Choraut

Choraut Choraut.in जाति- पाति और पछपाती से दूर होकर न्यूज़ आप तक पहुँचाता है, ताकि बेहतर समाज बन सके।

Subscribe करे Channel को Education Video ke liye
13/06/2023

Subscribe करे Channel को Education Video ke liye

...

13/06/2023

Educational Videos ke liye 🎯💯

Follow कीजिए You Tube Channel 📚 https://YouTube.com/

02/10/2021

चोरौत पश्चिमी पंचायत के नया मुखिया विजय कुमार को ऐताहसिक जीत के बाद अब पूराणडिह के ग्रामीणों से आशिर्वाद लेने पहुंचे।

02/10/2021

चोरौत पश्चिमी पंचायत के नया मुखिया विजय कुमार को ऐताहसिक जीत के बाद ग्रामीणों को आशीर्वाद लेते l

चोरौत पश्चिमी पंचायत के नया मुखिया  विजय कुमार को ऐताहसिक जीत के बाद लोगो को धन्यवाद करते हुए।
02/10/2021

चोरौत पश्चिमी पंचायत के नया मुखिया विजय कुमार को ऐताहसिक जीत के बाद लोगो को धन्यवाद करते हुए।

02/10/2021

चोरौत पश्चिमी पंचायत के नया मुखिया विजय कुमार को ऐताहसिक जीत की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी जीत के बाद समर्थको की खुशियां एवम उम्मीदें सातवे आसमान पे हैं।

01/10/2021

WhatsApp Group Invite

स्व० भरत साह के पुत्र विजय कुमार जो अपने पिता के अधूरे सपने को साकार करने और समाज सेवा करने के उद्देश्य से चोरौत पश्चिमी...
27/09/2021

स्व० भरत साह के पुत्र विजय कुमार जो अपने पिता के अधूरे सपने को साकार करने और समाज सेवा करने के उद्देश्य से चोरौत पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार हैं।*
*ईमानदारी और समाज सेवा जिनको विरासत में मिला हो ऐसे उम्मीदवार विजय कुमार को अपना संपूर्ण समर्थन दें। और उनके चुनाव चिन्ह चिमनी छाप (जो इ वी एम के क्रम संख्या 8 पर है) के सामने वाला नीला बटन दबाकर विजयी बनाएं।

27/09/2021

*चोरौत पश्चिमी के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार विजय कुमार बाईक रैली में जन सम्पर्क करते हुए। मैं पंचायत वासियों से ये कहना चाहता हूं कि भरोसा उन पर करें जिनके साथ अपने पंचायत के लोग बिना किसी लालच के जुरे हों । विजय भैया एक मात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके साथ सच्चा जन समर्थन है इसलिए मैं पंचायत वासियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि विजय कुमार को आप अपना संपूर्ण समर्थन दें और उनके चुनाव चिन्ह चिमनी छाप (जो इ वी एम के क्रम संख्या 8 पर है) के सामने वाला नीला बटन दबाकर विजयी बनाएं।*

सीतामढ़ी के चोरौत अस्पताल में जच्चा-बच्चा को भोजन देने की व्यवस्था बंदयह मामला तब उजागर हुआ जब एक कर्मचारी ने इमरजेंसी व...
12/09/2021

सीतामढ़ी के चोरौत अस्पताल में जच्चा-बच्चा को भोजन देने की व्यवस्था बंद

यह मामला तब उजागर हुआ जब एक कर्मचारी ने इमरजेंसी वार्ड में एनएम से संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर कराने पहुंचे। कार्य कर रही एनएम कागजात पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। कागजात मेंं वर्ष 2016 के अक्टूबर में 82 नवंबर में 85 प्रसूताओं के नाम अंकित थे।

हालांकि चोरौत पीएचसी में वर्ष 2016 से आज तक सेैकड़ों प्रसूताओं का नाम अंकित है लेकिन संबंधित विभाग के कर्मी कुल संख्या नहीं बता रहे हैं। अस्पताल के प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि मैं वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में अपना पदभार लिया। उस समय अस्पताल में जच्चा-बच्चा को आहार मिल रहा था। लॉग बुक को सत्यापन करते हुए जिला मुख्यालय को अग्रसारित कर दिया जाएगा। वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया जाएगा । वही पथ्य व आहार का भुगतान जिला मुख्यालय के निर्देश पर किया जाएगा। बीडीओ दिवाकर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जैसे ही आधिकारिक जानकारी मिलेगी बारिकी से जांच कर दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी ।

