Solapur Aajtak

Solapur Aajtak Solapur Aajtak Is A Local News Portal. With Great Journalist And True Journalism

पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक परिवार की महिलाएं, बूढ़े और जवान लोगों ने  रोते हुए कहा कि विरो...
24/06/2023

पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक परिवार की महिलाएं, बूढ़े और जवान लोगों ने रोते हुए कहा कि विरोधी पक्ष गलत आरोप लगा रहा है और हमें परेशान कर रहा है.

मिल्लत नगर बीजापुर रोड निवासी मुस्कान बपूताज पटेल अपने पति, सास-ससुर और बच्चों के साथ प्रेसवार्ता में आई थीं। उन्होंने कहा, 14 जून को दोपहर करीब दो बजे मेरे घर पर समदानी मत्तेखाने, अंजुम मत्तेखाने, वाजीदा और तोफीक पीरजादे उनके घर में घुस गए, देवर मुसद्दिक कहां है? उन्होंने हमारे पैसे ले लिए लेकिन वापस नहीं दिए ऐसे बोल के हमें पीटना शुरू कर दिया. "ऐसा मत करो हम गर्भवती हैं. देवर से हमारा कोई संबंध नहीं है, वे गुलबर्गा में रहते हैं" कहने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी. हम सभी को बेरहमी से पीटा गया. बाद में जब पुलिस आई तो उन्होंने कहा कि मामूली विवाद है. पुलिस के जाने के बाद वे थाने गए और मुस्कान के पति के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। जब मैं और मेरे पति शिकायत दर्ज कराने गए, तो पुलिस ने यह कहकर शिकायत लेने से मना कर दिया कि पहले मेडिकल जांच कर के आना उसके बाद देखेंगे। यह कहते हुए मुस्कान अपनी सास और पति के साथ पत्रकारों के सामने रो पड़ीं. यह घटना बीजापुर नाका पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार में हुई है।

Solapur Aajtak Is A Local YouTube News Channel With Genuine News & Genius Journalists.

दुल्हा बने सोलापूर आजतक के संपादक मोहसीन बिराजदार।सोलापूर आजतक के संपादक मोहसीन बिराजदार 1 मार्च 2021 को घोडी चढ़े यानी ...
02/03/2021

दुल्हा बने सोलापूर आजतक के संपादक मोहसीन बिराजदार।

सोलापूर आजतक के संपादक मोहसीन बिराजदार 1 मार्च 2021 को घोडी चढ़े यानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। बड़े ही सादगी से हुए इस समारंभ में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजुद थे। इस अवसर पर मोहसिन बिराजदार के गुरु बॉलिवुड निर्माता निर्देशक एजाज़ अहमद भी उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस समारंभ में नगरसेवक तौफिक हत्तूरे, R1 ऑटो सर्विस के रज़्ज़ाक बीजापुरे, AG मल्टीमीडिया के एजाज़ सय्यद और फिल्म ऐक्टर असलम अरब, मैनेजर असलम शैख भी उपस्थित थे।

"सोलापुर आजतक" की पुरी टीम की तरफ़ से समस्त भारत वासियों को शिव जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।मुख्य संपादकएम बिराजदर
19/02/2021

"सोलापुर आजतक" की पुरी टीम की तरफ़ से समस्त भारत वासियों को शिव जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मुख्य संपादक
एम बिराजदर

09/02/2021

Nahi Rahe Raj kapoor Ke Bete Rajiv Kapoor.

नमस्कार मी पांडुरंग बोलतोय      एक असा साधा मुलगा की ज्याने आजपर्यंत सोलापूर कधी पाहिलं नव्हतं ,पण अंगात कला नसा नसात हो...
15/01/2021

