ETV National News

*शपथ ग्रहण समारोह*तीसरी बार नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री पद का शपथ लेने वाले नेताओं के नाम इस प्रकार है। राष्ट्रपति द्...
09/06/2024

*शपथ ग्रहण समारोह*

तीसरी बार नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री पद का शपथ लेने वाले नेताओं के नाम इस प्रकार है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के के बाद कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित अनिल चंद्र शाह , नितिन जयराम गडकरी, जगत प्रसाद नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर के साथ-साथ निम्नलिखित मंत्रियों को भी शपथ दिलाई.

3.मनसुख मंडाविया
4.सीआर पाटिल
5.नीमू बेन बंभनिया

*ओडिशा*
1.अश्विनी वैष्णव
2.धर्मेंद्र प्रधान
3.जुअल ओरम

*कर्नाटक*
1.निर्मला सीतारमण
2.एचडीके
3.प्रहलाद जोशी
4.शोभा करंदलाजे
5.वी सोमन्ना

*महाराष्ट्र*
1.पीयूष गोयल
2.नितिन गडकरी
3.प्रताप राव जाधव
4.रक्षा खडसे
5.राम दास अठावले
6.मुरलीधर मोहोल

*गोवा*
1.श्रीपद नाइक

*जम्मू-कश्मीर*
1.जितेंद्र सिंह

*मध्य प्रदेश*
1.शिवराज सिंह चौहान
2.ज्योतिरादित्य सिंधिया
3.सावित्री ठाकुर
4.वीरेंद्र कुमार

*उत्तर प्रदेश*
1.हरदीप सिंह पुरी
2.राजनाथ सिंह
3.जयंत चौधरी
4.जितिन प्रसाद
5.पंकज चौधरी
6.बी एल वर्मा
7.अनुप्रिया पटेल
8.कमलेश पासवान
9.एसपी सिंह बघेल

*बिहार*
1.चिराग पासवान
2.गिरिराज सिंह
3.जीतन राम मांझी
4.रामनाथ ठाकुर
5.ललन सिंह
6.निर्यानंद राय
7.राज भूषण
8.सतीश दुबे

*अरुणाचल*
1.किरन रिजिजू

*राजस्थान*
1.गजेंद्र सिंह शेखावत
2.अर्जुन राम मेघवाल
3.भूपेंद्र यादव
4.भागीरथ चौधरी

*हरियाणा*
1.एमएल खट्टर
2.राव इंद्रजीत सिंह
3.कृष्ण पाल गुर्जर

*केरल*
1.सुरेश गोपी
2.जॉर्ज कुरियन

*तेलंगाना*
1.जी किशन रेड्डी
2.बंदी संजय

*तमिलनाडु*
1.एल मुरुगन

*झारखंड*
1.संजय सेठ
2.अन्नपूर्णा देवी

*छत्तीसगढ़*
1.तोखन साहू

*आंध्र प्रदेश*
1.डॉ.चंद्रशेखर पेम्मासानी
2.राम मोहन नायडू किंजरापु
3.श्रीनिवास वर्मा

*पश्चिम बंगाल*
1.शांतनु ठाकुर
2.सुकांत मजूमदार

*पंजाब*
1.रवनीत सिंह बिट्टू

*असम*
1.सर्बानंद सोनोवाल
2.पबित्रा मार्गेह्रिता

*उत्तराखंड*
1.अजय टम्टा

*दिल्ली*
1.हर्ष मल्होत्रा

विज्ञापन
09/06/2024

विज्ञापन

*इधर चल रही थी पीएम मोदी की शपथ, जम्‍मू में माता वैष्‍णों देवी जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला, 10 की मौत* माता वैष्‍णो...
09/06/2024

*इधर चल रही थी पीएम मोदी की शपथ, जम्‍मू में माता वैष्‍णों देवी जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला, 10 की मौत*
माता वैष्‍णों देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकी हमले में बस खाई में गिर गई. बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे, जिसमें अबतक 10 लोगों के मौत की खबर है.

*शपथ ग्रहण समारोह*नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मो...
09/06/2024

*शपथ ग्रहण समारोह*

नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली पहुंचे रीगा के वर्तमान विधायक मोतीलाल प्रसादऔर भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह क...
09/06/2024

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली पहुंचे रीगा के वर्तमान विधायक मोतीलाल प्रसादऔर भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह कार्यक्रम में शिरकत करते हुए!

