Siwan Update

Siwan Update Only News

16/08/2022

मैं यह शपथ लेता हूं कि 15 अगस्त या 15 अगस्त के बाद राष्ट्र ध्वज (तिरंगा)अगर हवा से या किसी अन्य कारण से सड़क पर या जमीन पर गिरा देखता हूं तो उसको पूरे सम्मान के साथ उठाकर सुरक्षित रखूंगा / किसी सरकारी कार्यालय में जमा करूंगा।
जमीन पर गिरे, पड़े तिरंगे की फोटो नहीं लूंगा,न ही इसे सोशल मीडिया में शेयर करूंगा।
राष्ट्रध्वज एवं देश के गौरव का सम्मान करके अपने संवैधानिक कर्त्तव्य को निभाऊंगा।
जय हिंद,जय भारत।।🙏

04/08/2022

सिवान : मैरवा के सुमेरपुर बाजार पर अपराधियों ने CSC संचालक तरुण कुमार सिंह को लूट के दौरान मारी गोली, हालात नाजुक।

26/07/2022

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर एक युवक को गोली मारकर तालाब में फेंका हुआ शव बरामद।पुलीस कर रही घटना का जांच पड़ताल।घटना सिवान जिले के गुठनी प्रखण्ड का।

25/07/2022

हंस चाकरी कर रहे , काग बने सरदार ।
करने लगे गँवार भी , शिक्षा का व्यापार ॥
घुट घुट कर माँ मर गई , पूछा कभी न हाल ।
देवी माँ का जागरण , करते हैं हर साल ॥
मातृभक्त सबसे बड़े , उनकी कहाँ मिसाल ।
मातृसदन घर पर लिखा , माँ को दिया निकाल
घर आँगन बाँटे गये , बाँट लिये हल बैल |
हिस्से में माँ बाप को , दिया गया खपरैल ||
दौलत उसके पास है , अपने पास ज़मीर ।
वक़्त करेगा फ़ैसला , सच्चा कौन अमीर ॥
होता रहा समाज में , दीपक का गुणगान ।
बाती के बलिदान पर , नहीं किसी का ध्यान ॥

✍️ ...आपके प्रिय 🚩
दीपक कुमार दिव्यांशु

भीषण सड़क हादसा: बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही दो डबल-डेकर बस टकराईं, 8 की मौत
25/07/2022

भीषण सड़क हादसा: बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही दो डबल-डेकर बस टकराईं, 8 की मौत

*जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।*🍇🍇अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवा...
25/07/2022

*जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।*🍇

🍇अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी सड़ेगा भी नहीं।

🍇जामुन की इस खुबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़ा पैमाने पर होता है।

🍇पहले के जमाने में गांवो में जब कुंए की खुदाई होती तो उसके तलहटी में जामून की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे जमोट कहते है।

🍇दिल्ली की निजामुद्दीन बावड़ी का हाल ही में हुए जीर्णोद्धार से ज्ञात हुआ 700 सालों के बाद भी गाद या अन्य अवरोधों की वजह से यहाँ जल के स्तोत्र बंद नहीं हुए हैं।

🍇भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के.एन. श्रीवास्तव के अनुसार इस बावड़ी की अनोखी बात यह है कि आज भी यहाँ लकड़ी की वो तख्ती साबुत है जिसके ऊपर यह बावड़ी बनी थी। श्रीवास्तव जी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर कुँओं व बावड़ियों की तली में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल आधार के रूप में किया जाता था।

🍇स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में न केवल हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता। पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में अत्यंत उपयोगी है।

🍇एक रिसर्च के मुताबिक, जामुन के पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने करती है। ऐसे में जामुन की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

🍇सबसे पहले आप एक कप पानी लें। अब इस पानी को तपेली में डालकर अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें जामुन की कुछ पत्तियों को धो कर डाल दें। अगर आपके पास जामुन की पत्तियों का पाउडर है, तो आप इस पाउडर को 1 चम्मच पानी में डालकर उबाल सकते हैं। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे कप में छान लें। अब इसमें आप शहद या फिर नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके पी सकते हैं।

