Radhe Radhe

Radhe Radhe शुभम सनातनी🚩🕉🚩

रावण के दरबार में पैर जमाने वाले वानर का क्या नाम था?  अयोध्या उत्सव के आज के सवाल का जवाब जानते हैं आप? कमेंट कर बताएं
11/01/2024

रावण के दरबार में पैर जमाने वाले वानर का क्या नाम था? अयोध्या उत्सव के आज के सवाल का जवाब जानते हैं आप? कमेंट कर बताएं

01/08/2023
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अम...
23/06/2023

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden जी को उपहार स्वरूप भेंट किए हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है और आज उन्होंने उत्तराखण्ड के किसानों और समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराते हुए देवभूमि में उत्पादित लंबे चावल व उत्तराखण्ड को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी है।

समस्त प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी !

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में लाउडस्पीकर पर फिर सख्त.. कहा कई ज़िलों में फिर से लगाये जा रहे हैं लाउडस्पीकर.. ये...
26/05/2023

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में लाउडस्पीकर पर फिर सख्त.. कहा कई ज़िलों में फिर से लगाये जा रहे हैं लाउडस्पीकर.. ये बर्दाश्त नहीं करेंगे..

धर्मस्थलों से तुरंत लाउडस्पीकर हटाने का दिया निर्देश.. ईव टीजिंग को लेकर सीएम योगी ने मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

22/05/2023

🚩🚩हरे कृष्णन 🕉हरे कृष्णन 🚩🚩

एक गरीब परिवार की व्यथा देख आंसू भी निकल गए गरीब होना भी एक गुनाह है😭😭😭😭 #प्रयास करना हमारा काम है,,,,,,जैसे ही ट्रेन रव...
11/05/2023

एक गरीब परिवार की व्यथा देख आंसू भी निकल गए गरीब होना भी एक गुनाह है😭😭😭😭
#प्रयास करना हमारा काम है,,,,,,

जैसे ही ट्रेन रवाना होने को हुई, (समय निकाल कर पढ़े🙏)
एक औरत और उसका पति एक ट्रंक लिए डिब्बे में घुस पडे़।
दरवाजे के पास ही औरत तो बैठ गई पर आदमी चिंतातुर खड़ा था।
जानता था कि उसके पास जनरल टिकट है और ये रिज़र्वेशन डिब्बा है।
टीसी को टिकट दिखाते उसने हाथ जोड़ दिए।
" ये जनरल टिकट है। अगले स्टेशन पर जनरल डिब्बे में चले जाना। वरना आठ सौ की रसीद बनेगी।"
कह टीसी आगे चला गया।
पति-पत्नी दोनों बेटी को पहला बेटा होने पर उसे देखने जा रहे थे।
सेठ ने बड़ी मुश्किल से दो दिन की छुट्टी और सात सौ रुपये एडवांस दिए थे।
बीबी व लोहे की पेटी के साथ जनरल बोगी में बहुत कोशिश की पर घुस नहीं पाए थे।
लाचार हो स्लिपर क्लास में आ गए थे।
" साब, बीबी और सामान के साथ जनरल डिब्बे में चढ़ नहीं सकते। हम यहीं कोने में खड़े रहेंगे। बड़ी मेहरबानी होगी।"
टीसी की ओर सौ का नोट बढ़ाते हुए कहा।
" सौ में कुछ नहीं होता। आठ सौ निकालो वरना उतर जाओ।"
" आठ सौ तो गुड्डो की डिलिवरी में भी नहीं लगे साब। नाती को देखने जा रहे हैं। गरीब लोग हैं, जाने दो न साब।" अबकि बार पत्नी ने कहा।
" तो फिर ऐसा करो, चार सौ निकालो। एक की रसीद बना देता हूँ, दोनों बैठे रहो।"
" ये लो साब, रसीद रहने दो। दो सौ रुपये बढ़ाते हुए आदमी बोला।
" नहीं-नहीं रसीद दो बनानी ही पड़ेगी। ऊपर से आर्डर है।रसीद तो बनेगी ही।
चलो, जल्दी चार सौ निकालो। वरना स्टेशन आ रहा है, उतरकर जनरल बोगी में चले जाओ।"
इस बार कुछ डांटते हुए टीसी बोला।
आदमी ने चार सौ रुपए ऐसे दिए मानो अपना कलेजा निकालकर दे रहा हो।

