नेशनल हाईवे के निर्माण से हजारों ग्रामीण प्रभावित
उज्जैन से गरोठ नेशनल हाईवे का निर्माण तेजी से चल रहा है लेकिन उज्जैन से कुछ दूरी पर ग्राम लालपुर के पास ग्राम मानपुरा रोड पर बनाया गया 12 × 4 मीटर अंडर पास बनाया गया जबकि जिस स्थान पर 12×4 अंडरपास बनाया गया वहा पर 12× 7 मी डबल बॉक्स skew में बनाना था ,क्योंकि इस पर 50000 मेट्रिक टन कैपेसिटी का अदानी लॉजिस्टिक उज्जैन लिमिटेड सेंटर है ।व दो लाख बोरी का महादेव वेयरहाउस है, वह तीन वेयरहाउस का भूमि पूजन हो चुका, 4 से 5 इंडस्ट्री है,वह और भी कई कमर्शियल पॉइंट्स इस रोड पर बने हुए हैं, यह रोड मानपुरा आग्रोद ब्यावरा होते हुए ,मक्सी व देवास से सीधे कनेक्ट होता है, जो की 25 से 30 गांव का उज्जैन शहर से कनेक्टिविटी का मुख्य मार्ग है वर्तमान में बनाया गया अंडरपास का डिजाइन वी साइज इस रोड के अनुरूप नहीं है वह ग्रामीण जनों को बहुत परेशानी का सामना करन
दिनांक 21 मार्च 2024 को दोपहर 1:00 बजे थाना चिचोली में आगामी त्योहार होली एवं रंग पंचमी एवं रमजान के पर्व को एवं आचार संहिता के प्रभावी रूप से पालन करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना चिचोली प्रांगण में रखा गया जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान नागरिक,, तहसीलदार चिचोली,, सीएमओ चिचोली,,नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं साथी पार्षद गण्य एवं सभी पत्रकार बंधु उपस्थित हुए थाना प्रभारी श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा सभी लोग होली रमजान और ईद मिल जुल कर मनाएं आचार संहिता का ध्यान रखें सभी गणमन नागरिक और पत्रकार बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखें. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से किस्मत न्यूज़ ब्यूरो चीफ अकरम पटेल की रिपोर्ट
माहकाल मंदिर के जस्ट पास
Kismat news 🎤:- तीस हजार का फोन किया वापस और दिया ईमानदारी का बड़ा सबूत उज्जैन क्षेत्र में महाकाल मंदिर रोड़ *उज्जैन से आशिक अली की खास रिपोर्ट*📷 को देख कर सब्सक्राइब जरूर करें हमारा आत्मविश्वास बढ़ाए https://kismatnews.com/2516/
उधर 21000km चली बाइक सेल करना है वीडियो देखे और बाइक भी पूरी डिटेल इस नंबर पर ले7879988831