22/11/2024
अपने पैसो से गोल गप्पे खाते हैं, तब प्लेट का पानी भी पी जाते हैं. आइस क्रीम खाते समय, ढक्कन तक चाट लेते हैं. मूगफली खाने के बाद छिलके मे दाना ढूंढ रहे होते हैं.
लेकिन किसी की शादी में जब खाते हैं, तो आधे से ज्यादा खाना झूठा छोड़ देते हैं.
ऐसा क्यों ? एक बाप अपनी जिन्दगी की पूरी कमाई लगा कर अपनी बेटी या बेटे की शादी में आपके लिए अच्छा खाना तैयार करवाता है. एक बाप की कमाई का इस तरह बेशरमी से मज़ाक़ ना उड़ाए. जितना खा सके उतना ही लें और बच्चों को खुद डाल कर दें.
कम हो दोबारा ले लें मगर अनाज को बरबाद ना करें.
ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दें।