Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम

Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम, Media/News Company, Dadra & Nagar Haveli & Daman-Diu, Silvassa.

  पुलिस का सराहनीय कार्य
01/10/2024

पुलिस का सराहनीय कार्य

दिल्ली के चाणक्यपुरी मे यूटी भवन के भव्य उद्घाटन का खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन इसके किराये के बारे मे कोई ज...
01/10/2024

दिल्ली के चाणक्यपुरी मे यूटी भवन के भव्य उद्घाटन का खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन इसके किराये के बारे मे कोई जानकारी नही दी गई। क्या यह पहले की भांति आम आदमी के बजट मे है या सिर्फ विप की सेवा हेतु बनाया गया है...? और अगर इसका रेंट आम व्यक्ति की पहुंच से दूर है तो यहाँ के जनप्रतिनिधि क्यों चुप्पी साधे हुए हैँ ?

करीब तीन हफ्ते पूर्व स्वदेशी कलम के द्वारा हमने प्रशासन से सवाल किया था की कोई 7-8 वर्षो से एक ही पद पर बना हुआ है और कि...
28/09/2024

करीब तीन हफ्ते पूर्व स्वदेशी कलम के द्वारा हमने प्रशासन से सवाल किया था की कोई 7-8 वर्षो से एक ही पद पर बना हुआ है और किसी किसी का तीन साल के भीतर ही एक जिले से दूसरे जिले मे ट्रांसफर कर दिया जाता है। इससे दूसरे कर्मियों मे असंतोष फैलता है।
प्रशासन ने इस मसले पर संज्ञान लिया और फूड इंस्पेक्टर की बदली कर जीरो टोलरेंस का मिसाल पेश किया। जनता मे इससे साफ संदेश जाता है की प्रशासन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नही करने वाली सबपर एक समान निर्णय लिया जायेगा।

28/09/2024

जैसा की शिकायत थी की एक ब्लड बैंक टेक्निशियन प्रीति ठाकोर को फ़ूड इंस्पेक्टर बना दिया गया, हुआ वही फिर दमन के एक लैब टेक्निशियन को दादरा नगर हवेली का फूड इंस्पेक्टर बना दिया गया। सवाल वही है क्या अब कोई कार्यवाही होगी ? या फिर वही पुराना खेल चलता रहेगा ?

28/09/2024

दादरा नगर हवेली के मजदूरों को मिल सकता है दिवाली उपहार, बढ़ेगा वेतन।

दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के हेल्थ जॉइंट सेक्रेटरी द्वारा जारी एक आदेशानुसार दादरा नगर हवेली की फ़ूड इंस्पेक्टर प्रीति ...
27/09/2024

दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के हेल्थ जॉइंट सेक्रेटरी द्वारा जारी एक आदेशानुसार दादरा नगर हवेली की फ़ूड इंस्पेक्टर प्रीति ठाकोर को लैब टेक्नीशियन, ब्लड बैंक दमन का चार्ज दिया गया है वहीं दमन ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन केतन परमार को दादरा नगर हवेली फ़ूड इंस्पेक्टर का प्रभार सौपा गया है।
उम्मीद है जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध उचित जाँच कर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

27/09/2024

त्योहारों से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने सभी वर्गों के श्रमिको का न्यूनतम वेतन बढाकर 18 हजार से उपर कर दिया है। दादरा नगर हवेली मे श्रमिकों का वेतन बढ़ाये 2 साल होने जा रहे है। न्यूनतम वेतन पाने वाले लोग गरीब तबके से आते हैँ और उनमे ज्यादातर श्रमिक होते हैँ। दादरा नगर हवेली से सटे वापी विस्तार मे गत वर्ष अकुशल श्रेणी के मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढाकर 487 रुपये कर दिया गया था जबकी दादरा नगर हवेली और दमन दीव मे आज भी 441 रुपये ही न्यूनतम मजदूरी दिया जा रहा है। इस अक्टूबर महीने मे दादरा नगर हवेली और दमन दीव के मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी मे बढ़ोत्तरी करना चाहिए।

