उत्तराखंड टाइम्स

उत्तराखंड टाइम्स Uttarakhand Times is a web media platform for latest updates of uttarakhand.
(1)

02/03/2024
08/10/2023
मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है!Manoj Dimri, Pradeep Kumar PK, Ravi Choudhary, Gurud...
20/09/2023

मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है!

Manoj Dimri, Pradeep Kumar PK, Ravi Choudhary, Gurudev Ramesh Semwal, Parkash Kandhri, Singhkulveernegi Negi, Rajmangal Pandey, Rakesh Garg, Virendra Negi, Sourabh Chauhan, Pramod Rana, Lakhmir Singh, Dev Raj, Jagdish Chef, Surandra Pal, Jadeesh Singh

01/09/2023

नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;

मिलेट्स पर ब्लाक स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन

*ऐंकर* ब्लाक के विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से यहां नरेंद्रनगर स्थित पालिका के रामलीला मैदान में *श्री अन्न एक मूल्य वर्धित अथवा भ्रांति आहार* विषय पर एक दिवसीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया,
ब्लॉक स्तरीय सेमिनार में कक्षा 8 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,
भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मिलेट्स (मोटे अनाज) पर अपने विचार भी व्यक्त किये और कहा कि मोटे अनाज अत्यधिक पोषक,अम्ल रहित,ग्लूटेन मुक्त और आहार गुणों से युक्त होते हैं, बताया गया कि बच्चों और किशोरों में कुपोषण खत्म करने में मोटे अनाज का सेवन बेहद मददगार होता है, क्योंकि इससे प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है,
बताया गया कि मोटे अनाजों के अंतर्गत ज्वार,बाजरा,रागी,सांवा , कंगनी, चीना,कोदो,कुटकी आदि शामिल हैं।
विज्ञान सेमिनार में मोटे अनाजों के उत्पादन पर जोर दिया गया, छात्र-छात्राओं को मोटे अनाजों की विशेषताओं को बताया गया,
विज्ञान सेमिनार में मोटे अनाजों की उपयोगिता और उत्पादन पर विशेष फोकस रहा,
प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज तपोवन के विमल थारू ने प्रथम, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवल धार के नूपुर थपलियाल ने द्वितीय तथा इंटर कॉलेज पूर्वाला दोगी की कुमारी अनुष्का ने तीसरा स्थान हासिल किया,

