KashiLive

KashiLive काशी लाइव के साथ हमारी कोशिश है खबरों ?

Gazetted Officer of the year💐💐श्री विपिन कुमार राय ने एटीएस उ.प्र. में पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी के पद पर नियुक्त रहते हुए...
13/01/2023

Gazetted Officer of the year
💐💐
श्री विपिन कुमार राय ने एटीएस उ.प्र. में पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी के पद पर नियुक्त रहते हुए वर्ष 2022 में वाराणसी, आजमगढ़ व कुछ समय के लिए प्रयागराज फील्ड यूनिट का पर्यवेक्षण किया। एटीएस की स्थापित परम्पराओं व कार्य संस्कृति को आत्मसात कर मानव अधिकारों के उच्च आदशों को स्थापित करते हुए अभियुक्तों से पूछताछ एवं विवेचनाओं में वैज्ञानिक पद्धति को अपनाया। विवेचनाओं, जाँचों, टास्क एवं दिये गये दायित्वों का समयबद्ध निस्तारण किया। श्री राय के पर्यवेक्षण में ISIS की विचारधारा से प्रेरित आतंकी, प्रतिबन्धित संगठन PFI के सक्रिय सदस्यों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, अवैध बांग्लादेशी नागरिक, अवैध शस्त्रों एवं FICN से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगियों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

उक्त कार्यों के दृष्टिगत श्री विपिन कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक को वर्ष 2022 का Gazetted Officer of the year (1") चयनित किया जाता है।

UP Police
Arif Ansari

उत्तर प्रदेश में रात 10 बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू, हूटर बजाकर देगी पुलिस करेगी अलर्ट।
26/08/2021

उत्तर प्रदेश में रात 10 बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू, हूटर बजाकर देगी पुलिस करेगी अलर्ट।




उत्तर प्रदेश में रात 10 बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू, हूटर बजाकर करेगी पुलिस अलर्ट

उत्तर प्रदेश में रात 10 बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू, हूटर बजाकर करेगी पुलिस अलर्ट
26/08/2021

उत्तर प्रदेश में रात 10 बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू, हूटर बजाकर करेगी पुलिस अलर्ट

बिहार में दो ट्रेनों पर पथराव से मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला
25/08/2021

बिहार में दो ट्रेनों पर पथराव से मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला



बिहार के बिहिया के समीप दो ट्रेनों पर हुआ पथराव,हड़कंप

कोरोना से लड़ाई में आगे आई आरपीएफ। पीडीयूनगर में आरपीएफ ने रेल यात्रियों के बीच चलाया अभियान
18/08/2021

कोरोना से लड़ाई में आगे आई आरपीएफ। पीडीयूनगर में आरपीएफ ने रेल यात्रियों के बीच चलाया अभियान

आरपीएफ ने यात्रियों को वैक्सीन के लिए किया जागरूक,चलाया अनोखा जागरूकता अभियान

नूतन ठाकुर के ट्वीट पर जागी वाराणसी कमिश्नरेट की कैन्ट पुलिसमहिला अपराध के मामले में नजर आयी कमिश्नरेट वाराणसी के कैन्ट ...
25/06/2021

नूतन ठाकुर के ट्वीट पर जागी वाराणसी कमिश्नरेट की कैन्ट पुलिस

महिला अपराध के मामले में नजर आयी कमिश्नरेट वाराणसी के कैन्ट पुलिस की संवेदनहीनता, कार्यवाही का इंतज़ार

Amitabh Thakur Nutan Thakur

महिला अपराध के मामले में नजर आयी कमिश्नरेट वाराणसी के कैन्ट पुलिस की संवेदनहीनता, कार्यवाही का इंतज़ार

काशीवासियों के लिए बड़ी खबर इस तारीख से बनारस को योगी सरकार कर रही अनलॉक
06/06/2021

काशीवासियों के लिए बड़ी खबर इस तारीख से बनारस को योगी सरकार कर रही अनलॉक

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर में मामलों के कम होने के साथ ही कई राज्यों में अनलॉक की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाराष...

 : वाराणसी में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 74 मरीज हुए स्वस्थ, मिले 25 संक्रमित
03/06/2021

: वाराणसी में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 74 मरीज हुए स्वस्थ, मिले 25 संक्रमित

वाराणसी। जिले में कोरोना से संक्रमण के केसेस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, अब कोरोना संक्रमण के अनुपात में ल....

