*पुत्र की खुशहाली के लिए महिलाओ ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत,*
जीउतपुत्रिका व्रत की हार्दिक शुभकामनाए
मोकलपुर ढाब वाराणसी
मे महिलाओं ने रखा ब्रत
इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए रखती हैं।
यह व्रत बहुत ही कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। महिलाएं बिना अन्न जल ग्रहण किए इस व्रत को करती हैं और अपनी संतान के बेहतर स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हैं।
इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करके भगवान जीमूतवाहन की विधिपूर्वक पूजा करती हैं।
बहुत समय पहले की बात है कि गंधर्वों के एक राजकुमार हुआ करते थे जिनका नाम था जीमूतवाहन आज के दिन उन्ही की होती है पूजा
एक रिपोर्ट शत्रुघ्न सिंह के साथ
##festival #music #love #dj #party #rave #photography #dance #hficaib #india #art #concert #edm #techno #instagram #livemusic #diwali #instagood #musicfestival #summer #live #bhfyp #fashion #housemusic #festivals #trance #festivalfashion #event #festivalseason #celebration
Teri baat khamoshi se maan lena, Yeh bhi andaaz hai meri naraazgi ka#festival #music #love #dj #party #rave #photography #dance #hficaib #india #art #concert #edm #techno #instagram #livemusic #diwali #instagood #musicfestival #summer #live #bhfyp #fashion #housemusic #festivals #trance #festivalfashion #event #festivalseason #celebration
विमला देवी इंटर कॉलेज में बच्चों और ग्राम प्रधानों के द्वारा 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने वहां पर अपने कला और संस्कृति से सबको अचंभित किया सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुति हुई एक रिपोर्ट शत्रुघ्न सिंह के साथ
हर हर महादेव कैसे हैं आप लोग #america #smilechallengesmilechallenge #fb #fbviral #इंस्टा #up #Update #xbox #Youtube #youtubeshorts
*PM मोदी ने थपथपाई चिरंजीवी और पवन कल्याण की पीठ*
इसी बीच पवन कल्याण और चिरंजीवी ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का भी अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी दोनों भाइयों की पीठ थपथपाते हुए नजर आए। यहां चिरंजीवी को भी पवन कल्याण से प्यार करते हुए देखा गया। तभी पीछे से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आए और उनके मंच पर मौजूद तमाम लोगों से पीएम मोदी को मिलवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता-राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण और अन्य केंद्रीय मंत्रियों और टीडीपी नेताओं से मुलाकात की।
“चाहें हो जाए जेल, पर भौकाल न हो फेल”
चंदौली में नामांकन करने पहुँचे बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्य लाइसेंसी असलहा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। आचार संहिता की याद आई तो कमर से पिस्टल निकाला। आनन फ़ानन में पिस्टल जमीन पर गिरा। हादसा होते बच ही गया बस।
वाराणसी,उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से #LokSabhaElections2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं।
आज चिरईगांव ब्लॉक पर नेचुरल गुलाल के साथ विकासखंड अधिकारी चिरईगांव एडीओ पंचायत न्यू सामा स्ट कर्मचारी गण ने मिलकर होली होली मनाई एवं सारे कर्मचारी को मिठाई बटवाई गई
अबकी बार किसकी सरकार जनता की आवाज
1008 किलो की धूप नागपुर से चलकर पहुंची वाराणसी अयोध्या में श्री राम के चरणों में होगी समर्पित सनातन रक्षक सेवा के पधाधिकारी और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया हर्ष उल्लास से स्वागत !!*जिसमे विकास सिंह चंदेल एवं सैलेंद्र सिंह दिनेश सिंह चंदेल पंकज सिंह सत्यम सिंह , प्रिंस सिंह, रोशन सिंह, कुंदन सिंह अभिषेक सिंह अंबर सिंह, गौरव सिंह द्वारा रोहनिया में भजन और कीर्तन व पूजा पाठ आयोजन किया दूसरे दिन अयोध्या के लिए रवाना होगी
वाराणसी से शत्रुघ्न सिंह की रिपोर्ट
Janta ke awaaz #profession #passion #professional #business #love #career #actor #drvishnuvardhan #ultimate #actorslife #stunning #stylish #legend #sahasashima #charminghero #vishnudada #vishnuvardhan #vishnu #photography #inspection #hficaib #trueinspiration #manofmillionhearts #puresoul #downtotheearthperson #abhinayabhargava #karnatakasuputhra #work #hemeyamaga #dada
2024 kiski Sarkar Janata ki awaaz gobraha Varanasi
Shatrughan Singh
विमला यादव इंटर कॉलेज की ओर से आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश यादव ऐव छात्र और छात्राओं एवं पैरंटस ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सैकड़ों विधार्थी और बच्चों के साथ ही प्रधान राजेश यादव एवं अश्वनी सिंह उर्फ रामबाबू और अमित सिंह गांव के गढ़ मान्य मानिंद लोगों ने ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
वक्ताओं ने भारत मां की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर देने वाले महान सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए हर तरह की कुर्बानी के लिए तैयार रहने की शपथ ली। लोग मिलके कारक्रम को सफल बनाया
वाराणसी शत्रुघ्न सिंह रिर्पोट
#GantantraNews #गणतंत्रदिवस
#RepublicDay #75threpublicday #26thJanuary #republicday2024 #indianrepublicday #JaiHind
पंडित हरिशंकर उ,मा,विद्यालय की ओर से आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ऐव छात्र और छात्राओं एवं पैरंटस ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सैकड़ों विधार्थी और बच्चों के साथ ही विपुलसिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वक्ताओं ने भारत मां की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर देने वाले महान सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए हर तरह की कुर्बानी के लिए तैयार रहने की शपथ ली। सहायक अध्यापक माया शंकर मिश्रा
सारे अध्यापक लोग मिलके कारक्रम को सफल बनाया