News LIVE -sirsa

News LIVE -sirsa Every time every line update with sirsa news. Be safe make otherd safe from covid-19. so plz like, s

13/02/2024

हांसी DC व SP पहुंचे ,दिल्ली सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों को रोकने के लिए कंटीले तारे बैरीगेट लगाकर एक तरफ का दिल्ली जाने वाला मार्ग को किया बंद हरियाणा पुलिस के जवान व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

https://www.facebook.com/share/v/witQKS1og7dhj2uB/?mibextid=2JQ9oc

सत श्री अकाल जीआज हमने एक बहन के लिए एक पोस्ट डाली है जो कि आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है, व उसका पति विकला...
03/07/2023

सत श्री अकाल जी
आज हमने एक बहन के लिए एक पोस्ट डाली है जो कि आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है, व उसका पति विकलांग है जो कि गांव केसुपुरा में दर्जी का काम करता है इस बहन की दिमाग के नाडी फट गई थी जिस कारण पिछले कई दिनों से वह इमरजेंसी में है इस बहन का नाम सुमन है और पति का नाम बलविंदर सिंह है जोकि सिटी हेल्थ केयर में इलाज के लिए बैठे हैं इस बहन के इलाज के लिए 80 से ₹90000 खर्चा आएगा।

इसलिए जिस किसी बहन भाई को भी यह पोस्ट मिले कृपया आगे शेयर करें वह इस बहन के इलाज के लिए जो भी संभव हो सहायता करें।
धन्यवाद
*उधम एनजीओ सिरसा* 🙏🏻

Paytm- *8685850685*
Google pay- *8685850685*
Account number *3300000100102604*
IFSC-- *PUNB0330000*
Punjab National Bank Mangala

*न्यूज़ लाइव सिरसा* 🙏🏻🙏🏻

15/04/2023
29/03/2023
28/03/2023
👉 *पक्का मोर्चा के धरनारत किसान आज फूंकेंगे पुतला*👇सिरसा लघु सचिवालय में किसानों की प्रमुख मांगों व बकाया मुआवजा राशि को...
27/02/2023

👉 *पक्का मोर्चा के धरनारत किसान आज फूंकेंगे पुतला*
👇

सिरसा लघु सचिवालय में किसानों की प्रमुख मांगों व बकाया मुआवजा राशि को लेकर बीकेई के नेतृत्व में पक्का मोर्चा 42वें दिन भी जारी है। डिंग मंडी निवासी 68 वर्षीय ओमप्रकाश का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार को ओमप्रकाश के स्वजनों के सदस्य हालचाल जानने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे।

आमरण अनशन के चलते ओमप्रकाश का बीपी व शुगर लेवल काफी कम हो गया था जबकि 5 किलोग्राम वजन भी घट गया। ओमप्रकाश झुरिया ने कहा कि किसानों को अपना हक पाने के लिए सड़कों पर बैठना पड़े। भारत देश को हमारे क्रांतिकारियों ने मुगलों व अंग्रेजों से इसलिए आजाद करवाया था कि हमारी आने वाली नस्लों को उनका हक दिलाएंगे। अनशन के बावजूद किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि ओमप्रकाश की हालत लगातार कमजोर होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी उनकी समस्या को जानने के लिए नहीं आया है। प्रशासन व सरकार की बेरुखी के विरोध में सोमवार को डीसी कार्यालय के बाहर पुतला दहन किया जाएगा।

सिरसा में मंगलवार 14 फरवरी को किसानों द्वारा पुतला फूंक व धरनाप्रदर्शन*16 जनवरी से भारतीय किसान एकता बीकेई की अध्यक्षता ...
13/02/2023

सिरसा में मंगलवार 14 फरवरी को किसानों द्वारा पुतला फूंक व धरनाप्रदर्शन

*16 जनवरी से भारतीय किसान एकता बीकेई की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस सिरसा में खरीफ 2020 के बकाया मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर पक्का मोर्चा लगा हुआ है और 16 जनवरी से ही केएमपी के साथ भूमि के मुआवजे को लेकर भी धरना चल रहा है हरियाणा सरकार द्वारा धरनारत किसानों की अनदेखी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीति के आह्वान पर मंगलवार 14 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पूरे हरियाणा में हरियाणा सरकार के पुतले फुके जाएंगे! संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सिरसा जिले के सभी किसानों से अपील की गई कि मंगलवार 14 फरवरी सुबह 10:30 बजे पक्का मोर्चा डीसी ऑफिस सिरसा पहुंचे यहां हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन के पुतले फुके जाएंगे!*

