Youthtrend.in

Youthtrend.in Hindi News Website for Lifestyle and Entertainment News Videos
हमारे पेज से ज?

The famous Israeli actress   who played   in the Hollywood movie turns up at for army service. 💪🇮🇱❤️🇮🇱💪
02/11/2023

The famous Israeli actress who played in the Hollywood movie turns up at for army service.
💪🇮🇱❤️🇮🇱💪

30/10/2023

शाम तक 100 लाइक तो माता रानी को मिल ही जाने चाहिएमिलकर बोलो... जय माता दी 🚩
30/10/2023

शाम तक 100 लाइक तो माता रानी को मिल ही जाने चाहिए

मिलकर बोलो... जय माता दी 🚩

Beautiful Vietnam ✨
29/10/2023

Beautiful Vietnam ✨

Ronaldo Jr Meet With His Idol 💖
11/09/2023

Ronaldo Jr Meet With His Idol 💖

Proud Moment 🇮🇳 for every Indians on Successful landing of
23/08/2023

Proud Moment 🇮🇳 for every Indians on Successful landing of

 #कैलाश_पर्वत और चंद्रमा का रहस्य कैलाश पर्वत एक अनसुलझा रहस्य, कैलाश पर्वत के इन रहस्यों से नासा भी हो चुका है चकित.कैल...
29/05/2023

#कैलाश_पर्वत और चंद्रमा का रहस्य

कैलाश पर्वत एक अनसुलझा रहस्य, कैलाश पर्वत के इन रहस्यों से नासा भी हो चुका है चकित.

कैलाश पर्वत, इस एतिहासिक पर्वत को आज तक हम सनातनी भारतीय लोग शिव का निवास स्थान मानते हैं। शास्त्रों में भी यही लिखा है कि कैलाश पर शिव का वास है।

किन्तु वहीं नासा जैसी वैज्ञानिक संस्था के लिए कैलाश एक रहस्यमयी जगह है। नासा के साथ-साथ कई रूसी वैज्ञानिकों ने कैलाश पर्वत पर अपनी रिपोर्ट दी है।

उन सभी का मानना है कि कैलाश वास्तव में कई अलौकिक शक्तियों का केंद्र है। विज्ञान यह दावा तो नहीं करता है कि यहाँ शिव देखे गये हैं किन्तु यह सभी मानते हैं कि, यहाँ पर कई पवित्र शक्तियां जरूर काम कर रही हैं। तो आइये आज हम आपको कैलाश पर्वत से जुड़े हुए कुछ रहस्य बताते हैं।

कैलाश_पर्वत_के_रहस्य.

रहस्य 1– रूस के वैज्ञानिको का ऐसा मानना है कि, कैलाश पर्वत आकाश और धरती के साथ इस तरह से केंद्र में है जहाँ पर चारों दिशाएँ मिल रही हैं। वहीं रूसी विज्ञान का दावा है कि यह स्थान एक्सिस मुंडी है और इसी स्थान पर व्यक्ति अलौकिक शक्तियों से आसानी से संपर्क कर सकता है। धरती पर यह स्थान सबसे अधिक शक्तिशाली स्थान है।

रहस्य 2 - दावा किया जाता है कि आज तक कोई भी व्यक्ति कैलाश पर्वत के शिखर पर नहीं पहुच पाया है। वहीं 11 सदी में तिब्बत के योगी मिलारेपी के यहाँ जाने का दावा किया जाता रहा है। किन्तु इस योगी के पास इस बात के प्रमाण नहीं थे या फिर वह स्वयं प्रमाण प्रस्तुत नहीं करना चाहता था। इसलिए यह भी एक रहस्य है कि इन्होंने यहाँ कदम रखा या फिर वह कुछ बताना नहीं चाहते थे।

