कानूनी अपराध है

गांव बुढ़िया में बंधक बनाकर भेड़ बकरियों को लूटने के मामले में अपराध शाखा - 2 की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ...
23/05/2024

गांव बुढ़िया में बंधक बनाकर भेड़ बकरियों को लूटने के मामले में अपराध शाखा - 2 की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।जिसकी पहचान बुढिया वासी सरफराज व उतर प्रदेश के मेडौली खेडा चिलकाना वासी जब्बार के नाम से हुई।

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बिलासपुर
21/05/2024

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बिलासपुर

आज इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा जगाधरी विधानसभा के गांव बलौली,माण्डखेडी बाम्बेपुर में चुनावी दौरे किए गए आज के इस चुना...
20/05/2024

आज इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा जगाधरी विधानसभा के गांव बलौली,माण्डखेडी बाम्बेपुर में चुनावी दौरे किए गए
आज के इस चुनावी दौरे में मुख्य रूप से चौधरी निर्मल सिंह पूर्व मंत्री एवं स्टार प्रचारक कांग्रेस व आदर्श पाल सिंह प्रदेश संगठन मंत्री एवं स्टार प्रचारक आम आदमी पार्टी हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया गया चौधरी निर्मल सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की कल होने वाली रैली को लेकर आए हुए सभी लोगों को निमंत्रण दिया और बताया कि कल की रैली में एक जनसैलाब उमड़ेगा जिससे भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का काम किया जाएगा
आदर्श पाल सिंह ने बताया इंडिया गठबंधन का चुनाव जनता लड़ रही है हर बार चुनाव हिंदू मुस्लिम पर नहीं जीता जा सकता जब भाजपा सत्ता में आई थी सौ स्मार्ट सिटी की बात की थी इन्होंने कहीं पर एक भी स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईट तक नहीं लगाई भाजपा बात करती थी बुलेट ट्रेन चलाने की इसके लिए कहीं 1 फुट भी पटरी का नव निर्माण नहीं हुआ बात हई थी महंगाई की मंहगाई आज चरम पर है चारों तरफ देश-प्रदेश में त्राहिमाम है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वरूण मुलाना को जिताकर इस जन विरोधी भाजपा से पीछा छुड़ाने का काम करें
बलौली कार्यक्रम से पहले शेरपुर मोड़ से लेकर बलौली तक एक रोड शौ में ट्रैक्टरों व कारों बड़े काफिले के साथ दोनों नेताओं को मंच तक ले जाया गया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी,पूर्व विधायक चौधरी अर्जुन सिंह,गुलाब कलेशर,ललित गुलाबगढ़,श्याम सिंह सरपंच,हाजी मेहरबान,सतेंद्र माण्डखेड़ी,जोगिंदर सिंह काका,जसवीर सरपंच याकूबपुर,पंकज बेगमपुर,राजेंद्र खदरी,वकील सेठपाल,असलम डारपुर,जाकिर हुसैन,श्यामसुंदर बत्रा,लखविंदर सिंह लक्खा,जसवंत सिंह,अशोक पार्चा आदि इंडिया गठबंधन के नेतागण साथ रहे

थाना बिलासपुर पुलिस की टीम ने खेत में बने ट्यूबल के कमरे से बिजली की मोटर व अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक और आरोप...
20/05/2024

थाना बिलासपुर पुलिस की टीम ने खेत में बने ट्यूबल के कमरे से बिजली की मोटर व अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। चोरी का सामान किया बरामद। जिनकी पहचान गांव भम्नोली वासी रोहित कुमार उर्फ चुण्डा पुत्र सिंग राम के रूप में हुई।

19/05/2024

चुनाव के चलते गांव दुसानी में पहुंचे करण देव और लोगों को बीजेपी पार्टी ज्वाइन करवाई

कल देर शाम इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा अंबाला से उम्मीदवार *वरुण चौधरी* के लिए *शहर जगाधरी की राजा वाली ग...
17/05/2024

कल देर शाम इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा अंबाला से उम्मीदवार *वरुण चौधरी* के लिए *शहर जगाधरी की राजा वाली गली व दर्शन नगर दुर्गा गार्डन* में वोट की अपील की जिसमें मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री *आदर्श पाल सिंह* ने संबोधित किया
उन्होंने इंडिया (I.N.D I.A.) गठबंधन के प्रत्याशी *वरुण चौधरी मुलाना* को 25 मई को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजय बनाने का आह्वान किया उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगी
आम आदमी पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है अंबाला लोकसभा के जगाधरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता वरुण चौधरी मुलाना के साथ खड़ा है और अपने हर बुथ पर मजबूती के साथ काम करेगा और वरूण मुलाना को जीताने का काम करेगा
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,पूर्व पार्षद प्रदीप सिंह काका,सतपाल पूर्व पार्षद,सोनू हरजाई,मानिक शेठी,रोशन दुर्गा गार्डन,लखविंदर सिंह लक्खा,योगेंद्र चौहान,राहुल भान,चिराग सिंगल,लवली सिंह,अरविंद वाल्मीकि,विक्टर,मुन्ना शाह,रोहित पंजेटों,ललित गुलाबगढ,पंकज बैगमपुर,गौरव गिन्नी,गौरव पाल,विजय वर्मा आदि मौजूद रहे

16/05/2024

शाकंभरी माता पर श्रद्धालुओं की भीड़

12/05/2024

यमुनानगर में पहुंची पंजाबी फिल्म स्टार निशा बानो

12/05/2024

जाट नगर रादौर पहुंचे सुशील गुप्ता पहुंचने पर भीम सिंह राठी और समस्त हल्का वासियों ने किया हार्दिक अभिनंदन

11/05/2024

गांव दुसानी से पांचवें बालाजी जागरण की लाइव कवरेज

आज दिनांक 11-05-2024 को पंडित जी फाउंडेशन स्वावलम्बी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप् कौशिक जी रादौर मे  ऐन. के श...
11/05/2024

आज दिनांक 11-05-2024 को पंडित जी फाउंडेशन स्वावलम्बी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप् कौशिक जी रादौर मे ऐन. के शर्मा जी के निवास स्थान पर जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अभिषेक पंडित ने की इस अवसर् पर अभिषेक पंडित ओर उमेश शर्मा रादौर ने कहा की पंडित जी फाउंडेशन द्वारा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र मे 3 द्विसीय 26,27 ओर 28 मई को भगवान परशुराम कथा का आयोजन किया जा रहा इस बारे संदीप कौशिक जी ने गाव गाव जाकर निमत्रण देने बारे विचार विमर्श किया गया ओर जल्द हि सभी को निमत्रण दिया जायेगा ओर भगवान परशुराम कथा को सफल बनाया जायेगा इस बारे अभिषेक पंडित ने कहा की यह प्रोग्राम 36 बिरादरी भाईचारा का प्रोग्राम है सभी भाई मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाये

11/05/2024

गांव दुसानी बाला जी का जागरण

आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में जमानत मिलने पर आ...
10/05/2024

आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह के निवास कार्यालय पर लड्डू बॉटकर खुशी मनाई गई

इस अवसर पर बोलते आदर्श पाल सिंह ने कहा यह सच्चाई की जीत है अरविंद केजरीवाल की रिहाई में हर उस मॉं एवं पिता सम्मान बुजुर्गो की दुआएं हैं। जिन्हें तीर्थ यात्रा करवाई गई हर बहन और हर माता का प्यार है जिन्हें अपनी आजिविका

Address

Yamuna Nagar
Yamunanagar

Telephone

+919813270172

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HR Haryana News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Yamunanagar

Show All

You may also like