10/09/2021
मतदान जरूर करें, क्योंकि सवाल आपके हक का है
09/09/2021

मतदान जरूर करें, क्योंकि सवाल आपके हक का है

15/08/2021

Accept Your Past Without regret , Handle Your Present With Confidence And Face Your Future Without F

*ब्रेकिंग : अभी- अभी अमित शाह निकले कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती*
02/08/2020

*ब्रेकिंग : अभी- अभी अमित शाह निकले कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती*

पटना में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप, इलाके को करवाया गया खालीराजधानी पटना से अभी बड़ी खबर आ रही है. पटना में बर्फ की ...
02/08/2020

पटना में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप, इलाके को करवाया गया खाली
राजधानी पटना से अभी बड़ी खबर आ रही है. पटना में बर्फ की फैक्टी से गैस का रिसाव होने की खबर है. पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी पथ इलाके में गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया है.

सरकार ने खत्म कर दी है LPG में मिलने वाली सब्सिडी, जानिए क्या है इसकी वजहआपने नोटिस किया होगा कि LPG गैस पर मिलने वाली स...
30/07/2020

सरकार ने खत्म कर दी है LPG में मिलने वाली सब्सिडी, जानिए क्या है इसकी वजह

आपने नोटिस किया होगा कि LPG गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके बैंक खाते में नहीं आ रही है. दरअसल सरकार ने मई महीने से ही आपको मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी है. घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने के मकसद से मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी और गरीबों को सस्ता एलपीजी सिलेंडर देने के लिए सब्सिडी की पेशकश की गई थी. लेकिन अब सिलेंडर पर रियायत लगभग खत्म हो गई है. हम बता रहे हैं आखिर क्यों खत्म हो गई LPG में मिलने वाली सब्सिडी…



ये है सब्सिडी न मिलने की वजह



केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक ट्विट के जरिए बताया है कि गैस सिलेंडर का बजार मूल्य यानि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत कम हो गई है. इस बीच सब्सिडी (Subsidy) वाले सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. ऐसे में दोनों सिलेंडरों के बीच कीमतों का अंतर लगभग खत्म हो गया है. यही वजह से कि सरकार ने अब सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है.

इसे और आसान तरीके से समझें

जानकारों का कहना है कि दिल्ली में पिछले वर्ष जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य (Market rate) यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 637 रुपये था जो अब घटकर 594 रुपये रह गया है. इसके ठीक उलट सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है. यानि 494.35 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 594 रुपये हो गई है. कुल मिलाकर बाजार मूल्य में मिलने वाले सिलेंडर और सब्सिडी में मिलने वाले सिलेंडर की कीमत बराबर है. ऐसे में सब्सिडी देने का मतलब ही नहीं बनता.

बेहद कम मिल रहा है सब्सिडी



देश में उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ मिलता है. जानकार बता रहे हैं कि ज्यादातर महानगरों में सब्सिडी लगभग खत्म हो गई है. लेकिन दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 20 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. ये पैसा भी ट्रांसपोर्ट लागत की वजह से मिलता है.

उल्लेखनीय है कि 2019-20 वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने 34,085 करोड़ रुपये एलपीजी सब्सिडी के लिए आवंटित किया था. इसी तरह वर्ष 2020-21 के लिए इस मद में लगभग 37,256.21 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

29/07/2020

*👉चोरौत थाना के जवान पर हमला*

*●बसोतरा गांव मे पुलिस के जवान पर हमला*

*●बसोतरा गांव के ग्रामीण महिला-पूरुष भी पुलिस लाठीचार्ज मे चोटिल* *कई जवान चोटिल*

*●ब्रेकिंग चोरौत**👉चोरौत थाना के जवान पर हमला**●बसोतरा गांव मे पुलिस के जवान पर हमला**●पुलिस जवान घायल**●बसोतरा गांव के ...
29/07/2020

*●ब्रेकिंग चोरौत*

*👉चोरौत थाना के जवान पर हमला*

*●बसोतरा गांव मे पुलिस के जवान पर हमला*

*●पुलिस जवान घायल*

*●बसोतरा गांव के ग्रामीण महिला-पूरुष भी पुलिस लाठीचार्ज मे चोटिल*

*●विस्तृत समाचार थोड़ी देर मे*

कोरोना की मार, बिहार में और 16 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउनकोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन की मियाद को ...
29/07/2020

कोरोना की मार, बिहार में और 16 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा दिया है. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बिहार में और 16 दिन लॉकडाउन लागू रहेगा.