 : वाराणसी में आज मील 39 कोरोना संक्रमित, 155 लोग हुए स्वस्थ, अब कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 888
02/06/2021

: वाराणसी में आज मील 39 कोरोना संक्रमित, 155 लोग हुए स्वस्थ, अब कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 888

वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 2 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित 39 मरीज मिले

 : वाराणसी में मंगलवार को 110 केन्द्रों पर लगेगा कोविड का टीका
31/05/2021

: वाराणसी में मंगलवार को 110 केन्द्रों पर लगेगा कोविड का टीका

वाराणसी। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से च.....

BreakingNews : अब वाराणसी में शाम 4 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, जानिए क्या है नई गाइडलाइन्‍स
31/05/2021

BreakingNews : अब वाराणसी में शाम 4 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, जानिए क्या है नई गाइडलाइन्‍स

वाराणसी में अब शाम 4 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने जारी की नयी गाइडलाइन्‍स

28/05/2021

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में 1 सप्ताह और बढ़ सकता है आंशिक कोरोना कर्फ्यू, लॉकडाउन

अब 7 जून तक रहेगा आंशिक कोरोना कर्फ्यू।

7 जून सुबह 7 बजे तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन।

अभी 31 मई तक यूपी में है आंशिक कोरोना कर्फ्यू,

सूत्र.

Delhi   News: दिल्ली में सोमवार से खुलेंगी फैक्ट्रियां और शुरू होंगे निर्माण, नहीं होगा मेट्रो का संचालननई दिल्ली। कोरोन...
28/05/2021

Delhi News: दिल्ली में सोमवार से खुलेंगी फैक्ट्रियां और शुरू होंगे निर्माण, नहीं होगा मेट्रो का संचालन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार से दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक होगी और इसके तहत फिलहाल एक सप्ताह के लिए निर्माण कार्य व फैक्ट्री गतिविधियों काे खोला जा रहा है। इसका एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान किया। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि दिल्ली मेट्रो ट्रेनों का संचालन आगामी 31 मई से नहीं होगा।
बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हुई थी। इस बैठक में ये फैसले लिए गए हैं, जिसका एलान सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया।

कथित STF द्वारा लूट में एफआईआर की मांग (विडियो सहित)  पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने 25 मई 021 को जय श्रीवास्तव निवासी मह्...
28/05/2021

कथित STF द्वारा लूट में एफआईआर की मांग (विडियो सहित)

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने 25 मई 021 को जय श्रीवास्तव निवासी मह्मूरगंज थाना सिगरा वाराणसी के घर कथित एसटीएफ टीम द्वारा लूट की घटना की एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है.
2.39 मिनट के एक विडियो तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि खुद को एसटीएफ बताते हुए इन लोगों ने पूरे घर की तलाशी ली. उस समय जय की पत्नी सुरभि घर में मौजूद थी. इस दौरान वे लोग लगातार धमकी देते रहे. पूरा घर उलट-पलट करने के बाद इन लोगों ने घर में मिले पैसे ले लिए और वहां से चल दिए.
अमिताभ ने कहा कि ये लोग दीपक लाला, जखानी, थाना रोहनिया, संजय यादव, जखानी, थाना रोहनिया, बाड़ी, शिवपुर. थाना शिवपुर तथा पिंटू पासी छिटूपूरा थाना सिगरा बताये गए हैं, जो पुलिस के मुखबिर भी बताये जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस कथित एसटीएफ गैंग का इलाके में अच्छा-ख़ासा आतंक होने पर पुलिस के मुखबिर के नाम पर इन पर कार्यवाही नहीं होने की बात बताई गयी है.
अमिताभ ने इसे अत्यंत गंभीर घटना बताते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की.

Attached- शिकायती पत्र, विडियो

डॉ नूतन ठाकुर
# 9415534525

सेवा में,
पुलिस कमिश्नर,
वाराणसी

विषय दिनांक 25/05/2021 को श्री जय श्रीवास्तव निवासी मह्मूरगंज थाना सिगरा वाराणसी के घर कथित एसटीएफ टीम द्वारा लूट आदि की एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किये जाने विषयक