दोनों पति-पत्नी उदास रुआंसे
ऐसे बैठे थे, मानो नाती के पैदा होने पर नहीं उसके शोक में जा रहे हो।
कैसे एडजस्ट करेंगे ये चार सौ रुपए?
क्या वापसी की टिकट के लिए समधी से पैसे मांगना होगा?
नहीं-नहीं।
आखिर में पति बोला- "सौ-डेढ़ सौ तो मैं ज्यादा लाया ही था। गुड्डो के घर पैदल ही चलेंगे। शाम को खाना नहीं खायेंगे। दो सौ तो एडजस्ट हो गए। और हाँ, आते वक्त पैसिंजर से आयेंगे। सौ रूपए बचेंगे। एक दिन जरूर ज्यादा लगेगा। सेठ भी चिल्लायेगा। मगर मुन्ने के लिए सब सह लूंगा।
मगर फिर भी ये तो तीन सौ ही हुए।"☺️
" ऐसा करते हैं, नाना-नानी की तरफ से जो हम सौ-सौ देनेवाले थे न, अब दोनों मिलकर सौ देंगे। हम अलग थोड़े ही हैं। हो गए न चार सौ एडजस्ट।"
पत्नी के कहा।
" मगर मुन्ने के कम करना....""
और पति की आँख छलक पड़ी।
" मन क्यूँ भारी करते हो जी। गुड्डो जब मुन्ना को लेकर घर आयेंगी; तब दो सौ ज्यादा दे देंगे। "
कहते हुए उसकी आँख भी छलक उठी।
फिर आँख पोंछते हुए बोली-
" अगर मुझे कहीं मोदीजी मिले तो कहूंगी-"
इतने पैसों की बुलेट ट्रेन चलाने के बजाय, इतने पैसों से हर ट्रेन में चार-चार जनरल बोगी लगा दो, जिससे न तो हम जैसों को टिकट होते हुए भी जलील होना पड़े और ना ही हमारे मुन्ने के सौ रुपये कम हो।"
उसकी आँख फिर छलक पड़ी।
" अरी पगली, हम गरीब आदमी हैं, हमें वोट देने का तो अधिकार है, पर सलाह देने का नहीं। रो मत।

__________एक मध्यम परिवार से,,,,,

Radhe Radhe

10/05/2023

कानपुर के गुमटी नंबर 5 में पापा की परी का कमाल😊

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगीरिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने...
30/04/2023

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी

रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुटे जायेगा परिवार,

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।

कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई वाट्स एप, फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे।

अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,

आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं?

क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं?

जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो… और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने का कोशिश करें ।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया .... 🌹
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ....🌹
Shubham UNNAO

18/04/2023

उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी मे गन्दगी से परेशान जनता

अंकल डैडी को भी जल्दी बुला लो।😹
14/04/2023

अंकल डैडी को भी जल्दी बुला लो।😹

14/04/2023

Radha Rani Humari

अतीक के बेटे असद का झांसी मे एनकाउंटर कर दिया गया है
13/04/2023

अतीक के बेटे असद का झांसी मे एनकाउंटर कर दिया गया है

ये फल किस पेड का है कमेन्ट मे बताऐ
10/04/2023

ये फल किस पेड का है कमेन्ट मे बताऐ

अपनी  #मृत्यु और अपनों की मृत्यु  #डरावनी लगती है। बाकी तो मौत को enjoy ही करता है इंसान ...मौत के स्वाद का  #चटखारे लेत...
08/04/2023

अपनी #मृत्यु और अपनों की मृत्यु #डरावनी लगती है। बाकी तो मौत को enjoy ही करता है इंसान ...

मौत के स्वाद का #चटखारे लेता मनुष्य ...

थोड़ा #कड़वा लिखा है पर मन का लिखा है ...

मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा #स्वाद है।---

बकरे का,गाय का,भेंस का,ऊँट का,सुअर का,हिरण का,तीतर का, मुर्गे का,हलाल का,बिना हलाल का, ताजा बकरे का,भुना हुआ बकरे का,छोटी मछली, #बड़ी मछली,
हल्की आंच पर सिका हुआ #मछली।

न जाने कितने बल्कि अनगिनत स्वाद हैं मौत के।
क्योंकि मौत किसी और की, और स्वाद हमारा....

स्वाद से कारोबार बन गई #मौत।
मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म्स।
नाम "पालन" और मक़सद "हत्या"❗

#स्लाटर हाउस तक खोल दिये। वो भी #ऑफिशियल।

गली गली में खुले नये बिरयानी #रेस्टॉरेंट, मौत का कारोबार नहीं तो और क्या हैं ? मौत से प्यार और उसका कारोबार इसलिए क्योंकि मौत हमारी नही है।

जो हमारी तरह बोल नही सकते, #अभिव्यक्त नही कर सकते, अपनी सुरक्षा स्वयं करने में समर्थ नहीं हैं,
उनकी असहायता को हमने अपना बल कैसे मान लिया ?
कैसे मान लिया कि उनमें #भावनाएं नहीं होतीं ?
या उनकी आहें नहीं निकलतीं ?