 #मिस बिहार कार्यक्रम में जलवा दिखाने वाली पड़ी गुप्ता सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गौशाला रोड निवासी परी गुप्ता ने मिस बिह...
09/06/2024

#मिस बिहार कार्यक्रम में जलवा दिखाने वाली पड़ी गुप्ता सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गौशाला रोड निवासी परी गुप्ता ने मिस बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर बैरगनिया सहित पूरे सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन की है। आपको बता दे कि मिस बिहार कार्यक्रम बिहार लेवल पर कराया जाता हैं। मिस बिहार कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाली परी गुप्ता स्नातक में पढ़ाई करती है। वही वह बैरगनिया के स्टेट बैंक रोड अवस्थित घी पट्टी में अपनी मां के साथ ब्यूटी पार्लर भी चलाती हैं। परी मेकअप आर्टिस्ट है!

औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली घटना, बालू लदे ट्रैक्टर ने बिहार पुलिस के सिपाही को कुचला**********************************...
09/06/2024

औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली घटना, बालू लदे ट्रैक्टर ने बिहार पुलिस के सिपाही को कुचला
**********************************************
औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दाउदनगर पटना एनएच 139 स्थित शमशेर नगर से खैरा रोड में ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास कर रहे बिहार पुलिस के सिपाही को ट्रैक्टर चालक ने कुचलकर मार डाला।

मृतक की पहचान आरा जिला के सरैया थाना के कुदरिया निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है। मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जाती है। घटना रविवार की सुबह 4 बजे की है।

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी जिले के भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह, श्याम नन्दन किशोर...
09/06/2024

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी जिले के भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह, श्याम नन्दन किशोर प्रसाद को आमंत्रण प्राप्त हुआ है !!

तीसरी बार मोदी सरकार के नई कैबिनेट में आज इन्हें मिल सकती है मंत्री पदराजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज चौहान, नितिन गडकरी, ...
09/06/2024

तीसरी बार मोदी सरकार के नई कैबिनेट में आज इन्हें मिल सकती है मंत्री पद
राजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज चौहान, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, एस जयशंकर, जितेंद्र सिंह, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, धर्मेंद्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार, अनुप्रिया पटेल, मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, गजेंद्र शेखावत, सीआर पाटिल और अन्य शामिल हैं.

Bihar, विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार इसी साल बिहार विधानसभा का चुनाव करा सकते...
09/06/2024

Bihar, विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार इसी साल बिहार विधानसभा का चुनाव करा सकते हैं। मुकेश सहनी ने इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा है। मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है लेकिन नीतीश कुमार इसी साल चुनाव कराने की कोशिश करेंगे।

08/06/2024

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे सीतामढ़ी अपनी नई फिल्म रंगदे बसंती का किया जमकर प्रमोशन अपने स्तर की एक झलक पाने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़! #शिवहर

प्रोफेसर के घर में भीषण डकैती, प्रोफेसर के छोटे भाई को सर में मारी गोली **********************************************सी...
08/06/2024

प्रोफेसर के घर में भीषण डकैती, प्रोफेसर के छोटे भाई को सर में मारी गोली
**********************************************
सीतामढ़ी (बिहार)। जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के रानोली पंचायत के सिंघरहीय गांव निवासी गोयनका कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर दीपक कुमार उर्फ पुटु सिंह के घर में नकाब पोश अपराधियों ने मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और हथियार का भय दिखाकर सबको एक कोठरी में बंधक बनाकर जमकर लूट पाट की इस दौरन विरोध करने पर प्रोफेसर के छोटे भाई अभय रंजन को सर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।वही प्रोफेसर,उनके पिता उमेश प्रसाद सिंह, मां बहन भावो सबको पिटाई कर आंशिक रूप से जख्मी कर दिया।और घर में रखे डेढ़ लाख नगद कीमती आभूषण सहित लगभग 25 लाख की संपति लूटकर मकान के पीछे होकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकला। घटना की सूचना पर शनिवार की अहले सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा,भूतही थाना अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ,सहियारा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की सुराग पाने के लिए सोनबरसा एसएसबी कैंप से डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया पर सफलता हाथ नहीं मिली। घटना की बाबत प्रो दीपक कुमार के बयान के आधार पर स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को भी परिवार के लोगो ने अपने अपने घरों में सोए थे । इसी दौरान रात्रि के दो से ढ़ाई बजे के बीच गेट खटखटाने की आवाज आई अंदर से पूछने पर गेट खोलने की बात कही गई। इसी बीच अपराधियों की टीम ने कट्टर मशीन से दरवाजे का ताला काटकर कर अंदर प्रवेश कर गया और नौगोल में सोए प्रोफेसर के पिता उनके रूम खोलने का दबाब बनाने लगा। विरोध करने जान मारने की धमकी देने लगा अपराधी और उमेश प्रसाद के बीच लगभग आधा घंटे तक गेट खोलने के लिए धक्का मुक्की हुई ।इस दौरान उन्होंने अपने साथ सोए नाती के सहारे 112 की टीम को घटना की सूचना के साथ अपने पड़ोसी को भी जानकारी दी। बावजूद न ग्रामीण हल्ला किया और जबतक 112 की टीम पहुंची तबतक अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकला था। बताते चले कि इससे एक माह पूर्व 27 अप्रैल की रात्रि इसी पंचायत के खुशनगरी गांव निवासी सेवा निवृत सिविल सर्जन राजदेब प्रसाद सिंह एवं उनके भाई विश्वनाथ प्रसाद सिंह के घर पर धावा बोलकर अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था।जिसका उद्भेदन करने में पुलिस अक्षम साबित हो गई थी।वही दूसरी घटना घटी है।लगातार हो रही डकैती की इस घटना से जहा लोग भयभीत है वही स्थानीय पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त देखी जा रही है।लोगो ने अपराधियों की लूट पाट ढांचा अपराधियों की उम्र को देखकर उसी अपराधिक टीम द्वारा घटना को अंजाम देने की बात बता रहे थे।गृह स्वामी ने बताया कि सभी डकैत की उम्र 20 से 25 साल था एवं कान में कुंडल पहन रखा था।

