Janata ki awaaz

Janata ki awaaz I am a news reporter in Star Max news channel and properly I am real state owner

*स्कूल के छात्रों में योग और शारिरिक स्वास्थ्य जागरूकता के सैमिनार का आयोजन*आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को पूर्वांचल खेल सं...
30/09/2024

*स्कूल के छात्रों में योग और शारिरिक स्वास्थ्य जागरूकता के सैमिनार का आयोजन*

आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को पूर्वांचल खेल संस्था द्वारा आयोजित के वी पब्लिक स्कूल, सुसुवाही में स्कूल के छात्रों में योग और शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार के कार्यक्रम में वाराणसी महापौर मनानीय अशोक तिवारी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और साथ मे विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष श्री सर्वेश पांडेय और जिलाध्यक्ष श्री पवन सिंह क्रीड़ा भारती की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महापौर जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा "योग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमें तनाव से मुक्ति दिलाता है और हमारे जीवन को संतुलित बनाता है।"
महापौर जी ने बच्चों को योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताया और कहा
"योग से हमारा शरीर मजबूत होता है, मन शांत होता है और हमारी एकाग्रता बढ़ती है।"
इसके बाद, महापौर जी ने स्वास्थ्य जागरूकता पर भी बल दिया और कहा:
"स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी धन है। हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए।"
कार्यक्रम में विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई साथ ही में मंच का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ अजय कुमार पांडेय ने बच्चो को रोज सुबह योग करने के लिए प्रेरित किया।
आज के सेमिनार की अध्यक्षता पूर्वांचल खेल संस्था की योग - अध्यक्ष श्रीमति साधना जैसवाल ने किया और मंच पर उनका साथ योगिनी सुरभि सिंह यादव योग गुरु आशीष पांडेय ने दिया।
स्कूल के प्रबंधक श्री अजय पांडेय सहित सभी का धन्यवाद पूर्वांचल खेल संस्था के महासचिव श्री आनन्द पाठक जी ने किया। इस अवसर पर अखिलेश पांडे, गुड्डू पटेल जी(पार्षद वार्ड ३९), पंकज कुमार मीडिया प्रभारी, वंदना बेताल, सिमरन श्रीवास्तव, रितेश तिवारी एवम अन्य अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
महापौर जी ने सारे स्टूडेंट को एक आत्मविश्वास दिया स्टूडेंट और टीचरों में एक मन के अंदर विश्वास जागते हुए निश्चय आश्वासन विद्या स्टूडेंटों की किया आप लोग देश के भविष्य हैं जो कि बड़े होकर देश को आगे ले जाने में अपना योगदान देंगे इसलिए सेहतमंद रहना अति आवश्यक है

*लोक विमर्श**पंचायत विकास हेतु पंचायत सदस्यों के अधिकार बढ़ाने और ग्राम सभा निगरानी समिति आवश्यक*खनाव,रोहनियाआज दिनांक 3...
30/09/2024

*लोक विमर्श*
*पंचायत विकास हेतु पंचायत सदस्यों के अधिकार बढ़ाने और ग्राम सभा निगरानी समिति आवश्यक*
खनाव,रोहनिया
आज दिनांक 30 सितंबर 24 को काशी विद्यापीठ ब्लॉक के खनाव पंचायत भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम पर लोक विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बच्छांव, खनाव, बेटाबर के सक्रिय पंचायत सदस्यों व ग्राम सभा सदस्यो की भागीदारी रही।ग्राम पंचायत व ग्राम सभा सदस्य के काम और भूमिका पर समझ बनाते हुए सभी जानकारी दिया गया। उपस्थित लोगो ने कहा गया कि ग्राम सभा की बैठक साल में 2 बार,पंचायत सदस्यों की बैठक 12 होनी चाहिए। लोगो ने कहा कि खुली बैठक में सचिव का होना जरूरी है। खुली बैठक में पंचायत के वोटर का 1/5 की भागीदारी होनी चाहिए लेकिन यह सब प्रक्रिया नही अपनाया जाता इतने बड़े संख्या में लोग नहीं आ पाते इसकी संख्या कम किया जाय,तभी खुली बैठक का कोरम पुरा होगा, नहीं तो कोरम के अभाव में अध्यक्ष और सचिव मिलकर प्रस्ताव बना देते हैं । खुली बैठक को सफल और विवाद से मुक्त बनाने के लिए पंचायत सदस्यों को अपने अपने वार्ड सभा में बैठक कर समस्याओं को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाकर खुली बैठक के पहले पंचायत बैठक में समस्या दर्ज करवा दिया जाय और बैठक में अपने वार्ड से कुछ सद्स्यों को कम से कम 10 लोगों की भागीदारी कराए जिसने महीला पुरूष की बराबर की भागीदारी रहें, खुली बैठक में निर्माण कार्य के साथ साथ सामाजिक व वातावरण निर्माण संबंधी बातों पर भी चर्चा होनी चाहिए,उसकी पुष्टि खुली बैठक में हो।उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा निकलकर आया कि खुली बैठक की सूचना दी जाती है,पर कुछ लोग दारू पीकर,या विपक्षी लोग शोर गुल कर बैठक नही होने देते है ऐसे लोगों को बैठक से बाहर रखने का व्यवस्था किया जाय। पंचायत सदस्यों के साथ निर्धारित 12 बैठक में से 5 से 8 होती है। लोक विमर्श में सर्व सहमति से यह तय किया गया कि पंचायत के कार्यों की निगरानी के लिए एक ग्राम सभा निगरानी समिति का गठन होना चाहिए और वार्ड सभा में पंचायत सदस्य बैठक कर समस्याओं को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित किया जाए और खुली बैठक और पंचायत बैठको की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाय । कार्यक्रम में खनाव,बच्छाव और बेटाबर ,ईश्वरीपांडेय,रामचंद्र,राधेश्याम,लल्लन,चंदा,निर्मला,रमपत्ति ,मोहन मौर्य बेटाबर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर,ग्राम प्रधान खनाव पारस नाथ यादव समेत दर्जनों सदस्यों एवं विमर्श करवाने के लिए लोक चेतना समिति की निदेशिका रंजू सिंह,शर्मिला,बिंदु और प्रियंका की भागीदारी रही।