31/08/2023

स्लग उत्तराखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बागी के भैरव मंदिर प्रांगण में सुंदर पांडव नृत्य का मंचन
रिपोर्टर केशव रावत टिहरी
एंकर प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के ग्राम पंचायत बागी में सिद्ध पीठ बागी के भैरव मंदिर प्रांगण में सुंदर पांडव लीला के आठवें दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पांडव लीला का मंचन देखने पहुंचे आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाकी भरपूर भैरव मंदिर प्रांगण में सदियों से पांडव लीला का प्रचलन चला आ रहा है जो आज भी यहां के लोगों ने संजोकर रखा है और इस प्रथा को परंपरा को लगातार आगे बढ़ने का काम करते आ रहे हैं जिसमें आज द्रोपदी चीर हरण का वृतांत सुनते हुए पांडव लीला देखने आए लोगों को पांडव कलाकारों ने मंत्र मुग्ध कर दिया जिस पर कलाकारों ने जनता की खूब तालियां बटोरी युधिष्ठिर के कलाकार मदन मोहन उनियाल द्रोपदी चीर हरण से पांडवों के स्वर्गारोहण तक का वृतांत सुनाया पांडव नृत्य के सभी पत्र मदन मोहन उनियाल युधिष्टर
चन्द्रमणि उनियाल अर्जुन
अर्जुन बगियाल भीम
गीताराम नकुल
रविंद्र राणा सहदेव
पवन बगियाल द्रोपदी
दर्वेश बगियाल श्रीकृष्ण के सुंदर अभिनय का मंचन किया पांडव नृत्य के इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा कार्यक्रम में पहुंचे साथ ही ग्राम पंचायत बागी के पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह बग्याल व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष गैना सिंह बाग्याल व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष केशव रावत व्यापार मंडल के वर्तमान अध्यक्ष युद्धवीर राणा पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रभान सिंह बाग्याल क्षेत्र पंचायत हरिप्रसाद देवी प्रधान ग्राम पंचायत भरपूर प्रकाश सिंह कलूड़ा दैनिक जागरण के पत्रकार लखी सिंह रावत ग्राम पंचायत गोलानी के पूर्व प्रधान लायक सिंह जयप्रकाश राणा बच्चन सिंह आदि लोग उपस्थित थे कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा हमारे पूर्वजों द्वारा चली आ रही है विरासत को नई पीढ़ी को भी सझोकर रखनी पड़ेगी तभी जाकर आने वाली पीढ़ी को यह पता चल पाएगा की पांडव लीला अधर्म पर धर्म की जीत असत्य पर सत्य की जीत घमंड पर विनम्रता की जीत सहित जीवन को जीने की सीख मिलती है इस तरह के आयोजनों से जहां हम इस भौतिकवादी युग में अपनों से दूर हैं वहीं ऐसे ही आयोजनों से हमें एक साथ रहने का मौका भी मिलता पांडव नृत्य के इस भव्य और दिव्या कार्यक्रम के आयोजक मंदिर समिति के अध्यक्ष अकबर सिंह बगियाल उपाध्यक्ष दिनेश राणा
कोषाध्यक्ष फतेसिंह बगियाल
भैरव देवता औतारिया पवन कलूड़ा, माँ काली के पुजारी त्रिलोक सिंह बगियाल,नागराजा के औतारिया बिशन सिंह राणा,
मुनू बगियाल देवता के औतारिया साहब सिंह बगियाल , भैरव देवता के पुजारी सुखदेव बगियाल, अगवानाथ देवता के पश्वा मुरारी लाल
सब्बल सिंह राणा,
रमेश बगियाल,मनभावन बगियाल, दर्वेश बगियाल, पवन बगियाल, सुजान बगियाल, दीपक बगियाल,कविराज बगियाल,मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा सेम-मुखेम कुलदीप बगियाल, गोपाल बगियाल, चन्दर बगियाल,रामपाल राणा, सुनील बगियाल,सिद्धार्थ बगियाल जय प्रकाश असवाल,भास्कर बगियाल,राहुल बगियाल, प्रवीन बगियाल, नेत्रपाल राणा,लक्ष्मण बगियाल,मनोज राणा,कुंवरपाल राणा,भगवान सिंह बगियाल,मनीष बगियाल,सजन बगियाल,द्वारिका बगियाल पूर्व प्रधान अखलेश राणा,नवीन चौड़ियाटा व सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल बगियाल सहित समस्त ग्राम पंचायत बागी व ग्राम पंचायत खेतपाली भेतला नाग पनियाला भरपूर थोड़की डोडग थपला पिपलोगी बोन्साडी आदि तमाम क्षेत्रों के लोगों ने पांडव नृत्य के सुंदर मंचन का आनंद लिया।

गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग बुरी तरह घायल ग्राम कोरदी पट्टी रोनद रमोली में एक घर में गैस सिलेण्डर फटने से 03 व्यक्ति घाय...
31/08/2023

गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग बुरी तरह घायल

ग्राम कोरदी पट्टी रोनद रमोली में एक घर में गैस सिलेण्डर फटने से 03 व्यक्ति घायल हो गए हैं उक्त सूचना पर तत्काल चौकी सिलारी पर नियुक्त कर्मगण मौके पर पहुंचे गांववालों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बोराड़ी भिजवाया गया। घायलों में श्री बलवीर सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल है।
घायलों का नाम/पता
1- श्री बलवीर सिंह नेगी पुत्र श्री कीर्ति सिंह नेगी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी पट्टी रोनद थाना लम्बगांव
2- श्रीमती रीना देवी पत्नी बलवीर सिंह नेगी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी थाना लम्बगांव
3- अभिषेक चौहान पुत्र प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष नि. गोदड़ी थाना लम्बगांव

राहत एवं बचाव पुलिस टीम-
1-Hc 91 ना.पु. अरविन्द कुमार
2-Hc 47 ना.पु. सुरेन्द्र सिंह
3-Hg सूरज नेगी

30/08/2023

#टिहरी

**जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र बगड़धार, #चाचा_भतीजा_होटल के समीप, कुमारखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया।**

