सिवान और आसपास

सिवान और आसपास पेज पर तो आ ही गये है एक लाइक भी कर दो।
आ?

देश : भारत
राज्य : बिहार
जिला : सीवान
जिलाधिकारी : श्री अमित कुमार पांडेय
पुलिस अधीक्षक : अभिनव कुमार
सांसद : कविता सिंह (BJP)
जनसंख्या : 2,714,349 (2001 के अनुसार )
घनत्व : 1,223/किमी2 (3,168/मील2)
क्षेत्रफल : 2,219 km² (857 sq mi)
ऊँचाई (AMSL) : 64 मीटर (210 फी॰)

● विभिन्न कोड
पिनकोड : 841226
दूरभाष: +91-6154
गाड़ियां : BR 29

सीवान भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त में सारन प्रमंडल के अंतर्गत एक श

हर है। यह सीवान ज़िले का मुख्यालय है, जो बिहार के पश्चिमोत्तरी छोर पर उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है। सिवान दाहा नदी के किनारे बसा है। इसके उत्तर तथा पूर्व में क्रमश: बिहार का गोपालगंज तथा सारण जिला तथा दक्षिण एवं पश्चिम में क्रमश: उत्तर प्रदेश का देवरिया और बलिया जिला है। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा॰ राजेन्द्र प्रसाद तथा कई अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि एवं कर्मस्थली के लिए सिवान को जाना जाता है। सिवान का नामाकरण मध्यकाल में यहाँ के राजा 'शिव मान' के नाम पर हुआ है। उनके पूर्वज बाबर के यहाँ आने तक शासन कर रहे थे। इसका एक अनुमंडल महाराजगंज है जिसका नाम इस क्षेत्र पर राज कर रहे महाराजा का घर या किला स्थित होने के चलते पड़ा है। इसी जिला के एक सामंत अली बक्श के नाम पर इसे अलीगंज भी पुकारा जाता था। स्वतंत्रता की लड़ाई में यहाँ के मजहरुल हक़, राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद,रामदास पाण्डेय फूलेना प्रसाद जैसे महान सेनानियों नें समूचे देश में बिहार का नाम ऊँचा किया है।

● प्रशासनिक विभाजन
अनुमंडल- सिवान एवं महाराजगंज
प्रखंड- मैरवा, पचरुखी, रघुनाथपुर, आन्दर, गुथनी, महारजगंज, दरौली, सिसवां, दरौंदा, हुसैनागंज, भगवानपुर, हाट, गोरियाकोठी, बरहरिया, हबीबपुर, बसंतपुर, लकरी, नबीगंज, जिरादेई, नौतन, हसनपुर, जमालपुर

लापरवाही से दर्दनाक हादसा 😭बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान लापरवाही से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई.....
09/11/2024

लापरवाही से दर्दनाक हादसा 😭

बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान लापरवाही से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई... लोको पायलट समेत 12 लोगो पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज..

|| जय छठ मैया ||छठ पूजा की शाम के वक्त घर की माता बहन कोसी भरते हुये 👍
07/11/2024

|| जय छठ मैया ||

छठ पूजा की शाम के वक्त घर की माता बहन कोसी भरते हुये 👍

पहचान गए तो सर को सल्यूट कीजिएं ☺️😎मैट्रिक में फेल होने के बावजूद भी 16 साल की उम्र में बिना    की परीक्षा दिये कठिन परि...
21/09/2024

पहचान गए तो सर को सल्यूट कीजिएं ☺️😎

मैट्रिक में फेल होने के बावजूद भी 16 साल की उम्र में बिना की परीक्षा दिये कठिन परिश्रम से आईपीएस बना 😃 रेडिमेंट

11/09/2024

सभी लोग एक साथ मिलकर स्मार्ट मीटर का बहिष्कार करेंगे तभी संभव हो पाएगा एक आदमी को चिल्लाने से कुछ होने वाला नहीं है।
सपोर्ट के लिए शेयर करें और सभी व्यक्ति को जागरूक करें

22/08/2024

#सिवान मे चालू हुआ जमीन सर्वें, कैसे होगा, किया करना पड़ेगा पूरी जानकारी 👇

78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🇮🇳
15/08/2024

78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🇮🇳

शाम के वक्त लिए गया एक बाजार से खूबसूरत तस्वीर
31/07/2024

शाम के वक्त लिए गया एक बाजार से खूबसूरत तस्वीर

हुजूर! हर जुलूस पर कट जाती है लंबे समय के लिए बिजली, बहुत ज्यादा परेशान होते हैं हम आमजन.. कुछ वैकल्पिक व्यवस्था को सहेज...
18/07/2024

हुजूर! हर जुलूस पर कट जाती है लंबे समय के लिए बिजली, बहुत ज्यादा परेशान होते हैं हम आमजन.. कुछ वैकल्पिक व्यवस्था को सहेजिए डीएम साहब!

