Taja Khabar Uttarakhand

Taja Khabar Uttarakhand उत्तराखण्ड की हर छोटी बडी खबरें पढ़नें व देखने के लिये हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें

देवभूमि में देवी के कई सिद्धपीठ हैं, और श्रीनगर गढ़वाल के पास देवलगढ़ में एक सिद्धपीठ राजराजेश्वरी का मंदिर है। जो गढ़वाल ...
10/10/2024

देवभूमि में देवी के कई सिद्धपीठ हैं, और श्रीनगर गढ़वाल के पास देवलगढ़ में एक सिद्धपीठ राजराजेश्वरी का मंदिर है। जो गढ़वाल राजवंश व उनसे संबंधित लोगों की कुलदेवी कही जाने वाली राजराजेश्वरी किसी मंदिर में नहीं बल्कि घर में निवास करती है। जिसमे 10 सितम्बर 1981 से अखण्ड ज्योति जलती आ रही है, तीन मंजिला घर में राजराजेश्वरी देवी निवास करती है वर्तमान में उसे ही सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर के नाम से जाना जाता है। *मां राजराजेश्वरी को मोक्ष, वैभव, धन व योग की देवी कहा जाता है। यहां आज भी मूल स्थान पर उन्नत श्रीयंत्र विद्यमान* है।...

देवभूमि में देवी के कई सिद्धपीठ हैं, और श्रीनगर गढ़वाल के पास देवलगढ़ में एक सिद्धपीठ राजराजेश्वरी का मंदिर है। जो ग.....

भारत में रहस्यमय और प्राचीन मंदिरों की कोई कमी नहीं है। एक ऐसा ही मंदिर उत्तराखंड के श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी...
09/10/2024

भारत में रहस्यमय और प्राचीन मंदिरों की कोई कमी नहीं है। एक ऐसा ही मंदिर उत्तराखंड के श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां हर दिन एक चमत्कार होता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। दरअसल, इस मंदिर में मौजूद माता की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है। मूर्ति सुबह में एक कन्या की तरह दिखती है, फिर दोपहर में युवती और शाम को एक बूढ़ी महिला की तरह नजर आती है। यह नजारा वाकई हैरान कर देने वाला होता है।...

भारत में रहस्यमय और प्राचीन मंदिरों की कोई कमी नहीं है। एक ऐसा ही मंदिर उत्तराखंड के श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की .....

ऋषिकेश से उत्तरकाशी ITBP की दो बस जा रही थी जिसमे एक बस के ब्रेक फैल होने से ताछीला के पास पलट गई जिसमें 39 जवान बैठे थे...
05/10/2024

ऋषिकेश से उत्तरकाशी ITBP की दो बस जा रही थी जिसमे एक बस के ब्रेक फैल होने से ताछीला के पास पलट गई जिसमें 39 जवान बैठे थे इनमें 8 जवान घायल हो गए, घटना के प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी की दो बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी और एक बस ताछीला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और ठीक इसी के पीछे 1 किलोमीटर की दूरी पर पीछे से आईटीबीपी की दूसरी बस के भी ब्रेक फेल हो गया लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बस को दीवार यानी पहाड़ी की तरफ सता दी जिससे दूरी बस दुर्घटना होने से बच गई, वही घटना के प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल ने कहा कि आईटीबीपी के शीर्ष अधिकारियों से अपील की है कि वह जवानों की सुविधाओं के लिए नई बसों का उपयोग करें क्योंकि इन्हीं जवानों की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है और इन्हीं जवानों के कारण हम रात को नींद की चैन होते हैं इसलिए नई बसों उपयोग करना चाहिए

ऋषिकेश से उत्तरकाशी ITBP की दो बस जा रही थी जिसमे एक बस के ब्रेक फैल होने से ताछीला के पास पलट गई जिसमें 39 जवान बैठे थे इ.....

