मेरठ पुलिस द्वारा बच्ची की मां का यह बयान जारी किया गया है।
इस पर क्या है आपकी राय???
#meerut #police #theinfoid
दलदली गड्ढे में फसे हाथी को वन विभाग के लोगों ने जेसीबी की मदद से निकाला बाहर
दलदली गड्ढे में फसे हाथी को वन विभाग के लोगों ने जेसीबी की मदद से निकाला बाहर
कर्नाटक: बीते दिनों आसाम के जंगलों में गिरी बिजली के कारण अट्ठारह जंगली हाथियों ने दम तोड़ दिया वहीं कुछ क्षेत्रीय लोग उन हाथों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आई एफ एस सुधार रामेन ने भी ट्वीट किया है। वीडियो में एक हाथी के गीली मिट्टी के गड्ढे में फसे होने से लेकर निकलने के संघर्ष तक को साफ देखा जा सकता। हाथी लगातार उस गड्ढे से निकलने की कोशिश कर रहा है, मगर मिट्टी गीली होने कारण वह बार-बार फिसल कर नीचे गिर जा रहा था। इसके बाद से मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से उसे नीचे से सहारा दिया जिससे हाथी का मनोबल भी बड़ा जिसके बाद हाथी खुद को उठाकर गड्ढे से निकले में सफल रहा। हालाकि गड्ढे से निकलने के बाद हाथी ने अपना
संगम की रेत बनी कब्रिस्तान, कुत्ते नोच रहे लाशें
संगम की रेत बनी कब्रिस्तान, कुत्ते नोच रहे लाशें
प्रयागराज: पिछले कई दिनों से गंगा नदी में लावारिस लाशों का मिलना जारी है। दरअसल ये लाशें कोरोना संक्रमण से मरे हुए लोगों की हैं जिन्हें शमशान पर जगह ना मिलने के कारण गंगा नदी के किनारे ही दफना दिया गया या गंगा नदी में ही बहा दिया गया। हालात इतने बुरे हैं कि इन लाशों को अंतिम संस्कार तक नसीब ना हुआ और अब उन लाशों के ढेर को पशु-पक्षी अपना निवाला बना रहें हैं।
एक ऐसा ही खौफनाक मंज़र देखने को मिला उत्तरप्रदेश के प्रयागराज स्थित संगम पर। जी हां ये वही पवित्र संगम है जहां गंगा और यमुना का मिलन होता है, जहां कुंभ में करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर अपने तन और मन को पवित्र करने आतें हैं। लेकिन अब वही संगम तट एक वीरान कब्रिस्तान में बदल चुका है। जहां तक नजरें जाती हैं, वहां तक देखने को केवल लाश ही मिलती है।
कोरोना से मारने वालो लोग
बाबा केदानाथ की सीधे तस्वीरें सिर्फ THE Infoid पर
केदारनाथ धाम के खुले कपाट, श्रद्धालुओं को नहीं मिली पूजा करने की अनुमति, देखें पहली झलक THE Infoid पर
रुद्रप्रयाग: कोरोना काल में उत्तराखंड में चार धाम में तीन धाम के कपाट खोल दिए गए हैं, जबकि द्वितीय केदार मध्यमेश्वर के कपाट 24 मई को खोले जाएंगे।
गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद सोमवार को शुभ मुहूर्त में केदारनाथ के धाम खोल दिए गए। वहीं अब बद्रीनाथ धाम के कपाट को भी खोल दिया गया है।
केदारनाथ धाम के धार्मिक परंपरा अनुसार तेल कलश यात्रा के साथ ही शंकराचार्य की शेष गद्दी और भगवान कुबेर व उद्धव की पालकी बद्रीनाथ धाम पहुंच चुकी है।
उत्तराखंड सरकार के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चार धाम की यात्रा को फिलहाल बंद किया है, लेकिन इस विकट परिस्थिति में निर्धारित समय पर धामों के कपाट खोले जाने का निर्देश है।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा
"गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना"- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा
"गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना"- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की नेता और भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने एक संबोधन के दौरान बताया कि वे देसी गाय के गोमूत्र का अर्क पी रहीं हैं जिसके कारण उन्हें कोरोना का कोई खतरा नहीं।
रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा गोमूत्र का अर्क पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है।
साध्वी ने यह बयान बैरागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया और वहां के लोगों से कोरोना वायरस से सावधान रहने व सावधानी बरतने की अपील भी की।