*इसके साथ साथ भारतीय किसान एकता बीकेई के अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख के द्वारा एक जरूरी सूचना भी दी गई*

जो कि 14 फरवरी को सिरसा से कौमी इंसाफ मोर्चा चंडीगढ़ के लिए काफिला जाना था उसकी तारीख 22 फरवरी कर दी गई है 22 फरवरी को सुबह 7:00 बजे गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा से जत्थेदार बाबा अजीत सिंह जी की अगुवाई में विशाल मार्च बंदी सिंघों की रिहाई के लिए चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे मोहाली में जाएगा!

लखविंदर सिंह औलख अध्यक्ष
भारतीय किसान एकता बीकेई
9254100616

10/02/2023
*कल 6 फरवरी को सिरसा में होगी किसानों की महापंचयत*जैसे की आप सभी भली भांति जानते हैं कि  2020 के नरमे के खराबे के बकाया ...
05/02/2023

*कल 6 फरवरी को सिरसा में होगी किसानों की महापंचयत*

जैसे की आप सभी भली भांति जानते हैं कि 2020 के नरमे के खराबे के बकाया मुआवजा 258 करोड़ सहित बिजली, पानी की किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर 16 जनवरी से लेकर सिरसा के डीसी दफ़्तर के सामने किसानों का पक्का मोर्चा लगा हुआ है। परंतु अभी तक सरकार की तरफ़ से किसानों की कोई सुनवाई नहीं की गई है। किसानों की मागों को और जोर से उठाने और पक्के मोर्चे को मजबूती देने के लिए आने वाली 6 फरबरी को डीसी दफ़्तर के बाहर किसान महापंचायत का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें देश भर से "अराजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा" के किसान नेता पहुंच रहे हैं। जिसमें किसानों की मागों के साथ साथ गरीबों के राशन कार्ड काटने के खिलाफ़ भी बात की जाएगी। इसलिए किसान मोर्चा द्वारा सभी किसान मजदूर साथिओं से 6 फरवरी दिन सोमवार को सुबह 10 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिरसा के डीसी दफ़्तर पहुंचने की अपील की गई।

मल्लेका  गांव की गाड़ी बताई जा रही है अबोहर के पास अभी 3/2/23एक्सीडेंट हुआ है भाई किसी के मल्लेका गांव का जानकर जा ग्रुप...
03/02/2023

मल्लेका गांव की गाड़ी बताई जा रही है अबोहर के पास अभी 3/2/23एक्सीडेंट हुआ है भाई किसी के मल्लेका गांव का जानकर जा ग्रुप है तो उसमें भेज दो

11/12/2022
09/12/2022

🌸

केसुपुरा में शपथ समारोह के दौरान चुनी गई नई पंचायत को शपथ दिलवाते हुए अधिकारीगण।
03/12/2022

केसुपुरा में शपथ समारोह के दौरान चुनी गई नई पंचायत को शपथ दिलवाते हुए अधिकारीगण।

👉 *सिरसा में किसानों द्वारा भगवंत मान व आम आदमी पार्टी का पुतला जलाया गया*गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के मुख्य...
23/11/2022

👉 *सिरसा में किसानों द्वारा भगवंत मान व आम आदमी पार्टी का पुतला जलाया गया*

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के मुख्यमंत्री पकवान तमाम द्वारा किसानों के बारे में कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिसके रोष स्वरूप किसानों ने जगह-जगह पर धरने लगाए व जिसके चलते आज सिरसा में भी विभिन्न बाजारों से होते हुए किसानों ने अपना रोष प्रदर्शन किया।
व पंजाब सीएम भगवंत मान का पुतला भी फूंका

👉 *कल सिरसा में भी होगा किसान संगठनों द्वारा आम आदमी पार्टी व भगवंत मान का पुतला फूंक व धरना प्रदर्शन।**भगवंत मान द्वारा...
22/11/2022

