kavya chauhan

kavya chauhan Dance video

15/10/2024

❣️❣️

🤟🤟🤟
04/08/2024

🤟🤟🤟

Night view
01/08/2024

Night view

06/04/2024

Dream 11 में रातों-रात करोड़पति बनने के चक्कर में कंगाल हो रहे हैं युवा, मानसिक तनाव अलग

आईपीएल ड्रीम 11 (IPL Dream 11) एक ऐसा खेल है जो 49 रुपए में युवाओं को रातों रात करोड़पति बनने का सपना दिखा रहा है. इस चक्कर में लाखों युवाओं को इस खेल की लत लगी हुई है और अपनी वर्षो की मेहनत की कमाई को यूं ही बर्बाद करने में लगे हुए हैं। सरकारी क्षेत्र में तैनात कर्मचारी भी इसका शिकार बनते जा रहे है। आखिर बने भी क्यों न दिन में कोई चैनल खोल लो ड्रीम 11 का विज्ञापन पल पल आपके आंखों के सामने चलता रहेगा। हां लास्ट में यह जरूर बोलते है कि "इसमें वित्तीय जोखिम है"। मगर बार बार बड़े बड़े क्रिकेटर influencer इसकी एड करते है। और जब आसपास कोई आदमी करोड़पति बनता है तो दिमाग का कीड़ा और जाग जाता है कि जब यह जीत सकता है तो मैं क्यों नहीं जीत सकता हूं। देखा देखी में एक नहीं बहुत सी टीमें लगाकर करोड़पति बनने की फिराक में रहते है। लालच आता ही है। लेकिन यह लालच न आए उसके दृढ़ शक्ति बहुत कमजोर होती है। आपके आसपास भी ऐसे कई होंगे जो ड्रीम 11 पर इसका शिकार हो रहें है। 49 रुपए लगा कर करोड़पति बनने का सपना जब टूट जाए तो कहते है 49 रुपए ही तो गए लेकिन 49 भी तो मुफ्त में गए क्योंकि सामने वाले तो पहले ही बोला था वित्तीय जोखिम है लेकिन आपने नहीं सुनी। करोड़ पति बनने के लिए एक नहीं कई कई टीमें लगाकर इंतजार में बैठे रहते है और बाद में वो पैसे भी डूब रहें है। युवा पीढ़ी के साथ साथ कई बुद्धिजीवी भी प्रतिदिन हजारों रुपए इस खेल में लगाने लगा रहे इस खेल में प्रतिदिन पैसे की बर्बादी देख मानसिक तनाव से पीड़ित हो रहें है।. वहीं छोटी-छोटी बातों पर परिजनों से नोक झोंक होने लग गई। एक व्यक्ति ने बताया कि इस खेल में अब तक 17000 रुपये लगाकर हार चुका था। इसके बाद उसे महसूस हुआ कि यह कुछ नही है सिर्फ बर्बादी का खेल है और इस खेल को खेलना बंद कर दिया. उस दिन से के बाद से बिल्कुल स्वस्थ होने के साथ परिजन बेहद खुश है।

यह बहुत ही खतरनाक बीमारी के तौर पर उभर रही है। इस खेल पर समय रहते रोल लगानी होगी या फिर कोई और स्थाई समाधान ढूंढना होगा। अन्यथा वित्तीय जोखिम के साथ साथ मानसिक बीमारी को जन्म का कारण बनने लगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने ग ड्रीम 11 ऑनलाइन फैंटेसी स्‍पोर्ट्स गेम पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था कोर्ट ने राजस्‍थान हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा था क‍ि ड्रीम 11 ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम जुआ नहीं है. चंद्रेश सांखला नाम के व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में ड्रीम 11 के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि ड्रीम 11 के नाम पर आम जनता को ठगा जा रहा है. ड्रीम 11 के खिलाफ दाखिल याचिका को राजस्थान हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दिया था, जिस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी ।
लेकिन समाधान है इसकी गिरफ्त में आकर लोग बेवजह अपना पैसा न गवाएं। जब लोग जागरूक होंगे तो करोड़पति बनने की चाह में शिकार नहीं होंगे।
अगर ड्रीम 11 सही हैं तो सट्टा और जुआ भी लीगल ही करना पड़ेगा।

क्या है Dream 11?
Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिसपर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है. साथ ही जितने भी लोग इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इसके माध्यम से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है.
कुछ इसके पक्ष में होंगे कुछ इसके खिलाफ में होंगे लेकिन मेरे निजी विचार से इसकी लत छोड़नी चाहिए यही सबसे बेहतर है।।बाकी सभी के विचारों का स्वागत है।

06/04/2024
05/04/2024

Address

Solan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when kavya chauhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to kavya chauhan:

Videos

Share


Other Digital creator in Solan

Show All