Ujjain Sanchar

Ujjain Sanchar daily evening newspaper
(1)

02/09/2024

उज्जैन लोटी स्कूल और भारतीय ज्ञानपीठ के सामने बड़ा एक्सीडेंट हुआ है

🛴 जिसमें एक ई रिक्शा चालक और एक स्कूटी चला कर आ रही युवती की भिड़ंत हुई है।।

🛵 जिसमें श्रद्धालु भी घायल हो गए हैं

🛵 एक लड़की ई रिक्शा में बैठी थी उसका पांव फट गया है और स्कूटी चालाक लड़की को भी चोट आई है

मौके पर भीड़ श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाया गया है

शहरवासियों के लिए खुश खबर गंभीर बांध हुआ लबालबशहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य स्त्रोत गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के स...
31/08/2024

शहरवासियों के लिए खुश खबर गंभीर बांध हुआ लबालब

शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य स्त्रोत गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हुआ, दो गेट एक मीटर तक खोले गए

शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य स्रोत गंभीर बांध शनिवार को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हुआ गंभीर बांध के दो गेट एक मीटर तक खोले गए गंभीर बांध पर 2100 एमसीएफटी की क्षमता मेंटेन करते हुए पानी का आकलन किया गया।

31/08/2024

उज्जैन नगर वासियों को बहुत-बहुत बधाई ,,,,,बाबा बिलेश्वर महादेव ,,व महाकाल कृपा से गंभीर जलाशय लबालब

🌊तीन नंबर गेट ,,,,1 फीट खोला गया,,

29/08/2024

उज्जैन। गाड़ियों पर पेड़ गिरा

उज्जैन सांदीपनि आश्रम के बाहर पीपल का पेड़ गिर गया

श्रद्धालु कार पार्क करके भगवान श्री कृष्णा बलराम और सुदामा के दर्शन करने अंदर गए थे

इस दौरान बाहर पेड़ गिर गया, तब तक श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर गए थे वरना बड़ी घटना हो सकती थी

27/08/2024

उज्जैन। गंभीर डैम..की कुल क्षमता 2250 MCFT है। दोपहर 12 बजे तक
1858 एमसीएफटी जल संग्रहित हो चुका है।

26/08/2024

पुलिस बैड

राजाधिराज महाकालेश्वर भगवान की जय 🚩🚩🚩
26/08/2024

राजाधिराज महाकालेश्वर भगवान की जय 🚩🚩🚩

26/08/2024

अद्भुत अकल्पनीय अवर्णनीय

द्वारिकाधीश जी को जन्मदिन जी बधाई देने स्वयं आये महाकाल

🚩 रजत जड़ित पालकी में बाबा महाकाल,,,,,,हर से हरी का हुआ मिलन,,,,,देखे गोपाल मंदिर से नयनाभिराम दृश्य,,,,

26/08/2024

जन्माष्टमी पर्व के चलते ,,,,श्रद्धालुओं की इस बार उतनी तादात नही है,,,,,जितनी हर बार होती है,,,,आज रक्षाबंधन भी मनाया जा रहा है,,,

हाल फिलहाल देखे,,,,महाकाल सवारी में पुलिस बेंड,,,,,और घुड़सवार दल,,,,

26/08/2024

उज्जैन महाकाल मंदिर के सभा मंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में विराजे हैं महाकाल बाबा ।

👆🏼पूजन हुआ प्रारंभ

26/08/2024

अनूठा जन्माष्टमी उत्सव

उज्जैन के भैरवगढ़ रोड पर मौजूद है भगवान श्री कृष्ण का ससुराल,
उज्जैन की रानी मित्रविन्दा है भगवान कृष्ण की पांचवी पटरानी,

26/08/2024

उज्जैन

गंभीर डेम में 1580 एमसीएफटी जल संग्रहण हुआ,गत रात्रि से सुबह 9 बजे तक 302 एमसीएफटी पानी बढ़ा

उज्जैन शहर का मुख्य पेयजल स्त्रोत गंभीर डेम में गत दो दिन से पानी की आवक लगातार बढ़ रही है शुक्रवार को जहां डेम में 469 एमसीएफटी जल संग्रहण था वह शनिवार को सुबह 7.50 तक बढ़कर 783 एमसीएफटी हो गया है तो संध्या 6 बजे तक 1222 एमसीएफटी हो गया था वहीं रविवार को संध्या 6 बजे तक 1278 एमसीएफटी जल संग्रहण हुआ है सोमवार को सुबह 9 बजे तक 1580 एमसीएफटी पानी आ चुका है डेम के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश से जल संग्रहण बढ़ रहा उम्मीद है कि आगामी दिनों में गंभीर डेम अपनी क्षमता के अनुरूप भरा सकता है।