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को पर भूस्खलन वाले स्थानों से से शीघ्र मलवा हटाने एवं सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत भूधंसाव वाले क्षेत्र कुमारखेडा वार्ड नम्बर 01 का निरीक्षण तथा दरारों को लेकर भूवैज्ञानिक रिपोर्ट का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने तहसीलदार से दरार वाले चिन्हित घरों की जानकारी लेते हुए राजस्व एवं माइनिंग टीम को पहले की रिपोर्ट का अध्यन कर आज ही सर्वे करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दरारों को लेकर माह में चार बार वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करने, रोड़ पर दरारों को लेकर मेजरमेंट कर डॉक्यूमेंटेशन करने करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देश दिए कि लोगों को कोई दिक्कत न हो, कोई सुरक्षात्मक कार्य किया जाना है, या कोई संवेदनशील घर के लोगों को शिफ्ट किया जाना है, कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एसडीएम देवेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि तहसीलदार ए.पी. उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मानसी नेगी उत्तराखंड की बेटियों के लिए मिशाल-एडवोकेट ललित जोशी तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित गोल्डन गर्ल एथलीट मानसी ...
29/08/2023

मानसी नेगी उत्तराखंड की बेटियों के लिए मिशाल-एडवोकेट ललित जोशी

तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित गोल्डन गर्ल एथलीट मानसी नेगी ने आज सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी से मुलाकात की। इस दौरान एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने उन्हें तीलू रौतेली पुरस्कार की बधाई व भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए मानसी नेगी को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया है।

हाल ही में चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मानसी नेगी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 20 किमी दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मानसी नेगी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता, यूनिवर्सिटी लेवल, कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता, खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता,नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।

मानसी मूल रूप से चमोली जनपद के मजोठी गांव की रहने वाली हैं, परिवार की विषम परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने अपने खेल को आगे बढ़ाया और आज देश में गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर है। मानसी नेगी ने बताया कि उन्हें सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी का सहयोग एवं आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्हीं के आशीर्वाद से ही मेरा भाई इनके संस्थान से नि:शुल्क उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा है। वहीं संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि पहाड़ की बेटी मानसी अपनी प्रतिभा से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। लगातार सफलताओं के बावजूद भी वह अपने भाई की शिक्षा के लिए चिंतित रहती थी। क्योंकि गोपेश्वर में बड़ा भाई गौरव नेगी स्पोर्ट्समेन होने के बाद भी बुरी संगत के कारण गलत व्यशनो में पढ़ गया था जिसे देखते ललित जोशी के संस्थान ने मानसी के भाई की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी ली और लगातार एक वर्ष से उसकी काउन्सलिंग करते हुये उसको व्यशन मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया जिसके परिणामस्वरुप आज गौरव नेगी फिर से नशामुक्त बन गया है तथा देहरादून सीआईएमएस संस्थान से मिशन एजुकेशन के तहत नि:शुल्क रूप से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा है। जिसके फलस्वरूप आज गोल्डन गर्ल भाई गौरव नेगी की चिंता से मुक्त होकर भारत का विश्व में प्रतिनिधित्व कर रही है।

नई टिहरी|  #राष्ट्रीय_खेल_दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा रविवार को बास्केटबाल प्रतियोगिता का आय...
27/08/2023

नई टिहरी| #राष्ट्रीय_खेल_दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा रविवार को बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओंमकारानंद स्कूल में आयोजित जनपद की जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका एवं सीनियर वर्ग बालक एवं बालिकाओं वर्ग की बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बास्केटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन जिला बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश सेमवाल द्वारा किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम मैच ओंमकारानंद स्कूल एवं टाइटन क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें ओमकारानंद स्कूल ने टाइटन क्लब को 15-14 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच हिमालयन ऐकेडेमी एवं ऐलीट हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें हिमालयन ऐकेडेमी ने ऐलीट हाउस को 14-10 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। सीनियर बालिका वर्ग में ओमकारानंद क्लब एवं टाइटन क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें ओमकारानंद स्कूल ने टाइटन क्लब को 7-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच ऐलीट हाउस एवं हिमालयन ऐकेडेमी के मध्य खेला गया, जिसमें ऐलीट हाउस ने हिमालयन ऐकेडेमी को 11-7 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया तथा शेष मैच सोमवार को खेले जायेंगे।

