जबलपुर से महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन की.....
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पंचायत सचिवों को महत्वपूर्ण सौगाते!!
Shivraj Singh Chouhan
सिहोरा : 4 लाख 84 हजार रुपए की सनसनीखेज लूट का खुलासा Press Confrence ...
थाना सिहोरा अंतर्गत बाबाताल के सामने मोटर सायकिल सवार के साथ हुई 4 लाख 84 हजार रूपये की सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार*
*👉छीने हुये 4 लाख 84 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, अल्टो कार, देशी 1 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस एवं घटना के वक्त कब्जे में रखे 6 मोबाईल, जप्त*
*👉घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे थे घटना स्थल, मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु किया था आदेशित*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1. सत्यम उर्फ ब्रजेश राजपूत पिता स्व. उमाशंकर राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी बरौदा थाना सिहोरा
2. अजय गर्ग पिता अश्वनी कुमार गर्ग उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा थाना सिहोरा
3. मंजू यादव पिता पच्चीलाल यादव
प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी दर जबलपुर में 0.27% है।
लेकिन अभी भी बाजारों में नियमों का कोई पालन, शासन की गाइडलाइंस की उड़ाई जा रहीं धज्जियां।
ना पुलिस ना प्रशासन कोई नहीं दे रहा ध्यान...
तस्वीर जबलपुर के सिहोरा झंड़ा बाज़ार की ,
मास्क लगाना भूले लोग, तीसरी लहर का कर रहे इंतजार
Breaking : सिहोरा और खितौला में मिठाई दुकानों पर प्रशासन का छापा
बड़े नामी प्रतिष्ठानों में मिला ये, थमा दिया नोटिस
रक्षाबंधन को लेकर नहीं होनी चाहिए मिलावट, अधिकारियों ने दिए निर्देश
त्यौहारों के दौरान दूषित खाद्य पदार्थों के विक्रय को रोकने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सिहोरा एवं खितौला में एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा, नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कई मिठाई दुकानों, होटल और रेस्टारेंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
#rakshabandhan2021 #sweets #bikanersweets #vijaysweets #shriramsweets #foodinspector #SDM #Sihora
देखिए हिंदू महिलाओं ने कैसे पूजा पाठ कर मांगी अफ़गानी महिलाओं की सुरक्षा की दुआएं,
अफ़गान को लेकर बोली ये बड़ी बात...
स्व सेवा संयोजन समिति के द्वारा बुधवार को सिहोरा की सभा मंडलियों द्वारा सामुहिक सुन्दर कांड का भव्य आयोजन किया गया l
सिहोरा शहर की सभी महिला मंडलियों ने बाबा ताल मंदिर में बहुत ही उत्साहपूर्ण सुन्दर कांड का पाठ किया l
समिति की अध्यक्ष सुषमा कर्चुली, सचिव रश्मि सेठी, संयोजक रमा सरावगी, साधना साहू,स्नेहलता साहू समस्त महिलाएं ने भक्ति की।
#बाबाताल #babatalsarkar #सिहोरा
#womensupportingwomen #Afghanistan
#indian #womenpower
आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, और आशा जन सेवा समिति धनगंवा का निशुल्क नेत्र परिक्षण एवम रक्तदान शिविर
ग्राम पंचायत धनगंवा में हो रहा है आयोजन
सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान आशीष पांडे ने अरुणाम घोष स्टेडियम में फहराया तिरंगा झंडा, सिहोरा जनपद अध्यक्ष सरिता सिंह, सिहोरा एसडीओपी प्रभार पंकज मिश्रा ,तहसीलदार राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम, सीएमओ जय श्री चौहान, सिहोरा जेलर नायक सर, बीईओ उपाध्याय सर, सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, खितौला थाना प्रभारी जे मेश्राम मैडम आदि गणमान्य नागरिक समस्त मौजुद रहें
"अमृत महोत्सव" के माध्यम से 2,500 से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी अभाविप
15 अगस्त 2021 को भारत स्वाधीनता के 75 वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है इस उत्साह को जन-जन तक पहुंचाने एवं इस महापर्व के माध्यम से भारत की आजादी का गौरव इतिहास सभी के समक्ष लाने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरे प्रांत में 2500 स्थानों पर ध्वज फहराने जा रहा है।
सिहोरा के संघ कार्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजवीर वासुदेव ज़िला सह संयोजक, ऋषभ द्विवेदी प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक, नेहा सिंह राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, दीक्षा ठाकुर स्टडी सर्किल प्रमुख
केंद्रीय नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11: 30बजे से आज, सिहोरा के पंडित विष्णुदत्त शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा का आयोजन कक्षा 5वी के बच्चे 6वी में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए दे रहे परीक्षा, बाहर अभिवावको की भारी भीड़
PM मोदी किसान सम्मान निधि पाकर बड़ी उम्मीद से पहुंचे थे किसान, लेकिन सिहोरा के डबल लॉक में नहीं मिली खाद
#PMOIndia #kisaan #jabalpur #kissannidhi
#Sihora #DoubleLock #farmers #MP
Shivraj Singh Chouhan
Collector Jabalpur
Kamal Patel
सिहोरा रेस्ट हाऊस में मोहर्रम को लेकर शांति समिति बैठक, सिहोरा थाने और खितौला थाने की संयुक्त बैठक, एसडीओपी प्रभार पंकज मिश्रा, तहसीलदार राकेश चौरसिया, नगर पालिका सीएमओ जय श्री चौहान, सिहोरा MPEB DE के साथ पुलिस प्रशासन
जिसमें सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, खितौला थाना प्रभारी जे मशराम, गोसालपुर थाना प्रभारी संजय भलावी और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहें।
संविधान दिवस पर द लोकनीति की सिहोरा नगर के अधिकारियों से विशेष चर्चा
#संविधान दिवस पर द #लोकनीति की #सिहोरा नगर के अधिकारियों से #विशेष #चर्चा
#TheLokniti #ConstitutionDay #Constitution #SamvidhanDivas #Samvidhan #SDM #thanaprabhari #Sihora #sihoranews #jabalpur #JabalpurNews