एक खुला पत्र सीवान के जिलाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता जी के नाम
- - - - - -

आदरणीय जिलाधिकारी महोदय,
सीवान

सादर प्रणाम

बुधवार को नगर में मुहर्रम का त्योहार पूरी आस्था के साथ मनाया गया। डीएम साहब! आपकी सतर्क और सचेत निगाहें जिले की कानून व्यवस्था पर टिकी थी। जो बेहद जरूरी भी थी। मुहर्रम का त्योहार बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। निश्चित तौर पर आपने अपने सचेत प्रयासों से अपने दायित्व को बखूबी निभाया। आपको कोटि कोटि बधाई डीएम सर!

लेकिन उसी समय नगर ही नहीं जिले के प्रत्येक घर में बिजली नहीं होने से उमस भरी गर्मी में आम लोग परेशान हो रहे थे। बच्चे रो रहे थे, बुजुर्ग भी बेहद बेचैन थे, महिलाएं पंखा झेल रही थी लेकिन उन्हें भी राहत नहीं मिल रही थी, पुरुष टहल टहल कर उमस भरी गर्मी से निजात पाने का असफल प्रयास कर रहे थे। जो बीमार थे,उनकी हालत तो और भी खराब थी। घरों में पानी नहीं था। जहां इन्वर्टर लगे थे वे भी जवाब दे गए थे। सौर ऊर्जा की वैकल्पिक व्यवस्था भी धाराशाई हो गई थी। ...और घरों में मच्छरों ने भी भीषण आतंक मचा रखा था। कारण यह था कि दो दिनों तक सुरक्षा के लिहाज से बिजली व्यवस्था बाधित थी।

बिजली के तार में करंट होने पर अनहोनी की आशंका रहती है। आम श्रद्धालुजनों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है हुजूर! लेकिन चाहे वो रामनवमी हो या मुहर्रम या हो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन या महावीरी अखाड़ा। हर बार हम आम जन बिजली बाधित होने पर बड़ी परेशानी झेलते हैं। कुछ तो समाधान होगा हुजूर! आपकी आम जनता इन जुलूस के दौरान भयंकर परेशानी झेलती है।

जरा इस मामले को संज्ञान में लीजिए हुजूर! आपकी ख्याति एक संवेदनशील अधिकारी के तौर पर रही है। जनता की इस व्यथा को आप ही समझ सकते हैं और आवश्यक व्यवस्थाएं बना सकते हैं। हुजूर! बड़े शहरों में तो जुलूस के दौरान बिजली नहीं कटती है।

जहां तक नगर की बात है तो चाहे वो हिंदू समाज का जुलूस हो या मुस्लिम समाज का। निकलता एक ही रास्ते पर है। आप नगर परिषद् और बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान के बाबत कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाओं के निर्माण की पहल कर सकते हैं।

हुजूर, कुछ लोग बता रहे हैं कि जुलूस मार्ग पर अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था बनाई जा सकती है। कुछ लोग कह रहे हैं कि तकनीकी आधार पर भी कुछ व्यवस्थाएं बनाई जा सकती हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आस्था के नाम पर लोगों को भी थोड़ा संयम बरतना चाहिए। बड़े बड़े डंडे और बड़े बड़े रथों को लेकर नहीं निकलना चाहिए।

क्या किया जा सकता है हुजूर? ये तो आप ही निर्धारित कर सकते हैं। आप जुलूस के दौरान कैसे नगर की बिजली व्यवस्था बरकरार रहे इस मसले पर अपने अधिकारियों, नगर परिषद् और बिजली कंपनी के साथ शीघ्र बैठक कर कुछ समाधान निकालने का प्रयास करें सर। कुछ प्रयास तत्कालिक होंगे कुछ प्रयास दीर्घकालिक लेकिन हुजूर प्रयास में अब बिलंब न हो । आपका जो भी निर्देश होगा हम सभी मानेंगे हुजूर!

बस, हम आम जनता इन जुलूस के दौरान बिजली नहीं रहने पर बहुत ज्यादा परेशानी झेलते हैं। इस बड़ी परेशानी से अपनी जनता को बचाने के लिए कुछ सार्थक पहल किया जाय डीएम सर!

#सीवान

सभी उपभोक्ता ध्यान दे और बढ़-चढ़ के सपोर्ट करें
01/07/2024

सभी उपभोक्ता ध्यान दे और बढ़-चढ़ के सपोर्ट करें

सऊदी अरब में दिखा बकरीद का चांद 16 जून को होगी ईद उल अजहा की नमाज वहीं भारत देश में 17 जून को मनाया जाएगा बकरीद 🐐
06/06/2024

सऊदी अरब में दिखा बकरीद का चांद 16 जून को होगी ईद उल अजहा की नमाज वहीं भारत देश में 17 जून को मनाया जाएगा बकरीद 🐐

06/06/2024

सिवान मे रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत, सुबह से मौसम सुहाना 💦

चाचा पर भरोसा है कि 5 साल साथ दे देंगे 😀 #चन्द्र_बाबू_नायडू  #नीतीश_कुमार
06/06/2024

चाचा पर भरोसा है कि 5 साल साथ दे देंगे 😀
#चन्द्र_बाबू_नायडू #नीतीश_कुमार

05/06/2024

बिहार के लिए विशेष दर्जा मांग लीजिए अच्छा मौका है
न मिले तो पलटी मार लीजिए !

