The voice of Sitamarhi

The voice of Sitamarhi सीतामढ़ी जिले की छोटी -बड़ी सभी खबरों के लिए लाइक,फॉलो कीजिए हमारे न्यूज पेज the Voice of Sitamarhi #

16/08/2024

दो देसी कट्टा और दर्जन भर जिंदा कारतूस के साथ आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में महिंदवाड़ा थाना की पुलिस की कारवाई, गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर मधुबनी जिले का है निवासी...

लोकप्रिय पूर्व रीगा विधायक भाई अमित कुमार टुन्ना जी अपने जीवन संगिनी के साथ मतदान किए.वोट कीजिये और भेज दीजिये सेल्फी Th...
25/05/2024

लोकप्रिय पूर्व रीगा विधायक भाई अमित कुमार टुन्ना जी अपने जीवन संगिनी के साथ मतदान किए.

वोट कीजिये और भेज दीजिये सेल्फी The voice of sitamarhi page पर ❤️
Whatsapp : 9798332117

वोट कीजिये और भेज दीजिये सेल्फी The voice of sitamarhi page पर ❤️Whatsapp : 9798332117
25/05/2024

वोट कीजिये और भेज दीजिये सेल्फी The voice of sitamarhi page पर ❤️
Whatsapp : 9798332117

25/05/2024

वोट कीजिये और भेज दीजिये सेल्फी The voice of sitamarhi page पर ❤️
Whatsapp : 9798332117

समाहरणालय सीतामढ़ी जन संपर्क प्रशाखा प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 21 मई 2024 लोकसभा आम निर्वाचन– 2024  सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र...
21/05/2024

समाहरणालय सीतामढ़ी

जन संपर्क प्रशाखा

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 21 मई 2024

लोकसभा आम निर्वाचन– 2024 सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूरे दिन क्षेत्र भ्रमण कर चुनाव का जायजा लेते रहे एवं उनके द्वारा चुनाव में संलग्न सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर प्रतिनियुक्त अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे।
निर्वाचन में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। 62.62 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. जबकि 50.47 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। 06.67 प्रतिशत अन्य का रहा। नए वोटर्स ने भी बढ़ चलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। सभी विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र एक-एक युवा मैनेज्ड बूथ,एक–एक महिला मैनेजड बूथ तथा एक–एक दिव्यांग मैनेजड बूथ बनाए गए थे।कतिपय मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों ने त्वरित संबंधित स्थल पर पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित किया। बड़ी अधिकारियों के प्रयास से उन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। लोगों ने वोट देकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। चुनाव समाप्ति के पश्चात सभी विधानसभा से ईवीएम पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर में जमा कर दिया गया। संबंधित परिसर/संस्थान पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं।4 जून को मतगणना होगा।
मॉक पोल के क्रम में रिप्लेस किए गए ईवीएम –BU–5,CU–3 ,vv pat–08

मॉक पोल के बाद रिप्लेस किए गए ई वी एम–BU–6 ,CU–06,vvpat–14

969 matdan kendron per web casting Kiya Gaya.

सीतामढ़ी लोकसभा से राजद के प्रत्याशी बनाए गए डॉ अर्जुन राय शिवहर लोकसभा से भी राजद ने अपना प्रत्याशी किया घोषित महिला रा...
09/04/2024

सीतामढ़ी लोकसभा से राजद के प्रत्याशी बनाए गए डॉ अर्जुन राय शिवहर लोकसभा से भी राजद ने अपना प्रत्याशी किया घोषित महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल को बनाया गया शिवहर लोकसभा से प्रत्याशी

शिवानी कुमारी ने 10th में 422 अंक लाकर पुनौरा गाँव का नाम किया रौशन।पुनौरा धाम:- डुमरा प्रखंड के पुनौरा गांव निवासी प्रम...
01/04/2024

