केसुपुरा की नई पंचायत के स्वागत में उमड़ा पूरा गांव। गौरतलब है कि सभी गांवों में नई पंचायतो का गठन हो चुका है। जिसके चलते आज गांव केसुपुरा में नवनिर्वाचित सरपंच प्रकाश कौर ने धन्यवाद दौर किया। व पूरे गांव में घर घर जाकर लोगो का समर्थन व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। लोगों ने भी भरपूर खुशी के साथ सरपंच साहिब का स्वागत करने के साथ साथ चाय लड्डू व मिठाइयां बांटी। व सरपंच को गांव के अधूरे विकास कार्यों के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते सरपंच साहिबान व पंचो ने मिलकर पूरे गांव की हालत पर जसल्दी ही मीटिंग बुलाकर नई शुरुआत करने का आश्वासन दिया। कुलविंदर संधा न्यूज़ लाइव की तरफ से नई पंचायत के साथ साथ पूरे गांव को बहुत बहुत बधाई।
#rakeshtikait
जो झोला छोड़ के गया था उसका स्वाय कर के लोटा दो
अब 15 की बजाय 16 को होगा किसानों द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम
👉 *संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशभर में दशहरे के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम को बदलकर 15 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर को किया गया। सुनिए क्या कहना है युवा किसान मोर्चा के सदस्य का।*
#ajaymishra #lakheempur #upkisan #kisanprotestup #ajaymishra
यूपी के अजय मिश्रा द्वारा किसानों को गाड़ी के नीचे देने का लाइव वीडियो। ये वीडियो आपको विचलित कर सकती है।