UP35 News

UP35 News Facebook handle of UP35 . Here you will get all the major coverage of news and affairs . Gossips and

विजय भव :
30/04/2024

विजय भव :

जनपद उन्नाव के सभी लोकसभा प्रत्याशी
30/04/2024

जनपद उन्नाव के सभी लोकसभा प्रत्याशी

20/04/2024

यूपी में पहले चरण में 60.25 फिसदी हुआ मतदान

सहारनपुर में सबसे ज्यादा 65.95

रामपुर में सबसे कम 54.77 फिसदी मतदान

2019 के मुकाबले 5.9 फिसदी कम पड़े वोट

पहले चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में था मतदान

सहारनपुर में 2019 में 70.83 प्रतिशत 2024 में शाम 7 बजे तक 65.95%

कैराना में 2019 में 67.44 प्रतिशत 2024 में शाम 7 बजे तक 61.17%

मुजफ्फरनगर में 2019 में 68.32% 2024 में शाम 7 बजे तक 59.29%

बिजनौर में 2019 में 66.15% 2024 में 58.21 प्रतिशत

नगीना में 2019 में 63.64 प्रतिशत 2024 में शाम 7 बजे तक 59.54%

मुरादाबाद में 2019 में 65.45 प्रतिशत 2024 में शाम 7 तक 60.60%

पीलीभीत में 2019 में 67.37 प्रतिशत 2024 में शाम 7 बजे तक 61.91%

05/04/2024

दलितों के नेता रुद्र प्रताप कुशवाहा का विडियो वायरल
'ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारने की बात करते नजर आए'

02/04/2024

!Trigger Warning!

Delhi : तेज रफ्तार मर्सडीज घुसी दुकान में कई चोटिल
Speeding Mercedes ran over famous shop in Delhi

  Gangster politician Mukhtar Ansari passes away
28/03/2024


Gangster politician Mukhtar Ansari passes away

22/03/2024

17/03/2024

एलविश यादव हुए गिरफ्तार

Elvish Yadav sent to 14 Days Judicial Custody in snake venom case
17/03/2024

Elvish Yadav sent to 14 Days Judicial Custody in snake venom case

16/03/2024

देश मे 7 चरणों मे चुनाव होंगे

पहला चरण वोटिंग- 19 अप्रैल

दूसरा चरण वोटिंग- 26 अप्रैल

तीसरा चरण वोटिंग- 7 मई

चौथा चरण वोटिंग- 13 मई

पांचवा चरण वोटिंग- 20 मई

छठा चरण वोटिंग- 25 मई

सातवां चरण वोटिंग- 1 जून

4 जून को आएगा फ़ैसला

चुनाव आयोग ने की घोषणा

केंद्र सरकार ने लागू किया    #बीजेपी
11/03/2024

केंद्र सरकार ने लागू किया
#बीजेपी

Virat Kohli and Anushka Sharma blessed with a baby boy . Couple informed through social media.
20/02/2024

Virat Kohli and Anushka Sharma blessed with a baby boy . Couple informed through social media.

13/02/2024

दिल्ली में किसान मोर्चे को रोकने का प्रबंध

Iron nails fences and much more to stop farmers under Kisan Majdoor Morcha heading towards the capital on 13 Feb

08/02/2024

!Trigger Warning!
शिवसेना नेता की फेसबुक लाइव में गोली मारकर हत्या
Shiva Sena (UBT) leader Abhishek Ghosalkar shot dead during facebook live

01/02/2024

*1 करोड़ टैक्सपेयर्स को बजट में बड़ी राहत*

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में किया ऐलान, बकाए टैक्स के डिमांड से छुटकारा देने का ऐलान किया, 2009-10 तक 25 हजार रुपए तक की देनदारी माफ, 2010-11 से 2014-15 तक 10 हजार रुपए की देनदारी माफ, इसी तरह डायरेक्ट टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं, पहले की तरह ही रहेंगी डायरेक्ट टैक्स की दरें, 7 लाख रुपए तक नहीं लगेगा कोई भी इनकम टैक्स