08/06/2024

सड़क के लिए जमीन का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ जाता है आक्रोश!

सीतामढ़ी में भीषण डकैती, हथियारबंद डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम, विरोध करने पर घर के एक सदस्य को मारी गोली, घटना बथनाह...
08/06/2024

सीतामढ़ी में भीषण डकैती, हथियारबंद डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम, विरोध करने पर घर के एक सदस्य को मारी गोली, घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव की डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूटी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी!

जन औषधि केंद्र बैरगनिया अच्छी और सस्ती दवाई इससे बेहतर कहीं नहीं में रोड बैरगनिया PM सिटी मॉल के बगल में!
08/06/2024

जन औषधि केंद्र बैरगनिया अच्छी और सस्ती दवाई इससे बेहतर कहीं नहीं में रोड बैरगनिया PM सिटी मॉल के बगल में!

राष्ट्रपति मुर्मू ने PM मोदी को दिया नई सरकार बनाने का न्योता, 9 जून को शपथग्रहण****************************************...
08/06/2024

राष्ट्रपति मुर्मू ने PM मोदी को दिया नई सरकार बनाने का न्योता, 9 जून को शपथग्रहण
**********************************************
लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ-साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक भी लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहा है. उधर, नरेंद्र मोदी ने NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया. बताया जा रहा है कि मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

07/06/2024

09 जून, 2024 को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली आवास पर पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हुए शामिल और नव निर्वाचित सांसदों से ...
07/06/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली आवास पर पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हुए शामिल और नव निर्वाचित सांसदों से कई विषयों पर चर्चा की।

बैरगनिया नगर स्थित काली मंदिर के स्क्रीन बोर्ड पर इस तरह या किसी तरह का प्रचार प्रसार कराने हेतु मंदिर कमेटी से जाकर संप...
07/06/2024

बैरगनिया नगर स्थित काली मंदिर के स्क्रीन बोर्ड पर इस तरह या किसी तरह का प्रचार प्रसार कराने हेतु मंदिर कमेटी से जाकर संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद। संपर्क नंबर -- 92346 74452

07/06/2024

नरेंद्र मोदी आज लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलकर लेंगे आशीर्वाद और राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश!

NDA के बैठक में नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे!
07/06/2024

NDA के बैठक में नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे!

07/06/2024

ढाका प्रखंड के सभी ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा बगैर भुगतान के जमीन अधिग्रहण का लगाया आरोप! #शिवहर #लोकसभाचुनाव2024 #

07/06/2024

सीतामढ़ी और मोतिहारी को जोड़ने वाला फुलवरिया घाट पुल से लेटेस्ट अपडेट!

