Sultan Singh

Sultan Singh Always do you best, No metter the size of your audience.
(12)

रात को आप कहीं अकेले जा रहे हो, और आपकी नजर अचानक इस पेड़ पर पड़ जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी ? 😁
11/06/2024

रात को आप कहीं अकेले जा रहे हो, और आपकी नजर अचानक इस पेड़ पर पड़ जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी ? 😁

प्रत्येक घर में प्रतिदिन कम से कम 8-10 से अधिक प्लास्टिक की थैलियाँ या ट्यूबें आती हैं (जैसे तेल की थैली, दूध की थैली, क...
11/06/2024

प्रत्येक घर में प्रतिदिन कम से कम 8-10 से अधिक प्लास्टिक की थैलियाँ या ट्यूबें आती हैं (जैसे तेल की थैली, दूध की थैली, किराने की थैली, शैम्पू, साबुन, मैगी, कुरकुरे आदि)। आपको सिर्फ इतना भर करना है कि ये सभी प्लास्टिक की थैलियां, ट्यूबें या डिब्बियाँ हमें रोज कूड़ेदान की जगह कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में डालनी हैं। आप सप्ताह में एक या दो बोतल भर सकते हैं और उचित तरीके से ढक्कन बंद करके कूड़ेदान में फेंक दें। ऐसा करने से जानवरों के पेट में बिखरा हुआ प्लास्टिक नहीं जाएगा। प्लास्टिक कचरे और प्लास्टिक की बोतलों का उचित निपटान होगा। नगर निगम को कूड़ा जमा करने में भी सुविधा होगी।

"विनम्र निवेदन" है कि प्रत्येक घर इस आवश्यकता को पहचाने और इस शुभ कार्य की शुरुआत करे..😊
बहुत-बहुत धन्यवाद ....🌹

11/06/2024
एक बात तो है आजकल लगभग हर व्यक्ति खुद के परिवार समाज या अपने कार्य का समर्थन करें या न करेंपर किसी न किसी राजनीतिक पार्ट...
07/06/2024

एक बात तो है आजकल लगभग हर व्यक्ति खुद के परिवार समाज या अपने कार्य का समर्थन करें या न करें
पर किसी न किसी राजनीतिक पार्टी का बहुत मजबूती से लडाई झगडे तक समर्थन करता है
अगर सही मायनो में देखा जाये तो सभी पार्टियों एक जैसी ही है क्योंकि नेता सत्ता के लिए पार्टी चुनता है न की विचारधारा के लिए
और इसी तरह आम आदमी पार्टी के लिए अपनी विचारधारा खत्म कर लेता उनका समर्थन करते करते🙏🙏

गाड़ी तेरा भाई चलाएगा  ये सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है
07/06/2024

गाड़ी तेरा भाई चलाएगा
ये सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है

किस किसको पता है
06/06/2024

किस किसको पता है

Dust strome यानी तेज धुल भरी आंधी तूफ़ान आने की संभावना बन सकती है रात के समय में,🌿🌿🙏
05/06/2024

Dust strome यानी तेज धुल भरी आंधी तूफ़ान आने की संभावना बन सकती है रात के समय में,🌿🌿🙏

किसकी सरकार बनेगी
05/06/2024

किसकी सरकार बनेगी

04/06/2024

लगता है अब खेला होबे
1घंटे से कोई अपडेट नहीं काउंटिंग स्लो कर दी गई है

04/06/2024

जय श्री राम

सुबह से किसी ने बोला नहीं मैंने सोचा मैं ही याद दिला दूं

04/06/2024

अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?

मन के लड्डू
03/06/2024

मन के लड्डू

01/06/2024

बरसात कहाँ कहाँ हो रही नीचे लिखिए

बारिश आने से पहले खाली पड़ी गौचर भूमि मे पेड़ लगाने की तैयारी👌ऐसा करने से बारिश का पानी सीधा बहते हुए आगे नहीं जाएगा l गड्...
31/05/2024

बारिश आने से पहले खाली पड़ी गौचर भूमि मे पेड़ लगाने की तैयारी👌ऐसा करने से बारिश का पानी सीधा बहते हुए आगे नहीं जाएगा l गड्डे के बीच मे पौधा लगाया जाएगा और पौधे के चारों ओर बारिश का पानी भरने से अधिक समय तक पौधे को नमी मिलती रहेगी

इस तस्वीर से साफ़ साफ़ दिखता हे की पेड़ कितने ज़रूरी हे पेड़ मात्र ही आख़िरी विकल्प हैपारा 50डिग्री तक जा रहा है, इससे ज...
31/05/2024

इस तस्वीर से साफ़ साफ़ दिखता हे की पेड़ कितने ज़रूरी हे
पेड़ मात्र ही आख़िरी विकल्प है
पारा 50डिग्री तक जा रहा है, इससे ज़्यादा इंसानों में धूप सहने की शक्ति नहीं है, कृपया इस बारिश के सीजन में 5 पेड़ ज़रूर लगाये और उनका संरक्षण भी करे -

इतनी  #भयंकर  #गर्मी को  #देखकर अब इन  #मकानों की  #बहुत  #याद आती है ।
31/05/2024

इतनी #भयंकर #गर्मी को #देखकर अब इन #मकानों की #बहुत #याद आती है ।

इन दो अलग अलग तस्वीरों से हमें बहुत कुछ समझने और सीखने को मिलता है, इस धरती पर किसमें अधिक सभ्यता और किसमें वास्तविक मान...
31/05/2024

इन दो अलग अलग तस्वीरों से हमें बहुत कुछ समझने और सीखने को मिलता है, इस धरती पर किसमें अधिक सभ्यता और किसमें वास्तविक मानवता है! यह तस्वीरें बताती है कि केसे एक मां अज्ञानतावस 47 डिग्री सेल्सियस में अपनी संतान को झुलसा देने वाली इस गर्मी में पत्थर में बने बेहद छोटे छेद में से निकाल रही है और दुसरी तरफ एक ऊंटनी रेगिस्तान में बिना पेड़ पौधों के सहारे अपनी देह को संतान के लिए ममत्व की छाँव बना कर खड़ी है!........... खेर अपनी अपनी सोच है!

सरकारी स्कूल के वो दिन किस किस को याद जब स्कूलों में बच्चों को  गेहूं मिलते थे
30/05/2024

सरकारी स्कूल के वो दिन किस किस को याद जब स्कूलों में बच्चों को गेहूं मिलते थे

“यहाँ मज़दूरों का बैठना मना है”पहले मज़दूरों ने लोहा पिघलायाफिर मज़दूरों ने उस लोहे से ये बोर्ड बनाया,और फिर उसी बोर्ड प...
29/05/2024

“यहाँ मज़दूरों का बैठना मना है”

पहले मज़दूरों ने लोहा पिघलाया

फिर मज़दूरों ने उस लोहे से ये बोर्ड बनाया,
और फिर उसी बोर्ड पर चार अक्षर लिखवाकर मज़दूरों को इस जगह से बेदख़ल कर दिया गया।

इस तस्वीर में दिख रही हर एक चीज मज़दूरों की कड़ी मेहनत का नतीजा है…गमले से लेकर दीवार और फ़र्श तक पहले उनके पसीने से तर हुई होगी.. तब जाकर यहाँ ये बोर्ड लगा होगा।
#हाइलाइट

Address

Sirsa
125102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sultan Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sultan Singh:

Videos

Share