*प्रमुख अंतरिम बजट घोषणाएँ - 2024*

_भाग ए_
➡️ हाल ही में पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई नई सौर ऊर्जा योजनाओं से छत पर सौर पैनल लगाने वाले प्रति परिवार सालाना 15,000-18,000 रुपये की बचत होगी। 1 करोड़ परिवारों को प्रति माह 300 यूनिट पूरी तरह से मुफ्त मिल सकेगी।
➡️ पीएम आवास योजना ग्रामीण: 3 करोड़ घरों का लक्ष्य हासिल करने के करीब; बढ़ती ज़रूरत के कारण 2 करोड़ और घरों की योजना बनाई गई।
➡️ आयुष्मान भारत में आशा और आंगनवाड़ी योजना के तहत सभी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा।
➡️ सरकार किराए के मकानों या झुग्गियों या चॉलों और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के योग्य वर्गों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए एक योजना शुरू करेगी - स्टील, सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री के लिए संभावित रूप से सकारात्मक।
➡️ सनराइज डोमेन के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के साथ 1 लाख करोड़ का कोष स्थापित किया जाएगा।
➡️ डीएफसी के तहत रेलवे कॉरिडोर-पोर्ट कनेक्टिविटी - 2 से अधिक कॉरिडोर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, डीएफसी के अलावा ऊर्जा, सीमेंट और खनिज के लिए 3 और रेल गलियारे जोड़े जाएंगे।
➡️ 40,000 रेल बोगियों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदला जाएगा।
➡️ FY25 का पूंजीगत व्यय लक्ष्य 11.1% अधिक, 11.1 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। FY25 पूंजीगत व्यय परिव्यय सकल घरेलू उत्पाद का 3.4%।
➡️ सरकार मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है और इसके लिए जांच करने और आवश्यक सिफारिश करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।
➡️ पर्यटन केंद्र विकास - राज्यों को पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा - राज्यों को दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा
➡️ अधिक मेट्रो ट्रेनों और नमो भारत ट्रेनों का अधिक शहरों तक विस्तार किया जाएगा।
➡️ राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान जीडीपी का 5.8% है। वित्तीय वर्ष 2025 बजट-घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद का 5.1%
➡️ भारत ने वित्त वर्ष 2015 में सकल बाजार ऋण 14.13 टन, शुद्ध 11.75 टन निर्धारित किया।

_भाग बी_
➡️ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर दरों में कोई बदलाव नहीं।
➡️ स्टार्ट-अप के लिए कर लाभ को 31 मार्च, 2025 तक बढ़ाना

26/01/2024

उन्नाव । 22 जनवरी । राम मंदिर उत्सव
#रामलला

Republic day
26/01/2024

Republic day

17/01/2024

*उन्नाव*: उन्नाव-पुरवा मार्ग पर आतिशबाजी से भरे ट्रक में लगी आग बताया जा रहा है कि अयोध्या जा रही थी आतिशबाजी।

13/01/2024

Unforgettable day for green park 50th Ranji match .....

It was inaugurated by Secretary Arvind Shrivastav.

05/01/2024

उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव का उभरता सितारा, कवि शरद मिश्रा

14/12/2023

ब्रेकिंग न्यूज

उन्नाव: बस और डीसीएम में टक्कर के बाद पलटी बस सवारियां गिरी पुल से नीचे चार घायल।

उन्नाव के थाना दही क्षेत्रांतर्गत लखनऊ बाइपास पुल पर बस व डीसीएम व पिकअप आपस में टकरा गये।

जिसमें बस व पिकअप पुल के ऊपर पलट गये, जिसमे चार लोग घायल।

घटना की सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस व थाना दही पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर चार घायलों (डीसीएम चालक , परिचालक व दो बच्चे) को जिला अस्पताल भेजा गया है।

वाहनों को पुल से हटवाया जा रहा है। यातायात सुचारू रूप से जारी है।

SC goes harsh on Fire crackers
07/11/2023

SC goes harsh on Fire crackers

17/10/2023

11/10/2023

Bihar train accident | Four confirmed dead after six bogies of North East Superfast Express derail in Buxar

नवीन सब्जी मंडी में अन्ना मावेशी के आतंक से फल व्यापारी का हुआ लाखो का नुकसानउन्नाव। शहर के इब्राहीम बाग स्थित नवीन सब्ज...
22/09/2023