देवभूमि उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रसिद्ध मां चन्द्रबदनी मंदिर माता के 52 शक्तिपीठों में से एक है। यह मंदिर समुद्रतल ...
04/10/2024

देवभूमि उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रसिद्ध मां चन्द्रबदनी मंदिर माता के 52 शक्तिपीठों में से एक है। यह मंदिर समुद्रतल से 2277 मीटर ऊपर चन्द्रकुट पर्वत पर बसा है चन्द्रबदनी सिद्धपीठ मंदिर चन्द्रकूट पर्वत पर स्थित माँ चंद्रबदनी का मंदिर है इसका वर्णन क़ेदारखण्ड के.141 वे अध्याय में मिलता है। मान्यता है कि माता सती का कटि भाग यहां स्थित चन्द्रकूट पर्वत पर गिरने से यहां सिद्धपीठ की स्थापना हुई। इसलिए यहां का नाम चन्द्रबदनी पड़ा। यहां माता की मूर्ति के दर्शन कोई नहीं कर सकता है। पुजारी भी आंखों पर पट्टी बांधकर मां चन्द्रबदनी को स्नान कराते हैं।...

देवभूमि उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रसिद्ध मां चन्द्रबदनी मंदिर माता के 52 शक्तिपीठों में से एक है। यह मंदिर समु.....

उतराखण्ड को देवभूमि कहा जाने वाला क्षेत्र हमेशा देश बिदेश के लोगो को मोहित कर देता हे क्योकि लोगो को यह आकर शान्ति मिलती...
02/10/2024

उतराखण्ड को देवभूमि कहा जाने वाला क्षेत्र हमेशा देश बिदेश के लोगो को मोहित कर देता हे क्योकि लोगो को यह आकर शान्ति मिलती हे साथ ही जो भी इस मंदिर में माता के दर्शन करके सच्चे मन से मन्नत मागता हे उसकी मनोकामना पूरी हो जाती हे ओर इस लिए उतराखण्ड को देवभूमि कहा जाता है। चारधाम ,, पंचबद्री , पंचकेदार , पंचप्रयाग और 52 सिद्धपीठ यंही है। इन्ही में से एक है माता सुरकण्डा मंदिर और यह 35 वां सिद्धपीठ मंदिर...

उतराखण्ड को देवभूमि कहा जाने वाला क्षेत्र हमेशा देश बिदेश के लोगो को मोहित कर देता हे क्योकि लोगो को यह आकर शान्ति ....

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत भिलंगना वन रेंज की पट्टी हिंदाव की ग्राम पंचायत पूर्वाल गांव में गुलदार ने एक ब...
29/09/2024

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत भिलंगना वन रेंज की पट्टी हिंदाव की ग्राम पंचायत पूर्वाल गांव में गुलदार ने एक बच्चे को आंगन से उठा कर अपना निवाला बना दिया है जिससे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है गुलदार की डर से गांव में दशत हो पैदा हो गई है,ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है।...

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत भिलंगना वन रेंज की पट्टी हिंदाव की ग्राम पंचायत पूर्वाल गांव में गुलदार ....

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पिलखी के पास शाम को एक गुलदार अपने चार बच्चों के साथ सड़क के किनारे बेख़ौप मस्त ...
28/09/2024

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पिलखी के पास शाम को एक गुलदार अपने चार बच्चों के साथ सड़क के किनारे बेख़ौप मस्त चाल में टहलती हुई दिखाई दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है और यह वीडियो किसी व्यक्ति के द्वारा गाड़ी से बैठकर बनाया गया है

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पिलखी के पास शाम को एक गुलदार अपने चार बच्चों के साथ सड़क के किनारे बेख़ौप ....

नाबालिक को भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट)/जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गु...
28/09/2024

नाबालिक को भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट)/जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता की अदालत ने अभियुक्त को 20 साल का कठोर कारावास और 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड जमा न करने पर छह माह का अतिरिक्त समय जेल में बिताना होगा। कोर्ट ने राज्य सरकार को पीड़िता को बतौर प्रतिकर ढाई लाख रूपये देने के निर्देश भी दिए हैं।...

नाबालिक को भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट)/जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कु.....

शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 10-12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्य...
23/09/2024

शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 10-12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। जो कि नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर पलट गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल है जिसमे 1 की हालत गम्भीर बनी है बता दे कि सोमवार सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम को मिली ओर, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रावाना हुई।...

शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 10-12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन.....

आज देश भर में विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है और एशिया की सबसे बड़ी टिहरी बांध परियोजना के अधिकारी और कर्मचारियों ने हाइ...
17/09/2024

आज देश भर में विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है और एशिया की सबसे बड़ी टिहरी बांध परियोजना के अधिकारी और कर्मचारियों ने हाइड्रो पावर प्लांट के मशीन हाल में विश्वकर्मा दिवस पूज अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया, वही आधिसाशी निदेशक एल पी जोशी ने कहा की ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष योगदान है, उसके लिए टिहरी बांध परियोजना रिणी है 2006 से हम लगातार पहली मशीन चलाकर सतत प्रयास किया है और तब से लेकर अब तक ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना दिन पर दिन नए आयाम छू रहा है। और वर्तमान में हम 1072 मेगावाट पीकिंग सपोर्ट ग्रिड को दे रहे है तथा 25 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहे है। और हम इसी प्रकार ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे...

आज देश भर में विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है और एशिया की सबसे बड़ी टिहरी बांध परियोजना के अधिकारी और कर्मचारियों .....

नई टिहरी सेवा भारती द्वारा संचालित आचार्य श्री चंद्र कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र नई टिहरी के छात्र व वर्तमान में केंद्रीय ...
16/09/2024

नई टिहरी सेवा भारती द्वारा संचालित आचार्य श्री चंद्र कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र नई टिहरी के छात्र व वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 6 में अध्ययनरत है। आचार्य श्री चंद्र कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सबसे छोटे सबसे प्रतिभाशाली होनहार बच्चे आयुष्मान नेगी पुत्र संदीप नेगी धारकोट के द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में डायजर से साई चौक तक...

नई टिहरी सेवा भारती द्वारा संचालित आचार्य श्री चंद्र कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र नई टिहरी के छात्र व वर्तमान में क.....

टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने भजापा में घर वापसी के बाद टिहरी के भाजपा कार्यालय पहुंचकर,भाजपा के जिलाध्यक्ष राजे...
10/09/2024

टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने भजापा में घर वापसी के बाद टिहरी के भाजपा कार्यालय पहुंचकर,भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के साथ साथ कई अन्य पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया, अपकों बता दे कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने से खफा होकर भाजपा छोड़ दी थी, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता में कहा की टिहरी में दो साल से रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। *साथ ही कहा की नई टिहरी जिला मुख्यालय में ही मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए* और टिहरी में कई विकाश कार्य होने है जो मेरे कार्यकाल में अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करना पहला प्राथमिकता होगी,

टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने भजापा में घर वापसी के बाद टिहरी के भाजपा कार्यालय पहुंचकर,भाजपा के जिलाध्यक्...

टिहरी के चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा की और से *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा में हर वर्ष की भांति 10 सितंबर क...
10/09/2024

टिहरी के चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा की और से *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा में हर वर्ष की भांति 10 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुखराज सिंह ने इसकी शुरुआत करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मीना लिंगवाल, डॉक्टर सुमित भट्ट और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के परामर्शदाता दिनेश रतूड़ी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजेन्द्र क्वानकिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ती श्रीमती मंगला नेगी, श्री मंगल सिंह नाकोटी तथा समस्त विद्यालय के कर्मचारी और स्टाफ उपस्थित रहे।...

टिहरी के चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा की और से *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा में हर वर्ष की भांति 10 सितं...

नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में  उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के बअगुवाई में  बैठक की गई और सभी लोगों ने बैठक में...
08/09/2024

नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के बअगुवाई में बैठक की गई और सभी लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि सरकार आगामी 9 नवंबर 2024 से पहले तक उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास नियमावली को लागू नहीं करती है तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा, *जिसकी शुरुआत उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणि बडोनी की भूमि टिहरी जिला मुख्यालय से की जाएगी*...

नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के बअगुवाई में बैठक की गई और सभी लोगों ने बैठक...