👉 *कल सिरसा में भी होगा किसान संगठनों द्वारा आम आदमी पार्टी व भगवंत मान का पुतला फूंक व धरना प्रदर्शन।*

*भगवंत मान द्वारा किसानों के बारे में दिए गलत बयान के बाद से विरोध लगातार जारी।*

जैसा कि सभी को पता ही है, कि पंजाब हरियाणा में अकसर ही किसानों की मांगों को लेकर गैर राजनीतिक किसान संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता है, इसी के चलते किसानों की मांगों को लेकर पंजाब में 16 तारीख से धरना लगा हुआ है, और धरने के दौरान ही आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किसानों के लिए भद्दी शब्दावली का प्रयोग किया गया।

इसके विरोध में कल 23 नवंबर को पूरे हरियाणा में, किसानों की जमात को बिकाऊ बताने वाले बयान के कारण किसान संगठनों द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला जलाया जाने का निर्णय लिया गया।

जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर आने शुरू हो गए हैं।

किसान प्रतिनिधि लखविंदर सिंह ने सभी किसान साथियों से कल सुबह 10 बजे जनता भवन रोड पर स्थित नेहरू पार्क में इक्कठे होकर, विभिन्न बाजारों से होते हुए, बाबा बंदा सिंह बहादुर चौंक पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान व आम आदमी पार्टी का पुतला जलाए जाने के लिए अपील भी की। व किसी भी प्रकार की सूचना पाने के लिए अपने नम्बर भी जारी किए।

*भारतीय किसान एकता टीम*
9254100616
8813900032
9728300016

20/11/2022

केसुपुरा की नई पंचायत के स्वागत में उमड़ा पूरा गांव। गौरतलब है कि सभी गांवों में नई पंचायतो का गठन हो चुका है। जिसके चलते आज गांव केसुपुरा में नवनिर्वाचित सरपंच प्रकाश कौर ने धन्यवाद दौर किया। व पूरे गांव में घर घर जाकर लोगो का समर्थन व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। लोगों ने भी भरपूर खुशी के साथ सरपंच साहिब का स्वागत करने के साथ साथ चाय लड्डू व मिठाइयां बांटी। व सरपंच को गांव के अधूरे विकास कार्यों के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते सरपंच साहिबान व पंचो ने मिलकर पूरे गांव की हालत पर जसल्दी ही मीटिंग बुलाकर नई शुरुआत करने का आश्वासन दिया। कुलविंदर संधा न्यूज़ लाइव की तरफ से नई पंचायत के साथ साथ पूरे गांव को बहुत बहुत बधाई।

17/11/2022

मूल से प्यारा ब्याज होता है,दादा अपने पोते पोतियों के प्यारे होते हैं, लाखो रूपए की कीमत को कम कर देने वाली तस्वीर जिसमें दादा अपनी पोती के लिए मेले से गुड़िया ला रहे हैं
िसान #अनाजमंडीभाव

केसपुरा से प्रकाश कौर ने ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए 118 वोटों से जीत दर्ज की
12/11/2022

केसपुरा से प्रकाश कौर ने ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए 118 वोटों से जीत दर्ज की

👉 *केसुपुरा वार्ड नंबर 5 में नवनीत कुमारी पर बनी सहमति।**नवनीत कुमारी w/o अमनदीप केसुपुरा होंगी अगले 5 साल के लिए नई पंच...
31/10/2022

👉 *केसुपुरा वार्ड नंबर 5 में नवनीत कुमारी पर बनी सहमति।*

*नवनीत कुमारी w/o अमनदीप केसुपुरा होंगी अगले 5 साल के लिए नई पंचायत वार्ड की सदस्य।*

*वार्ड नं 5 से उमीदवार पूनम रानी ने जताई सहमति।*

*गांव से आये निवासियों ने इस मौके पर नवनीत को बधाई दी।*
*मोजे पर मौजूद अमन थिंद,राजेन्द्र रत्नपाल,पाला सिंह, राकेश कुमार, सोभा थिंद,जंगीर चंद,ब्रिज लाल व अन्य निवासियों ने आपसी सहयोग से इस सहमति को परवान चढ़ाया गया।*

🙏🏻 *कुलविंदर संधा की तरफ से आप सभी को बहुत बहुत बधाई।*

👉 *केसुपुरा वार्ड नंबर 6 में वीरेंद्र सिंह पर बनी सहमति।** वीरेंद्र सिंह होंगे अगले 5 साल के लिए नए पंचायत वार्ड 6 के सद...
31/10/2022

👉 *केसुपुरा वार्ड नंबर 6 में वीरेंद्र सिंह पर बनी सहमति।*

* वीरेंद्र सिंह होंगे अगले 5 साल के लिए नए पंचायत वार्ड 6 के सदस्य।*

*वार्ड नं 6 से उमीदवार विकास कंबोज ने जताई सहमति।*

*गांव से आये निवासियों ने इस मौके पर वीरेंद्र को बधाई दी।*

🙏🏻 *कुलविंदर संधा की तरफ से आप सभी को बहुत बहुत बधाई।*

👉 *केसुपुरा, कोटली व कुमथला में ब्लॉक समिति पर बनी सहमति।**शीनम रानी w/o रमन कुमार केसुपुरा होंगी अगले 5 साल के लिए नई ब...
31/10/2022

👉 *केसुपुरा, कोटली व कुमथला में ब्लॉक समिति पर बनी सहमति।*

*शीनम रानी w/o रमन कुमार केसुपुरा होंगी अगले 5 साल के लिए नई ब्लॉक समिति सदस्य।*
*गांव कुमथला से उमीदवार गुरमीत कौर व केसुपुरा से सीमा रानी ने जताई सहमति।*

*सभी गांवों से आये निवासियों ने इस मौके पर शीनम को बधाई दी।*

*मोजे पर मौजूद गुरप्रीत सिंह, राज हांडा, दविंदर संधा,Dr सुरेश कंबोज, पवन कुमार,रमन कुमार, गुरजंट सिंह, शिन्दरपाल कंबोज अध्यक्ष BC सेल जजपा जिनके आपसी सहयोग से इस सहमति को परवान चढ़ाया गया।*

हमारे Grouo of news live की तरफ से आप सभी को बहुत बहुत बधाई।

*Big Breaking*  *कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के बेटे गगनदीप चौटाला का नामंकन रद्द*👇🏻
30/10/2022

*Big Breaking* *कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के बेटे गगनदीप चौटाला का नामंकन रद्द*
👇🏻

दरअसल पंचायती राज एक्ट में नियम अनुसार किसी भी उम्मीदवार का वोट गांव में होना बेहद जरूरी है लेकिन गगनदीप चौटाला का...

👉 *Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, दो महीने के अंदर भारत में आ सकती है ये बड़ी मुसीबत*Baba Vanga...
30/10/2022

👉 *Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, दो महीने के अंदर भारत में आ सकती है ये बड़ी मुसीबत*

Baba Vanga Prediction: बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं में शामिल हैं। बाबा वेंगा ने साल 2022 (Baba Vanga 2022 Predictions) के लिए कई डराने वाली भविष्यवाणियां की थीं। भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां (Baba Vanga Prediction) अभी सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है।

बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं। बाबा वेंगा की साल 2022 के लिए की गई दो भविष्यवाणियां अभी तक सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर पूरी दुनिया यकीन करती है। अब बाबा वेंगा की भारत पर की गई भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है। आइए जानते हैं कि बाबा वेंगा ने भारत को लेकर क्या भविष्यवाणी की है?

*भारत के बारे में डरावनी भविष्यवाणी*
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2022 में दुनिया में तापमान कम होगा जिसकी वजह से टिड्डियों का प्रकोप बढ़ेगा। भोजन की तलाश में टिड्डियां भारत पर हमला करेंगी। टिड्डियों के हमलों में फसलों को भारी नुकसान होगा।

इसकी वजह से भारत में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और देश में भूखमरी पैदा होने की संभावना है। अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच साबित होती हैं, तो देश में बड़ी मुसीबत आ सकती है। इससे पहले बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं जिनकी वजह से लोगों के मन में डर समा गया है।

Address

Sirsa
125055

Telephone

+919354408045

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News LIVE -sirsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News LIVE -sirsa:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sirsa

Show All