Indian live tv

Indian live tv dayaram Chandravanshi

17/01/2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टर कार्यालय संकुल भवन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए।
18/12/2023

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टर कार्यालय संकुल भवन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए।

18/12/2023

जैविक कार्बन नहीं बढ़ा तो बंजर हो जाएंगे खेत

मिट्टी में 90 प्रतिशत घटा नाइट्रोजन, जैविक कार्बन नहीं बढ़ा तो बंजर हो जाएंगे खेत जैविक कार्बन की कमी से तेज हवा में टूटकर गिर जाते हैं पौधे

खेतों में अत्यधिक रासायनिक खाद और कीटनाशक के प्रयोग से मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा सबसे तेजी घट रही है। हाल ही में हुई मिट्टी जांच में पाया गया है कि जमीन से नाइट्रोजन १० प्रतिशत तक घट गया है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर मिट्टी में जैविक कार्बन नहीं बढ़ा तो जमीन बंजर हो जाएगी क्योंकि मिट्टी में नाइट्रोजन मोबाइल नेचर का होता है। इसके कारण यह मिट्टी में नहीं टिकता है। मिट्टी में नाइट्रोजन टिकने के लिए किसानों को जैविक खाद, साथ दलहनी फसलों की खती बहाने पर जोर दिया जा रहा

मिट्टी में इन पोषक तत्वों की कितनी है कमी

• नाइट्रोजन 90 प्रतिशत

• जिंक: 27 प्रतिशत

• जैविक कार्बन 40 प्रतिशत

• पोटाश: 30-35 प्रतिशत

• फास्फोरस : 30-35 प्रतिशत

• बोरान 20 प्रतिशत

• सल्फर 22 प्रतिशत

विभाग ने दलहन और तिलान का रकबा 20 प्रतिशत बढ़ा दिया है। किसानों ने गेहूं को छोड़ मसूर, मूंग, चना, सरसों, राई और तीसी की खेती पर जोर दे रहे हैं। भूमिगत जल बोर्ड के अनुसार 18 जिलों की मिट्टी आसनिक प्रभावित हो गई है।

इन जिलों में मिट्टी के साथ पानी में आसनिक की मात्रा खतरनाक स्तर पर आ गई है, लेकिन यह आसनिक दरभंगा के बेनिपट्टी में भी पहुंच गया है जबकि दरभंगा गंगा किनारे नहीं है। जैविक कार्बन मिट्टी में पाए जाने वाले छोटे-छोटे जीवाणुओं का भोजन होता है। मिट्टी में पोषक तत्वों की उपलब्धता सही तरीके हो, इसके लिए जैविक कार्बन का होना बहुत जरूरी है। जैविक कार्बन को कमी से मिट्टी में जलधारण की क्षमता कम हो जाती है। इसमे मिट्टी में सिंचाई की जरूरत अधिक पड़ती है और हवा का संचार भी नहीं हो पाता है। इससे मिट्टी की जड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। ऐसे में तेज हवा आते ही पसल टूटकर गिर जाती है।

01/12/2023
28/11/2023
22/11/2023

#पंडित

Address

संडावद
Ujjain
456337

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian live tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian live tv:

Videos

Share

Category

Nearby media companies