24/08/2024

उज्जैन ब्रेकिंग

महाकाल मंदिर के कर्मचारियों में हुआ विवाद ।

प्रोटोकॉल प्रभारी को जान से मारने की दी धमकी।

महाकाल मंदिर समिति और मंदिर चौकी को कोई शिकायत ।

मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद।

24/08/2024

गंभीर डेम में 783 एमसीएफटी जल संग्रहण हुआ, दोपहर एक बजे तक 1125 एमसीएफटी होने की संभावना

23/08/2024

उज्जैन

उज्जैन वासियों के लिए अच्छी खबर,,

तेज बारिश से इंदौर के यशवंत सागर तालाब हुआ लबालब. इस सीजन में पहली बार यशवंत सागर लबालब भराया है। बारिश को देखते हुए नगर निगम ने रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच 19 फिट क्षमता वाले यशवंत सागर का एक गेट खोलने का निर्णय लिया है। यही पानी गंभीर डेम को भरने का काम करेगा। अभी गंभीर मैं करीब 500 mcft से ज्यादा पानी स्टोर है। कुल क्षमता 2250 mcft है।

19/08/2024

बेहतर प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकाल लोक की सुरक्षा होमगार्ड्स को सौंपी जाएगी- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

19/08/2024

उज्जैन में स्थापित होंगे नए थाने थाना महाकाल लोक, थाना इंदौर रोड़ तपोभूमि के पास -- मुख्यमंत्री डॉ यादव

19/08/2024

शिप्रा में डूब रहे तीन भाई-बहन को बचाया, होमगार्ड और एसडीईआरएफ जवानों ने किया रेस्क्यू

शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर रविवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य दो भाई और एक बहन नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने तीनों को बचाया। एक युवक के पेट में पानी चला गया था, जिसे घाट पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। तीनों सुरक्षित हैं।
होमगार्ड तैराक दल प्रभारी ईश्वर लाल चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर फरिदाबाद (हरियाणा) निवासी एक परिवार स्नान करने आया था। इसी दौरान नीतिश, प्रिंस और इनकी बहन सीमा नहाने के दौरान गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। घाट पर मौजूद होमगार्ड जवान जगदीश सोलंकी, चैनसिंह और एसडीईआरएफ जवान राजेंद्र रंगरोटा ने नदी में कूदकर पहले प्रिंस और सीमा को बाहर निकाला। इसके बाद नीतिश को गहरे पानी से बाहर लेकर आए। युवक के पेट में पानी पहुंचने के कारण उसे घाट पर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके पहले सुबह भी दत्त अखाड़ा घाट पर ही दो युवक डूब रहे थे, जिन्हें आस-पास नहा रहे लोगों ने पकड़ कर खींच कर बाहर निकाला था।

घाट पर रेलिंग नहीं होने से हो रहे हादसे

शिप्रा नदी पर रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, रविदास घाट सहित अन्य घाट पर लोहे की रेलिंग नहीं होने से अधिकांश हादसे हो रहे हैं। नदी में पानी गहरा है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को गहराई का अंदाजा नहीं होता है। इससे कुछ फीट दूर तक कम पानी होता है, इसके बाद गहराई अधिक बढ़ जाती है।

19/08/2024

बाबा महाकालेश्वर को सबसे पहले राखी बांधी गई ।
जय श्री महाकालेश्वर 🚩🚩🚩

19/08/2024

उज्जैन संचार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए आप राखी के त्यौहार की फोटो आप उज्जैन संचार के साथ शेयर कर सकते है ।

18/08/2024

लाल को पीली कर दो पीली को लाल... और कहीं भी दौड़ाओ ई रिक्शा... मुस्कराइये आप ई रिक्शा के शहर उज्जैन मे है...

18/08/2024

उज्जैन ब्रेकिंग

उज्जैन आगर रोड पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।

गाय को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तो ग्रामीण हुए नाराज।

चिमनगंज थाना क्षेत्र की घटना।

लेफ्ट और राइट साइड में लगा एक किलोमीटर का लंबा जाम।

यात्री हो रहे हैं परेशान।

17/08/2024

उज्जैन,,, द्वारका माई टावर के नीचे घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के समर्थकों में जो विवाद हुआ उसका वीडियो देखें ।।

दिनेश गुप्ता ,,,,ओम पाटीदार व पवन के बीच में हुआ विवाद ,,,,,जिसमें पाटीदार व पवन घायल है ।।

बताया जा रहा है कि जन्मदिन पर एक समर्थक ने फ्लेक्स लगाए थे ,,,,दूसरे समर्थक ने उतरवा दिए,,,, इसी बात को लेकर आज विवाद हुआ है