नवीन सब्जी मंडी में अन्ना मावेशी के आतंक से फल व्यापारी का हुआ लाखो का नुकसान

उन्नाव। शहर के इब्राहीम बाग स्थित नवीन सब्जी मंडी में देर रात अन्ना मवेशियों के आतंक से फल व्यापारी को भरी नुकसान हुआ है। बता दे की देर रात अन्ना मवेशी दुकान के बाहर लगे लकड़ी का टट्टर तोड़ दुकान परिसर के अंदर घुस गए और दुकान में रखे फल और दीगर समान को तहस नहस कर डाला, वही दुकान व्यापारी ने बताया की उसका लगभग लाखो का नुकसान हुआ है। बता दे की मंडी में चारो तरफ बाउंड्री गेट और गार्ड होने के बावजूद भी मंडी में अन्ना मवेशियों का आतंक मचा हुआ है। आए दिन अन्ना मवेशियों के आतंक से व्यापारी और किसानों की सब्जी और फलों का नुकसान होता रहता है।

20/09/2023

*अण्डर-14 जनपदीय यू०पी०सी०ए० ट्रायल 22 सितम्बर को*

उन्नाव,जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अण्डर-14 वर्ष के यू०पी०सी०ए० के जनपदीय ट्रायल नगर के करोवन मोड़ स्थित निखत स्टेडियम मे 22सितम्बर 2023 को प्रात: 7:00 बजे से प्रारम्भ होगे। उक्त ट्रायल में यू०पी०सी०ए० से अण्डर-14 के पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे उपरोक्त जानकारी डी०सी०ए० पी० के० मिश्रा० ने दी।

20/09/2023

*प्रयागराज :- इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला, प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को लेकर फैसला*

हाईकोर्ट ने कहा इसे दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता, कोर्ट ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ चल रही कार्रवाई रद्द की

निचली कोर्ट में चल रही आपराधिक कार्रवाई रद्द की, पीड़िता ने कोर्ट में प्रेम-प्रसंग में रहने की बात कही थी

*मर्जी से बने शारीरिक संबंध को रेप नहीं कह सकते- कोर्ट, संतकबीर नगर के जियाउल्ला के खिलाफ दर्ज हुआ था केस*

19/09/2023

लखनऊ - पॉश इलाके में पकड़ा गया सेक्स स्कैंडल।

अलखनांदा एनक्लेव अपार्टमेंट में चल रहा था विदेशी महिलाओं का सेक्स स्कैंडल।

पड़ोसियों के शक होने के आधार पर जांच में फ्लैट में पाई गई विदेशी महिलाएं वा पुरुष।

पड़ोसियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित अलखनांदा एनक्लेव अपार्टमेंट का मामला।।

19/09/2023

*कानपुर प्रेस क्लब पदाधिकारी*

अध्यक्ष - सरस बाजपेयी जी(दैनिक जागरण)
महामंत्री - शैलेश अवस्थी जी(अमृत विचार)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष -गौरव सारस्वत(दैनिक आज)
कनिष्ठ उपाध्यक्ष-मनोज यादव(दीनार टाईम्स)
कोषाध्यक्ष - सुनील साहू(सहारा समय)
वरिष्ठ मंत्री - मोहित दुबे(के न्यूज)
कनिष्ठ मंत्री - शिवराज साहू(इंडिया न्यूज़)
वरि० कार्यकारिणी - कौस्तुभ शंकर मिश्रा(लोकभरती)

कार्यकारिणी

गगन पाठक(दै०आज)
विवेक पांडेय(भारत समाचार)
अंकित शुक्ला(इंडिया टीवी)
दीपक सिंह(खोजी नारद)
दिवस पाण्डेय(दै०मीटू)
मयंक मिश्र(वर्ल्ड खबर)
उत्सव शुक्ला(दैनिक आज)
अमन चतुर्वेदी(के न्यूज)
मोहम्मद नौशाद(सियासत जदीद)
रोहित निगम(न्यूज 18)

Address

26, Jagannath Ganj
Unnao
209801

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 9am - 10pm

Telephone

+919473632442

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP35 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP35 News:

Videos

Share

Nearby media companies