महोदय,
कृपया अनुरोध है कि मुझे दी जानकारी के अनुसार दिनांक 25/05/2021 को श्री जय श्रीवास्तव निवासी मह्मूरगंज थाना सिगरा वाराणसी के घर कथित एसटीएफ टीम आई, जिसने खुद को एसटीएफ बताते हुए पूरे घर की तलाशी ली. उस समय श्री जय की पत्नी सुश्री सुरभि घर में मौजूद थी. इस दौरान वे लोग लगातार धमकी देते रहे. पूरा घर उलट-पलट करने के बाद इन लोगों ने घर में मिले पैसे ले लिए और उसे लेकर वहां से चल दिए.
दी जानकारी के अनुसार ये लोग दीपक लाला, जखानी, थाना रोहनिया, वाराणसी, संजय यादव, जखानी, थाना रोहनिया, बाड़ी, शिवपुर. थाना शिवपुर, वाराणसी तथा पिंटू पासी छिटूपूरा थाना सिगरा वाराणसी थे. ये लोग पुलिस के मुखबिर भी होना बताया गया है.
यह भी बताया गया कि इस कथित एसटीएफ गैंग का इलाके में अच्छा-ख़ासा आतंक है किन्तु चूँकि ये लोग अपने आप को पुलिस के मुखबिर के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं, अतः स्थानीय पुलिस अफसर इनके प्रति कार्यवाही नहीं करते हैं और इन्हें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष शह मिलता है. बताया गया है कि यह घटना भी सभी संबंधित के संज्ञान में है किन्तु शिकायत क बाद भी आज तक एफआईआर तक दर्ज नहीं किया गया है.
मैंने इस घटना के संबंध में प्राप्त हुए 2.39 मिनट के विडियो को Varanasi alleged STF Loot शीर्षक से यूट्यूब पर वेबलिंक https://www.youtube.com/watch?v=0VZu9XXuWGc पर अपलोड किया है, जिसमे घटना को लाइव देखा जा सकता है.
उक्त तथ्यों के दृष्टिगत आपसे अनुरोध है कि कृपया तथ्यों को प्राथमिक स्तर पर सत्यापित करते हुए इस प्रकरण में अविलंब एफआईआर दर्ज कराते हुए अग्रेतर कार्यवाही किये जाने की कृपा करें.


भवदीय,
पत्र संख्या- AT/Complaint/93/2021
दिनांक- 28/05/2021 (अमिताभ ठाकुर)
5/426, विराम खंड,
गोमतीनगर, लखनऊ # 094155-34526

प्रतिलिपि- एसीएस होम, यूपी, तथा डीजीपी यूपी को कृपया अविलंब आवश्यक कार्यवाही हेतु

Amitabh Thakur

Varanasi alleged STF Loot

27/05/2021

वाराणसी/दिनांक 27 मई, 2021(सू0वि0)

#शुक्रवार_को_119_केन्द्रों_पर_लगेगा_कोविड_का_टीका

#कोविशील्ड की दूसरी डोज़ अब 12 से 16 सप्ताह में लगेगी

छूटे हुये हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होने कोविशील्ड लगवाई है 12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होने कोवैक्सीन लगवाई है 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ अपने नजदीकी किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं

28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर लगेगा टीका

28 मई को 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 56 केन्द्रों पर लगेगा टीका

#वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकर समूह (एनटीएजीआई) की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ 12 से 16 सप्ताह में लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज़ लेने वाले लाभार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अथवा केंद्र पर वाक–इन भी आ सकते हैं। दूसरी डोज़ के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड एड ऑन कर वेरीफ़ाई करने के उपरांत टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि छूटे हुये हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होने कोविशील्ड लगवाई है 12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होने कोवैक्सीन लगवाई है 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ अपने नजदीकी किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 28 मई को 56 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी। उन्होंने बताया गया कि ग्रामीण केन्द्रों के पीएचसी चिरईगाँव, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी नरपतपुर, पीएचसी सारनाथ पटेरवा, पीएचसी गोबरहन, पीएचसी बड़ागाँव, सीएचसी बीरांवकोट 8 पीएचसी पिंडरा, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, सीएचसी हाथी बाज़ार, सीएचसी हाथी बाज़ार 2, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी डोमैला, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी हरहुआ, सीएचसी पुवारीकला, सीएचसी अराजीलाइन, पीएचसी पयागपुर, पीएचसी जगरदेवपुर, पीएचसी गंगापुर अरा जीलाइन, सीएचसी मिशिरपुर, पीएचसी रमना, बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल, पीएचसी मिर्जामुराद, बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल 2, पीएचसी राजातालाब पर केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष कोविशील्ड लगेगी।