साध्वी प्रज्ञा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि वे अपने लोकसभा क्षेत्र में 1 करोड़ पौधारोपण करेंगी।
आपको बता दें कि साध्वी संत नगर इलाके में 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर "डॉ हेडगेवार अस्पताल" को दान करने पहुंची थी।
@rahulgandhi @priyankagandhivadra @who @mohfwindia #covid19 #vaccine #cowurin
पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला
कोरोना त्रासदी से चरमराए शासन प्रशासन की पोल खोलने पर यूपी के सिद्धार्थनगर में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भारत समाचार के पत्रकार पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। कोरोना की जमीनी हकीकत दिखाने पर पत्रकार को गुंडों ने बेरहमी से पीटा है, पिटाई का विडियो पत्रकार अभय सिंह राठौर ने टिवीटर पर ट्वीट किया। ट्वीट किए गए विडियो में पत्रकार की पिटाई के समय मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी चुपचाप तमाशा देखते नजर आए।
भारत समाचार के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा ने पत्रकारों के पिटाई मामले पर बताया कि "कोरोना त्रासदी पर गांव-गरीब की कवरेज मे लगे भारत समाचार के डुमरियागंज पत्रकार के साथ मारपीट की गई। यह घटनाक्रम एसडीएम और विधायक की मौजूदगी मे हुआ।
सिद्थार्धनगर मे कानून-व्यवस्था का राज नही है। डीएम, एसएसपी आंख बंद किए हुए
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, शादी के दौरान दबंगों ने नर्तकी से करवाया "तमंचे पर डिस्को"
बिहार: पूरे देश में कोरोना का कहर चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी कोरोना वायरस का तीसरा लहर भी आ सकता है। जहां पुलिस लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंगों ने शादी समारोह के दौरान लॉकडाउन के नियमों को ताख़ पर रखते हुए तमंचा लेकर नर्तकी को नचाने लगे।
बताया जा रहा है कि यह मामला गोपालगंज के जादोपुर थाने के पास दियारा के जागिरीटोला में एक शादी का है। इसी समय जहां नर्तकियां नाच रही थी वहां सैकड़ों लोग इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। जब लोगों को इतने से भी आनंद नहीं मिला तो वहा पर बैठे एक शख्स ने नर्तकी के हाथो में बंदूक रख दी। इसके बाद क्या था इस रंगारंग कार्यक्रम में हर शख्स के पैर थिरकने लगे। बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो पर पुलिस
ये खबर चेहरे पे मुस्कान ला देगी ....कैंसर पीड़ित बच्ची ने जीती कोरोना से जंग
ये खबर चेहरे पर मुस्कान ला देगी ....कैंसर पीड़ित बच्ची ने जीती कोरोना से जंग
वाराणसी: टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल यूं तो कैंसर पीड़ित मरीजों को मौत के मुंह से निकाल लाने की जंग के लिये पूरे देश मे जाना जाता है। मगर इस कोरोना महामारी में अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थकर्मियों ने मिलकर कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने आम जन के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी, वहीं कोरोना संक्रमितों के लिए एक नयी ऊर्जा का श्रोत बना। अस्प्ताल में ब्लड कैंसर का इलाज कराने आई बच्ची में जब कोरोना का संक्रमण मिला तो डॉक्टरों को इस बात की उम्मीद कम थी कि एक ऐसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी 3 साल की संक्रमित बच्ची को बचाया जा पाएगा। मगर महज सात दिनों में ही बच्ची ने इस कोरोना महामारी को मात देते हुए डॉक्टरों को सुकून व अन्य मरीज़ों को प्रेरणा देने का कार्य किया है। बच्ची के ठीक होने को खबर सुनते डॉक
जिंदगी से हारी जंग,"लव यू जिंदगी" गाने द्वारा लोगों का हौसला बढ़ाने वाली लड़की