नमस्कार मी पांडुरंग बोलतोय
एक असा साधा मुलगा की ज्याने आजपर्यंत सोलापूर कधी पाहिलं नव्हतं ,पण अंगात कला नसा नसात होती .पण ती बाहेर काडून फिल्मी दुनियेत कशी मांडायची हे माहीत न्हवत ...जी काय असेल ती शाळेतील कला पण फिल्म म्हणाल तर खूप मनाला आनंद होत .... एक दिवस उजाडला आणि सकाळी सकाळी एक न्युज पेपर माझ्या हातात आला ...नशीब एवढं की कधीही पेपर न वाचणारा मी त्या दिवशी पूर्ण पेपर वाचला आणि त्या मध्ये एक ऍड पहिली ती आपल्या सोलापुर फ़िल्म इंस्टिट्यूट ची होती खूप छान वाटलं की आता आपल्या सोलापूर मध्ये मला शिकायला मिळणार याच कारण असे की या गोष्टी शिकण्यासाठी पुणे नाहीतर मुंबई 2 मार्ग होते आणि त्यांची फी म्हणजे आमच्या जमिनीच्या 7 बारा च इनकम🙂🙂 ते काय मला मान्य नव्हतं म्हणून थाम्बलेलो...
पण योग असा की संधी आली आणि तीच मी सोन केल ..आणि sfi जॉईन केलं नवीन मित्र भेटले आणि पहिल्या वेळी मी सोलापूर पाहिलं तो क्षण खूप भारी .....पण मला एक प्रश्न पडलेला की आलोय खरं पण हे तर हिंदी मध्ये शिकवतात की आणि हिंदी येतंय कुणाला☺️☺️ आरररर """आता कस करायचं आणि दुसरा प्रश्न आम्हाला शिकवाय कोण येईल मानत नुसती धुकधुक ११वाजता क्लास भरला आणि स
सर नि एन्ट्री केली ....हृदय बंद पडायच्या घाईला आलेलं आता तुम्ही म्हालाल की का??भीतीनं ओ 😊😊 सर आत आले स्माईल दिली आणि पहिला शब्द बोलले good morning बच्चो हे ऐकून थोडं बर वाटल आणि सराणी हिंदी मध्ये आपली प्रत्येकाची ओळख सांगण्यास सांगितले, सगळ्यात शेवटी मी बसायचो माझ्यावर नंबर आला मी तुटक फुटक हिंदी बोलून नाव सांगितलं आणि पटकन खाली बसलो.. पण सगळे जण हसले मला काहीच कळेना मी गप्प बसून राहिलो सगळं झाल्यावर सर नि त्यांची ओळख सांगितली की (मै एजाज अहमद हूं, फिल्म डायरेक्टर )खूप छान वाटलं ....
"मला वाटत होतं की सर खूप रागीट असतील पण असं काही न्हवत खूप छान स्वभाव शिकवण्याच्या पद्धती आणि मी पुढे शिकत गेलो धाडस वाढलं मी हिंदी थोडं थोडं बोलायला शिकलो ..आम्ही शिकावं आणि मनोरंजन व्हावं म्हणून त्यांनी आम्हला विजापूर ला फिरायला घेऊन गेले मुंबईत घेऊन गेले नॉलेज खूप दिलं पण त्या शिक्षणाच्या मधल्या काळात असे काही किस्से घडले की ते उघड नाही करू शकत कारण येण्या जाण्यासाठी पैसे नसायचे आणि शनिवार आणि रविवार असे २ दिवस क्लास असायचा त्यामुळे सोलापूरच्या रेल्वे स्टेशन वर झोपायचो अस खूप वेळ ....पण मी खरं त्या अनुभवामुळे माणसात आलो आणि .......अनुभव घेत गेलो आणि शेवटी एक संधी आली ती म्हणजे सगळ्यात शेवटी एक शॉर्ट फिल्म मिळाली ती म्हणजे (वॉर ऑफ परिवार )आणि एक अल्बम सोंग चला चला (देशभक्ती गीत ) खुप छान वाटलं .. खूप शिकलो
" एक म्हणजे एजाज अहमद सर याणी एक सुरवातीला वाक्य सांगितलं होतं तू शिक्षण घे खूप पुढे जाशील आणि ते मी ऐकलं आणि आज या स्टेजवर आहे... खूप काम मिळाली, नवीन लोकांची ओळख झाली , मला माझे sfi मधील मित्र मिळाले ,मी आतापर्यंत ऑडिशन (70 +) दिलेत यामुळे नाही की मला काम मिळेल🙂यामुळे की मला नवीन नवीन लोक भेटतील आणि ती भेटली खूप चांगली ही भेटली आणि वाईटही...पण खूप शिकलो ते फक्त एजाज सर आणि सोलापुर फ़िल्म इंस्टिट्यूट मुळे ...