#डाइनिंग टेबल पर हड्डियां नोचते बाप बच्चों को सीख देते है, बेटा कभी किसी का दिल नही दुखाना ! किसी की आहें मत लेना ! किसी की #आंख में तुम्हारी वजह से आंसू नहीं आना चाहिए !

बच्चों में झुठे #संस्कार डालते बाप को, अपने हाथ मे वो हडडी दिखाई नही देती, जो इससे पहले एक शरीर थी, जिसके अंदर इससे पहले एक #आत्मा थी, उसकी भी एक मां थी ...??
जिसे काटा गया होगा ? जो कराहा होगा ? जो तड़पा होगा ?
जिसकी आहें निकली होंगी ? जिसने बद्दुआ भी दी होगी ?

कैसे मान लिया कि जब जब धरती पर #अत्याचार बढ़ेंगे तो
भगवान सिर्फ तुम इंसानों की #रक्षा के लिए अवतार लेंगे ..❓

क्या मूक #जानवर उस परमपिता #परमेश्वर की संतान नहीं हैं .❓
क्या उस ईश्वर को उनकी रक्षा की #चिंता नहीं है .. ❓

धर्म की आड़ में उस #परमपिता के नाम पर अपने स्वाद के लिए कभी ईद पर बकरे काटते हो, कभी दुर्गा मां या भैरव बाबा के सामने बकरे की #बली चढ़ाते हो।
कहीं तुम अपने स्वाद के लिए मछली का भोग लगाते हो।
पर मरा कटा एक बेजुबान ही 😌

कभी सोचा ...??
क्या ईश्वर का #स्वाद होता है ? ....क्या है उनका भोजन ?

किसे ठग रहे हो ?
भगवान को ? वाहेगुरु को ? अल्लाह को ? जीसस को ? या स्वयं को ?

#मंगलवार को नानवेज नही खाता ...!
आज शनिवार है इसलिए नहीं ...!

अभी रोज़े चल रहे हैं ....!
#नवरात्रि में तो सवाल ही नही उठता ....!

झूठ पर झूठ.....झूठ पर झूठ.झूठ पर झूठ ..

हमारे बच्चों को अगर कोई ऐसे खाए तो हमें कैसा लगेगा ??

#कर्म का #फल मिल कर रहता है ये याद रखना ।

ईश्वर ने #विवेक सिर्फ तुम्हे दी । ताकि तमाम योनियों में भटकने के बाद मानव योनि में तुम #जन्म_मृत्यु के चक्र से निकलने का रास्ता ढूँढ सको। लेकिन तुमने इस मानव योनि को पाते ही स्वयं को #भगवान समझ लिया।

प्रकृति के साथ रहो।
प्रकृति के होकर रहो।

शुभम यादव उन्नाव
मो.8960008348
एक पशु प्रेमी

06/04/2023

Khatu wala shetho ka sheth

जीवन की कटु सत्य,जो लता मंगेशकर जी के आखिरी शब्दों से जाहिर हो रही हैं।
04/04/2023

जीवन की कटु सत्य,जो लता मंगेशकर जी के आखिरी शब्दों से जाहिर हो रही हैं।

24/03/2023

Maa Sharda devi Maihar

23/03/2023

Maa chandika devi Bakshar UNNAO

18/03/2023

12 साल की थी जब घर को छोड़ आई वृंदावन 40 साल से यमुना किनारे वृंदावन।में कर रही हैं लड्डू गोपाल जी की सेवा

मानव सेवा ही नारायण सेवा है ❤️

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह की अब पहली तस्वीर सामने आई है. श्रीराम ज...
18/03/2023

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह की अब पहली तस्वीर सामने आई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने तस्वीरें शेयर की है. गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना जनवरी 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है.