 #मोहित_मिश्रा जी सिलवासा नगर पालिका के सीओ के रूप में दादरा नगर हवेली में आए थे। कहा जाता है कि प्रतिभा कभी छुपी नही रह...
26/09/2024

#मोहित_मिश्रा जी सिलवासा नगर पालिका के सीओ के रूप में दादरा नगर हवेली में आए थे। कहा जाता है कि प्रतिभा कभी छुपी नही रह सकती। परिस्थितियां चाहे जितनी विपरीत हों प्रतिभा रूपी बीज अंकुरित होकर पत्थर से भी रास्ता बनाकर निकल ही आता है। सिलवासा नगर पालिका में सीओ का पद मोहित मिश्रा जी के आने के बाद निखर सा गया। उस समय अचानक लोगो के मुख से नगरपालिका सीओ के विषय में चर्चा सुना जाने लगा। कईयो को तो तब लगा कि हां कोई सीओ भी होता है। उसके पहले नेता नगरी के हाथो में ही पूरी कमान रहती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फंड की कमी से जूझ रहे नगरपालिका को उबारने का काम भी मोहित मिश्रा के द्वारा हुआ।
पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद एक तरफ देश के हालात बदल रहे थे। वहीं दादरा नगर हवेली भी परिवर्तन की बयार में पूराना लिबास बदल कर नये रूप में परिवर्तित हो रहा था। इसमें मोहित मिश्रा जी का भी विशेष योगदान रहा। शहर को स्वच्छ बनाने से लेकर शहर को डेवलप करने में अपनी महती भूमिका निभाते रहे। शहर के जिर्णोद्धार के लिए जो भी बेहतर और कठोर निर्णय लेना पड़ा वह बिना किसी यश-अपयश के लिया और उस पर अमल भी किया। इनकी काबिलियत को बल मिला और सीओ दमण एवं दादरा नगर हवेली के एसडीएम के पद की शोभा बढ़ाते हुए कई सारे विभाग के अतिरिक्त प्रभार को भी जिम्मेदारी पूर्वक निभाया। आपका नाम सुनकर बुटलेगरो की हवा टाइट हो जाती है। आप द्वारा किये गये कार्य को चंद शब्दो में समाहित नही किया जा सकता। आप के स्थानांतरण से जहां हमारा मन मायूस है। वहीं दो नंबरी वाले आपके जाने की खुशी भी मना रहे होंगे।
आप जहां भी जाए अपने व्यवहार और नवीन विचार से सबको लाभान्वित करते रहें,खुशी बिखेरते रहें।

अधिकारियों की बढ़ी जिम्मेदारियां, मिला अतिरिक्त प्रभार
26/09/2024

अधिकारियों की बढ़ी जिम्मेदारियां, मिला अतिरिक्त प्रभार

जुर्माने पर पुनर्विचार की जरूरत, होटल, वाइन शॉप संचालको के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठकर दिया जाए राहतशराब लाइसेंस धारक कर...
26/09/2024