शिवानी कुमारी ने 10th में 422 अंक लाकर पुनौरा गाँव का नाम किया रौशन।

पुनौरा धाम:- डुमरा प्रखंड के पुनौरा गांव निवासी प्रमोद कुमार रीना देवी के सुपुत्री शिवानी कुमारी ने 10th की परीक्षा में 422 अंक लाकर अपने माता पिता गुरु के साथ अपने पंचायत व गाँव पुनौरा के साथ डुमरा प्रखंड का नाम रौशन किया। छात्र से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की इस सफलता का श्रेय मै पहले अपने माता पिता व गुरु को देना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे इस पढ़ाई में सहयोग कर सफलता हासिल करने में मदद की।मै अपनी पढ़ाई पुनौरा हाई स्कुल से किया हूँ. और मै अपने गाँव के ही ज्ञान गंगा कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर यह सफलता हासिल हूँ।

गुमशुदा.😌यह आदमी लगभग 22 जनवरी से गायब हैयह आदमी को दिमाग हालत ठीक नहीं हैयदि इस आदमी के बारे में आपको कहीं कोईजानकारी म...
04/03/2024

गुमशुदा.😌
यह आदमी लगभग 22 जनवरी से गायब है
यह आदमी को दिमाग हालत ठीक नहीं है
यदि इस आदमी के बारे में आपको कहीं कोई
जानकारी मिले तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें!

नाम: बहाब अंसारी
उम्र: 80 वर्ष
पता: ग्राम: पुनौरा, पश्चिमी वार्ड नंबर 1, थाना पुनौरा सीतामढ़ी
फोन नम्बर:7462842022

24/02/2024

28 फरवरी को सीतामढी आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पुनौरा धाम में पहुंचकर माता सीता का करेंगे दर्शन

ब्रेकिंग:-पुपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 26 लाख फेक करंसी और डॉलर के साथ तीन को किया गिरफ्तार, नोट छापने वाली प्रिंटर...
06/02/2024

ब्रेकिंग:-पुपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 26 लाख फेक करंसी और डॉलर के साथ तीन को किया गिरफ्तार, नोट छापने वाली प्रिंटर समेत अन्य सामग्री को किया बरामद, बलेनो कार से भी फेक करंसी बरामद,पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

28/01/2024

बड़ी खबर : नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से दिया इस्तीफा

26/01/2024

ग्राम पंचायत राज्य अन्हारी के मुखिया Dr मुरारी प्रसाद के ओर से गणतंत्र दिवस का शुभकामना संदेश

25/01/2024

26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) के झंडा तोलन करने के लिए मांगा भिक्षाटन!
voice of Now #

इंतजार की घड़ी हुई खत्म सब के राम हो गए विराजमान!
22/01/2024

इंतजार की घड़ी हुई खत्म सब के राम हो गए विराजमान!

गर्भगृह विराजमान श्री रामलला जी  अयोध्या धाम के तस्वीर 🚩
20/01/2024

गर्भगृह विराजमान श्री रामलला जी अयोध्या धाम के तस्वीर 🚩

शनिवार 13/01/2024को रवाना हुए श्री जानकी जन्म भूमि सीतामढ़ी से गया समर्पण भर को 14/01/2024 रविवार के दिन श्री राम जन्मभू...
14/01/2024

शनिवार 13/01/2024को रवाना हुए श्री जानकी जन्म भूमि सीतामढ़ी से गया समर्पण भर को 14/01/2024 रविवार के दिन श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिषद के महा सचिव श्री चंपत राय जी को जगत जननी माता जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम के महंत श्री कौशल किशोर दास जी ने 11001 सनेश भार एवम सीता रसोई के सारे बर्तन, सोना चांदी का आभूषण और बर्तन समर्पित किया। श्री चंपत राय ने श्री राम के चरण पादुका को माथे पर रखते हुए जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम का समर्पण स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि जानकी जन्मभूमि से आया हुआ सनेश इतना भारी है, इसीलिए इसे भार कह कर संबोधन करना पर रहा है, हम अयोध्या के लोगो को यह हमे यादगार रहेगा। साथ ही कई और बातो पर चर्चा हुआ।
Voice of

13/01/2024

माता जानकी जन्म स्थली सीतामढ़ी से अपने पाहुन को धोती सहित पूरे परिवार के लिए कपड़ा ओर पकवान ट्रकों और सैकड़ो गाड़ियों से सनेश भेजा!
voice of Sitamarhi # #

Address

Sitamarhi

Telephone

+919798332117

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The voice of Sitamarhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The voice of Sitamarhi:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Sitamarhi

Show All