दून वैली को सिलिकन वैली बनाने की आकाँक्षा और प्रतिभा रखने वाले विचारशील लोगोँ का मंच है ,जो देव भूमि को ज्ञान भूमि बनाने के प्रयास में संलग्न है ।
हमारा मानना है कि इंटरनेट केन्द्रित होती अर्थव्यव्स्था के इस दौर में उत्तराखंड को कुशाग्र आर्थिक नेतृत्व तथा संगठित बिज़नेस सिस्टम की आवश्यकता है । ऐसा नेतृत्व जो लोकल बिज़नेस और लोकल ब्रांड को विकसित करने की सोच ,तकनीक और तरीके विकसित कर सके… तभी हम प्र
देश के हर नौजवान को रोजगार, गाँव को नया आकार और राज्य की अर्थव्यव्स्था को नये आयाम दे सकते हैं । इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये हम बना रहे हैं – 10,000 बिज़नेस एक्सपर्ट्स का उभरता हुआ नेटवर्क।
सूचना -जानकरी और कौशल विकास परिवर्तन का सबसे शक्तिशाली माध्यम है । आज के इस दौर में इंटरनेट ,सोशल मीडिया ,और बिग डेटा सामाजिक संरचना को ,भौगोलिक सीमाओं को ,व्यक्गित बौद्धिक क्षमताओं को और व्यापार के तौर तरीकों को नया आकर , नईं ऊचाइयां, नईं चुनौतियाँ प्रदान कर रहे हैं ।
हमें या तो बदलना होगा या हमें बदल दिया जाएगा । इंटरनेट ,सोशल मीडिया , और बिग डेटा 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती भी है और अवसर भी । हमें इस चुनौती को अवसर में बदलना है ।
हमें आर्थिक संगठन ,संस्थान और ब्रांड बनाने हैं और इसके लिए कौशल विकास केन्द्रों (small business development center ) की स्थापना करनी है । हम इनकारपोरेशन (MNCs) का मुकाबला को-ओपरेटिव (cooperative ) से कर सकते हैं । हमें ऐसा करना चाहिए और हम ऐसा कर सकते हैं । हमें यह सन्देश प्रदेश के हर गाँव ,हर स्कूल और हर नौजवान तक पहुँचाना है ।
। हमें मालूम है , आपने इस संकल्प को पूरा करने के हमारे साधन बहुत सीमित हैं मगर हमारे हौसले बुलंद हैं ,हमारी सोच पुख्ता है ,हमारे इरादे ज़िद्दी है ।………..... ॐ ततस्त