"आज मी संपूर्ण महाराष्ट्रात 3 अल्बम सोंग घेऊन येतोय मी स्वतः निर्माता आहे यात सगळे नवीन कलाकार आहेत ...मी त्यांनाही ही एक संधी दिली जशी सोलापुर फ़िल्म इंस्टिट्यूट ने मला दिली होती आणि हो अजून एक माझं पाहिलं सोंग( iskacha bhowara) या सोंग च पोस्टर मी आपल्या sfi च्या सर्व मित्राना बोलून एजाज सर यांच्या हातून लॉन्च करतोय लवकरच
हे माझं नशीब ...आणि अजून खूप काही आहे बोलण्यासारखं पण लवकरच डायरेक्ट सर्वांच्या समोर ......धन्यवाद सर आज तुमचा वाढदिवस त्यामुळे तुम्हाला खूप खुप शुभेच्छा....
आपला पांडुरंग सालुंखे

कोरोना वायरस के चलते इस साल जन्म-दिन नहीं मनाएंगे एजाज़ अहमदमशहूर फ़िल्म निर्माता/निर्देशक और अभिनेता एजाज़ अहमद इस साल ...
09/01/2021

कोरोना वायरस के चलते इस साल जन्म-दिन नहीं मनाएंगे एजाज़ अहमद
मशहूर फ़िल्म निर्माता/निर्देशक और अभिनेता एजाज़ अहमद इस साल कोरोना महामारी के चलते अपना जन्म-दिन बहोत सादगी से मनाएंगे। सोलापुर स्थिति "एजाज़ अहमद फैंस क्लब" के अध्यक्ष मोहसिन बिराजदार और असलम अरब ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें की दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित डायरेक्टर एजाज़ अहमद का जन्म दिन हर साल 13 जनवरी को मुंबई, पुणे, सोलापुर और गुलबर्गा जैसे कई अलग अलग शहरों में उनके फैंस धूम धाम से मनाते हैं। लेकीन कोराना महामारी के चलते इस बार ख़ुद एजाज़ अहमद ने अपने दोस्तों और चाहने वालों से ट्वीट कर के कहा है कि वो इस साल अपना जन्म -दिन सादगी से मनाएंगे। याद रहे की एजाज़ अहमद की तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ के इंतजार में हैं। माना जाता है कि इन फिल्मों से उनके फैंस को बहोत उम्मीदें हैं।

https://youtu.be/NJZLIV6Xpi8
15/12/2020

https://youtu.be/NJZLIV6Xpi8

2021 में बॉलीवुड डायरेक्टर एजाज अहमद दिखेंगे तीन अलग अलग अंदाज में.For Latest News Subscribe Yo Our Channel Or For News Emai At..Email - solapuraajtak2020@gm...

निर्देशक एजाज़ अहमद नज़र आयेंगे नए अन्दाज मे ....बॉलीवुड फिल्‍म ‘लाईफ की ऐसी की तैसी’ फेम निर्माता – निर्देशक एजाज़ अहमद ...
13/12/2020

निर्देशक एजाज़ अहमद नज़र आयेंगे नए अन्दाज मे ....