CM नीतीश कुमार

सीवान राजद और Hena Shahab 👇👇आपको इतना कन्वेंस कर दिया गया कि आप कुछ समझ ही नहीं पाईं।आज आप INDIA गठबंधन के साथ होती तो प...
05/06/2024

सीवान राजद और Hena Shahab 👇👇

आपको इतना कन्वेंस कर दिया गया कि आप कुछ समझ ही नहीं पाईं।आज आप INDIA गठबंधन के साथ होती तो परिणाम कुछ और होता। क्योंकि आपको 290000 हजार मत मिला है और राजद को 2 लाख।
जिसमे आपके समर्थकों द्वारा आरोप भी लगाया गया की पटना से मैसेज आया है कि तीर को वोट करें फिर भी राजद 2 लाख वोट लेने में कामयाब रहा। जबकि राजद सीवान का सोशल मीडिया बिलकुल एक्टिव नहीं था, न कोई सोशल मीडिया पे राजद समर्थको द्वारा राजद का प्रचार प्रसार किया गया न आपके बारे में कुछ भी टीका टिप्पणी किया गया न आपके बारे में कुछ अपशब्द बोला गया एकाध को छोड़ कर लेकिन आपके समर्थक लालू परिवार से लेकर राजद तक को क्या नही कहे इससे कोई अनजान नही है।लालू परिवार ने सीवान टिकट को लगभग एक सप्ताह तक होल्ड रखा की शायद आप मान जाएंगी लेकिन शायद बात नहीं बनी और आप निर्दलीय चुनाव लड़ी।
जरा गौर कीजिएगा आपके लोग आपको समझाते रहे की यादव आपको वोट नहीं देते हैं तब आप 2019 चुनाव में 333000 तक पहुंच जाती हैं जबकि 2024 के चुनाव में सब रंग और सभी जाति धर्म के लोग आपके साथ थे फिर भी 290000 वोट ही आते हैं इसके लिए आपके सलाहकारों के द्वारा बिलकुल आपका विचाराधारा तक चेंज करवा दिया गया लेकिन रिजल्ट बिलकुल वही।पिछला चुनाव जब भी आप हारी हैं माले के साथ गठबंधन नहीं रहा है इस चुनाव में बिलकुल परिणाम आपके साथ होता लेकिन सलाहकार आपको ले डूबे।और आपको ऐसे ही आगे सलाह देंगे ताकि आगे भी आपके साथ वही हो जो होते आया है।
मेरा अपना मानना है कि जरा ध्यान से सोचा जाय की आपने इस चुनाव में जितना मेहनत किया उतना अन्य 3 चुनाव में मेहनत किया था क्या?
आत्म मंथन की जरूरत है।
धन्यवाद बाकी समर्थक गाली दे सकते हैं।

चाचा भतीजा एक ही फ्लाइट मे 😀😀😀पीछे वाले भी मुस्कुरा रहे हैं और आगे वाला भी, दोनों   उड़ चुके हैं साथ में
05/06/2024

चाचा भतीजा एक ही फ्लाइट मे 😀😀😀

पीछे वाले भी मुस्कुरा रहे हैं और आगे वाला भी, दोनों उड़ चुके हैं साथ में

05/06/2024

एनडीए की जीत पर नीतीश कुमार अभी तक बधाई नहीं दिए हैं. 4 तारीख के बाद सीधे ट्वीट 6 तारीख को, लेकिन 5 तारीख के परिणाम पर इन्होंने कुछ नहीं कहा है.

ए चचा का चाही खुल के बोला ना
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

 #सिवान जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को मिला जीत का सर्टिफिकेट, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया सर्टिफिकेट. 92 ह...
04/06/2024

#सिवान जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को मिला जीत का सर्टिफिकेट, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया सर्टिफिकेट. 92 हजार 857 वोटों से जीती हैं.

विधि का विधान बदलने वाले निरहुआ चुनाव हार चुके हैं , दर्शक आम्रपाली का 🥭 🤣 देखने आये थे
04/06/2024

विधि का विधान बदलने वाले निरहुआ चुनाव हार चुके हैं , दर्शक आम्रपाली का 🥭 🤣 देखने आये थे

Address

Siwan
841226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सिवान और आसपास posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सिवान और आसपास:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Siwan

Show All