उत्तराखंड के हर कोने में सौंदर्य, इतिहास और प्रकृति का खजाना फैला हुआ है. इसी को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक लाखों ...
07/09/2024

उत्तराखंड के हर कोने में सौंदर्य, इतिहास और प्रकृति का खजाना फैला हुआ है. इसी को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक लाखों की तादाद में यहां पहुंचते हैं. यूं तो यहां का हर कोना, शहर और गांव अपना अलग महत्व रखता है. लेकिन यहां की कुछ जगहों का आकर्षण पर्यटकों के बीच हमेशा ही रहता है. टिहरी जिले के सीमांत गंगी गांव का भेड़ कौथिग मेला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.टिहरी जनपद के गंगी गांव में भेड़ कौथिग का आयोजन किया गया....

उत्तराखंड के हर कोने में सौंदर्य, इतिहास और प्रकृति का खजाना फैला हुआ है. इसी को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक ला.....

नई टिहरी से गायब हुए चार बच्चों के परिजनों द्वारा समय से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई,और पुलिस द्वा...
01/09/2024

नई टिहरी से गायब हुए चार बच्चों के परिजनों द्वारा समय से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई,और पुलिस द्वारा प्रत्येक राजमार्गों पर चेकिंग बढाई गई,और अगरखाल में पुलिस को यह चारो बच्चें मिले, परिजनों ने कहा कि चारों बच्चो को ले जाने वाले ने पुलिस के द्वारा जगह जगह चेकिंग को देखकर गाड़ी वाले ने बच्चों को आगराखाल बाजार में उतार दिया,और अगर बच्चो को ले जा रहे गाड़ी वाले को यदि बच्चो को उतरना ही था तो चंबा,खाड़ी, य कहीं भी आसपास उतार सकता था , लेकिन उसने नई टिहरी से लेकर अगरखाल के बीच कहि भी बच्चों को नही उतारा, और जगह जगह पुलिस की चेकिंग करने की भनक लगने पर बच्चो को अगरखाल में उतारा दिया,...

नई टिहरी से गायब हुए चार बच्चों के परिजनों द्वारा समय से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई,और पुलिस द....

बड़ी खबर केदारनाथ धाम से -एमआई 17 से छंटककर केदारनाथ की पहाड़ियों में समाया क्रिस्टल हेलीकाप्टर,पूर्व में केदारनाथ धाम में...
31/08/2024

बड़ी खबर केदारनाथ धाम से -एमआई 17 से छंटककर केदारनाथ की पहाड़ियों में समाया क्रिस्टल हेलीकाप्टर,पूर्व में केदारनाथ धाम में लेंडिग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था क्रिस्टल हेली,आज सुबह सेना के हेलीकाप्टर एमआई 17 की मदद से लाया जा रहा था क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेली, हेलीकाप्टर हादसा अपडेट - सुधार को लाया जा रहा खराब हेली हुआ क्रैश, वायु सेना के एमआई 17 से हैंग कर गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था खराब हेली,...

बड़ी खबर केदारनाथ धाम से -एमआई 17 से छंटककर केदारनाथ की पहाड़ियों में समाया क्रिस्टल हेलीकाप्टर,पूर्व में केदारनाथ ध.....

30/08/2024

नई टिहरी की शांत वादियों में इस तरह की घटना दिल दहलाने वाली है क्योंकि इस तरह की घटना नई टिहरी में पहले कभी नही हुई, नई टिहरी के नगरपालिका और डीडी मोटर्स के समीप एक व्यक्ति बैग से पिस्टल निकाल कर फायरिंग की जोकि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जिस युवक पर फायरिंग करने का प्रयास किया वह युवक हीरो के शोरूम में सेल्समैन का काम करता। पुलिस को सूचना मिलते ही छानबीन पर जुटी और एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया,और फायरिंग करने वाले हथियार को अपने कब्जे में लिया, पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर जाकर कुछ दूरी पर फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ लिया है,फायरिंग करने वाला युवक राजस्थान का रहने वाला है,

टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने बताया कि टिहरी डैम के पंप स्टोरेज प्लांट(PSP) टिहरी डैम का महत्वपूर्...
06/08/2024

टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने बताया कि टिहरी डैम के पंप स्टोरेज प्लांट(PSP) टिहरी डैम का महत्वपूर्ण अंग है जो 1000 मेगावाट की क्षमता का बिजली उत्पादन करता है जिसकी पहली मशीन मैकेनिकल रन किया गया है,जिसमें पूरा वाटर कांटेक्ट सिस्टम है, इसे पानी से फिल कर दिया गया है, इसके सारे गेट्स और सारी टेस्टिंग सफलतापूर्वक की गई है, इसका मैकेनिक स्पीडिंग सफलतापूर्वक कर लिया गया है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, किसी मशीन की कमिश्निंग में और उसके बाद इलेक्ट्रिक टेस्टिंग कंपोनेंट आदि सभी चीजों की टेस्टिंग चल रही है, और हम इस महीने के अंत तक इस फ्रांस से लाई गई मशीन से उत्पादन होने वाली बिजली को ग्रिड से जोड़ देंगे जिससे ढाई सौ मेगावाट की बिजली ग्रिड को सफलतापूर्वक देने में सक्षम होंगे,...

टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने बताया कि टिहरी डैम के पंप स्टोरेज प्लांट(PSP) टिहरी डैम का महत्वप....

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित हिंदाव पट्टी के भौंन गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने 9 वर्षीय बालिका को निवाला दिया।जिससे...
22/07/2024

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित हिंदाव पट्टी के भौंन गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने 9 वर्षीय बालिका को निवाला दिया।जिससे गांव में दहशत का माहौल है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।स्थानीय निवासी विक्रम घनाता ने बताया कि गांव के ही स्कूल में चौथी कक्षा पढ़ने वाली पूनम पुत्री रुकम सिंह घणाता दोपहर घर लौटी, घर मे भोजन करने के बाद वह आंगन में आई तो झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया तथा उसे झाड़ियों में ले गया, पूनम की माँ सावन के व्रत के लिए मंदिर में जल चढ़ाने गई थी, जब लौटकर आई तो पूनम को घर न पाकर खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कंही पता नही लग पाया।देर शाम उसका अधखाया शव घर के पास करीब 50 मी की दूरी पर मिला। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो चुके है, वहीं भिलंगना के रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना के बाद विभागीय के साथ वे मौके पर जा रहे हैं, साथ ही उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है, वहीं उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता भी मौके पर पहुंचे जहां पर स्थानीय जनता ने विधायक शाह से गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग करने की मांग की है, वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के आदेश हो चुके हैं जबकि बहुत जल्द शूटर दल पहुंच जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित हिंदाव पट्टी के भौंन गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने 9 वर्षीय बालिका को निवाला दिया.....

अयोध्या-- पिछले वर्ष नवंबर में उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे के समय श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलवाने वाले ग्राम देवत...
19/07/2024

अयोध्या-- पिछले वर्ष नवंबर में उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे के समय श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलवाने वाले ग्राम देवता बाबा बौखनाग ने आखिरकार रामलला का दर्शन कर लिया। उनके दर्शन का समय तो गुरुवार भोर में नियत था, लेकिन बाबा हठ कर बैठे तो भाटिया गांव के ग्रामीणों को उन्हें बुधवार शाम ही दर्शन कराना पड़ा। डोली यात्रा में साथ आए लगभग 2000 ग्रामीणों ने भी साधारण मार्ग से रामलला का दर्शन-पूजन किया। बाबा बौखनाग को लेकर डोली यात्रा अयोध्या से उत्तरकाशी जिले के लिए प्रस्थान कर चुकी है।...

अयोध्या– पिछले वर्ष नवंबर में उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे के समय श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलवाने वाले ग्र...

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध परियोजन...
15/07/2024

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण किया, कैबिनेट मंत्री मनहोर लाल खट्टर ने कहा कि पवार मिनिस्टर बने हुए 1 सवा माह हो गया है और अब देश के सभी बांध परियोजनाओं का निरीक्षण और अवलोकन करने निकला हू। उसी में आज उत्तराखंड के टिहरी में बने प्रतिष्ठित टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण किया है और टिहरी डैम से पहले से ही बिजली का उत्पादन हो रहा है, साथ ही पीएसपी का प्रोजेक्ट निर्माणधीन है। और अगस्त में पीएसपी के दो पम्प चालू हो जायेंगे, और 2013 में पुनर्वास का जितना भी कार्य था वहा पूरा कर लिया गया है, फिर भी उत्तराखंड सरकार द्वारा पुनर्वास के लिए कोई अन्य कार्य की डिमांड की जाती है तो उस पर विचार करते हुए कार्य किया जायेगा।...