बॉलीवुड फिल्‍म ‘लाईफ की ऐसी की तैसी’ फेम निर्माता – निर्देशक एजाज़ अहमद किसी परिचय के मोहताज नहीं है, उन्‍होंने भले ही अब तक कम बजट की फिल्‍में बनाई हो, लेकिन उनकी फिल्‍मों को दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया है। यही वजह है कि जल्द ही वो बैक टू बैक तीन बड़ी फिल्‍में लेकर आ रहे हैं, जिससे वे बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी इन तीनों फिल्‍मों में एक चीज कॉमन है कि तीनों फिल्‍में हॉरर हैं। लेकिन तीनों का टेस्‍ट एक दूसरे से काफी अलग है।
हम बात करते हैं उनकी पहली फिल्‍म ‘अवंतिका’ की, जो अगले साल मई महीने में रिलीज़ होने वाली है, कोरोना संकट के कारण बाॅलीवुङ की दूसरी फ़िल्मों की तरह ये भी रिलीज़ नहीं हो पाई और अब 2021 में बाॅकस ऑफिस पर दस्‍तक देगी। यह डरायेगी और सेम टाइम में गुदगुदायेगी भी. क्युंकी ‘अवंतिका’ का कांसेप्‍ट ही फुल टू हॉरर कॉमेडी वाला है। एजाज़ अहमद इस फिल्‍म के निर्देशक हैं और खुद फिल्‍म में अभिनय भी करते नज़र आएंगे। उनके अलावा फिल्‍म में सुनील पॉल, मोनिका चौधरी, अखिलेश वर्मा और अली खान मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
‘अवंतिका’ के बाद उनकी दूसरी रिलीज़ होने वाली फिल्‍म होगी – ‘न्‍यू ईयर पार्टी’। इस फिल्‍म में बॉलीवुड में कॉमेडी और निगेटिव रोल निभाने वाले मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर नज़र आएंगे। फिल्‍म बनकर तैयार है। हालांकि फिल्‍म की रिलीज़ अभी तय नहीं हुइ है, लेकिन कहा जा रहा है कि ‘न्‍यू ईयर पार्टी’ में दर्शक शक्ति कपूर को अब तक के सबसे अलग किरदार में देखेंगे। फिल्‍म ‘न्‍यू ईयर पार्टी’ पूरी तरह से हार्डकोर हॉरर है, जो डर का नया इतिहास लिखने वाली है। इसमें एजाज़ अहमद के साथ प्रेरणा गुप्‍ता भी नज़र आयेंगी।
अबा बात करेंगे, उनकी तीसरी फिल्‍म ‘एक थी अनामिका’ की। इस फिल्‍म का मूड हॉरर एक्‍शन है, जो शायद ‘अवंतिका’ और ‘न्‍यू ईयर पार्टी’ के बाद बॉक्‍स ऑफिस को हिट कर सकती है। यह फिल्‍म भी रिलीज को तैयार है। इसमें शगुन शर्मा, करिश्‍मा, नितिन और एजाज़ अहमद मुख्‍य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें एजाज़ अहमद एक अंडरवर्ल्ड ड़ॉन की भूमिका में नज़र आएंगे। कहा जाता है कि एजाज अहमद ने इस रोल को निभाने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवड़ी से भी मुलाकात की थी. हालांकि उन्हों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया है. इस तरह से उनकी एक से बढ़कर एक तीन फिल्‍में इस साल 2021 में देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है और लोगों को डराने वाली है।
आपका अपना
एम। बिराजदार

असलम अरब Tollywood Via Bollywood. सोलापुर फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग कोर्स कर चुके हुय असलम अरब आज बॉलीवुड के साथ साथ ...
10/12/2020

असलम अरब Tollywood Via Bollywood.

सोलापुर फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग कोर्स कर चुके हुय असलम अरब आज बॉलीवुड के साथ साथ टोलीवुड में भी धमाल मचा रहे है, Amazon Prime पर आने वाली एक वेबसेरीस 2nd Option में असलम अरब दिखाई देने वाले हैं . दादासाहेब फाल्के अवार्ड विजेता बॉलीवुड डायरेक्टर एजाज अहमद को वो अपना गुरु मानते हैं . सोलापुर आजतक से बातचित में उन्हों ने बताया कि उन्हों ने अपने गुरु के मार्गदर्शन में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। असलम अरब की कुछ मशहूर फिल्म के नाम इस प्रकार हैं
शॉर्ट फ़िल्में...
1) इमान 2) महेंगई 3) मेरा भारत महान 4) तडप 5) कंवल का फूल 6) विजेता 7) लॉक डाउन 75 रुपये.
बॉलीवुड फ़िल्में...
1) लाइफ की ऐसी की तैसी (सुनील पाल के साथ) 2) न्यू ईयर पार्टी (शक्ति कपूर के साथ) 3) अवंतिका (अली खान के साथ)
कृपया पेज को लाइक करें
आपका
M. बिराजदार
मुख्य संपादक

सोलापुर में होंडा टू व्हीलर के स्पेशलिस्ट R1 ऑटो सर्विसेससोलापुर स्मार्ट सिटी तो अभी बन रहा है लेकिन यहाँ टू व्हीलर की स...
07/12/2020