🍇जामुन की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका सेवन मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकने में और संक्रमण को फैलने से रोकता है। जामुन की पत्तियों को सुखाकर टूथ पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं। मुंह के छालों में जामुन की छाल के काढ़ा का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है। जामुन में मौजूद आयरन खून को शुद्ध करने में मदद करता है।

🍇जामुन की लकड़ी न केवल एक अच्छी दातुन है अपितु पानी चखने वाले (जलसूंघा) भी पानी सूंघने के लिए जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल करते।

*☘️एक कदम आयुर्वेद की ओर☘️*

🙏🏻कृपया राजीव भाई दिक्षित जी को यूट्यूब में अवश्य सुने🙏🏻

एक अगस्त से नौ रेलवे स्टेशनों पर प्राइवेट कर्मचारियों की होगी तैनाती, लिंक क्लिक करें:- https://hinddesh.com/2022/07/21/...
21/07/2022

एक अगस्त से नौ रेलवे स्टेशनों पर प्राइवेट कर्मचारियों की होगी तैनाती, लिंक क्लिक करें:- https://hinddesh.com/2022/07/21/9-railway-stations-to-have-private-employees-from-august

अगर आप रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे जा रहे हैैं और इंक्वॉयरी ऑफिस में ट्रेन संबंधी जानकारी लेने पहुंचे हैैं तो अब आ.....

21/07/2022
₹ 23/- प्रति किलो की लागत आती है देसी घी बनाने में!चमड़ा सिटी के नाम से प्रसिद्ध कानपुर में जाजमऊ से गंगा जी के किनारे कि...
18/07/2022

₹ 23/- प्रति किलो की लागत आती है देसी घी बनाने में!
चमड़ा सिटी के नाम से प्रसिद्ध कानपुर में जाजमऊ से गंगा जी के किनारे किनारे 10 -12 कि.मी. के दायरे में आप घूमने जाओ तो आपको नाक बंद करनी पड़ेगी! यहाँ सैंकड़ों की तादात में गंगा किनारे भट्टियां धधक रही होती हैं! इन भट्टियों में जानवरों को काटने के बाद निकली चर्बी को गलाया जाता हैं!
इस चर्बी से मुख्यतः 3 ही वस्तुएं बनती हैं!
(1) एनामिल पेंट (जिसे अपने घरों की दीवारों पर लगाते हैं!)
(2) ग्लू (फेविकोल) इत्यादि, जिन्हें हम कागज, लकड़ी जोड़ने के काम में लेते हैं!)
(3) सबसे महत्वपूर्ण जो चीज बनती हैं वह है "देशी घी"

जी हाँ तथाकथित "शुध्द देशी घी"
यही देशी घी यहाँ थोक मण्डियों में 120 से 150 रूपए किलो तक खुलेआम बिकता हैं! इसे बोलचाल की भाषा में "पूजा वाला घी" बोला जाता हैं!
इसका सबसे ज़्यादा प्रयोग भण्डारे कराने वाले भक्तजन ही करते हैं! लोग 15 किलो वाला टीन खरीद कर मंदिरों में दान करके अद्भूत पुण्य कमा रहे हैं!

इस "शुध्द देशी घी" को आप बिलकुल नहीं पहचान सकते!
बढ़िया रवे दार दिखने वाला यह ज़हर सुगंध में भी एसेंस की मदद से बेजोड़ होता हैं!

दिल्ली एनसीआर के शुद्ध भैंस के देसी घी के कथित ब्रांड ***रस व ***रम( कानूनी पक्ष को देखते हुए पूरा नाम अंकित नहीं किया गया है) इसे 20 25 वर्ष पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं जानवरों की चर्बी को।

औधोगिक क्षेत्र में कोने कोने में फैली वनस्पति घी बनाने वाली फैक्टरियां भी इस ज़हर को बहुतायत में खरीदती हैं, गांव देहात में लोग इसी वनस्पति घी से बने लड्डू विवाह शादियों में मजे से खाते हैं! शादियों पार्टियों में इसी से सब्जी का तड़का लगता हैं! कुछ लोग जाने अनजाने खुद को शाकाहारी समझते हैं! जीवन भर मांस अंडा छूते भी नहीं, क्या जाने वो जिस शादी में चटपटी सब्जी का लुत्फ उठा रहे हैं उसमें आपके किसी पड़ोसी पशुपालक के कटड़े (भैंस का नर बच्चा) की ही चर्बी वाया कानपुर आपकी सब्जी तक आ पहुंची हो! शाकाहारी व व्रत करने वाले जीवन में कितना संभल पाते होंगे अनुमान सहज ही लगाया जा सकता हैं!
अब आप स्वयं सोच लो आप जो वनस्पति घी आदि खाते हो उसमें क्या मिलता होगा!
कोई बड़ी बात नहीं कि देशी घी बेंचने का दावा करने वाली बड़ी बड़ी कम्पनियाँ भी इसे प्रयोग करके अपनी जेब भर रही हैं!

