उज्जैन नगर वासियों को बहुत-बहुत बधाई ,,,,,बाबा बिलेश्वर महादेव ,,व महाकाल कृपा से गंभीर जलाशय लबालब
🌊तीन नंबर गेट ,,,,1 फीट खोला गया,,
उज्जैन। गाड़ियों पर पेड़ गिरा
उज्जैन सांदीपनि आश्रम के बाहर पीपल का पेड़ गिर गया
श्रद्धालु कार पार्क करके भगवान श्री कृष्णा बलराम और सुदामा के दर्शन करने अंदर गए थे
इस दौरान बाहर पेड़ गिर गया, तब तक श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर गए थे वरना बड़ी घटना हो सकती थी
अद्भुत अकल्पनीय अवर्णनीय
द्वारिकाधीश जी को जन्मदिन जी बधाई देने स्वयं आये महाकाल
🚩 रजत जड़ित पालकी में बाबा महाकाल,,,,,,हर से हरी का हुआ मिलन,,,,,देखे गोपाल मंदिर से नयनाभिराम दृश्य,,,,
जन्माष्टमी पर्व के चलते ,,,,श्रद्धालुओं की इस बार उतनी तादात नही है,,,,,जितनी हर बार होती है,,,,आज रक्षाबंधन भी मनाया जा रहा है,,,
हाल फिलहाल देखे,,,,महाकाल सवारी में पुलिस बेंड,,,,,और घुड़सवार दल,,,,
उज्जैन महाकाल मंदिर के सभा मंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में विराजे हैं महाकाल बाबा ।
👆🏼पूजन हुआ प्रारंभ
अनूठा जन्माष्टमी उत्सव
उज्जैन के भैरवगढ़ रोड पर मौजूद है भगवान श्री कृष्ण का ससुराल,
उज्जैन की रानी मित्रविन्दा है भगवान कृष्ण की पांचवी पटरानी,
शिप्रा में डूब रहे तीन भाई-बहन को बचाया, होमगार्ड और एसडीईआरएफ जवानों ने किया रेस्क्यू
शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर रविवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य दो भाई और एक बहन नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने तीनों को बचाया। एक युवक के पेट में पानी चला गया था, जिसे घाट पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। तीनों सुरक्षित हैं।
होमगार्ड तैराक दल प्रभारी ईश्वर लाल चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर फरिदाबाद (हरियाणा) निवासी एक परिवार स्नान करने आया था। इसी दौरान नीतिश, प्रिंस और इनकी बहन सीमा नहाने के दौरान गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। घाट पर मौजूद होमगार्ड जवान जगदीश सोलंकी, चैनसिंह और एसडीईआरएफ जवान राजेंद्र रंगरोटा ने नदी में कूदकर पहले प्रिंस और सीमा क
बाबा महाकालेश्वर को सबसे पहले राखी बांधी गई ।
जय श्री महाकालेश्वर 🚩🚩🚩
लाल को पीली कर दो पीली को लाल... और कहीं भी दौड़ाओ ई रिक्शा... मुस्कराइये आप ई रिक्शा के शहर उज्जैन मे है...