दिल्ली: जहां देश में कोरोना भयानक तबाही मचा रहा है जिसके चलते कई लोग कोरोना के इस प्रभाव से हताश और अवसादग्रस्त हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जो व्यक्ति में उत्साह और जीने की हिम्मत भी भर देते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती 30 साल की लड़की ने किया लेकिन जिंदगी से जंग हार गई। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।
यह वीडियो दिल्ली के एक निजी अस्पताल का है जहां डॉक्टर मोनिका लंगेह ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक 30 साल की मासूम सी लड़की 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही थी। बावजूद इसके कि वह खुद Noninvasive ventilation सपोर्ट पर थी।
बीते 13 मई की रात लगभग 11 बजे डॉक्टर मोनिका ने सोशल मीडिया पर इस लड़की के मौत की सूचना दी, तो लोगों की आंख
वाराणसी के डीआरडीओ अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, कोरोना पीड़ित परिवार से जाना हाल
अपने वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिकरी गांव में कोरोना मरीजों का जाना हाल, बाटें मेडिकल किट
वाराणसी: अपने एक दिवसीय दौरे पर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे कोविड अस्पताल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी पहुंचे टिकरी गांव जहां उन्होंने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का जाना हाल।
आज उन्होंने वाराणसी स्थित बीएचयू के डीआरडीओ द्वारा संचालित हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीलकंठ तिवारी (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) के साथ अन्य सहायक कर्मी मौजूद थे। आपको बता दें कि, बीएचयू में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए इस हॉस्पिटल में 750 बेड होंगे जिनमें 250 आईसीयू बेड हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण के दौरान कहा कि "यूपी सरकार कोरोना महामारी का डट कर सामना कर रही है। प्रदेश में कोरोना क
मदर्स डे पर मां को मिला अनूठा तहफा, बच्चों को बनानी पड़ी मां की बेरहमी से मार खाने की वीडियो
मदर्स डे पर मां को मिला अनूठा तोहफा, बच्चों को बनानी पड़ी मां की बेरहमी से मार खाने की वीडियो
यूपी, श्रावस्ती: हालांकि यह वीडियो एक दिन पहले का है लेकिन यह ज़रूरी तो नहीं कि केवल मदर्स डे के ही दिन मां का ख्याल रखा जाए। जो वीडियो आप देख रहें है वह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का है। इस वीडियो में एक शक्स, एक महिला की बेरहमी से पिटाई करता हुआ दिख रहा है। कभी वह शक्स उस महिला को लाठी से मार मार कर ज़मीन पर घासीटता, तो कभी उसी लाठी से महिला का गला दबाने की कोशिश करता। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस दरिंदगी का वीडियो बनानेवाले कोई और नहीं बल्कि उस महिला के बच्चे हैं और वीडियो में दिख रहा शक्स कोई और नहीं बल्कि उस महिला का पति है। दरअसल मामला वीडियो में दिख रहे शक्स द्वारा अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग पूरी ना होने पर शुरू हुआ।
इस व्यक्ति ने शराब पीने के लिए अपनी प
सब इंस्पेक्टर के पति को नहीं मिली बेड, फर्श पर ही तोड़ दिया दम
सब इंस्पेक्टर के पति को नहीं मिली बेड, फर्श पर ही तोड़ दिया दम
मध्य प्रदेश, इंदौर: कोरोना वायरस की महामारी से अभी देश तो उभरा भी नहीं था और इसकी दूसरी लहर ने बड़ा ही जटिल प्रभाव डाला। कुछ राज्य तो अभी संतुलित भी नहीं हो पाए थे, मरीजों के स्वास्थ्य के लिए मुकम्मल तौर से चीजें भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। उन्हीं राज्यों में से एक शहर मध्य प्रदेश का इंदौर भी है जहां कोरोना के एक्टिव केस बढ़ने के कारण इलाज मिल पाना असंभव हो रहा है। उसी का शिकार आज एक सब इंस्पेक्टर महिला के पति को बनना पड़ा।
मामला मंगवाली के 50 वर्षीय कमलेश भगत (पटवारी) जिसकी मंगलवार को कोरोना के चलते मौत हो गई।
कमलेश की तबीयत खराब होने के कारण चंदेरी में तैनात सब इंस्पेक्टर पत्नी ने इलाज कराने के लिए उन्हें इंदौर के जिला अस्पताल लाइं थीं, वहां अस्पताल प्रशासन द्वारा बेड मुहैया नहीं हुआ जिसके कारण उन्हे