रहस्य 3 - कैलाश पर्वत पर दो झीलें हैं और यह दोनों ही रहस्य बनी हुई हैं। आज तक इनका भी रहस्य कोई खोज नहीं पाया है। एक झील साफ़ और पवित्र जल की है। इसका आकार सूर्य के समान बताया गया है। वहीं दूसरी झील अपवित्र और गंदे जल की है तो इसका आकार चन्द्रमा के समान है।

रहस्य 4 - यहाँ के आध्यात्मिक और शास्त्रों के अनुसार रहस्य की बात करें तो कैलाश पर्वत पे कोई भी व्यक्ति शरीर के साथ उच्चतम शिखर पर नहीं पहुच सकता है। ऐसा बताया गया है कि, यहाँ पर देवताओं का आज भी निवास हैं। पवित्र संतों की आत्माओं को ही यहाँ निवास करने का अधिकार दिया गया है।

रहस्य 5 - कैलाश पर्वत का एक रहस्य यह भी बताया जाता है कि जब कैलाश पर बर्फ पिघलती है तो यहाँ से डमरू जैसी आवाज आती है। इसे कई लोगों ने सुना है। लेकिन इस रहस्य को आज तक कोई हल नहीं कर पाया है.

रहस्य 6 – कई बार कैलाश पर्वत पर *सात तरह के प्रकाश* आसमान मेंदेखे गये हैं। इस पर नासा का ऐसा मानना है कि यहाँ चुम्बकीय बल है और आसमान से मिलकर वह कई बार इस तरह की चीजों का निर्माण करता

रहस्य 7 - कैलाश पर्वत दुनिया के 4 मुख्य धर्मों का केंद्र माना गया है। यहाँ कई साधू और संत अपने देवों से टेलीपैथी से संपर्क करते हैं। असल में यह आध्यात्मिक संपर्क होता है।

रहस्य 8 - कैलाश पर्वत का सबसे बड़ा रहस्य खुद विज्ञान ने साबित किया है कि यहाँ पर प्रकाश और ध्वनि के बीच इस तरह का समागम होता है कि यहाँ से *ॐ* की आवाजें सुनाई देती हैं।

समझ गये होंगे कि, कैलाश पर्वत क्यों आज भी इतना धार्मिक और वैज्ञानिक महत्त्व रखे हुए है। हर साल यहाँ दुनियाभर से कई लोग अनुभव लेने आते हैं, और सनातन धर्म के लिए कैलाश सबसे बड़ा आदिकालीन धार्मिक स्थल भी बना हुआ

यहाँ पर सूर्य और चंद्रमा के संधि काल (सायं काल) प्रकाश और ध्वनि के बीच इस तरह का समागम होता है कि यहाँ से *ॐ* की आवाजें सुनाई देती हैं

ादेव 🙏🚩

28/05/2023

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

#सूर्यनमस्कार

अब दो पहिया वाहन पर दोनों को हेलमेट जरूरी। यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट अवश्य पहनें ।  9305104387 👈शिकायत व सुझाव...
24/05/2023

अब दो पहिया वाहन पर दोनों को हेलमेट जरूरी। यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट अवश्य पहनें ।

9305104387 👈शिकायत व सुझाव हेतु हमसे व्हाट्सएप से जुड़े |




संभवतः काशी में भी यह नियम सख्ती से जल्द ही लागू हो जाएगा। अतः पहले से सावधान और सतर्क रहें और खुद की तथा खुद के पैसों की रक्षा स्वयं करें।

बोर्ड की परीक्षा चल रही है, कोई पिता अपनी बच्ची को गलत परीक्षा केंद्र पर उतार कर चला गया.. बेटी ने वहॉ 15 मिनट तक अपना अ...
19/03/2023