उज्जैन,,, द्वारका माई टावर के नीचे घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के समर्थकों में जो विवाद हुआ उसका वीडियो देखें ।।
दिनेश गुप्ता ,,,,ओम पाटीदार व पवन के बीच में हुआ विवाद ,,,,,जिसमें पाटीदार व पवन घायल है ।।
बताया जा रहा है कि जन्मदिन पर एक समर्थक ने फ्लेक्स लगाए थे ,,,,दूसरे समर्थक ने उतरवा दिए,,,, इसी बात को लेकर आज विवाद हुआ है
उज्जैन-जान जोखिम में: ई रिक्शा में 9 सवारी, 2 को पीछे लटकाक्षीन जाखिम म : इरिक्शा म 9 सवारी. 2 को पीछे लटकाया
उज्जैन। आरटीओ द्वारा ई रिक्शा में 4 सवारी बैठाने का नियम है, लेकिन रुपयों के लालच में ड्रायवर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। ई रिक्शा में 9 से 10 सवारी बैठाकर और पीछे लटकाकर उक्त वाहन संचालित किये जा रहे हैं जिन्हें पुलिस का भी भय नहीं रहता है। सोशल मीडिया पर एक ई रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर 7 सवारी बैठी है जबकि दो युवक ई रिक्शा के पीछे लटके हैं। यह ई रिक्शा गढ़कालिका मंदिर के पास से कालभैरव की ओर जाने वाले मार्ग का है।
महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम तक पहुंचे तीन स्ट्रीट डॉग-वीडियोः कुत्तों की लड़ाई से दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं के बीच मची अफरा-तफरी
महाकाल मंदिर परिसर में आए दिन स्ट्रीट डॉग (कुत्तों) के द्वारा श्रद्धालुओं को काटने की घटना सामने आ रही थी जिससे श्रद्धालु सहमे हुए थे। अब स्ट्रीट डॉग गणेश मंडपम तक पहुंच गए। एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते गणेश मंडपम तक पहुंच गए। वहां शुरू हुई कुत्तो की फाइट, जिससे वहां दर्शन के लिए खड़ी महिला श्रद्धालु डरी सहमी इधर-उधर भाग रही है।
कालभैरव मंदिर सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु को बेल्ट डंडे से पीटा: आरोप शराब के नशे में दर्शन करने आए थे महिला श्रद्धालुओं को कर रहे थे परेशान...
उज्जैन के काल भैरव मंदिर में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में मंदिर के आधा दर्जन गार्ड एक युवक को मारने के लिए बेल्ट और डंडे निकाल कर पिटाई कर रहे हैं। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें एक युवक पिट रहे युवक को बचा रहा है, जबकि सुरक्षाकर्मी इकट्ठा होकर उक्त युवक की पिटाई कर रहे हैं। बता गया है कि जिन लोगों को गार्ड पीट रहे हैं, वह शराब पीकर महिलाओं को परेशान कर रहे थे।
श्री काल भैरव मंदिर में सुरक्षा गार्ड द्वारा तीन युवक श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मंदिर के गार्ड युवकों को डंडे बेल्ट से पीट रहे हैं। वीडियो शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 का है। बाहर से परिवार के साथ आई एक य
7 - 8 घंटे भीड़ में भूखे प्यासे भक्त विविआईपी दर्शन करते हुए
एक गोल्ड मेडल उज्जैन पुलिस को क्या काम किया हे कल 8 घंटे खड़े रहने के बाद जानवरों से भी बुरा बर्ताव
उज्जैन। मां शिप्रा तैराक दल द्वारा रामघाट पर पांच श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया।
कालू कहार ने गोता लगाकर एवं उमा दीदी ने ट्यूब फेक कर 5 श्रद्धालुओं की जान बचाई।
जानकारी संस्था सचिव संतोष सोलंकी ने दी।
आस्था अपार : श्रद्धालु चार लाख पार
महाकाल मंदिर परिसर का अद्भुत दृश्य
ड्रोन शूट
उज्जैन कलेक्टर निरज सिंह का रोद्र रूप
एसपी प्रदीप शर्मा ने भी हड़काया, देखे वीडियो
देवास निवासी पूर्व मंत्री के पुत्र विक्रम सिंह पवार के साथियों ने जिस प्रकार से गाड़ियां महाकाल लोक परिसर में दाखिल की उससे कलेक्टर एसपी भयंकर नाराज हुए।
किस तरह कलेक्टर ने चाबी छुड़ाई देवास विधायक गायत्री राजे पँवार के पुत्र हैं विक्रम पवार, उनके साथी लोग सहमे
नाग पंचमी पर उज्जैन में महाकाल मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट गुरुवार रात 12 बजे खोल दिए गए। सबसे पहले श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरि महाराज और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने त्रिकाल पूजा की।
करीब एक घंटे चली त्रिकाल पूजा और भोग लगाने के बाद आम लोगों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया गया। नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट नाग पंचमी पर साल में एक बार ही खुलते हैं।
दर्शन के लिए गुरुवार रात 10 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।
सज्जन बोले-बांग्लादेश के बाद भारत का नंबर,मोदी की गलत नीतियों के कारण जनता पीएम आवास में घुस जाएगी...
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ उपजे विद्रोह के बीच मध्यप्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है। पूर्व मंत्री के इस बयान का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में पूर्व मंत्री कह रहे हैं- दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।
सीएम बोले-वहां र