इसी प्रकार शहरी केन्द्रों अर्बन सीएचसी चौकाघाट, अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 2, अर्बन सीएचसी शिवपुर, अर्बन सीएचसी शिवपुर 2, राजकीय महिला चिकित्सालय, बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय, बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2, इएसआईसी हॉस्पिटल, अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड, अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 2, अर्बन पीएचसी मडुआडीह, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर, एमए बुनकर हॉस्पिटल बड़ी बाज़ार,श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया, माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला, श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया 2, माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 2, राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी, राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 2, रामकृष्ण मिशन आफ होम लक्सा, डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर, डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 2, एनडीआरएफ हॉस्पिटल चौकाघाट, मिलिटरी हॉस्पिटल कैंटॉन्मेंट, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 2, जामिया हॉस्पिटल पीली कोठी पर 18 से 44 वर्ष को कोविशील्ड लगेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा।

शहरी क्षेत्र के बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, एसएसपीजी कबीरचौरा, अर्बन सीएचसी चौकाघाट, अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड, अर्बन सीएचसी शिवपुर, श्री रामलक्ष्मी नारायण मारवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया, रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा, माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला, राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी, छावनी परिषद हॉस्पिटल कैंट, एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट, जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी, मेडिकल केयर यूनिट, अर्बन सीएचसी शिवपुर, जिला महिला चिकित्सालय, मेडिकल केयर यूनिट 4 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर, डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर, पुलिस लाइन हॉस्पिटल पर 45+ को कोविशील्ड लगेगी। ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी चोलापुर, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी राजातालाब, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी बड़ागाँव, सीएचसी नरपतपुर, केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल बी एल डबल्यू, सीएचसी अराजीलाइन 2 मिर्जामुराद, एचडबल्यूसी दरेखू, पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन, एचडबल्यूसी लहिया, पीएचसी जगरदेवपुर, पीएचसी बड़ागाँव, सीएचसी बिरांवकोट, पीएचसी बरई नेवादा, पीएचसी देवचंदपुर, पीएचसी दांदूपुर, पीएचसी चिरईगाँव, पीएचसी कादीपुर, पीएचसी छितौनी, पीएचसी गोबरहन/मुस्तफाबाद, पीएचसी सारनाथ पटेरवा, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी दानगंज, पीएचसी नियारडीह, सीएचसी धरहरा, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी पुवारीकला, पीएचसी पिंडरा, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, सिंधोरा, सीएचसी गजोखर, पीएचसी काशी विद्यापीठ, सीएचसी मिशिरपुर, हैल्थ वेलनेस सेंटर लमही, पीएचसी रमना, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी डोमैला, हैल्थ वेलनेस सेंटर बरेमा तथा हैल्थ वेलनेस सेंटर गोरई केन्द्रों पर 45+ को कोवैक्सीन लगेगी।

वाराणसी में जारी कोरोना कर्फ़्य के लिए जिलाधिकारी ने 31 मई तक के लि‍ये जारी की गाइडलाइन्‍स
23/05/2021

वाराणसी में जारी कोरोना कर्फ़्य के लिए जिलाधिकारी ने 31 मई तक के लि‍ये जारी की गाइडलाइन्‍स


वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद वाराणसी में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सम्पूर्ण क्षेत्र में 31 मई की .....

 : वाराणसी में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 551 हुए स्वस्थ, 309 कोरोना संक्रमितKashiLive
20/05/2021

: वाराणसी में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 551 हुए स्वस्थ, 309 कोरोना संक्रमित
KashiLive

वाराणसी में धीरे-धीरे कोरोना के आंकड़े कम होने से लोगों को राहत पहुँच रही है, आज 551 हुए स्वस्थ, 309 कोरोना संक्रमित

18 घंटे से बिजली गुल, एमडी से लेकर ऊर्जा मंत्री तक चला शिकायत का दौर, अधिशासी अभियंता को नही थी खबर
20/05/2021

18 घंटे से बिजली गुल, एमडी से लेकर ऊर्जा मंत्री तक चला शिकायत का दौर, अधिशासी अभियंता को नही थी खबर

गाजीपुर। बुधवार को रात बारिश के बाद बिजली बाधित हो गयी और अधिशासी अभियंता को इस फाल्ट के बारे में जेई व एसडीओ स्तर प...

Big Breaking: मुख्तार के एक और करीबी  #मेराज की चित्रकूट जेल के भीतर हत्या, वाराणसी के थे रहने वाले
14/05/2021

Big Breaking: मुख्तार के एक और करीबी #मेराज की चित्रकूट जेल के भीतर हत्या, वाराणसी के थे रहने वाले


काशी लाइव, वाराणसी। यूपी की जेल भी अब अपराधियों के लिए सुरक्षित नहीं है। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के बाद बाहुबली म.....