इस कोरोना काल मे महाराष्ट्र में दूसरा सबसे बड़ा हादसा ।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की हुई मौत ।
महाराष्ट्र:- कोरोना संकट से महाराष्ट्र में आए दिन अस्पतालों में एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे हैं, कुछ दिन पूर्व जाकिर हुसैन अस्पताल के ऑक्सीजन लीकेज से 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी और अब शॉर्ट सर्किट के कारण मौत का मामला सामने आ रहा है जिसमें 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
फायर डिपार्टमेंट की टीम के मुताबिक, अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था। सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और साढ़े पांच बजे तक फायर टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।
इस हॉस्पिटल से मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जा रहा है।
इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे देने का ऐलान किया गया है। Report by:-@sharmasiddhartha07 #maharashtra
हम देश के लिए मरते हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा...फौजी ने रो रो कर बताई कोरोना अस्पताल की कहानी
हम देश के लिये मरते हैं ...
वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा का बताया जा रहा है, जहां एक बीएसएफ का जवान अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर काफी परेशान है। वह रोते हुए यह बात कह रहा है कि जहां एक तरफ हम देश के लिए मरते हैं वहीं हमारे साथ किस तरह का सुलूक हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ जवान की पत्नी को हॉस्पिटल में जगह मिल गई है और उनका इलाज भी शुरू हो चुका है।
Report by:-@j_amitsrivastava
BSF Narendra Modi Shivraj Singh Chouhan
#bsf #indianarmy #helpless #corona #covid19 #theinfoid
ये नहीं देखा तो क्या देखा से अच्छा है , आप ये देखे ...
नाम :- मयूर शेलके
काम :- आप ऊपर देख सकते है ।
घटना मुम्बई के वंगनी स्टेशन की है जहाँ एक अंधी माँ के साथ उसका बच्चा प्लेटफॉर्म से गुजर रहा था की अचानक , उस बच्चे का पैर फिसला और वो रेल की पटरी पे जा गिरा । माँ नेत्रहीन थी इस कारण वो कुछ न कर सकी पर इस इंसान ने अपनी जान दाव पर उसके बच्चे को सही सलामत बचा लिया । #mumbai #vangani #indianrailways #theinfoid
महाश्मशान नाथ के वार्षिक श्रृंगार का हुआ समापन।
महाश्मशान नाथ के वार्षिक श्रृंगार का हुआ समापन।
वाराणसी:- वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर स्थित महाश्मशान नाथ के वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया गया। महा मशान बाबा के इस पवित्र श्रृंगार में संध्या पूजन के बाद बाबा के दरबार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में घुंघरू की झंकार और वधुओं के थिरकते पैरों ने पूरे महफिल को सजा दिया।
यह श्रृंगार उत्सव लगभग 354 वर्ष पुराना है। इस परम्परा को आज भी उसी उल्लास के साथ जारी रखा गया है।
Report by:-@sharmasiddhartha07
#varanasi #manikarnika #orchestra #tradition #theinfoid
बीएचयू के जाने माने न्यूरो चिकित्सक डॉ विवेक शर्मा के निधन की खबर थी अफवाह।
बीएचयू के जाने माने न्यूरो चिकित्सक डॉ विवेक शर्मा को लेकर कई लोगो ने गलत अफवाह फैला दी थी की उनकी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। जिसका खंडन करते हुए खुद उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है ,और उन्होंने सभी से कोरोना गाईडलाइन का पालन करने और मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी किया।
क्या कहेंगे ऐसे पढ़े लिखों के बारे में...
लॉक डाउन सुनते ही दिल्ली में दारू के दुकानों पर उमड़ी भीड़ ।
दिल्ली में 1 हफ्ते के लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद दारू की दुकानों पर उमड़ी भीड़ । #liquor #delhi #theinfoid