बोर्ड की परीक्षा चल रही है,

कोई पिता अपनी बच्ची को गलत परीक्षा केंद्र पर उतार कर चला गया.. बेटी ने वहॉ 15 मिनट तक अपना अनुक्रमांक खोजने की कोशिश की लेकिन वो मिलने सेे रहा। फिर वहां एक पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी थी उन्होंने जब देखा कि वो बच्ची काफी देर से परेशान है तब उन्होंने उसकी प्रवेश पत्र लेकर देखा तब पता चला कि लड़की के पिता जी उसे गलत परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर चले गए हैं और इस बच्ची का सही परीक्षा केंद्र वहां से लगभग 4 KM दूर है

परीक्षा में 15 मिनट बचा था पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी में हूटर बजाते हुए उस बच्ची को समय से पहले उसके परीक्षा केंद्र पर पहुंचा कर उस बच्ची का एक भविष्य बिगड़ने से बचा लिया।

🌹🙏🌹 जय माता दी 🌹🙏🌹
01/03/2023

🌹🙏🌹 जय माता दी 🌹🙏🌹

Heartbreaking Photo of The Day 😭💔
07/02/2023

Heartbreaking Photo of The Day 😭💔

30/12/2022

of Disha h Lang's Accident

30/12/2022

This video is told to be of Rishabh Pant's recent accident in Uttarakhand. Vehicle can be seen on fire and Pant is lying on the ground.

📽️ TheLallantop

30/12/2022

Prime Minister Narendra Modi
mother was cremated in Gujarat's Gandhinagar at the age of 100 on Friday.

PM Modi carried the mortal remains of his mother for the last rites.

🙏

30/12/2022

Cricketer Rishabh pant's accident, condition serious, big accident happened while coming from Delhi to Roorkee in car

30/12/2022

Cricketer   met with an accident on Delhi-Dehradun highway near Roorkee border, car catches fire. Further details awaite...
30/12/2022

Cricketer met with an accident on Delhi-Dehradun highway near Roorkee border, car catches fire. Further details awaited.

(via ANI)

आज से कोई 6 साल पुरानी बात है, 2016 कीरेलवे के एक बड़े अधिकारी थे, बहुत बड़े वालेपेशे से इंजीनियर थेउनके रिटायरमेंट में सि...
14/11/2022

आज से कोई 6 साल पुरानी बात है, 2016 की

रेलवे के एक बड़े अधिकारी थे, बहुत बड़े वाले

पेशे से इंजीनियर थे

उनके रिटायरमेंट में सिर्फ दो साल बचे थे

आमतौर पे रिटायरमेंट के नज़दीक जब अंतिम पोस्टिंग का समय आता है तो कर्मचारी से उसकी पसंद पूछ ली जाती है

पसंद की जगह अंतिम पोस्टिंग इसलिये दी जाती है ताकि कर्मचारी अपने अंतिम दो साल में पसंद की जगह घर मकान इत्यादि बनवा ले और रिटायर हो के सेटल हो जाये व आराम से रह सके पर उस अधिकारी ने अपनी अंतिम पोस्टिंग मांग ली ICF चेन्नई में

ICF बोले तो Integral Coach Factory मने रेल के डिब्बे बनाने वाला कारखाना

चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने उनसे पूछा कि क्या इरादा है ?

वो इंजीनियर बोला अपने देश की अपनी खुद की सेमी हाई स्पीड ट्रेन बनाने का इरादा है

ये वो दौर था जब देश मे 180Km प्रति घंटा दौड़ने वाले Spanish Talgo कंपनी के रेल डिब्बों का ट्रायल चल रहा था

ट्रायल सफल था पर वो कंपनी 10 डिब्बों के लगभग 250 करोड़ रु मांग रही थी और तकनीक स्थानांतरण का करार भी नही कर रही थी

ऐसे में उस इंजीनियर ने ये संकल्प लिया कि वो अपने ही देश मे स्वदेशी तकनीक से Talgo से बेहतर ट्रेन बना लेगा उसके आधे से भी कम दाम में

चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने पूछा Are You Sure, We Can Do It ?
Yes Sir

कितना पैसा चाहिये R&D के लिये ?
सिर्फ 100 करोड़ रु सर

रेलवे ने उनको ICF में पोस्टिंग और 100 करोड़ रु दे दिया

उस अधिकारी ने आनन फानन में रेलवे इंजीनियर्स की एक टीम खड़ी की औऱ सभी काम मे जुट गए

दो साल के अथक परिश्रम से जो नायाब प्रॉडक्ट तैयार हुआ उसे हम ट्रेन 18 बोले तो वन्दे भारत रेक के नाम से जानते हैं

और जानते हैं 16 डब्बे की इस ट्रेन 18 की लागत कितनी आई ?