इस अवसर पर सचिव बास्केटबाल वहीद अहमद के साथ ही रमेश सकलानी, दिवाकर मैठाणी, दिनेश पैन्यूली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच सनसाइज स्कूल घनसाली एवं कान्वेन्ट स्कूल घनसाली के बीच खेला गया, जिसमें सनराइज स्कूल प्रथम स्थान पर विजई रहा। सेमीफाइनल मैच पुगेटीधार एवं चमियाला के बीच खेला गया, द्वितीय सेमीफाइनल मैच सरस्वती सैण इण्टर कॉलेज एवं रा.इ.का. घुमेटीधार के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला चमियाला एवं घुमेटीधार के बीच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में चमियाला विजय रहा तथा घुमेटीधार उप विजेता रहा।

प्रतियोगिता का उदघाटन प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद पैन्यूली, प्रधानाध्यापक रा.उ.मा.वि. गोना एवं प्रधानाचार्य रा.इ.का. घुमेटीबार श्रीमती हेमलता चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी, सह समन्वयक जसपालसिंह मियाँ, सूर्यपालसिंह चौहान, कलेश्वर नौटियाल, जयवीरसिहं रौथाण, गोपेश्वर अंथवाल, संजय गुसाई आदि व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं दिनांक 25 एवं 26 अगस्त, 2023 को अन्डर-19 बालक एवं पुरूष ओपन वर्ग में जिला स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। बहुउददेशीय क्रीड़ा भवन नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजित बैडमिण्टन प्रतियोगिता का उदघाटन उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।

बैडमिन्टन प्रतियोगिता (अन्डर-19 बालक) युगल वर्ग में प्रथम मैच दक्ष एण्ड सौरभ जोड़ी एवं मयंक एण्ड अमित की जोड़ी के बीच खेला गया, जिसमें मयंक एण्ड अमित की जोड़ी ने दक्ष एण्ड सौरभ की जोडी ने 21-12, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच प्रदीप एण्ड रोहित की जोड़ी एवं दिव्यांश एण्ड अमित की जोड़ी के मध्य खेला गया, जिसमें प्रदीप एण्ड रोहित की जोड़ी ने 21-18, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला दक्ष एण्ड सौरभ की जोड़ी एवं दिव्यांश एण्ड अमित की जोड़ी के बीच खेला गया जिसमें दक्ष एण्ड सौरभ की जोड़ी ने दिव्यांश एण्ड अमित की जोड़ी ने 21-15, 21-17 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।

बैडमिन्टन प्रतियोगिता (पुरूष ओपन ) युगल वर्ग में प्रथम मैच अभिषेक वर्मा एण्ड श्री देवेन्द्र सिंह नेगी की जोड़ी एवं सौरभ कैन्तुरा एण्ड दक्ष के मध्य खेला गया, जिसमें अभिषेक वर्मा एण्ड देवेन्द्र सिंह नेगी की जोड़ी ने सौरभ कैन्तुरा एण्ड दक्ष रावत को 21-15, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच उदीयन उनियाल एण्ड हतीश एवं अमित एण्ड आयुष ने तीन सेटों में 21-15, 21-18, 21-10 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला अभिषेक एण्ड देवेन्द्र सिंह नेगी एवं उदीयन एण्ड हतीश के मध्य खेला गया, जिसमें अभिषेक एण्ड देवेन्द्र सिंह नेगी ने उदीयन एण्ड हतीश को हराकर विजेता बना।

 जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुपालन में चम्बा थाने के समीप संवेदनशील हुए यात्री विश्राम शेड को सुरक्षा के दृष्टिगत आज हट...
26/08/2023



जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुपालन में चम्बा थाने के समीप संवेदनशील हुए यात्री विश्राम शेड को सुरक्षा के दृष्टिगत आज हटा दिया गया है।
साथ ही उसके नीचे से गुजर रहे NH94 की अप हिल साइड में संवेदनशील व अटके हुए/गिरासू चट्टानी पत्थरों व मलवे को भी हटा दिया गया है।

25/08/2023

ऋषिकेश श्रीनगर मोटर मार्ग NH-58 धोलीधार के पास मलवा आने से अवरुद्ध, मार्ग खोलने हेतु जेसीबी मशीन कार्य कर रही है जल्द ही खुलने की उम्मीद

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH94 नरेंद्र नगर के पास बगडधर में मार्ग बंद खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है।आज दिनां...
24/08/2023

