आज अखबार रुन्नीसैदपुर

आदेश का असर नही
22/06/2022

आदेश का असर नही

लापरवाही रुन्नीसैदपुर हॉस्पिटल की Fans of pankaj kumar mishra  Rsp Runnisaidpur Runnisaidpur
20/06/2022

लापरवाही रुन्नीसैदपुर हॉस्पिटल की
Fans of pankaj kumar mishra Rsp Runnisaidpur Runnisaidpur

18/05/2022

Viral boy सोनू के घर उससे मिलने पहुँचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी देखिए हुआ क्या ख़ास बात चीत

18/05/2022

नालंदा के चर्चित viral boy सोनू से मिलने पहुँचे उसके घर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी देखिए खास बात चीत ...

https://youtu.be/bps3M4_Wayg
18/05/2022

https://youtu.be/bps3M4_Wayg

नालंदा के चर्चित viral boy सोनू से मिलने पहुँचे उसके घर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी देखिए खास बात चीत ...

07/04/2022

:- रुन्नीसैदपुर में मनाया गया भाजपा का 42वां स्थापना दिवस

https://youtu.be/B74cbM217okरुन्नीसैदपुर में मनाया गया भाजपा का 42वा स्थापना दिवस
07/04/2022

https://youtu.be/B74cbM217ok
रुन्नीसैदपुर में मनाया गया भाजपा का 42वा स्थापना दिवस

:- रुन्नीसैदपुर में मनाया गया भाजपा का 42वां स्थापना दिवस

जमीन के नाम पर ठगी कर छः लाख रुपये नमोनाथ प्रसाद यादव ने लिया।रून्नीसैदपुर थाना में हुआ ठगी का मामला दर्ज।पैसा मांगने पर...
07/10/2021

जमीन के नाम पर ठगी कर छः लाख रुपये नमोनाथ प्रसाद यादव ने लिया।

रून्नीसैदपुर थाना में हुआ ठगी का मामला दर्ज।

पैसा मांगने पर कराया झूठा हरिजन एक्ट केश

रून्नीसैदपुर;-प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज महिन्द्वारा के सुग्रीडिह निवासी पूर्व मुखिया किशोरी प्रसाद यादव के छोटे पुत्र व फौज से रिटायर्ड मेन्ट से पहले नॉकरी छोड़ कर घर आए वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्त्ता नमोनाथ प्रसाद यादव ने वर्ष 2015 में मुजफ्फरपुर में एक दूसरे के व्यक्ति का जमीन श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के उत्तर वारी गेट के समीप एनएच 77 के रोड से दक्षिण में एक कट्ठा जमीन दिखा। और दाम कुल छः लाख रुपये तय किया। और जमीन को रजिस्ट्री करवाने की बात कही। रजिस्ट्री जमीन नही होने पर सभी पैसा का जिम्मा भी लिया। और उन्होंने कहा कि पैसा जमा करने का समय सीमा चार साल होगा।उसके बाद उन्होंने सभी जमीन का पैसा नगद व चेक के माध्यम से वर्ष 2019 तक लेते रहा। उसके बाद रून्नीसैदपुर निवासी ओम भारती ने उसे सभी पैसे जमा कर दिया। और जमीन लिखवाने की बात कही। तो उन्होंने जमीन लिखवाने से इंकार करते हुए। जमीन विक्री किसी अन्य व्यक्ति के हाथों होने की जानकारी नमोनाथ प्रसाद यादव ने दिया। तब ओम भारती ने उसे पैसे वापस करने की बात कही। तब से आज कल करते रहे। और एक झूठा मुकदमा रून्नीसैदपुर के स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम भारती पर मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में गलत फर्डब्यान महिन्द्वारा थाना क्षेत्र के कुंडल निवासी जगेश्वर राम के पुत्र मोहन कुमार से दिलवाया की। बीते 3 सितम्बर 2021 को ओम भारती के यहाँ रून्नीसैदपुर में मजदूरी के काम का पैसा मांगने गए तो जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए। भगाने की बात कही। और पुनः रून्नीसैदपुर हॉस्पिटल के गेट के समीप उत्तर तरफ से आया और रड से मार कर कपार फोड़ने की बात कही। वही इसके बाद स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम भारती ने सभी मामले की उच्चस्तरीय जांच करने बात कही। और अपने द्वारा दिए गए सभी पैसे के चेक सहित का फोटो कॉपी उपलब्ध कराते हुए। रून्नीसैदपुर थाने में नमोनाथ प्रसाद यादव के विरुद्ध धारा 420 का मुकदमा दर्ज कराया है।

17/05/2021

आज अखबार में छपी खबर का दिखा असर
मनरेगा अधिकारियों ने किया पंचायत का सर्वेक्षण

#सुधीर कुमार पत्रकार #रुन्नीसैदपुर
रुन्नीसैदपुर;- प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया लालपुर पंचायत में प्रवासी मजदूर काम के लिए भटक रहे थे काम नहीं मिलने के कारण मजदूरों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया था दैनिक भास्कर अखबार में 13 मई को खबर प्रकाशित की गई थी खबर प्रकाशित होने के 3 दिनों के बाद रविवार को खबर का असर हुआ है मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा फुर्ती दिखाते हुए रविवार को कोरिया लालपुर पंचायत के धनहरा गांव में एक टीम भेजकर मजदूरों से मुलाकात कर सर्वेक्षण करवाया गया । और मजदूरों को काम दिलाने की बात कही गई । मजदूरों के द्वारा रोजगार हेतु दिए गए आवेदन भी प्राप्त किए । जानकारी के मुताबिक रविवार को मनरेगा की एक टीम का धनहरा गांव में पहुंचकर सर्वेक्षण किया गया । और सर्वेक्षण के दौरान दो , दो लाख रुपए की लागत से दो पोखर बनाने हेतु स्वीकृति दी गई । जिसमें प्रवासी मजदूर काम कर सकें मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को पंचायत रोजगार सेवक अवधेश कुमार को कोरिया लालपुर पंचायत के धनहरा गांव में भेज कर सर्वेक्षण करवाया गया प्रवासी मजदूर को जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया की गई साथ ही प्रवासी मजदूर द्वारा रोजगार हेतु दिए गए आवेदन को प्राप्त किया गया है बताया कि यहां के प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा दिए गए हर कार्य हेतु रोजगार दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वही कुल 50 मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने हेतु प्रक्रिया की गई है एवं 50 मजदूरों का रोजगार हेतु आवेदन प्राप्त किया गया है बताते चलें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण कोरिया लालपुर पंचायत के प्रवासी मजदूरों को परिवार चलाना मुश्किल था इस खबर को 13 मई को दैनिक भास्कर अखबार में खबर प्रकाशित की गई थी खबर प्रकाशित होने के 3 दिन के बाद मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा टीम भेजकर प्रवासी मजदूरों की मदद की गई

Address

Sitamarhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आज अखबार रुन्नीसैदपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आज अखबार रुन्नीसैदपुर:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sitamarhi

Show All

You may also like