Chopta Plus

Chopta Plus हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित देश प्रदेश की महत्वपूर्ण ख़बरों का खजाना, chopta plus,
(1)

बड़ी खबर
02/12/2024

बड़ी खबर

जय बाबा रामदेवजी की जय, प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर कागदाना जिला सिरसा (हरियाणा)
02/12/2024

जय बाबा रामदेवजी की जय, प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर कागदाना जिला सिरसा (हरियाणा)

साहिल और कोमल एनसीएम खेल रत्न से सम्मानित, एनसीएम स्कूल कागदाना में 31वां खेल महोत्सव संपन्न, चोपटा। एनसीएम स्कूल कागदान...
02/12/2024

साहिल और कोमल एनसीएम खेल रत्न से सम्मानित, एनसीएम स्कूल कागदाना में 31वां खेल महोत्सव संपन्न,

चोपटा। एनसीएम स्कूल कागदाना में 31वां खेल समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पांचवे दिन कबड्डी के रोचक मुकाबले खेले गए। जिसमें कबड्डी अंडर-19 आयु वर्ग बॉयज में फाइनल मुकाबला राजगुरु हाउस व सुखदेव हाउस के बीच खेला गया। यह मुकाबला राजगुरु हाउस ने 30-22 के अंतर से अपने नाम किया। गर्ल्स कबड्डी मुकाबला भगत सिंह हाउस व राजगुरु हाउस के बीच खेला गया यह मुकाबला बड़ा ही रोचक था। भगत सिंह हाउस ने यह मैच 30~ 32 के अंतर से अपने नाम किया । अंडर 17 बॉयज में कबड्डी का मुकाबला भगत सिंह हाउस और चंद्रशेखर हाउस के बीच खेला गया जिसमें चंद्रशेखर हाउस ने यह है मुकाबला 34 और 29 के अंतर से जीत लिया। इस खेल अवसर में सबसे अच्छे खेलने वाले एक-एक लड़के और लड़की को एनसीएम खेल रत्न पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया । लड़कों में यह है खेल पुरस्कार ग्यारवीं साइंस के विद्यार्थी साहिल को दिया गया तथा लड़कियों में यह खेल रत्न बारहवीं आर्ट से कोमल को दिया गया । 400 मीटर रेस में साहिल ने प्रथम स्थान किया तथा 400 मीटर रेस लड़कियों में कोमल ने प्रथम स्थान तथा लक्ष्मी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एनसीएस स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार , प्रबंधक सुभाष ,प्रबंधक निदेशक राजेंद्र टोक्सिया , सह प्रबंधक सुनीता जाखड़ ,सचिव धर्मपाल ,कोच राम कुमार सुंडा , संत लाल ,अजय न्यौल, रविंद्र गौरव ,सचिन, रवि,राकेश कुमार , अनिल ,दिनेश , बंसीलाल , सतबीर शुभम,राजकुमारी ,निधि , आशा , नीतू , संदीप कौर ,अमनदीप कौर , आरजू , शांति , वंदना , चेतना, उमा, साइना इत्यादि सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे

खाटू श्याम धाम के लिए बस रवानासिरसा। प्राचीन श्री श्याम मन्दिर नोहरिया बाजार, सिरसा से खाटू धाम के लिए बस को रवाना किया ...
02/12/2024

खाटू श्याम धाम के लिए बस रवाना
सिरसा। प्राचीन श्री श्याम मन्दिर नोहरिया बाजार, सिरसा से खाटू धाम के लिए बस को रवाना किया गया। यह बस सिरसा से चलकर रींगस राजस्थान पहुंचेगी, वहां से समस्त श्याम भक्त निशान ध्वजा लेकर खाटूधाम तक पैदल यात्रा करेंगे। बस को प्राचीन श्री श्याम मंदिर की संरक्षक तारा शर्मा ने बाबा श्याम की ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भारती शर्मा, रवि मिमानी, मनीष सोनी, सुधीर मरोदिया, दीपक मोंगा, साहिल खुराना, कमल कुमार, रवि शर्मा, मंथन शर्मा, ललित मोंगा, राकेश शर्मा, प्रदीप ढाका, हन्नी नरूला, नितेश गर्ग, नवीन फुटेला, जतिन तंवर, मोंटी सैनी व समस्त श्री सांवरिया के सेवादार बस सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