सिर्फ 97 करोड़ जबकि Talgo सिर्फ 10 डिब्बों के 250 करोड़ माँग रही थी

ट्रेन 18 भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास का सबसे नायाब हीरा है

इसकी विशेषता ये है कि इसे खींचने के लिए किसी इंजन की ज़रूरत नही पड़ती क्योंकि इसका हर डिब्बा खुद ही सेल्फ प्रोपेल्ड है, बोले तो हर डिब्बे में मोटर लगी है

दो साल में तैयार हुए पहले रैक को वन्दे भारत ट्रेन के नाम से वाराणसी नई दिल्ली के बीच चलाया गया

उस होनहार इंजीनियर का नाम था सुधांशु मनी साहब

2018 में ही Retire हो गये

इस देश में ट्रेन 18 जैसी विलक्षण उपलब्धि के लिये उनकी टीम की किसी ने पीठ तक न थपथपाई

पिछले दिनों जब वन्दे भारत भैंस से टकरा गई और उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो सारे वामपंथी और देशद्रोही ट्रेन के डिज़ाइन की अनर्गल आलोचना करने लगे तब सुधांशु सर का दर्द छलक आया और उन्होंने एक लेख लिख उसके डिजाइन की खूबियां बताईं...

मनी साहब सेवानिवृत्त होकर आजकल लखनऊ रहते हैं
:- #साभार_कॉपी_पेस्ट👌

  :   Blessed with Baby Girl 👸
12/11/2022

: Blessed with Baby Girl 👸

Shocking News about "Kyon Rishton mein Katti Batti" fame actor   earlier known as Anand Suryavanshi. According to the ea...
11/11/2022

Shocking News about "Kyon Rishton mein Katti Batti" fame actor earlier known as Anand Suryavanshi. According to the early nws tha we got is that he had an heart attack while working out in the Gym, We have lot a lot of young people this year. Don't know why this is happening as he was always so fit. Condolence to his family, OM Shanti

  : Samajwadi Party supremo and ex-UP CM   dies at 82.He was admitted in Medanta Hospital from past few days
10/10/2022

: Samajwadi Party supremo and ex-UP CM dies at 82.
He was admitted in Medanta Hospital from past few days

Sunny Leone : शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो एक्ट्रेस Sunny Leone के नाम से परचित ना हो। ये नाम पॉर्न इंडस्‍ट्री का तो पॉपुल...
04/10/2022

Sunny Leone : शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो एक्ट्रेस Sunny Leone के नाम से परचित ना हो। ये नाम पॉर्न इंडस्‍ट्री का तो पॉपुलर नाम है ही, लेकिन बॉलीवुड में भी इसने बहुत कम समय में जगह बना ली है और देखते-देखते लोगों के दिलों में भी। आज सन्नी लियोनी का नाम बॅालीवुड की फेमस एक्ट्रेस में लिया जाता हैं, इनकी एक अच्छी खासी फैन फॅालोइंग भी है। पहले लोगों के दिमाग में Sunny Leone को लेकर ओछी मानसिकता थी, क्योंकि वो एक पॅार्न स्टार थी, लेकिन साल 2012 में उन्होंने पॉर्न इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया और उसके बाद बॅालीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा और देखते ही देखते इनका सिक्का चल गया और आज इस एक्ट्रेस के लिए लोगों के दिल में काफी प्यार और एक खास जगह बन चुकी है। हर कोई इनकी कातिल अदाओं का कायल है, लेकिन क्या आप जानते है कि …...

