18/12/2021
बीजेपी सांसद ने मंच पर पहलवान को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल!!
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राँची के खेलगाँव में आयोजित की गई अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया.
यह घटना बीते 15 दिसंबर की है. वे इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. यह घटना इसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई. तब स्टेडियम में कई लोग और खिलाड़ी मौजूद थे.
तीन दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी ट्वीट किया है.
इस संबंधित वीडियो क्लिप कुछ पत्रकारों और दूसरी पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट किए हैं. शनिवार सुबह से 13 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
हालाँकि, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न पीड़ित रेसलर की ही पहचान सार्वजनिक हो सकी है. लेकिन, कहा जा रहा है कि रेसलर भी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले थे.
इस घटना के चश्मदीद और झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने बीबीसी से बातचीत में उस वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने उस रेसलर को पहले समझाने की कोशिश की थी.
उन्होंने कहा, "उस वक्त अंडर- 15 की नेशनल चैंपियनशिप चल रही थी. उम्र अधिक होने के कारण उत्तर प्रदेश के उस रेसलर को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. तब पहले तो उन्होंने नीचे ही लोगों से बहस की. उसके बाद वे मंच पर चले गए. उन्हें पहले समझाया भी गया था. फिर भी वे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बहस करने लगे."
वे बताते हैं, "इसी दौरान यह वाक़या हुआ, जिसका किसी ने तब विरोध नहीं किया. उस रेसलर ने भी नहीं. अब न जाने क्यों यह मामला मीडिया में आ गया है और कई पत्रकार मुझे फ़ोन कर रहे हैं. बेहतर होता कि इस बारे में आपलोग बृजभूषण शरण सिंह जी से ही पूछते."
चैंपियनशिप में शामिल रहे एक रेसलर ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि वह रेसलर यूपी से राँची आया था और खुद को प्रतियोगिता में शामिल होने देने का आग्रह कर रहा था.
चैंपियनशिप 15 साल से कम उम्र वालों के लिए थी. उनकी उम्र कुछ अधिक थी. इसलिए आयोजकों ने उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी.