10/12/2024
उत्तराखंड नेशनल गेम्स को लेकर अब तैयारी अपने अंतिम चरण में है. IOA द्वारा गठित GTCC चेयरमैन सुनैना कुमारी ने व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में तैयारियों को परखने के बाद उन्होंने कुछ रिकमेंडेशन दी थीं. उन रिकमेंडेशन पर तेजी से काम हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि 38वें नेशनल गेम्स तय समय पर शुरू हो जाएंगे.
पूरी खबर का लिंक-
https://www.etvbharat.com/hi/!sports/special-conversation-with-gtcc-chairman-sunaina-kumari-on-preparations-for-uttarakhand-38th-national-games-uttarakhand-news-uts24121001916