Big Breaking: मुख्तार के एक और करीबी मेराज की चित्रकूट जेल के भीतर हत्या, वाराणसी के थे रहने वाले
14/05/2021

Big Breaking: मुख्तार के एक और करीबी मेराज की चित्रकूट जेल के भीतर हत्या, वाराणसी के थे रहने वाले


काशी लाइव, वाराणसी। यूपी की जेल भी अब अपराधियों के लिए सुरक्षित नहीं है। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के बाद बाहुबली म.....

मुख्तार के एक और करीबी मेराज की चित्रकूट जेल के भीतर हत्या, वाराणसी के थे रहने वाले
14/05/2021

मुख्तार के एक और करीबी मेराज की चित्रकूट जेल के भीतर हत्या, वाराणसी के थे रहने वाले

काशी लाइव, वाराणसी। यूपी की जेल भी अब अपराधियों के लिए सुरक्षित नहीं है। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के बाद बाहुबली म.....

 : दोस्त की दगाबाजी, पहले पिलाई शराब फिर दे दिया गंगा में धक्का, हैरान करने वाली वाराणसी की सनसनीखेज वारदातKashiLive
13/05/2021

: दोस्त की दगाबाजी, पहले पिलाई शराब फिर दे दिया गंगा में धक्का, हैरान करने वाली वाराणसी की सनसनीखेज वारदात

KashiLive

काशी लाइव, वाराणसी। दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने की एक हैरतअंगेज वारदात वाराणसी में हुई जिसका राजफाश पुलिस ने क...

 : चंदौली में एक बार फिर बड़ी राहत भरी खबर है, कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, मिले 45 संक्रमित  KashiLive
13/05/2021

: चंदौली में एक बार फिर बड़ी राहत भरी खबर है, कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, मिले 45 संक्रमित

KashiLive

चंदौली। आज प्राप्त परिणाम में 45 व्यक्ति का रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है।

  : वाराणसी में गुरुवार को मिले 783 कोरोना संक्रमित, 12 की हुई मौतKashiLive
13/05/2021

: वाराणसी में गुरुवार को मिले 783 कोरोना संक्रमित, 12 की हुई मौत

KashiLive

वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 13 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित 783 मरीज मिले।

 #चंदौली: धानापुर के बड़ौरा गांव के समीप गंगा नदी में उतराए मिले आधा दर्जन शव, मचा हड़कंपKashiLive
13/05/2021

#चंदौली: धानापुर के बड़ौरा गांव के समीप गंगा नदी में उतराए मिले आधा दर्जन शव, मचा हड़कंप

KashiLive

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर गंगा नदी में आधा दर्जन शव उतराते मिले। इससे ज...

Varanasi: सुलेलदेव जन कल्याण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, पार्टी कार्यालय में ली कांग्रेस की सदस्यताK...
11/05/2021

Varanasi: सुलेलदेव जन कल्याण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, पार्टी कार्यालय में ली कांग्रेस की सदस्यता
KashiLive

वाराणसी। सुहेलदेव जन कल्याण पार्टी के कद्दावर नेता कमलेश कुमार राजभर की अगुवाई में आज मैदागिन पार्टी कार्यालय पर...

खास पहल: कोरोना पीड़ितों व उनके परिवार को निःशुल्क भोजन देगा ऑरेंज कैफेKashiLive
11/05/2021

खास पहल: कोरोना पीड़ितों व उनके परिवार को निःशुल्क भोजन देगा ऑरेंज कैफे
KashiLive

कोरोनाकाल में एसिड पीड़ित दुखियारी बहनों ने एक्शन एड के सहयोग से की बड़ी पहल शहर के दुर्गाकुंड स्थित संचालित आरें....

 #चंदौली में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, जिले में मंगलवार को मिले 76 कोरोना पॉजिटिव, छह की मौतKashiLive
11/05/2021

#चंदौली में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, जिले में मंगलवार को मिले 76 कोरोना पॉजिटिव, छह की मौत
KashiLive

चंदौली। जिले में मंगलवार को 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 344 लोग स्वस्थ हुए। छह लोगों की मौत हुई। 1677 लोगों का सैंप...

 : वाराणसी में लगातार घट रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज 1422 लोग हुए स्वस्थ, मिले 722 संक्रमित  KashiLive
11/05/2021

: वाराणसी में लगातार घट रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज 1422 लोग हुए स्वस्थ, मिले 722 संक्रमित

KashiLive

वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 11 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित 722 मरीज मिले।

Address

Shivpur, Varanasi
Varanasi
221003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KashiLive posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Varanasi

Show All