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH94 नरेंद्र नगर के पास बगडधर में मार्ग बंद

खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है।

आज दिनांक 25/8/2023 को NH94 बगड़धार में यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है। ऋषिकेश-चम्बा-धारासूं मार्ग यातायात हेतु खुल गया है।

23/08/2023

बरसात होते ही सुनसान हुआ चंबा
बीते दिन हुआ थी लैंडस्लाइड जिसके कारण गई थी पांच जाने

यह विज्ञप्ति हरिद्वार की है लेकिन इस विज्ञप्ति को अल्मोड़ा में प्रकाशित किया गया है हरिद्वार के किसी भी अखबार पर इस विज्...
22/08/2023

यह विज्ञप्ति हरिद्वार की है लेकिन इस विज्ञप्ति को अल्मोड़ा में प्रकाशित किया गया है हरिद्वार के किसी भी अखबार पर इस विज्ञप्ति को प्रकाशित नहीं किया गया है इसका मुख्य कारण यह है कि आसपास के लोगों की नजर इस पर ना पड़े इसलिए इस विज्ञप्ति का प्रकाशन अल्मोड़ा में किया गया है ताकि अपने चाहितो को लिया जा सके

इसलिए इस विज्ञप्ति को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोग आवेदन कर सकें

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 नरेंद्र नगर के पास बंद हैबगड़धार में- नरेंद्रनगर की तरफ से-02 पोकलैंडआगराखाल की तरफ...
12/08/2023

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 नरेंद्र नगर के पास बंद है

बगड़धार में- नरेंद्रनगर की तरफ से-02 पोकलैंड
आगराखाल की तरफ से- 01 पोकलैंड व 01 लोडर द्वारा सुचारिकरण कार्य किया जा रहा है।

NH58 is closed at totaghati, Kodiyaala, Ataali ganaga
12/08/2023

NH58 is closed at totaghati, Kodiyaala, Ataali ganaga

10/08/2023

देर रात से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने एक कहर का मंजर धारण कर लिया है जिसने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है नगर में चारों तरफ पानी ने हाहाकार मचा दिया है और लोगो के घरों में तीन फिट से लेकर चार फिट तक पानी भर गया है जिससे लोगो के बेड से लेकर सभी समान तैरते नजर आये हैं। लोगो की माने तब कई वर्ष का रिकॉर्ड टुटा है। जब की प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुबिधा नहीं दीं गयी है लोग अपने अपने घरो में फंसे हुए हैं जिसकी हमने लोगो का दुःख दर्द सुना और लोगो से बातचीत की।

,*वाहन दुर्घटना थाना  नरेंद्र नगर*श्रीमान जी आज दिनांक 07-08-2023 को समय लगभग 10.47  बजे चाचा भतीजा निकट डंपिंग जोन के प...
07/08/2023

,*वाहन दुर्घटना थाना नरेंद्र नगर*
श्रीमान जी आज दिनांक 07-08-2023 को समय लगभग 10.47 बजे चाचा भतीजा निकट डंपिंग जोन के पास एक ड़म्पर खाई में गिरने की सुचना प्राप्त हुई जिसपर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है राहत कार्य किया जा रहा है अभी तक कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं है। उक्त डंपर में डंपर चालक के घायल होने की सूचना है चालक का नाम अभी पता नही चला है

*टिहरी बिग ब्रेकिंग*टिहरी जिले के चंबा में लव जिहाद का मामला आया सामनेबजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने कराया  बाजार बंदचं...
06/08/2023

*टिहरी बिग ब्रेकिंग*

टिहरी जिले के चंबा में लव जिहाद का मामला आया सामने

बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने कराया बाजार बंद

चंबा में भारी पुलिस फोर्स तैनात

नई टिहरी| टिहरी जिले के चंबा में लव जिहाद का मामला सामने आने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर रैली निकाली|
बाजार में भारी पुलिस बल तैनात है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं कहना है कि समुदाय विशेष के एक युवक ने एक नाबालिक लड़की को भगाने का प्रयास किया गया है

टिहरी बिग ब्रेकिंगटिहरी जनपद के मरोड़ा गांव में भूस्खलन से दर्दनाक हादसा।तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हु...
06/08/2023