Sunny Leone : शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो एक्ट्रेस Sunny Leone के नाम से परचित ना हो। ये नाम पॉर्न इंडस्‍ट्री का तो पॉपुलर नाम है ही, ल...

Dubai Hindu Temple : दुबई के जेबेल अली में आज एक भव्य हिंदू मंदिर (Dubai Hindu Temple) का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसे द...
04/10/2022

Dubai Hindu Temple : दुबई के जेबेल अली में आज एक भव्य हिंदू मंदिर (Dubai Hindu Temple) का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसे दशहरे के पावन पर्व के दिन यानी 5 अक्टूबर को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि इस मंदिर का निर्माण बहुत ही भव्य तरीके से किया गया है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। तो आइए जानते है इस मंदिर की (Dubai Hindu Temple) खासियत के बारे में विस्तार से…...

Dubai Hindu Temple : दुबई के जेबेल अली में आज एक भव्य हिंदू मंदिर (Dubai Hindu Temple) का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसे दशहरे के पावन पर्व के द.....

QR Code For Medicine : आजकल हर दूसरे घर में आपको कोई न कोई शख्स किसी न किसी बीमारी से ग्रसित मिलेगा। वहीं बीमारी से ठीक ...
04/10/2022

QR Code For Medicine : आजकल हर दूसरे घर में आपको कोई न कोई शख्स किसी न किसी बीमारी से ग्रसित मिलेगा। वहीं बीमारी से ठीक होने के लिए लोग दवा (Medicine) का सहारा लेते है, क्योंकि दवाएं ही बीमारी से रिकवर करने में मदद करती है। लेकिन आप जो दवाएं मेडिकल स्टोर से खरीद रहें या ऑनलाइन मंगा रहे वो असली है या नहीं ये एक बड़ा प्रश्न है। क्योंकि अक्सर …...

QR Code For Medicine : आजकल हर दूसरे घर में आपको कोई न कोई शख्स किसी न किसी बीमारी से ग्रसित मिलेगा। वहीं बीमारी से ठीक होने के लि.....

Kidney Failure Reason : अभी हाल में टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी (Anaya Soni) जो नामकरण, इश्क में मरजावां और मेरे साईं जैसे ...
03/10/2022

Kidney Failure Reason : अभी हाल में टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी (Anaya Soni) जो नामकरण, इश्क में मरजावां और मेरे साईं जैसे पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुकी यह मशहूर एक्ट्रेस की सेट पर शूटिंग के दौरान ही बेहोश होकर गिर पड़ी थी जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. किडनी में समस्या सामने आने के बाद फिलहाल उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है और प्रोसेस के बाद वे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अप्लाई करेंगी। लेकिन क्या आप जानते है कि …...

Kidney Failure Reason : अभी हाल में टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी (Anaya Soni) जो नामकरण, इश्क में मरजावां और मेरे साईं जैसे पॉपुलर टीवी शो में...

Discount Offers on Movie Tickets : अभिनेता अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2 अगले महीने की 18 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रि...
03/10/2022

Discount Offers on Movie Tickets : अभिनेता अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2 अगले महीने की 18 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं Movie रीलीज होने के डेढ़ महीने पहले ही Ticket की एडवांस बुकिंग भी शुरु कर दी गई और साथ ही फिल्म मेकर्स द्वारा दर्शकों को ये ऑफर भी दिया गया कि 2 अक्टूबर के दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग करते है तो आपको टिकट पर …...

Discount Offers on Movie Tickets : अभिनेता अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2 अगले महीने की 18 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं Movie...

Address

Bazardiha, Kamaccha
Varanasi
221010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Youthtrend.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Youthtrend.in:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Varanasi

Show All