जुर्माने पर पुनर्विचार की जरूरत, होटल, वाइन शॉप संचालको के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठकर दिया जाए राहत
शराब लाइसेंस धारक करोड़ो के जुर्माने से परेशान है। परिस्थिति ऐसी बनी हुई है की प्रॉपर्टी बेचकर भी किसी किसी की भरपाई नही हो सकेगी। ऐसे मे प्रशासन से रियायत की मांग करते हुए भारी भरकम जुर्माने मे छुट की मांग किया जा रहा है साथ मे जुर्माने की रकम को किश्त मे चुकाने का अवसर दिया जाए। सूचना यह भी मिल रही है की कुछ वर्ष पूर्व दमन के शराब व्यवसाइयो को इसी प्रकार के मामले मे छुट प्रदान किया गया था! इसलिए यहाँ भी रियायत की अपेक्षा की जा रही है।
व्यवसाइयों का यह भी कहना है कि हम सीए के बताएनुसार अपना टैक्स महिना दर महिना जमा कर देते हैं। वैट डिपार्टमेंट द्वारा साल अंत में किये गये कैलकुलेशन के आंकड़े और व्यवसाईयों के टैक्स के आंकड़े में भारी असमानता दिखता है। इस तरह असमंजस और भ्रम की स्थिति ना बने इसके लिए प्रशासन को समय-समय पर होटल व्यवसाई एवं उनके सीए की एक बैठक बुलानी चाहिए और टैक्स में जो भी असमानता आ रही है वह क्यों और किस कारण से आ रही है? उसके प्रति होटल व्यवसाइयों को आगाह करना चाहिए। इससे असमानता के कारणों की जानकारी होने पर वैट डिपार्टमेंट और शराब व्यवसाईयों के बीच किसी प्रकार की कोई उलझन नही रहेगी और अगले वर्ष पुनः ऐसे किसी हालात का सामना नही करना पड़ेगा।

23/09/2024
8 साल पहले भी सड़को की दशा कुछ यूँ थी...
23/09/2024

8 साल पहले भी सड़को की दशा कुछ यूँ थी...

ध्यान देने योग्य है की कहीं -कहीं मटेरियल का ऐसा लेप लगाया जा रहा है कि जूते की नोक से रगड़ने पर गिट्टी और डामर अलग-अलग ...
20/09/2024

ध्यान देने योग्य है की कहीं -कहीं मटेरियल का ऐसा लेप लगाया जा रहा है कि जूते की नोक से रगड़ने पर गिट्टी और डामर अलग-अलग हो जा रहा।
संबंधित अधिकारियों को मौके पर चल रहे मरम्ती कार्य की जांच कर गुणवत्ता की परख करनी चाहिए। अन्यथा ऐसा ना हो किठेकेदार मरम्तीकरण के नाम पर लेप लगाकर निकल जाए और कुछ दिनों में सड़के फिरसे अपनी पुराने रंग में दिखने लगे।

फेडरेशन की सुरक्षा जागृति पर कार्यशाला मे सुरक्षा पर रहा फोकस
19/09/2024

फेडरेशन की सुरक्षा जागृति पर कार्यशाला मे सुरक्षा पर रहा फोकस

दमण एवं दीव स्टेट को ऑपरेटिव बैंक ने विभाजन की बकाया राशि प्राप्त कर ली
19/09/2024

दमण एवं दीव स्टेट को ऑपरेटिव बैंक ने विभाजन की बकाया राशि प्राप्त कर ली

ये जो फटेहाल सड़क का रफू किया जा रहा है, उसके चीथड़े फिर से रेशा रेशा कर के उजड़ रहे हैँ। अगर यह किसी विशिष्ट अतिथि के आगमन...
19/09/2024

ये जो फटेहाल सड़क का रफू किया जा रहा है, उसके चीथड़े फिर से रेशा रेशा कर के उजड़ रहे हैँ। अगर यह किसी विशिष्ट अतिथि के आगमन को लेकर चंद दिनों के लिए बनाया जा रहा है तो अनुमान बिल्कुल सही है। हफ्ते दो हफ्ते मे फिर वही हाल होना है जो इन्होने नियति बनाकर प्रदेशवासियो के सर पर मढ़ दिया है।
बनाना है तो ढंग का बना दो साहब क्यों जनता को परेशान करने पर तुले हुए हो....?