17/03/2023

बिहार के रहने वाले 27 साल के महेश बाबू चेन्नई में 'गोल्ड स्टैच्यू मैन' के नाम से मशहूर हैं. महेश पैसों और कुछ नया करने की चाहत में स्टैच्यू बनते हैं. देखिए

16/03/2023

Jai Shri Ram

22 साल के स्नेहल को बचाने की मुहिम में आप सब से सहयोग की अपीलइस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ा कर एक मां को सहारा दे...
19/01/2023

22 साल के स्नेहल को बचाने की मुहिम में आप सब से सहयोग की अपील

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ा कर एक मां को सहारा दे

यह उन्नाव सिविल लाइंस के 22 साल के नौजवान स्नेहल श्रीवास्तव है जो बीते दिनों एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं यह अपने घर के इकलौते कमाने वाले चिराग हैं स्नेहल ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था और मां का एकमात्र सहारा है स्नेहल की हालत इस समय बेहद नाजुक है गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इनका इलाज हो रहा है डॉक्टर ने लगभग 2500000 रुपए का खर्च बताया है इतनी बड़ी रकम जुटाना स्नेहल की मां के लिए असंभव है अपने पति को खो चुकी स्नेहल की मां अपने बेटे को हर हाल में बचाना चाहती है आपकी जरा सी मदद एक मां को उसके बेटे से अलग नहीं होने देगी उन्नाव के रहने वाले स्नेहल एक निजी स्कूल में पढ़ा कर अपने परिवार का किसी तरह गुजारा करते हैं छोटे भाई की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है और मां मां के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी स्नेहल पर है पूरे मोहल्ले के लाडले स्नेहल के लिए हर कोई भगवान से प्रार्थना कर रहा है आप से अनुरोध है कि आप सभी स्नेहल के लिए आगे बढ़कर कुछ आर्थिक सहयोग करें आपके बूंद बूंद सहयोग से किसी के घर का चिराग बुझने से बच जाएगा एक मां का कलेजा फटा जा रहा है कि बेटा कुछ बोल नहीं रहा उसके आंसू सूख चुके हैं आपके सहयोग से किसी का जीवन बच जाए इससे बड़ी पूजा क्या होगी
आप 73095 93634 नंबर पर संपर्क कर स्नेहल की मदद कर सकते हैं अकाउंट डिटेल इस प्रकार है
Name Manish Kumar Srivastava
State Bank of India
A/c No 39559273281
SBI IFSC SBIN0015427

18/01/2023

Jai Hanuman ji

12/11/2022

उन्नाव कथा से पूर्व पूज्य महाराज जी ने दिया भक्तों को विशेष सन्देश || Shri Devkinandan Thakur JI

#उन्नाव

09/11/2022

Jai Shri Shyam

🙏🌷🌷*4 नवम्बर में है देव प्रबोधिनी एकादशी जानें शुभ मुहूर्त*🌷🌷🙏===========================🙏तुलसी विवाह हिंदू धर्म का प्रम...
04/11/2022

🙏🌷🌷*4 नवम्बर में है देव प्रबोधिनी एकादशी जानें शुभ मुहूर्त*🌷🌷🙏
===========================
🙏तुलसी विवाह हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, हर वर्ष कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह किया जाता है ज्योतिषाचार्य पं. शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष यह एकादशी तिथि 3 नवंबर को प्रारंभ होकर 4 नवम्बर को समापन होगा इसलिए यह पर्व 4 नवम्बर 2022 में मनाया जाएगा पं. शिव कुमार शास्त्री के अनुसार तुलसी विवाह में माता तुलसी देवी का विवाह भगवान शालिग्राम जी के साथ किया जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति तुलसी विवाह का अनुष्ठान करता है उसे कन्यादान के बराबर पुण्य फल मिलता है।
*तुलसी विवाह भारत के अनेक प्रदेशो में मनाया जाता है:-* ज्योतिषाचार्य पं. शिव कुमार शास्त्री के अनुसार शालिग्राम भगवान विष्णु जी का ही अवतार माने जाते हैं, पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार तुलसी मैया ने गुस्से में भगवान विष्णु जी को श्राप से पत्थर बना दिया था, तुलसी देवी के इस श्राप से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु ने शालिग्राम जी का अवतार लिया और तुलसी जी से विवाह किया, तुलसी मैया को मां लक्ष्मी का अवतार माना जाता है, कुछ स्थानों पर तुलसी विवाह द्वादशी के दिन भी किया जाता है।
*तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त:-* ज्योतिषाचार्य पं. शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि एकादशी तिथि 3 नवम्बर में शाम 7 बजकर 35 मिनिट से प्रारंभ होगी, जो दूसरे दिन यानी 4 नवम्बर में शाम 6 बजकर 15 मिनिट तक रहेगी, फिर 5 नवम्बर में द्वादशी तिथि प्रारंभ होगी।

बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में उन्नाव पुलिस द्वारा की गयी अपील
09/09/2022

बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में उन्नाव पुलिस द्वारा की गयी अपील

12/04/2020

करोना हॉटस्पॉट लाइव न्यूज़

Address

Unnao

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radhe Radhe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Radhe Radhe:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Unnao

Show All