Samachar State

Samachar State बेबाक़ अंदाज़

03/01/2024

उन्नाव जेल के कैदियों के दियो से रोशन होगी अयोध्या।

23/05/2023

राष्ट्रीय राजनीति के चाणक्य अगर अमित शाह को माना जाता है तो यूपी की राजनीति में चाणक्य की भूमिका सुनील बंसल निभाते रहे हैं....2014 से अब तक के चुनावों में सुनील बंसल की रणनीति कारगर रही है लिहाजा एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बंसल को चुनावी चक्रव्यूह रचने की कमान सौंप दी गई है Sunil Bansal We Support Yogi Adityanath Narendra Modi

16/05/2023

निकाय के चुनाव में अखिलेश को दिया झटका
मेयर के चुनाव में हुआ सूपड़ा साफ
बीजेपी और एआईएमआईएम ने मंसूबों पर फेरा पानी
24 के नतीजों का दे दिया अंदाज
फिर भी बीजेपी की कर्नाटका की हार पर इतरा रहे अखिलेश।

सियासी नब्ज को मापन में एक बार फिर
अखिलेश यादव नाकाम साबित हुए मेयर के चुनाव में 17 की 17 सीटों में सपा का सूपड़ा साफ हो गया कई जगह पर नंबर दो की पोजीशन भी नसीब नहीं हुई मुस्लिम वोटों में भी बीजेपी ने बड़ी सेना मारी करते हुए 45 मुस्लिम प्रत्याशियों को जिताने में कामयाबी हासिल कर लिया ए आई एम आई एम निकाय के चुनाव में अखिलेश को दिया झटका
मेयर के चुनाव में हुआ सूपड़ा साफ
बीजेपी और एआईएमआईएम ने मंसूबों पर फेरा पानी
24 के नतीजों का दे दिया अंदाज Akhilesh Yadav Asaduddin Owaisi

अखिलेश यादव नाकाम साबित हुए मेयर के चुनाव में 17 की 17 सीटों में सपा का सूपड़ा साफ हो गया कई जगह पर नंबर दो की पोजीशन भी नसीब नहीं हुई मुस्लिम वोटों में भी बीजेपी ने बड़ी सेना मारी करते हुए 45 मुस्लिम प्रत्याशियों को जिताने में कामयाबी हासिल कर लिया ए आई एम आई एम और बीएसपी ने समाजवादी पार्टी की और दुर्गति करती बावजूद इसके अखिलेश अपनी नाकामी को छिपाने के लिए यूपी में हार का ठीकरा सिस्टम की नाकामी पर फोड़ रहे है अखिलेश ने आरोप लगाया की सरकारी मशीनरी ने सपा को चुनाव हरा

06/05/2023

निकाय तो बहाना है 24 असल निशाना है
भाजपा सपा और बसपा की रणनीति हो गई उजागर
तीनों ने बता दिया फ्यूचर प्लान
माया की नजर दलितों पर
तो अखिलेश चले सॉफ्ट हिंदुत्व कि राह
बीजेपी ने दिखाया पुराना रंग
हिंदुत्व के सांचे में
जातीय सियासत पर जोर
2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल निकाय चुनाव को माना जा रहा है पहला चरण खत्म होते-होते चुनाव जिस तरफ जाने लगा है उसका तौर पर बता रहा है कि सपा बसपा और भाजपा की रानी निकाय चुनाव के लिए नहीं बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही है बसपा सुप्रीमो मायावती दलित वोट खासकर गैर जाटव वोट जो उसके पास से खिसक चुका है उसे अब वापस पाने की छटपटाहट में है इसके साथ ही मुस्लिम और गैर जाटव दलितों को जोड़कर माया बीएसपी को मजबूत बनाने की कोशिश मैं झूठी है निकाय चुनाव में माया के दाम अगर कामयाब हो गया तो लोकसभा चुनाव भी इसी पैटर्न पर लड़ेंगे वैसे भी यूपी में माया के पास खोने के लिए कुछ बचा नहीं है।
अखिलेश यादव निकाय चुनाव में पशोपेश में दिखाई दिए हैं टिकटों के बंटवारे में अखिलेश ने सॉफ्ट हिंदुत्व का दांव खेला है ज्यादातर सीटों पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी उतारे हैं यह अलग बात है कि अति की हत्या के बाद उनका रिएक्शन थोड़ा नेगेटिव गया है लेकिन फिर भी अखिलेश की मंशा साफ है कि अब वह एक्सट्रीम ध्रुवीकरण की राजनीति से परहेज करेंगे।
बीजेपी निकाय चुनाव में अपने पुराने रंग में है उसे सिर्फ जिताऊ प्रत्याशी चाहिए यही वजह है कि आप कि बीजेपी ने अनारक्षित सीटों पर भी पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार उतारे बहुत सारे ऐसे भी प्रत्याशी रहे अन्य दलों से आए और शायद इसीलिए बगावत बीजेपी में ज्यादा दिखाई थी लेकिन इन सबसे बेपरवाह लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की यही लाइन दिखाई देगी।
I Support Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Mayawati

01/05/2023

पुरवा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने
फिर दिया जहरीला बयान
फिर फिसल गई विधायक जी की जुबान
मुलायम और राहुल के नाम
के साथ किया गाली गलौज
मौके की नजाकत भांप मांगी माफी ।

किसी ने सच कहा है
जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है।
बीजेपी संस्कारवान आदर्शों वाली पार्टी है उसके नेता सुचिता का पाठ पढ़ाते नहीं थकते लेकिन इसी पार्टी के कुछ नेता ऐसे हैं जो अपनी बदजुबानी के लिए अब कुख्यात हो गए हैं वह इतने मन बढ़ हो गए हैं कि उन्हें अपनी भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा उसी में से एक हैं पूर्वा रियासत के जिल्ले इलाही माननीय बाहुबली विधायक अनिल सिंह .. माननीय जब भी जुबान खोलते कुछ न कुछ कहर जरूर ढाते है .. एक बार फिर पूर्वा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है जिसमें वह साफ तौर पर गाली देते नजर आ रहे सामाजिक मर्यादाओं का एक दायरा है इसलिए हमें मजबूरी में उस गाली को बीप करके सुनाना पड़ रहा है..

29/04/2023

शिवपाल की नाराजगी की खबरे फिर बनी सुर्खियां
फिर से शुरू हो गई चाचा भतीजे की खटफट की अटकलें
शिवपाल की चुप्पी ने भी कयासों को दे दी हवा
सपा को बीजेपी ने दे दिया तगड़ा झटका
निकाय चुनाव में शिवपाल और अखिलेश के बीच अनबन की खबरें एक बार फिर सुर्खियां बटोरने लगी है ।
लगातार निकाय चुनाव में शिवपाल की निष्क्रियता इन आशंकाओं को और बल देने लगी है ,उसी बीच सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रहे अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सपा का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली , इस दौरान अजय त्रिपाठी मुन्ना ने जो आरोप लगाए वे बेहद चौंकाने वाले है
अजय त्रिपाठी मुन्ना ने कहा की
Akhilesh Yadav singh yadav

27/04/2023

AnandMohan की रिहाई से Up की सियासत गरमाई,Nitish का सवर्णों का दांव बना गले की फांस ! Nitish Kumar Tejashwi Yadav

26/04/2023

बर्क की बगावत बनी Akhilesh के गले की फांस , पश्चिम में बिगड़ गया समीकरण !
सपा की निकाय की राह में बगावत वाला ब्रेकर
अखिलेश पर गर्म माया पर नर्म बर्क के तेवर
निकाय से पहले सपा में छिड़े बगावत के सुर
टिकट को लेकर सपा में छिड़ गया संग्राम

संभल में यूपी निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में बगावत तेज हो गई है सपा विधायक इकबाल महमूद की प्रत्याशी पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ सपा सांसद डॉक्टर सफीक उर रहमान वर्क ने निर्दलीय उम्मीदवार को अपने समर्थन की घोषणा कर दी वर्ग ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है अब निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की गुटबाजी संभल की सड़कों पर देखने को मिलेगी।
नगर पालिका परिषद संभल के अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने संभल विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को अपना उम्मीदवार बनाया है वही अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर सफीक उर रहमान वर्क में यासीन सैफी की पत्नी फरहाना को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समर्थन देने की घोषणा की। इतना ही नहीं सपा सांसद ने यासीन सैफी को पार्टी प्रत्याशी से अलग अपना प्रत्याशी घोषित किया है सांसद का कहना है कि जीत सच्चाई की हो और ईमानदारी की हो इसलिए हमने एक ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है जो पूरी तरीके से ईमानदार और कर्मठ है सपा सांसद के इस ऐलान के बाद संभल नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सांसद डॉक्टर सफीपुर रहमान वर्ग और विधायक इकबाल महमूद चुनावी मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे।
इससे पहले भी सफीपुर रहमान वर्क मायावती की तारीफ कर चुके हैं और अखिलेश यादव की मुखालफत सीधे तौर पर बिल्कुल साफ हो गया है कि वर्क ने सपा से अलग अपनी राह अख्तियार कर ली है माना जा रहा है कि आने वाले समय में शफीक उर रहमान वर्क बीएसपी का दामन थाम सकते हैं लेकर ही अखिलेश यादव के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा योगी शफीक उर रहमान वर्क का संभल में खुद का एक बड़ा वजूद है एक बड़ा सियासी कद है जो बीजेपी के तूफान में भी अपनी सीट को बरकरार रखने में कामयाब रहे ऐसे में वर्क की बगावत अखिलेश के लिए मुसीबत का सबब बनेग