26/09/2024

*पुत्र की खुशहाली के लिए महिलाओ ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत,*

जीउतपुत्रिका व्रत की हार्दिक शुभकामनाए
मोकलपुर ढाब वाराणसी
मे महिलाओं ने रखा ब्रत
इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए रखती हैं।
यह व्रत बहुत ही कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। महिलाएं बिना अन्न जल ग्रहण किए इस व्रत को करती हैं और अपनी संतान के बेहतर स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हैं।
इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करके भगवान जीमूतवाहन की विधिपूर्वक पूजा करती हैं।
बहुत समय पहले की बात है कि गंधर्वों के एक राजकुमार हुआ करते थे जिनका नाम था जीमूतवाहन आज के दिन उन्ही की होती है पूजा

एक रिपोर्ट शत्रुघ्न सिंह के साथ

https://youtu.be/jHoGktYIebk?si=CfsZQsgPBajb9dLe रोटरी क्लब वाराणसी वृंदा द्वारा रोटरी बाजार का आयोजन लखनऊ कानपुर प्रयाग...
16/09/2024

https://youtu.be/jHoGktYIebk?si=CfsZQsgPBajb9dLe रोटरी क्लब वाराणसी वृंदा द्वारा रोटरी बाजार का आयोजन लखनऊ कानपुर प्रयागराज आगरा बरेली कोलकाता मिर्जापुर इंदौर भदोही मुंबई गाजीपुर और वाराणसी सहित खबर देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें और शेयर करें एक रिपोर्ट शत्रुघ्न सिंह के साथ

बरियासनपुर गांव में शुक्रवार को सास-बहू व बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
14/09/2024

बरियासनपुर गांव में शुक्रवार को सास-बहू व बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

  चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड स्थित पीएचसी की ओर से बरियासनपुर गांव में शुक्रवार को सास-बहू व बेटा सम्मे.....

केवीआईसी का उद्देश्य राष्ट्रपिता के विचारों से नयी पीढ़ी को जोड़ना : मनोज कुमारदिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर वाराणसी एयरपोर...
13/09/2024

केवीआईसी का उद्देश्य राष्ट्रपिता के विचारों से नयी पीढ़ी को जोड़ना : मनोज कुमार

दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर वाराणसी एयरपोर्ट पर लगाया 13 फीट ऊंचा स्टील का स्मारक चरखा

महात्मा गांधी का चरखा भारतीय स्वतंत्रता का एक प्रतीक है : केवीआईसी अध्यक्ष

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 13 फीट ऊंचे स्मारक चरखे को लगाने के पीछे केवीआईसी का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से नयी पीढ़ी को जोड़ने के साथ ही भारत की राष्ट्रीय धरोहर खादी के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उक्त बाते केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर स्मारक चरखे के अनावरण दौरान कही। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगे स्मारक चरखे की तर्ज पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्टेनलेस स्टील से बने स्मारक चरखे का अनावरण गुरुवार को खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। अनावरण कार्यक्रम में आयोग के सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण वाराणसी के निदेशक समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत की नयी खादी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान को नयी दिशा दी है। पूज्य बापू की विरासत चरखे के बृहद प्रचार-प्रसार के लिए पिछले दिनों देश के विभिन्न जगहों पर स्मारक चरखों की स्थापना कि गयी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित चरखा संग्रहालय में भी पूर्व में स्मारक चरखे लगाये गये। इसी क्रम में वाराणसी एयरपोर्ट पर भी एक स्मारक चरखे की स्थापना की गयी है। ये चरखा काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये गये चहुंमुखी विकास का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चरखा भारतीय स्वतंत्रता का एक प्रतीक है। चरखे की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत के नए पीढ़ी के लिए चरखा एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उसके महत्व को समझाने के लिए देश भर में स्थापित किये जा रहे चरखों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने चरखे की स्थापना के लिए वाराणसी एयरपोर्ट परिसर में जगह उपलब्ध करायी है। पिछले 10 वर्षों में खादी की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और एमएसएमई मंत्रालय के मार्गदर्शन में स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग के कारोबार ने 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान बनाया है। चरखा क्रांति से पहली बार इस क्षेत्र में 10.17 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। खादी के 5 लाख कारीगर जिसमें 80 प्रतिशत महिलाएं हैं। अपनी शक्ति और सामर्थ्य से खादी को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
अनावरण कार्यक्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण वाराणसी के अधिकारी और कर्मचारी, मंडलीय कार्यालय केवीआईसी से जुड़ी खादी की संस्थाओं के प्रतिनिधि, खादी कार्यकर्ता और कारीगर, उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड एवं केवीआईसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान
13/09/2024