इसलिए ये बहस बेमानी हैं कि कौन घी को कितने में बेच रहा है।
Copy

18/07/2022

ब्रेकिंग : महाराजगंज के सोनबरसा गांव निवासी और सिवान कारागार में बंद कैदी बाल्मीकि यादव की हुई मौत, जेल में पिटाई से हुई मौत का आरोप लगा रहे परिजन।

14/07/2022

: तीसरे T20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया है। हालांकि, पहले 2 मैचों मे भारत ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ को पहले ही अपने नाम कर लिया था।

 #कोपा के हत्यारी माँ को फांसी दो .. बच्ची को गला दबाकर मुंह में मिट्टी ठोस कर मरा हुआ समझकर जमीन में गाड़ दिया था और जब...
14/07/2022

#कोपा के हत्यारी माँ को फांसी दो .. बच्ची को गला दबाकर मुंह में मिट्टी ठोस कर मरा हुआ समझकर जमीन में गाड़ दिया था और जब बच्चे रो रहे थे तो गांव के लोगों ने उसे निकाला... बच्ची ने खुद बताया कि उसकी मां और नानी ने उसे घुमाने के बहाने लेकर आए थे और जमीन में गाड़ दिया

12/07/2022

दो घंटे के लिए मोदी जी आ रहे हैं पटना।
इसके लिए पूरे पटना को चमकाया जा रहा हैं।
Siwan Update

लोक कलाकार भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की आज पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर सत सत नमन।।Siwan Update(खबरों का खबर)
10/07/2022

लोक कलाकार भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की आज पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर सत सत नमन।।
Siwan Update(खबरों का खबर)

09/07/2022

*🚨शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=============================*

*1* राष्ट्रपति चुनाव : टूट रहा विपक्ष, मुर्मू को विरोधी खेमे से भी मिला समर्थन; राजभर-शिवपाल और राजा भैया ने किया सपोर्ट
*2* रक्षा निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, सालभर में 13,000 करोड़ के हथियार बेचे, सरकारी से आगे रहीं निजी कंपनियां
*3* नफरती भाषणों पर नकेल कसने के लिए जल्द आएगा कानून! नुपुर शर्मा और महुआ मोइत्रा विवाद के बाद एक्शन में सरकार
*4* कोरोना मामलों में फिर इजाफा, आज भी 18 हजार से ज्यादा केस, 43 संक्रमितों की गई जान
*5* रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर भड़के बीजेपी सांसद वरुण गांधी, बोले- महिलाओं को दिखाया था धुएं से आजादी का सपना, सिलेंडर बना सजावट की वस्तु
*6* अब डोडा में फटा बादल: हाईवे पर यातायात बाधित, कई वाहन मिट्टी में धंसे, ITBP ने कहा- अमरनाथ से 15,000 लोगों को निकाला
*7* अमरनाथ में पानी के सैलाब से 16 की मौत, 48 घायल, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल
*8* शिंदे और फडणवीस दिल्ली में, कोविंद, नड्डा, शाह से मिले, पीएम से भी होगी मुलाकात
*9* बागियों को अपना मानता हूं, बीजेपी में खुश हैं तो वहीं रहें: उद्धव ठाकरे
*10* देवेंद्र फडणवीस नहीं तो कौन है गृह विभाग की रेस में सबसे आगे ? मंत्रिमंडल विस्तार के फॉर्मूले को दिया गया अंतिम रूप. गृह विभाग में चंद्रकांत दादा पाटील का नाम सबसे आगे
*11* खुशखबरी! महंगाई से मिलेगी राहत जल्द सस्ते हो सकते हैं फ्रिज, AC और वॉशिंग मशीन
*12* पिछले 7 दिन में Bitcoin और Ethereum समेत कई क्रिप्टोकरेंसी में तेजी, निवेशकों को राहत
*13* प्रदर्शनकारियों के डर से भागे श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, घेर लिया गया है आवास,बता दें कि श्रीलंका ने खुद को दिवालिया भी घोषित कर दिया है और आने वाले समय में स्तिथि और ख़राब भी हो सकती है।
*14* जापान में अब तक दो पीएम, पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों की हुई हत्या; एक ही दिन दो पूर्व राष्ट्राध्यक्ष हुए थे शिकार
*15* विराट कोहली को कपिल देव की बड़ी चेतावनी, कहा- टेस्ट से अश्विन बाहर हो सकते हैं तो T20 से कोहली क्यों नहीं
*16* IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज एजबेस्टन में खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा
*17* शहर में इंद्रराजा मेहरबान, पुरे जिले में कल रात से बरसात जारी