सोलापुर में होंडा टू व्हीलर के स्पेशलिस्ट R1 ऑटो सर्विसेस
सोलापुर स्मार्ट सिटी तो अभी बन रहा है लेकिन यहाँ टू व्हीलर की संख्या हमेशा से ज़्यादा ही थी. जितनी ज़्यादा टू व्हीलर उतनी ज़्यादा अच्छे सर्विसिंग सेंटर की ज़रूरत. R1 सर्विसिंग सेंटर ईन ही कुछ गिने चुने सर्विसिंग सेंटर मे से एक है. रज्जाक बीजापुरे के नेतृत्व में इस सर्विसिंग सेंटर ने सोलापुर शरह के बीचो बीच अपनी सेवाएं शुरू की हैं. रज्जाक बीजापुरे पिछले दस सालों से टू व्हीलर के क्षेत्र में लगातार नयी नयी तकनीकों के सहारे लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. उन्हें टू व्हीलर का एक्सपर्ट कहा जाता है. कई लोगों ने सोलापुर आजतक से बात करते हुए कहा कि जो काम दूसरे सर्विसिंग सेंटर में नहीं हो पाता वो रज्जाक बीजापुरे के R1 सर्विसिंग सेंटर में तुरंत हो जाता है और वो भी बहुत ही कम खर्च में. रज्जाक बीजापुरे का कहना है कि उनका मकसद कस्टमर को अच्छी से अच्छी सेवा देना है. वो खयाल रखते हैं कि जो भी गाड़ी उनके पास आती है वो उसे वक़्त से पहले ठीक कर दें ताकि उनके कस्टमर को कोई दिक्कत ना हो. रज्जाक बीजापुरे ने सोलापुर आजतक से बात करते हुए बताया कि R1 सर्विसिंग सेंटर को आप "जस्ट डायल" और "गूगल मेप" से भी ढूंढ सकते हैं और अपने गाड़ी की सर्विसिंग के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं . हम पाठकों को बताना चाहेंगे कि R1 सर्विसिंग सेंटर होंडा टू व्हीलर के स्पेशलिस्ट हैं .

07/12/2020

स्वाभिमानी शेतकरी संघटना पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ- महमूद पटेल

मोहसिन बिराजदार एक उभरता हुआ कलाकार सोलापुर- सोलापुर शहर और जिलों में कलाकारों की कमी नहीं हैं एक ढूंढते ही हजार मिल जात...
05/12/2020

मोहसिन बिराजदार एक उभरता हुआ कलाकार
सोलापुर- सोलापुर शहर और जिलों में कलाकारों की कमी नहीं हैं एक ढूंढते ही हजार मिल जाते हैं. लेकिन अगर सही में असली कलाकार की पहचान करो तो बहोत कम ऐसे कलाकार आपको मिलेंगे जो सच में सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं ऐसे ही एक कलाकार हैं मोहसिन बिराजदार. सोलापुर फ़िल्म इंस्टिट्यूट से डायरेक्शन का कोर्स कर के इन्हों ने खुद की शॉर्ट फ़िल्म बनानी शुरू करदी और फिर म्यूजिक एल्बम बनाते बनाते आज वो मशहूर फिल्म डायरेक्टर एजाज अहमद के साथ एसोसिएट डायरेक्टर के रूप मे बॉलीवुड में अपने जलवे बिखर रहे हैं. ऐसे उभरते हुए कलाकार को सोलापुर आजतक की तरफ से उनके जन्म-दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
सहायक सम्पादक

03/12/2020

सोलापुर के सुंदर लोकेशन को बॉलिवुड के कलाकारों ने बहोत ही सुंदर तरीके से दिखाया है। मशहूर निर्देशक एजाज़ अहमद और उनकी टीम ने एक्टर गगन कांग के साथ सोलापुर में ये गाना बनाया। कृपया सब देखें और शेयर करें।
आपका
एम . बिराजदार
मुख्य संपादक
सोलापुर आजतक

27/11/2020

सोलापुर में कल 28 तारीख़ को हल्की बारिश होने की संभावना। टेंप्रेचर गिर कर हो सकता है 16 डिग्री तक। 2 डिसेंबर को हो सकता है मौसम का सबसे कम तापमान।

19/05/2020

जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो

19/05/2020

लगातार बढ़ रहे हैं पेशेंटस ।

https://youtu.be/qqxZbK9xltk
16/05/2020

https://youtu.be/qqxZbK9xltk

बहुत तेजी से बढ़ रहा है सोलापुर में क्रोना

Breaking News...https://youtu.be/8uDJJhj3XyY
14/05/2020

Breaking News...
https://youtu.be/8uDJJhj3XyY

सोलापुर में कोरोना पेशेंट का आंकड़ा पहुंचा 330 - 14May 2020 7.30pm

Address

Solapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Solapur Aajtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Solapur Aajtak:

Videos

Share