🏫 IMPERIAL ACADEMY BAIRGANIA ❤️Admission Open for the Academic Session 2024-25👉बैरगनिया शहर के शिवालय मंदिर के समीप स्थि...
07/06/2024

🏫 IMPERIAL ACADEMY BAIRGANIA ❤️
Admission Open for the Academic Session 2024-25
👉बैरगनिया शहर के शिवालय मंदिर के समीप स्थित यह विद्यालय वर्ग नर्सरी से दशम तक गुणवतापूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु विगत ग्यारह वर्षों से प्रतिष्ठित विद्यालय के रूप में अलख जगा रहा है।
👉इस विद्यालय की स्थापना सन् 2012 में हुई थी।
👉बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित इस विद्यालय में नृत्य, संगीत, खेलकूद, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी , शैक्षणिक भ्रमण ,यातायात , लैब , स्मार्ट क्लास, नेतृत्व कौशल, पराक्रम, अनुशासन, राष्ट्र भक्ति के भावना से परिपूर्ण क्लास की सुविधा एवं कंप्यूटर विज्ञान की शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्पोकन इंग्लिश पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
👉इस विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक वर्ग में सर्वोत्तम स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को ट्रस्ट के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप की सुविधा दी जाती है ताकि वर्ग के अन्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहें।
👉यहां के बच्चें CBSE दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है ।
👉हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष व गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे विद्यालय के एक पूर्व छात्र हर्ष कुमार ने JEE (advanced) परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज IIT में अध्ययनरत है और हाल ही में एक और छात्र मो तौफीक हुसैन पिछले साल NEET की एक्जाम पहला प्रयास में उत्तीर्ण कर MBBS की पढ़ाई कर रहा है। इन लोगों के परिणाम से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

Discount Criteria on Admission:
👉Score 90% and above in entrance test to get 100%off on Admission fee
👉Score 80% and above in entrance test to get 50%off on Admission fee

Address:
Shivalaya Mandir Road Bairgania
Sitamarhi Bihar
Phone: 06226796359, 8294255828,7739755610,9955602095

Like & Follow us on Facebook :
https://www.facebook.com/BestschoolinBairgania?
mibextid=ZbWKwL

Watch and Follow our YouTube Channel
https://youtube.com/?si=nMnkdoLlJpEBKzWd

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलट फेर T20 वर्ल्ड कप में यूएसए अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया रच दिया इतिहास!
06/06/2024

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलट फेर T20 वर्ल्ड कप में यूएसए अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया रच दिया इतिहास!

जन औषधि मोतियाबिंद दवाओं के साथ, अपनी आंखों की करें सही देखभाल। आपके बजट में भी और उच्च गुणवत्ता भी । आँखें रखें स्वस्थ,...
06/06/2024

जन औषधि मोतियाबिंद दवाओं के साथ, अपनी आंखों की करें सही देखभाल। आपके बजट में भी और उच्च गुणवत्ता भी । आँखें रखें स्वस्थ, जीवन जियें हर पल ।

बिहार के सरकारी स्कूलों में 10 जून से 30 जून तक 6:30 से 12:10 तक विद्यालय संचालित होंगे । शिक्षकों को 10 मिनट पहले विद्य...
06/06/2024

बिहार के सरकारी स्कूलों में 10 जून से 30 जून तक 6:30 से 12:10 तक विद्यालय संचालित होंगे । शिक्षकों को 10 मिनट पहले विद्यालय पहुंचना होगा!

T20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को पहले मुकाबले में 8 विकेट से हराया!
06/06/2024

T20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को पहले मुकाबले में 8 विकेट से हराया!

पति के दीर्घायु होने एवं दांपत्य जीवन सुखमय एवं खुशहाल रहने हेतु सुहागिन महिलाओं ने रखा वट सावित्री पर्व****************...
06/06/2024

पति के दीर्घायु होने एवं दांपत्य जीवन सुखमय एवं खुशहाल रहने हेतु सुहागिन महिलाओं ने रखा वट सावित्री पर्व
**********************************************
बैरगनिया (सीतामढ़ी)। शिवालय मंदिर के पोखर के बरगद के पेड के पास वट सावित्री की पूजा सुहागिन महिलाओं ने धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, वट सावित्री का व्रत रखने से पति के ऊपर मंडरा रही हर संकट टल जाती है और दांपत्य जीवन भी सुखमय, खुशहाल बना रहता है। हर वर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन सावित्री व्रत किया जाता है। इस साल पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं आज 6 जून 2024 को वट सावित्री का व्रत रख रही है।

आज के दिन महिलाएं अपने पतियों को मृत्यु के देवता यमराज से बचाने के लिए सावित्री की पूजा करती हैं। ब्रता का नाम देवी सावित्री के नाम पर रखा गया है, जिन्हें उन पांच सतीयों में से एक माना जाता है, जिन्होंने अपने पति सत्यभान को यम से वापस लाने के लिए भगवान यम से लड़ाई की थी। सावित्री मद्र के राजा अश्वपति की सुन्दर पुत्री थी

Address

Sitamarhi
843313

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Telephone

+919470259999

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ETV National News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ETV National News:

Videos

Share



You may also like