24/04/2023

पहलवानों ने ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ फिर खोला मोर्चा
खिलाड़ियों और कुश्ती महासंघ के बीच विवाद फिर गहराया
जांच में मिट्टी डालने की कोशिश से हो गई शुरु नाराज पहलवानों ने फिर बगावत का झंडा कर दिया बुलंद
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर विरोध तेज कर दिया है एक बार फिर देश के नामी पहलवान जंतर मंतर में धरने पर बैठ गए।
SAI Sharan singh Ministry of Youth and Sports

23/04/2023

प्रयाग में नंदी के खिलाफ सुनियोजित साजिश
क्या मंत्री नंदी के अब बुरे दिन शुरू हो गए है
पहले पत्नी का कटा टिकट अब
विरोधी को हो गई बीजेपी में एंट्री
बेबस नंदी हो गए आग बबूला ।
प्रयागराज में अतीक अहमद का प्रकरण मंत्री नंद गोपाल नंदी को महंगा पड़ता जा रहा है लगातार चर्चा जोर पकड़ रही है अतीक अहमद की बहन ने नंदी पर ₹50000000 लेने का जो आरोप लगाया था उसके बाद सरकार की बुक उठी मंत्री नंद गोपाल नंदी को लेकर तन गई है और यही वजह है कि अब नंदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

21/04/2023

yadav adityanath अखिलेश ने फिर बोला सीएम योगी पर बड़ा हमला
उत्तर प्रदेश को बता दिया जंगलराज
निकाय के रण में अखिलेश हुए आक्रामक
बीजेपी पर बोल रहे हैं ताबड़तोड़ हमला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कह दिया मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक बनकर व्यस्त हैं और उनका प्रशासन तंत्र अपराधियों के आगे पस्त है
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया दिनदहाड़े आपराधिक घटनाएं हो रही हैं पर दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था शानदार है जनता भी जान गई है कि बीजेपी को झूठा प्रचार करने में महारत हासिल है उनके पास अपना काम बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर अपना समय काट रही अखिलेश ने आरोप लगाया कि राजधानी लखनऊ में ही जंगलराज के हालात है।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों की आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर खेरा दरअसल अखिलेश यादव को मालूम है असद और अति की मौत के बाद कानून व्यवस्था ही सबसे बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है बीजेपी जहां असद और गुलाम के एनकाउंटर को कानून व्यवस्था की बेहतरीन और अशरफ और अति की हत्या को नियति का इंसाफ बताकर खुद की पीठ थपथपा रही है जनता के बीच में रॉबिनहुड बनने की कोशिश कर रही है तो वही अखिलेश यादव को अब यही बात चलने लगी है उन्हें लग रहा है कहीं ऐसा ना हो योगी आदित्यनाथ की एक मजबूत मुख्यमंत्री की बनती इमेज निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदों को ध्वस्त ना कर दे क्योंकि अखिलेश यादव के हमले के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का वादा किया और अब मिला दिया ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म में योगी का जो कहा वह किया खूब ट्रेंड भी कर रहा है।

19/04/2023

एक वक्त था जब मायानगरी मुंबई में अंडरवर्ल्ड की ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुआ करते थे और देखते ही देखते अंडरवर्ल्ड की कमर टूट गई कुछ उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की एनकाउंटर प्रदेश बन चुका है योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के साथ ही यूपी में एनकाउंटर का कीर्तिमान बन गया इन एनकाउंटर के पीछे यूपी पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों की सबसे बड़ी भूमिका। उन आईपीएस अधिकारियों में एमबीए एमफिल है तो दूसरा आईआईटीयंस है जानिए अपराधियों को मेडिकल ट्रीटमेंट देता है तो दूसरा टेक्निकली.. 2017 मैं योगी आदित्यनाथ की सत्ता संभालने के साथ रवि अपराध के दम पर खुद को बाहुबली और माफिया समझने वाले बदमाश गले में पट्टी लटकाकर थानी चौकियों में सरेंडर करने लग जिन्होंने ऐसा करने से इंकर कर दिया दरअसल पुलिस का इकबाल कायम करने का काम यूपी के दो आईपीएस अधिकारियों ने किया एक है डी जी स्पेशल कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और दूसरे है एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ।

14/04/2023

Address

Unnao
209801

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar State posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar State:

Videos

Share