18/04/2022
जन्मकुण्डली में अशुभ ग्रहों के कारण जीवन में होने वाली अशुभता को ग्रह से सम्बंधित रत्न को धारण करके दूर किया जा सकता है।
1.. माणिक्य- सभी प्रोफेशनल लोग जैसे- राजनेता, ठेकेदार या ह्दय रोग के डॉक्टर, दवाई व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, सुनार आदि लोगों को।
२.. मोती- चावल, धान के व्यापारी, पानी से संबंधित व्यवसायी, मनोचिकित्सक, चांदी का बिजनेस करने वाले, स्त्री रोग विशेषज्ञ, उद्योग व्यापारी आदि लोग।
3.. मूंगा- ब्लड बैंक में काम करने वाले, जेंट्स और लेडिज ब्यूटी पार्लर, प्रोपर्टीज ब्रोकर, सर्जन, वकील, कूक आदि लोगों को।
4.. पन्ना- कमीशन एजेंट, इंजीनियर, कोरियर सर्विस, बीमा एजेंट, एकाउंटेंट, प्रकाशक, अध्यापक, लेखक, बैंक कर्मचारियों आदि लोगों को।
5.. पुखराज- ज्योतिषी, धर्म शिक्षक, शिक्षा से जुड़ें लोग, मैनेजमेंट का काम करने वाले, जज, कंसल्टेंट्स आदि लोगों को।
6.. हीरा- टीवी, नाटक और फोटोग्राफर, फूलों के व्यापारी, इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करने वाले, , इत्र एवं सुगंधित द्रव्य, विज्ञापन मॉडलिंग, फिल्म, टीवी, आर्किटेक्ट सौंदर्य प्रसाधन के व्यवसायी या उद्योगपति आदि लोगों को।
7.. नीलम- नीलम रत्न को पहनने से मन में तीव्रता, व्यवहार में बदलाव, रिसर्च करने वाले, कुशलता, गम्भीरता को बढ़ाने के लिए, मुख्यभाव को मजबूत करने के लिए नीलम का प्रयोग किया जाता है।
8.. गोमेद- स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से भी निजात दिलाता है, पाचन सम्बन्धी रोग, त्वचा रोग, क्षय रोग तथा कफ-पित्त को भी यह संतुलित रखता है। आयुर्वेद के अनुसार गोमेद के भस्म का सेवन करने से बल एवं बुद्धि बढ़ती है, मान-सम्मान एवं धन आदि प्राप्त होता है।
9.. लहसुनिया- कार्यों में बाधा आने पर,चोट लगने पर, साथ ही दुर्घटना का भय सा प्रतीत हो तब, उन्नति में बाधाऐं आने पर लहसुनिया रत्न धारण करे।
सस्ते रत्न खरीदनें के लिए और मात्र 21 रुपैय में कौन सा रत्न पहनना है यह जानने के लिए इस मोबाइल एप को डाउनलोड कीजिये- shorturl.at/dyMO3