टिहरी बिग ब्रेकिंग

टिहरी जनपद के मरोड़ा गांव में भूस्खलन से दर्दनाक हादसा।

तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए, जिनके रेसक्यू हेतु राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा,पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकाला गया व दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुचाया गया जिन्हें डाक्टर द्वारा मृतृ घोषित किया गया

1- कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष

2- रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक

विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्राम मरोड़ा, तहसील धनोल्टी क्षेत्र पहुंचकर अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित परिवार से मिलकर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर राजकीय अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केंद्र सत्यों सकलाना में उक्त आपदा में हुई जनहानि के 4-4 लाख के आर्थिक सहायता के चेक परिजनों को वितरित किए गए।
तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए।

ढेर सारी शुभकामनाएंमहेश कुमार पुत्र श्री चत्तर लाल नाथ ग्राम मथाली, पट्टी दशगी ब्लॉक चिन्यालीसौड़,जिला उत्तरकाशी ने हाल ...
03/08/2023

ढेर सारी शुभकामनाएं

महेश कुमार पुत्र श्री चत्तर लाल नाथ
ग्राम मथाली, पट्टी दशगी ब्लॉक चिन्यालीसौड़,
जिला उत्तरकाशी ने हाल ही में नीट 2023 परीक्षा को क्रैक किया है। जिसमें कि इनको MBBS पाठ्यक्रम में दाखिला लेने हेतु श्रीनगर मेडिकल कॉलेज आवंटित हो गया है। इनको मेरी ओर से बहुत बहुत बधाईयां आप यों ही जिंदगी में बुलंदियों को छूते रहे। यह हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत होगा।आपको यह भी अवगत करा करा दूं कि इन्होंने बिना किसी कोचिंग संस्थान की सहायता लिए ,मात्र सेल्फ स्टडी द्वारा नेशनल लेवल के एग्जाम में सफलता दर्ज की है जो अपने में गौरवान्वित विषय है। जबकि पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी कमजोर होते हुए और माता पिता के साक्षर न होते हुए भी आपने इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित की है ।

मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।

क्या भी महेश की कुछ आर्थिक मदद करना चाहते हैं

Mahesh
googal pay no
7088039297

सांय को थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र  अंतर्गत छडियारा रोड जामणीखाल के पास एक अल्टो मारुति कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर ख...
02/08/2023

सांय को थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र अंतर्गत छडियारा रोड जामणीखाल के पास एक अल्टो मारुति कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर खाई में गिर गई, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, जो घायल हुए। दोनों व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

टिहरी जन क्रंाति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि मंगलवार को जनपद में ‘सुमन दिवस‘ के रूप में मनायी गयी। विभिन्न कार्याल...
25/07/2023

टिहरी जन क्रंाति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि मंगलवार को जनपद में ‘सुमन दिवस‘ के रूप में मनायी गयी। विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों आदि में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्कूली बच्चों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर स्वीप के तहत जन जागरूकता शपथ एवं वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया।

जिला मुख्यालय, नई टिहरी स्थित जिला कारागार में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जेलर रामेश्वर सिंह राणा सहित अन्य गणमान्यों, प्रेस प्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी गई। साथ ही जिला कारागार परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने शहीद श्रीदेव सुमन को नमन करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन जी का बलिदान शहीद मंगल पाण्डे एवं चन्द्रशेखर आजाद से कम नही है। कहा कि उस महान आत्मा ने 84 दिन तक आमरण अनशन कर हमारे वर्तमान और भविष्य की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। कहा कि श्रीदेव सुमन जी के दिखाये मार्ग पर चलने हेतु आज संकल्प लेने का दिन है।
जिलाधिकारी ने श्रीदेव सुमन को स्मरण करतेे हुए कहा कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाली पुण्यआत्मा के बलिदान को युवा पीड़ी भी जान सके, इसके लिए बच्चों के साथ उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। स्कूली बच्चों द्वारा जन जागरूकता रैली आयोजित की जा रही है। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जा रहा है, जो हरेला पर्व से शुरू हुआ है और जिसके तहत जनपद में 13 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि श्रीेदेव सुमन के परिपेक्ष में जो भी घोषणाएं हुई हैं, उनके क्रियान्वयन के संबंध में शीघ्र ही बैठक कर तेजी से कार्य किया जायेगा। कहा कि जनपद से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपने दायित्वों/ जिम्मेदारियों का निर्वाह्न करना ही श्रीदेव सुमन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर पी.आई.सी. बौराड़ी स्टेडियम में क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणमान्यों एवं अधिकारिओं द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गए। जिला मुख्यालय में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी से प्रताप आवासीय कॉलोनी-ऑपन मार्केट-कवर्ड मार्केट-गणेश चौक-सांई चौक- जिला अस्पताल होते हुए वापस पीआईसी बौराड़ी तक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर डीडीओ सुनील कुमार, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, एसडीएम अपूर्वा सिंह, आशीष घिल्डियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस कर्मी, शिक्षकगण, स्कूली बच्चें मौजूद रहे।