सिरसा मे नैशनल अवार्डी नवी सिंह का जोरदार स्वागत। सिरसा। हरियाणा स्कूल नैशनल हैंडबॉल स्पर्धा के अंडर-14 आयु वर्ग में सिल...
02/12/2024

सिरसा मे नैशनल अवार्डी नवी सिंह का जोरदार स्वागत।
सिरसा। हरियाणा स्कूल नैशनल हैंडबॉल स्पर्धा के अंडर-14 आयु वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने पर गांव भरोखां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं शहीद उधम सिंह हैंडबॉल अकैडमी द्वारा ढ़ोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। सर्वप्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में प्राचार्य वेद रोज की अध्यक्षता में खिलाड़ी का स्वागत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि नवी सिंह ने अपनी मेहनत से न केवल गांव भरोखां, बल्कि जिले व प्रदेश का नाम भी रोशन करने का काम किया है। नवी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों के प्रोत्साहन व अपने गुरुजनों व कोच के मार्गदर्शन को दिया। इसके बाद गांव में ्रामीणों द्वारा नवी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राध्यापक डा. देव कंबोज, डा. ज्योति प्रीत, सविता दुग्गल, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, अनीता रानी, जितेंद्र गिरी, सुशीला रानी, नीतू रानी, रितु मेहोर, राजविंद्र कौर, मनजिंदर कौर, सुमन बाला, किरण, अनीशा, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, अंकु, शंकर नाथ, सुषमा रानी, शर्मिला रानी, सोहनलाल, संतोष, दलजीत कौर, धीरज नड्ढ़ा, महेन्द्र बाबल, मदन जोशी, हरदयाल नंबरदार, शहीद उधम सिंह अकादमी के संचालक हरीश बट्टी, बॉक्सिंग नर्सरी के संचालक विनोद रोज, संगम स्कूल के मुख्य अध्यापक छगन सेठी, कुलदीप रोज, प्रेम लूना, पंचायत मेंबर कुलवंत राय, बूटा सिंह, सतपाल राहड़, बलदेव जोशी, राम प्रताप सलोदिया, प्रभू जाखड़, ओमप्रकाश फ्रैंड, रघुवीर योगी, बलविंदर जाखड़ एवं गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

परम्परागत तरीके से खेती
02/12/2024

परम्परागत तरीके से खेती

बिजली की केबल लगाते हुए
02/12/2024

बिजली की केबल लगाते हुए

मानव और मशीन
02/12/2024

मानव और मशीन

शादी समारोह में इस तरह ख़ाना छोड़ना कितना उचित है? कमेंट कर बताओ, इतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में...
01/12/2024

शादी समारोह में इस तरह ख़ाना छोड़ना कितना उचित है? कमेंट कर बताओ, इतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में...

इस शादी कार्ड को पूरा पढ़ें और जो लाईन अच्छी लगे उसे लिखकर दिखाएं
01/12/2024

इस शादी कार्ड को पूरा पढ़ें और जो लाईन अच्छी लगे उसे लिखकर दिखाएं

एजूकेशन लोन के आवश्यक बातें
01/12/2024

एजूकेशन लोन के आवश्यक बातें

01/12/2024

बिजली की केबल लगाने का काम

चोपटा में नए बिजली के पोल पर ट्रांसफार्मर व केबल लगाने का काम कोनसी साइड हो रहा है
01/12/2024

चोपटा में नए बिजली के पोल पर ट्रांसफार्मर व केबल लगाने का काम कोनसी साइड हो रहा है

01/12/2024

चोपटा में बिजली के नए पोल और ट्रांसफार्मर लगाने का काम कोन से रोड की तरफ हो रहा है

CDLU Sirsa के कुलपति प्रो.अजमेर सिंह मलिक ने दिया इस्तीफा,राज्यपाल ने किया स्वीकार
30/11/2024

CDLU Sirsa के कुलपति प्रो.अजमेर सिंह मलिक ने दिया इस्तीफा,राज्यपाल ने किया स्वीकार

गांव हंजीरा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी रणसिंह जी का निधन।  वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राजस्थान पंजाब हरियाणा और य...
30/11/2024