FIR की कॉपी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बताया क्या कुछ हुआ था ख़ुदकुशी से पहले। रिया पर गंभीर आरोप हैं।
29/07/2020

FIR की कॉपी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बताया क्या कुछ हुआ था ख़ुदकुशी से पहले।
रिया पर गंभीर आरोप हैं।

*चीन पर भारत का दूसरा डिजिटल प्रहार! सरकार ने अब 47 ऐप्स को किया बैन**केंद्र सरकार ने चीनी टेक कंपनियों के खिलाफ एक बार ...
28/07/2020

*चीन पर भारत का दूसरा डिजिटल प्रहार! सरकार ने अब 47 ऐप्स को किया बैन*

*केंद्र सरकार ने चीनी टेक कंपनियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. भारत सरकार ने चीन के 47 अन्य ऐप्स को बैन कर दिया है. इसे मोदी सरकार का चीन पर दूसरा डिजिटल स्ट्राइक कहा जा रहा है. इससे पहले सरकार ने चीन के 59 ऐप्स बैन कर दिए थे, जिनमें टिकटॉक जैसे पापुलर ऐप्स शामिल थे.*


*इसके अलावा पता चला है कि सरकार ने 275 अन्य चीनी ऐप्स की लिस्ट बनाई है. सरकार चेक कर रही है कि ये ऐप्स किसी भी तरह से नेशनल सिक्योरिटी और यूज़र प्राइवेसी के लिए खतरा तो नहीं बन रही हैं. सूत्रों के मुताबिक जिन कंपनियों का सर्वर चीन में है, उनपर पहले रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.*

*सुत्रों के मुताबिक तैयार की जा रही लिस्ट में कुछ टॉप गेमिंग चीनी ऐप्स भी शामिल हैं, जिन्हें बैन किया जा सकता है.*

भव्य श्री राम मंदिर की नींव में स्थापित होने वाली चांदी की ईंट के दर्शन कर लीजिए!जय जय श्री राम! दिनांक 5 अगस्त 2020 दोप...
28/07/2020

भव्य श्री राम मंदिर की नींव में स्थापित होने वाली चांदी की ईंट के दर्शन कर लीजिए!
जय जय श्री राम!
दिनांक 5 अगस्त 2020 दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड पर 492 वर्षों के त्याग, तपस्या और बलिदान का सुखद परिणाम मिलने जा रहा है!

*बड़ी खबर सीतामढ़ी से है, जहां सड़क हादसे में शराब तस्कर की मौत हो गई है.मौके पर पहुंच पुलिस ने शराब तस्कर के शव को कब्ज...
28/07/2020

*बड़ी खबर सीतामढ़ी से है, जहां सड़क हादसे में शराब तस्कर की मौत हो गई है.मौके पर पहुंच पुलिस ने शराब तस्कर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.*


*मामला रीगा सुप्पी पथ के नरहा पुल की है. बताया जा रहा है कि सुप्पी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बोलेरो से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी. तभी पुलिस की टीम को देखते ही एक बोलेरो ड्राइवर तेज गति से भागने लगा.*

*सुप्पी थाने की पुलिस गाड़ी का पीछा करने लगी. तभी नरहा पुल के समीप बैरियर तोड़कर पलट गया, जिसमें मौके पर ही शराब तस्कर की मौत हो गई. वहीं पुलिस की टीम ने बोलेरो से न 60 कार्टून नेपाली सौफी शराब बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है औऱ मृत शराब तस्कर की पहचान में जुटी है.*

**चोरौत में तीन कोरोना पॉजिटिव*  *25 लोगों के लिए गए थे सैंपल ।*  *9 महिला व 14 पुरुष ने कराया था जांच।*  *पॉजिटिव में ए...
28/07/2020

**चोरौत में तीन कोरोना पॉजिटिव*

*25 लोगों के लिए गए थे सैंपल ।*

*9 महिला व 14 पुरुष ने कराया था जांच।*

*पॉजिटिव में एक पुरुष व तीन महिला शामिल ।*

*(शारीरिक दूरी का पालन करें ।👏🏻 मास्क लगाएं । समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज या साबुन से धोते रहें । )*

Address

Barma Choraut Sitamarhi
Sitamarhi
843319

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Choraut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Choraut:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Sitamarhi

Show All

You may also like