*===============================*

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक, पीएम मोदी के पटना आगमन को लेकर की जा रही है बैठक,12 जुलाई को प...
09/07/2022

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक, पीएम मोदी के पटना आगमन को लेकर की जा रही है बैठक,12 जुलाई को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बेहतर तरीके से हो इसको लेकर चल रहा है विचार-विमर्श

#खबरोंकाखबर VIJAY KUMAR SINHA

09/07/2022

#बिहार में अब सभी #राशन_कार्ड वालों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, सरकार ने किया ऐलान
Siwan update

#खबरोंकाखबर

पापा  लालू प्रसाद यादव को  वीडियो कॉल पे देख कर भावुक होकर रोने लगी बेटी रोहिणी  😓 कृपया सभ्य भाषा का प्रयोग करें राजनीत...
09/07/2022

पापा लालू प्रसाद यादव को वीडियो कॉल पे देख कर भावुक होकर रोने लगी बेटी रोहिणी 😓
कृपया सभ्य भाषा का प्रयोग करें
राजनीति अपने जगह है !

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की सूचना आई है. बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है. इसमें कई लोगों के हताहत...
09/07/2022

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की सूचना आई है. बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है. इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है.

Online फ्रॉड को रोकने के लिए सिवान पुलिस ने साइबर सेल यूनिट का किया उद्घाटन, व्हाट्सएप नंबर के जरिए कर सकते हैं कंप्लेन
09/07/2022

Online फ्रॉड को रोकने के लिए सिवान पुलिस ने साइबर सेल यूनिट का किया उद्घाटन, व्हाट्सएप नंबर के जरिए कर सकते हैं कंप्लेन

ऑनर किलिंग का सुपारी देने के आरोप में पूर्व विधायक सुरेन्द्र शर्मा गिरफ्तार मुख्य सुटर की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा शूटर क...
08/07/2022

