नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;
मिलेट्स पर ब्लाक स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन
*ऐंकर* ब्लाक के विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से यहां नरेंद्रनगर स्थित पालिका के रामलीला मैदान में *श्री अन्न एक मूल्य वर्धित अथवा भ्रांति आहार* विषय पर एक दिवसीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया,
ब्लॉक स्तरीय सेमिनार में कक्षा 8 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,
भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मिलेट्स (मोटे अनाज) पर अपने विचार भी व्यक्त किये और कहा कि मोटे अनाज अत्यधिक पोषक,अम्ल रहित,ग्लूटेन मुक्त और आहार गुणों से युक्त होते हैं, बताया गया कि बच्चों और किशोरों में कुपोषण खत्म करने में मोटे अनाज का सेवन बेहद मददगार होता है, क्योंकि इससे प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है,
बताया गया कि मोटे अनाजों के अंतर्गत ज्वार,बाजरा,रागी,सांवा , कंगनी, चीना,कोदो,कुट
स्लग उत्तराखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बागी के भैरव मंदिर प्रांगण में सुंदर पांडव नृत्य का मंचन
रिपोर्टर केशव रावत टिहरी
एंकर प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के ग्राम पंचायत बागी में सिद्ध पीठ बागी के भैरव मंदिर प्रांगण में सुंदर पांडव लीला के आठवें दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पांडव लीला का मंचन देखने पहुंचे आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाकी भरपूर भैरव मंदिर प्रांगण में सदियों से पांडव लीला का प्रचलन चला आ रहा है जो आज भी यहां के लोगों ने संजोकर रखा है और इस प्रथा को परंपरा को लगातार आगे बढ़ने का काम करते आ रहे हैं जिसमें आज द्रोपदी चीर हरण का वृतांत सुनते हुए पांडव लीला देखने आए लोगों को पांडव कलाकारों ने मंत्र मुग्ध कर दिया जिस पर कलाकारों ने जनता की खूब तालियां बटोरी युधिष्ठिर के कलाकार मदन मोहन उनियाल द्रोपदी चीर हर
#टिहरी
**जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र बगड़धार, #चाचा_भतीजा_होटल के समीप, कुमारखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया।**
इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को #एनएच_94 पर भूस्खलन वाले स्थानों से से शीघ्र मलवा हटाने एवं सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत भूधंसाव वाले क्षेत्र कुमारखेडा वार्ड नम्बर 01 का निरीक्षण तथा दरारों को लेकर भूवैज्ञानिक रिपोर्ट का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने तहसीलदार से दरार वाले चिन्हित घरों की जानकारी लेते हुए राजस्व एवं माइनिंग टीम को पहले की रिपोर्ट का अध्यन कर आज ही सर्वे करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दरारों को लेकर माह में चार बार वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करने, रोड़ पर दरारों को लेकर मेजरमेंट कर डॉक्यूमेंटेशन करने करने के निर्देश दिए गए
#NH94 #बगड़धार में यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है। #ऋषिकेश_चम्बा_धारासूं_मार्ग यातायात हेतु खुल गया है।
ऋषिकेश श्रीनगर मोटर मार्ग NH-58 धोलीधार के पास मलवा आने से अवरुद्ध, मार्ग खोलने हेतु जेसीबी मशीन कार्य कर रही है जल्द ही खुलने की उम्मीद
बरसात होते ही सुनसान हुआ चंबा
बीते दिन हुआ थी लैंडस्लाइड जिसके कारण गई थी पांच जाने
देर रात से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने एक कहर का मंजर धारण कर लिया है जिसने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है नगर में चारों तरफ पानी ने हाहाकार मचा दिया है और लोगो के घरों में तीन फिट से लेकर चार फिट तक पानी भर गया है जिससे लोगो के बेड से लेकर सभी समान तैरते नजर आये हैं। लोगो की माने तब कई वर्ष का रिकॉर्ड टुटा है। जब की प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुबिधा नहीं दीं गयी है लोग अपने अपने घरो में फंसे हुए हैं जिसकी हमने लोगो का दुःख दर्द सुना और लोगो से बातचीत की।
नर्सिंग छात्राओं और एसडीम की वार्ता
प्रधानाचार्य की गुंडागर्दी और छात्रों का धरना
# उत्तराखंड सामान्य ज्ञान
#उत्तराखंड_में_मौसम_का_मिजाज