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध प.....

टिहरी झील कें उपर बने डोबरा चांठी पुल से छलांग लगाने वाली महिला की हुई शिनाख़्त, मृतक महिला का नाम प्राची उनियाल पत्नी सं...
14/07/2024

टिहरी झील कें उपर बने डोबरा चांठी पुल से छलांग लगाने वाली महिला की हुई शिनाख़्त, मृतक महिला का नाम प्राची उनियाल पत्नी संजय उनियाल निवासी पणसूत गांव लंबगांव है और महिला के दो छोटे मासूम बच्चे भी हैं प्राची उनियाल का शव जिला अस्पताल बोराडी में रखा गया है आपको बता दें कि प्राची उनियाल अपने पति और दो बच्चों के साथ मसूरी में रहती थी और प्राची उनियाल के मायके में आज भैरव देवता की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 14 जुलाई 2024 की सुबह मसूरी से अपने मायके सुजडगांव जा रही थी लेकिन अचानक प्राची उनियाल ने डोबरा चांठी पुल से टिहरी झील में छलांग लगा दी, प्राची उनियाल की बहिन आरती ने कहा कि प्राची को बहुत टॉर्चर किया था जिस कारण प्राची ने यह कदम उठाया,

टिहरी झील कें उपर बने डोबरा चांठी पुल से छलांग लगाने वाली महिला की हुई शिनाख़्त, मृतक महिला का नाम प्राची उनियाल पत्....

टिहरी झील के ऊपर बना प्रतापनगर को नई टिहरी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल के ऊपर से एक महिला ने टिहरी झील ...
14/07/2024

टिहरी झील के ऊपर बना प्रतापनगर को नई टिहरी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल के ऊपर से एक महिला ने टिहरी झील में छलांग लगा दी है जिसकी पानी में डूब का मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंच गई है,महिला की पहचाना की जा रही है

टिहरी झील के ऊपर बना प्रतापनगर को नई टिहरी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल के ऊपर से एक महिला ने टिहरी ...

उत्तराखंड वन विकास निगम में विनिमित किये गये दैनिक कर्मचारियों को 19 सितंबर, 1991 से सेवा लाभ दिये जाने सम्बंधी शासनादेश...
12/07/2024

उत्तराखंड वन विकास निगम में विनिमित किये गये दैनिक कर्मचारियों को 19 सितंबर, 1991 से सेवा लाभ दिये जाने सम्बंधी शासनादेश को निरस्त किये जाने से रोषित कर्मियों ने कार्यालय में शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया। निस्तीकरण आदेश वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वन विकास निगम कार्यालय में शुक्रवार को कर्मचारी जमकर गरजे। कहा कि 23 दिसंबर, 2002 को विनियमियत हुये कर्मचारियों विनियमित कार्मिकों की भांति वेतनादि भुगतान सम्बंधि शासनादेश को निरस्त करने पर भारी रोष जाहिर किया गया। कार्यालय में इस तरह के तुगलगी फरमान को लेकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार व प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि यदि निरस्तीकरण को वापस न लिया गया, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस सम्बंध में कर्मचारियों ने डीएम सहित शासनस्तर पर पत्र भेजकर शासनादेश को लागू करने की मांग की। बाइट विनोद सिंह बागड़ी कर्मचारी बाइट ओम प्रकाश शाह कर्मचारी बाइट बीर सिंह कर्मचारी

उत्तराखंड वन विकास निगम में विनिमित किये गये दैनिक कर्मचारियों को 19 सितंबर, 1991 से सेवा लाभ दिये जाने सम्बंधी शासनाद...

Address

Tehri
249001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Taja Khabar Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Taja Khabar Uttarakhand:

Share


Other Media/News Companies in Tehri

Show All