गांव हंजीरा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी रणसिंह जी का निधन। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राजस्थान पंजाब हरियाणा और यूपी सहित दूर दराज से श्रद्धालु उनसे आशीर्वाद लेने आते थे । उन्होंने 17 साल तक हनुमान मंदिर लुदेसर में पूजा अर्चना की पिछले 2 साल से हंजीरा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करते थे । शनिवार दोपहर 1 बजे उन्होंने चोपटा के हस्पताल में अंतिम सांस ली ।

गांव जमाल की बेटी पूनम पारीक का नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयनपूनम पारिक पुत्री भारत सिंह पारीक गांव जमाल का अंडर 1...
30/11/2024

गांव जमाल की बेटी पूनम पारीक का नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन

पूनम पारिक पुत्री भारत सिंह पारीक गांव जमाल का अंडर 14 आयु वर्ग स्कूली नेशनल में सिलेक्शन हुआ
नर्सरी स्कूल संचालक डॉ. विनोद कुमार ,डीपी महावीर सिंह सारण वॉलीबॉल कोच जसबीर सिंह जाखड़ ने पूनम को राष्ट्रीय खेल में चयन होने पर हार्दिक बधाई दी और इसी तरह भविष्य में और अधिक मेहनत करने की नसीहत दीl

दूल्हा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और दुल्हन पीएचडी की पढ़ाई कर रही, शादी खर्च मात्र 1 रुपया और नारियलहंजीरा के हनुमान सुथार न...
30/11/2024

दूल्हा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और दुल्हन पीएचडी की पढ़ाई कर रही, शादी खर्च मात्र 1 रुपया और नारियल

हंजीरा के हनुमान सुथार ने बेटे की शादी में शगुन के रूप में लिया मात्र 1 रुपया व नारियल
चोपटा । राजस्थान की सीमा से सटे सिरसा जिले के पैंतालिसा क्षेत्र में दहेज प्रथा रूपी दानव को खत्म करने की मुहिम लगातार जारी है । इसी कड़ी में गांव हंजीरा के सेवानिवृत्त मैनेजर हनुमान सुथार के बेटे विकास ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की शादी जोधपुर राजस्थान निवासी नवनीत की पुत्री गरिमा के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। शादी में सभी परंपरागत रस्में अदा की गई । जब विदाई के समय वर के पिता हनुमान ने शगुन के रूप में मात्र 1 रुपया और नारियल यह कहकर स्वीकार किया कि दुल्हन ही दहेज है। शादी समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। बिना दहेज की शादी की हरियाणा व निकटवर्ती राजस्थान में सराहना की जा रही है। गौरतलब है कि विकास ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। और उनके पिता हनुमान सुथार ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। गरिमा माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार सिरसा जिले के गांव हंजीरा के हनुमान सुथार के बेटे विकास कुमार की शादी जोधपुर राजस्थान निवासी नवनीत की पुत्री गरिमा के साथ पूरे रस्मो रिवाज से संपन्न हुई। विदाई के समय हनुमान ने दहेज लेने से मना कर दिया और रस्म के मुताबिक शगुन का मात्र 1 रुपया व नारियल ही स्वीकार किया। इस अवसर पर हनुमान सुथार ने कहा कि वह हमेशा से ही समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ रहे हैं , और दहेज प्रथा तो बिल्कुल ही बंद करने के पक्ष में है। मात्र 1 रुपया व नारियल लेना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी सबक लेकर दहेज प्रथा रूपी दानव को खत्म करना चाहिए। गरिमा के पिता नवनीत ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी गरिमा की शादी धूमधाम से संपन्न की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी गरिमा माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी कर रही है। उनका कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी पुत्री को ऐसा परिवार मिला जो दहेज के लोभी नहीं है और वह अन्य लोगों से अपील करते हैं कि अपनी बेटी को दहेज देने की बजाय शिक्षित कर अपना फर्ज निभाना चाहिए और समाज में फैली कुरीतियों खत्म करने में योगदान देना चाहिए । इस अवसर पर रामचन्द्र सुथार, अशोक कुमार, डॉ औम प्रकाश, महेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने सराहना की। यह शादी हरियाणा व निकटवर्ती राजस्थान के लोगों में पूरी तरह चर्चा का विषय बनी हुई है हर तरफ ग्रामीणों द्वारा शादी समारोह की तारीफ की जा रही है।

Address

Village-Kumharia Distt. Sirsa
Sirsa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chopta Plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chopta Plus:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sirsa

Show All