17/08/2024

उज्जैन ब्रेकिंग

घटिया विधायक सतीश मालवीय के दो समर्थकों में हुआ विवाद।

विधायक कार्यालय के समीप की घटना।

घायल ओम पाटीदार और पवन का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी।

माधव नगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए खदान संचालक गुप्ता ने की मारपीट।

17/08/2024

उज्जैन-जान जोखिम में: ई रिक्शा में 9 सवारी, 2 को पीछे लटकाक्षीन जाखिम म : इरिक्शा म 9 सवारी. 2 को पीछे लटकाया
उज्जैन। आरटीओ द्वारा ई रिक्शा में 4 सवारी बैठाने का नियम है, लेकिन रुपयों के लालच में ड्रायवर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। ई रिक्शा में 9 से 10 सवारी बैठाकर और पीछे लटकाकर उक्त वाहन संचालित किये जा रहे हैं जिन्हें पुलिस का भी भय नहीं रहता है। सोशल मीडिया पर एक ई रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर 7 सवारी बैठी है जबकि दो युवक ई रिक्शा के पीछे लटके हैं। यह ई रिक्शा गढ़कालिका मंदिर के पास से कालभैरव की ओर जाने वाले मार्ग का है।

17/08/2024

महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम तक पहुंचे तीन स्ट्रीट डॉग-वीडियोः कुत्तों की लड़ाई से दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं के बीच मची अफरा-तफरी

महाकाल मंदिर परिसर में आए दिन स्ट्रीट डॉग (कुत्तों) के द्वारा श्रद्धालुओं को काटने की घटना सामने आ रही थी जिससे श्रद्धालु सहमे हुए थे। अब स्ट्रीट डॉग गणेश मंडपम तक पहुंच गए। एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते गणेश मंडपम तक पहुंच गए। वहां शुरू हुई कुत्तो की फाइट, जिससे वहां दर्शन के लिए खड़ी महिला श्रद्धालु डरी सहमी इधर-उधर भाग रही है।

17/08/2024

कालभैरव मंदिर सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु को बेल्ट डंडे से पीटा: आरोप शराब के नशे में दर्शन करने आए थे महिला श्रद्धालुओं को कर रहे थे परेशान...

उज्जैन के काल भैरव मंदिर में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में मंदिर के आधा दर्जन गार्ड एक युवक को मारने के लिए बेल्ट और डंडे निकाल कर पिटाई कर रहे हैं। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें एक युवक पिट रहे युवक को बचा रहा है, जबकि सुरक्षाकर्मी इकट्ठा होकर उक्त युवक की पिटाई कर रहे हैं। बता गया है कि जिन लोगों को गार्ड पीट रहे हैं, वह शराब पीकर महिलाओं को परेशान कर रहे थे।

श्री काल भैरव मंदिर में सुरक्षा गार्ड द्वारा तीन युवक श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मंदिर के गार्ड युवकों को डंडे बेल्ट से पीट रहे हैं। वीडियो शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 का है। बाहर से परिवार के साथ आई एक युवती को तीन चार युवक लाइन में लगने के दौरान परेशान कर रहे थे। ये सभी युवक शराब पिए थे। युवती के साथ आई महिला श्रद्धालुओं ने काल भैरव मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय में इन युवकों द्वारा परेशान करने की शिकायत की थी, जिस पर युवकों को पुलिस के हवाले करने के लिए काल भैरव मंदिर की प्रशासक संध्या मारकंडे ने सुरक्षा गार्ड्स को भेजा था। इस दौरान गार्ड और युवक के बीच
कहासुनी होने के बाद हाथापाई की नौबत आ गई।

11/08/2024

7 - 8 घंटे भीड़ में भूखे प्यासे भक्त विविआईपी दर्शन करते हुए

एक गोल्ड मेडल उज्जैन पुलिस को क्या काम किया हे कल 8 घंटे खड़े रहने के बाद जानवरों से भी बुरा बर्ताव

10/08/2024

उज्जैन। मां शिप्रा तैराक दल द्वारा रामघाट पर पांच श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया।

कालू कहार ने गोता लगाकर एवं उमा दीदी ने ट्यूब फेक कर 5 श्रद्धालुओं की जान बचाई।

जानकारी संस्था सचिव संतोष सोलंकी ने दी।

09/08/2024

आस्था अपार : श्रद्धालु चार लाख पार

महाकाल मंदिर परिसर का अद्भुत दृश्य

ड्रोन शूट

Address

Ujjain
456001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjain Sanchar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjain Sanchar:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Ujjain

Show All