16/09/2024

यह बांद्रा - गाजीपुर रेलगाड़ी का हाल है। बारिश का पानी रेल की छत से रीसते हुए टप टपाटप अंदर चू रहा है।

रवि हजारिका उर्फ़ भगवान भाई ने गणेश विसर्जन को आये भक्तो को बांटा पौधा
16/09/2024

रवि हजारिका उर्फ़ भगवान भाई ने गणेश विसर्जन को आये भक्तो को बांटा पौधा

अयप्पा मंदिर मे मनाया गया ओणम महोत्सव
16/09/2024

अयप्पा मंदिर मे मनाया गया ओणम महोत्सव

ट्रैफ़िक पुलिस ने चलाया जाँच अभियानयातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने जरूरी है ऐसे अभियान क्योंकि नियमों की अनदेखी करना कित...
16/09/2024

ट्रैफ़िक पुलिस ने चलाया जाँच अभियान
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने जरूरी है ऐसे अभियान क्योंकि नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह हादसे की चपेट मे आने के बाद पता चलता है।

राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार प्रसार कैसे हो इसके लिए पढ़िए 'फतेहसिंह चौहान जी' का यह लेख....
14/09/2024

राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार प्रसार कैसे हो इसके लिए पढ़िए 'फतेहसिंह चौहान जी' का यह लेख....

गृहमंत्रालय ने 32 दानिक्स, दानिप्स अधिकारियों के किये ट्रांसफरदादरा नगर हवेली से दानिक्स अधिकारी अपूर्वा शर्मा और एस. कृ...
12/09/2024

गृहमंत्रालय ने 32 दानिक्स, दानिप्स अधिकारियों के किये ट्रांसफर
दादरा नगर हवेली से दानिक्स अधिकारी अपूर्वा शर्मा और एस. कृष्णा चैतन्या को भेजा गया अंडमान निकोबार तो मोहित मिश्रा का दिल्ली तबादला और दानिप्स अधिकारी रजनीकांत अवधिया भेजे गये अंडमान निकोबार
दिल्ली से दानिक्स अधिकारी अमित कुमार पमासी, पुनित कुमार पटेल और मराठे ओंकार गोपाल को भेजा गया दादरा नगर हवेली एवं दमण-दीव

स्वदेशी कलम, सिलवासा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 32 दानिक्स एवं दानिप्स अधिकारियों के ट्रांसफर / पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किए गये हैं। इनमें से कुछ अधिकारियों को दिल्ली भेजा गया है तो जबकि कुछ को दिल्ली से बाहर यूटी में ट्रांसफर किया गया है।
गृह मंत्रालय के निदेशक अनीश मुरलीधरन की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 32 अधिकारियों में 17 दानिक्स कैडर अधिकारी (दादरा और नगर हवेली, दमण एवं दीव दिल्ली, अंडमान निकोबार दीप समूह, लक्षद्वीप, चंडीगढ़ सिविल सर्विस) हैं। वहीं, जिन दानिप्सय अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग की गई है, उनमें उनकी संख्या 15 है।
दादरा नगर हवेली से दानिक्स अधिकारी अपूर्वा शर्मा और एस. कृष्णा चैतन्या को अंडमान निकोबार, मोहित मिश्रा को दिल्ली और दानिप्स अधिकारी रजनीकांत अवधिया को अंडमान निकोबार भेजा गया है। वहीं दिल्ली से दानिक्स अधिकारी अमित कुमार पमासी, दानिक्स अधिकारी पुनित कुमार पटेल और दानिक्स अधिकारी मराठे ओंकार गोपाल को दादरा नगर हवेली एवं दमण-दीव भेजा गया है।

जल संचय योजना को इतनी गंभीरता से शायद ही कहीं लागू किया गया होगा....सड़क को तालाब मे बदल कर जल संचय करने पर प्रदेशवासियो ...
10/09/2024

जल संचय योजना को इतनी गंभीरता से शायद ही कहीं लागू किया गया होगा....
सड़क को तालाब मे बदल कर जल संचय करने पर प्रदेशवासियो की तरफ से जिम्मेदारों को हार्दिक अभिनन्दन

मृतक के परिजन की तलाश जारी, मृतक को जानने वाले सिलवासा पुलिस थाने मे सम्पर्क करें ....
10/09/2024

मृतक के परिजन की तलाश जारी, मृतक को जानने वाले सिलवासा पुलिस थाने मे सम्पर्क करें ....

Address

Dadra & Nagar Haveli & Daman-Diu
Silvassa
396230

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Silvassa media companies

Show All