23/07/2023

रुड़की

स्टोरी सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत एक घायल ,गुस्साए कावंड़ियों ने कार को किया आग के हवाले

एंकर : दिल्ली-हरिद्वार बाईपास हाइवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो कावडियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद अन्य कांवड़ियों ने जमकर हंगामा कर दिया, वहीं गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने कार में आग लगा दी और हाइवे पर जाम लगा दिया, सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, पुलिस ने कावडियों को किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराया, घायल कावड़िये को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा खटका गांव के पास हरिद्वार बाईपास हाइवे पर दिल्ली की ओर से कुछ कावड़िए बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे, इसी दौरान एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं हाइवे से गुजर रहे अन्य कावड़िये हादसा होते ही गुस्से में आ गए, गुस्साए कांवड़ियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया और एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी, जिसके बाद जाम लगाने और कार में आग लगाने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस ने गुस्साए कावडियों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया, पुलिस ने सड़क हादसे में घायल हुए कावड़िये को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, साथ पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि हादसे में 26 वर्षीय मनोज पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना धौलपुर जिला धौलपुर राजस्थान और 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शंति नंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हुई है, उन्होंने बताया कि प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी यात्रा बिहारी कनागल थाना एडामोला आगरा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, उनका कहना है कि मृतक और घायल के परिजनों को जानकारी दे दी गई है, उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।

बाइट , रेखा यादव ( एस पी क्राइम )

22/07/2023

उत्तरकाशी में भूस्खलन होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त कई घरों में घुसा पानी

22/07/2023

टिहरी ब्रेकिंग
घनसाली
रिपोर्ट पंकज भट्ट

स्लग- टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा में देर रात से भारी बारिश जारी, तेज नाले के बहाव में बही छात्रा हुई ।

एंकर:- टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के ऊपरी हिस्से में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है
भारी बारिश के चलते बालगंगा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाला छतियारा नाला उफान पर है वहीं टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज केपार्स में कक्षा 10 वीं छात्र सुबह स्कूल जाते वक्त बह गई।
मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित छतियारा गांव का है, जहां कुमारी कशिश पुत्री मनोज लाल हर रोज की तरह अपने विद्यालय जा रही थी वहीं देर रात्रि से हो रही जोरदार बारिश से छतियारा गदेरा ऊफान पर होने से छात्रों के परिजन भी गदेरा पार कराने के लिए बच्चों के साथ थे जबकि कशिश का हाथ पकड़ के गदेरा पार कराने के लिए उसकी मां विनीता देवी भी साथ थी। पानी का बहाव काफी तेज होने से कशिश का हाथ छूट गया और कशिश 30 मीटर दूर तक बह गई गनीमत यह रही कि छात्रा को गांव के कुछ लोगों द्वारा नाले के तेज बहाव में कूदकर बचाया गया नाले में बहने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों की मदद से बिल्लेश्वर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां छात्रा का उपचार जारी है

टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में अभी भी भारी बारिश जारी है भारी बारिश के चलते जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और दो जिला मार्गों सहित 15 ग्रामीण मार्ग बंद है कई गांवों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से कट गया है टिहरी जिले में देर रात से अभी तक बारिश आफत बनकर बरस रही है।

बाइट:-1 शिव सिंह, अभिभाव संघ अध्यक्ष

Address

Tehri-Garhwal
249002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उत्तराखंड टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to उत्तराखंड टाइम्स:

Videos

Share

दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स

दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स एक समाचार पोर्टल है, दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स का मुख्य उदे्दश्य उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, वेशभूषा, पहनावा, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक कथाए एवं ताजा जानकारी के लिये कार्य करना है।

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Tehri-Garhwal

Show All