ऑनर किलिंग का सुपारी देने के आरोप में पूर्व विधायक सुरेन्द्र शर्मा गिरफ्तार
मुख्य सुटर की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा
शूटर की पिस्टल में गोली फंस गई और विधायक की बेटी की बाल बाल जान बची
पुलिस जांच मे पांडव गिरोह का कुख्यात
सुटर छोटे सरकार अपने भाई के साथ गिरफ्तार
विधायक ने बेटी के फोटो और वीडियो के साथ,ही मकान के आस पास के लोकेशन की भी दी थी जानकारी
मढ़ौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा ने खुद बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज होकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने हत्या के लिए पांडव गिरोह के कुख्यात अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को 20 लाख की सुपारी दी थी। शुक्र रहा कि शूटर की पिस्टल में गोली फंस गई और विधायक की बेटी की जान बच गई। पुलिस ने उस पर हमला करने में अभिषेक, राहुल कुमार और पूर्व विधायक के सहयोगी ज्ञानेश्वर शर्मा को दबोच लिया। अभिषेक ने बताया कि पूर्व विधायक की बेटी पति के साथ पटना में रह रही हैं। पूर्व विधायक उससे बेहद खफा थे। लिहाजा उन्होंने अपनी बेटी की हत्या के लिए सुपारी दी थी। आरोपितों के पास से एक पिस्टल, दो कट्टा, एक मैगजीन, नौ कारतूस व एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद कर ली गई है। कुख्यात अभिषेक पर हत्या सहित कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। सुरेश शर्मा 1990 से 1995 के बीच मढ़ौरा के विधायक थे। पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी मोहल्ला स्थित आवास से उन्हें गिरफ्तार किया। वह सारण के अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगाढा गांव के निवासी हैं। सारण से पूर्व विधायक के एक करीबी को भी हिरासत में लिया गया था। जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस छोड़ दिया।अभिषेक ने पुलिस को बताया कि अन्य घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह नेपाल, पश्चिम बंगाल और झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर छुपा था। पूर्व विधायक से सुपारी मिलने के बाद वह पटना लौटा था। पूर्व विधायक ने बेटी की फोटो और वीडियो के साथ बेटी के घर के आसपास का लोकेशन भी बताया था। बोरिंग रोड में पूर्व विधायक की बेटी पर जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन पिस्टल में गोली फंस जाने के कारण वह बच गई। बाद में महिला ने घटना की प्राथमिकी एसकेपुरी थाने में दर्ज कराई थी। अभिषेक और ज्ञानेश्वर शर्मा ने चितरंजन शर्मा के रिश्तेदारों की हत्या में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 31 मई को अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो सगे भाई शंभू सिंह और गौतम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें बबलू सिंह और हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। आरोपितों ने बताया था कि पांडव गिरोह के सदस्य संजय सिंह और चितरंजन सिंह के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है। इस कारण संजय सिंह के कहने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। संजय सिंह गिरोह ने 26 अप्रैल, 2022 को चितरंजन शर्मा के चाचा अभिराम शर्मा और भतीजे दिनेश शर्मा की हत्या कर दी थी। इसके बाद संजय सिंह के करीबी सुधीर कुमार को मौत के घाट उतार दिया था। एसएसपी ने कुछ ही दिनों में हुई पांच हत्या मामलों की तफ्तीश को लेकर विशेष टीम का गठन किया था। अनुसंधान में पता चला कि संजय सिंह गुट की ओर से सभी वारदात को उसके खास अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार ने अंजाम दिया है। यह भी पता चला कि उसने एक नेता से उसकी बेटी की हत्या की सुपारी भी ले रखी है। अभिषेक ने पटना के रामकृष्णा नगर में ठिकाना बना रखा था। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की दो बाइक सवार बदमाशों ने श्रीकृष्णापुरी में एक महिला पर जानलेवा हमला किया है। इससे तार जुड़े तो पुलिस ने अभिषेक और उसके सहयोगी राहुल सिंह को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

आज 1अणे मार्ग स्थित संकल्प में 501 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर बिहारवासियों की सेवा में समर्पित किया।लोगों को समय पर...
08/07/2022

आज 1अणे मार्ग स्थित संकल्प में 501 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर बिहारवासियों की सेवा में समर्पित किया।

लोगों को समय पर उचित उपचार मिले, इसे लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

घरेलू LPG की कीमतें बढ़ गयी हैं। 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए और 5 किलो वाले में 18 रुपए की वृद्धि हुई है। वरुण ग...
07/07/2022

घरेलू LPG की कीमतें बढ़ गयी हैं। 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए और 5 किलो वाले में 18 रुपए की वृद्धि हुई है। वरुण गाँधी जी ने महंगाई के इस बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताई है।



07/07/2022

दिल्ली के AIIMS में लालू यादव का इलाज जारी है.
Siwan update

07/07/2022

गरीबो के मशीहा आदरणीय लालू यादव जी की तबियत बिगड़ी शरीर की क्रियाशीलता समाप्त ।बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा हैं।भगवान से प्रार्थना जल्द स्वस्थ हों।

पंजाब के सीएम भगवंत मान की शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न. अरविंद केजरीवाल ने पिता के तौर पर निभाई रस्में. शादी से आई...
07/07/2022

पंजाब के सीएम भगवंत मान की शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न. अरविंद केजरीवाल ने पिता के तौर पर निभाई रस्में. शादी से आईं ये तस्वीरें.
Bhagwant Mann Arvind Kejriwal

Address

Siwan
Siwan
841226

Telephone

+917739940343

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siwan Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Siwan Update:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Siwan

Show All

You may also like