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान ० मुसलमान मारा जाता है तब अखिलेश यादव की जबान नहीं खुलती मंगेश यादव की मौत पर हाय तौबा .....

13/09/2024

– – *वाराणसी-* किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने,उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के साथ ही गुणवत्ता बनाये र....

47 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी,चार के लाइसेंस निलंबित। परीक्षण हेतु लिये गये 15 उर्वरक नमूने।                    ...
12/09/2024

47 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी,चार के लाइसेंस निलंबित। परीक्षण हेतु लिये गये 15 उर्वरक नमूने।

– – *वाराणसी-* किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने,उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के साथ ही गुणवत्ता बनाये र....

वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के कई इलाकों में जारी हुआ यलो अलर्ट
10/09/2024

वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के कई इलाकों में जारी हुआ यलो अलर्ट

वाराणसी।उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भार...

06/09/2024
06/09/2024
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न
06/09/2024

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्य...

16/08/2024

विमला देवी इंटर कॉलेज में बच्चों और ग्राम प्रधानों के द्वारा 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने वहां पर अपने कला और संस्कृति से सबको अचंभित किया सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुति हुई एक रिपोर्ट शत्रुघ्न सिंह के साथ

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बाढ को लेकर सजक रहे अधिकारियों को दिए निर्देश
16/07/2024

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बाढ को लेकर सजक रहे अधिकारियों को दिए निर्देश

चिरईगांव : बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में सभी लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी- कर्मचारी सजग रहें। साथ ही सहयोग करें तो इ....

गंगा तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
11/07/2024

गंगा तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

वाराणसी। यूपी 18news। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वाराणसी। यूपी में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा .....

अवैध खनन पर खनन विभाग का चला हंटर, पोकलेन मशीन सीजवाराणसी (स्टार मैक्स न्यूज संवाददाता)। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के...
19/06/2024

अवैध खनन पर खनन विभाग का चला हंटर, पोकलेन मशीन सीज

वाराणसी (स्टार मैक्स न्यूज संवाददाता)। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चाँदपुर (रेतापार) सोता किनारे हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर खनन विभाग का हंटर चला है। अबैध खनन में लगे पोकलेन मशीन को खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को सोमवार रात्रि में सूचना मिली की मुस्तफाबाद (रेतापार) में सोता नदी के किनारे पोकलेन मशीन से अबैध खनन किया जा रहां है। सूचना पर मंगलवार रात्रि

2 बजे के करीब पहुँचे खनन इंस्पेक्टर ने अबैध खनन में लगे पोकलेन मशीन को पकड़ लिया और उसे सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

खनन इंस्पेक्टर खनन स्थल पहुँचकर चौबेपुर पुलिस को मौके पर पहुँचने की सूचना दी। खनन इंस्पेक्टर द्वारा चौबेपुर पुलिस को कई बार फोन कर मौके पर पहुंचने के लिए बोला गया। लगभग चार घंटे बाद मौके पर पहुँची चौबेपुर पुलिस ने पोकलेन मशीन को अपने कब्जे ले लिया

है।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को व्यापारी के घर पहुंच कर मदद का आश्वासन दियाचिरईगांव/वाराणसी। प्रदेश के कैबिनेट म...
19/06/2024

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को व्यापारी के घर पहुंच कर मदद का आश्वासन दिया

चिरईगांव/वाराणसी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जाल्हूपुर बाजार में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग से पीड़ित दुकानदार अरविन्द विश्वकर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से मुलाकात कर प्रतिष्ठान में आग लगने का कारण व आग से हुई क्षति की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को दोपहर में जब दुकानदार दुकान बन्द कर कहीं चला गया था, उसी समय उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी थी। आग लगने से व्यापारी के लाखों रूपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गये थे। सूचना पाकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को व्यापारी के घर पहुंच कर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को दुकान में जले सामान व उसकी वाजिब कीमतों का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, श्यामकार्तिक मिश्रा, अवनीश पाठक, गौरव सिंह, अमित पाण्डेय, अजय राजभर आदि उपस्थित थे।

Address

303/A Sangam Appartment Varuna Vihar Colony Jp Mehta
Varanasi
221002

Telephone

+919795802083

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janata ki awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janata ki awaaz:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Varanasi

Show All