BBG News

BBG News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BBG News, Media/News Company, jhansi, Sihora.

24/08/2024
https://bbgsnews.in/?p=7301
16/08/2024

https://bbgsnews.in/?p=7301

झांसी-भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच-27 पर स्थित सेमरी टोल प्लाजा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम व हर....

10/05/2024

झाँसी-मंडल के तीनों जनपद ललितपुर , जालौन और झांसी में रेंज पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गये “ ऑपरेशन प्रहा.....

10/05/2024

झांसी- अक्षय तृतीया पर टंडन गार्डन सीपरी बाजार झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी द्वारा साम...

बबीना (झांसी)- बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुवावली से विकास कोसो दूर।गांव की जनता आज भी कई प्रकार की मूलभूत समस्या से जू...
12/04/2024

बबीना (झांसी)- बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुवावली से विकास कोसो दूर।गांव की जनता आज भी कई प्रकार की मूलभूत समस्या से जूझ रही हे।ग्राम प्रधान अशोक पुरी ने बताया की गांव में कई विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हुए हे और ग्रामवासियों के अनुसार प्रमुख रूप से गांव के प्राचीन माता मंदिर का जीर्णोद्धार हो , मंदिर के आंगन में एपेक्स बिछवाए जाए, रात्रि में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती हे इसलिए मंदिर पर विद्युत व्यवस्था हो, साथ ही मंदिर के चारो तरफ बाउंड्रीवॉल का निर्माण हो,ग्राम में शादी विवाह के लिय बारातघर का निर्माण,किसानों के खेतो में घुसकर अन्ना जानवर फसल को खा जाते हे उससे बचाव हेतु गौशाला का निर्माण,गांव के स्कूलों जिनकी छत से बरसात के मौसम ने में पानी रिसता हे उनका जीर्णोद्धार, गुवावली ग्राम के मुख्य चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण जैसी प्रमुख मांगे है और इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों एवम संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका हे लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी।ग्राम प्रधान अशोक पुरी से बताया की गांव के विकास से संबंधित कार्यों के लिय उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड डाक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा जिससे गांव का उचित विकास हो सके।

बबीना (झांसी)- बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुवावली से विकास कोसो दूर।गांव की जनता आज भी कई प्रकार की मूलभूत समस्या स...

डी आई ओ एस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहाडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में लिखी निरीक्षण आख्या कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य नि...
12/04/2024

डी आई ओ एस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहाडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में लिखी निरीक्षण आख्या कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जिले में सकुशल सम्पन्न कराने को क्षेत्र में भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार बूथों के निरीक्षण के लिए कटेरा के राजकीय इन्टर कालेज में पंहुचे जहां पर विद्यालय में उपस्थित दो शिक्षकों व क्षेत्रीय लेखपाल से बूथों व कुल बोटर्स की जानकारी ली इसी दौरान विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों से प्रधानाचार्य की उपस्थिति के बारे में पूंछा तो स्टाफ ने झांसी मीटिंग में जाने की बात कही जिस पर डीएम ने कहा झूठ झांसी में कोई मीटिंग नहीं हो रही और जिला विद्यालय निरीक्षक को जवाव देने के लिए कहा वहीं शेष विद्यालय के टीचरों के बारे में पूंछा तो एक टीचर ने कहा कि सब चले गये है जिस पर डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर जांच की तो बडी बात सामने आयी दरअसल उपस्थिति रजिस्टर में दो अध्यापकों के ही हस्ताक्षर थे शेष अध्यापकों के हस्ताक्षर नहीं पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने असन्तोष व्यक्त करते हुए उपस्थिति रजिस्टर पर मार्क लिख दिया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी करने की बात कही वहीं सूत्र बताते हैं कि विद्यालय में तो कई दिनों से छुटिटयां चल रहीं है दो अध्यापक जो कटेरा में ही निवास बनाये हुए है वह डीएम के निरीक्षण के दौरान विद्यालय पंहुच गये थे हालांकि अब देखना है कि लापरवाह शिक्षकों पर क्या कार्यवाही होती है.

डी आई ओ एस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहाडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में लिखी निरीक्षण आख्या कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामा.....

कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व वरिष्...
12/04/2024

कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एस मय अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कटेरा क्षेत्र का दौरा करने आ पंहुचे सबसे पहले जनपद का अंतिम ग्राम पडरा जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है मध्यप्रदेश बार्डर पर लगें बेरियर का निरीक्षण कर पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिये वहीं पडरा के अति संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय पडरा का निरीक्षण कर विद्यालय में सुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा अति संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय काडौर का निरीक्षण करते हुए कुल वोटर्स व बीएलओ की उपस्थिति की जानकारी ली साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता चैक करते हुए बच्चों से बोर्ड पर लिखे शब्द पढवाकर सुने व विद्यालय स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिये साथ ही जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कटेरा थाने पंहुचकर महिला हेल्प डेक्स, बेरिक,पुराना थाना भवन, पुलिस कर्मी आवास, सहित थाने का निरीक्षण किया थानाध्यक्ष महाराज सिंह को चुनाव से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिये इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी मउरानीपुर गोपेश तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे.

कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमा....

नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही हो रही उजागर- कटेरा (झाँसी) सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड वासियों की सुविधा ...
11/04/2024

नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही हो रही उजागर- कटेरा (झाँसी) सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड वासियों की सुविधा के लिए बनाये गये सामुदायिक शौचालय नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गये बतादें की मामला नगर पंचायत कटेरा का हैं जहां के वार्ड 8 झडियापुरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का वर्ष 2018 में निर्माण हुआ था लेकिन यह शौचालय निर्माण के बाद शो पीस बनकर रह गया वार्ड बासियों का कहना है की शौचालय बनने के बाद नगर पंचायत ने इसकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा और देखरेख के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो गया और वर्षों से निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है अब हाल यह है की शौचालय की लेट्रिन सीटें गंदगी कचरे से भरी पड़ी हैं शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नही है न ही कोई रखरखाव है जिस कारण वार्डवासी इसका उपयोग नहीं कर पाये जिसका परिणाम यह हुआ की लोगों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ रहा है मुहल्ला वासियों ने इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत कार्यालय में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बतादें की जब भी कोई टीम अधिकारी निरीक्षण को आते हैं तो नगर पंचायत के कर्मचारी मेन बाजार तथा आसपास के स्थान का निरीक्षण करा देते हैं उस स्थान तक कोई टीम अधिकारी पहुंच ही नहीं पाते जहां वास्तव में गंदगी का अम्बार लगा है मुहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी झाँसी से जाँच करा कर लापरवाह जिम्मेदारों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है.

नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही हो रही उजागर- कटेरा (झाँसी) सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड वासियों की सु....

बंगरा (झांसी)-थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत पठाकरका पंचायत में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,घटना का कारण स्पष्...
11/04/2024

बंगरा (झांसी)-थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत पठाकरका पंचायत में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका न ही परिजन कुछ बता सके।बीती रात्रि उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठाकरका के रोतयाना मौहल्ला निवासी श्रीप्रकाश आदिवासी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र ऊदल आदिवासी ने अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटककर अपनी जान दे दी,जिससे परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया,ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मृतक के भाई की भी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी।मृतक बहुत ही गरीब परिवार का व्यक्ति है,वह एवं उसका पिता मेहनत मजदूरी करके घर चलाते थे, लोगों ने बताया शराब के सेवन भी करता था श्रीप्रकाश।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उल्दन सुरेश कुमार,चौकी इंचार्ज बंगरा प्रकाश सिंह,कां सुमंत सिंह,कां देवेन्द्र कुमार ने शव को सील करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज कर अग्रिम पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी है।

बंगरा (झांसी)-थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत पठाकरका पंचायत में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,घटना का कारण ....

मऊरानीपुर (झांसी)- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जि...
08/04/2024

मऊरानीपुर (झांसी)- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रामतीर्थ सिंगल का सम्मान भी कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंगल के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गिरी पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार रमेश श्रीवास आयुष श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल प्रमोद चतुर्वेदी अरुण सिंह पठा प्रदीप पटेल प्रदीप गुप्ता राजेंद्र राहुल सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण अवधेश अग्रवाल बॉबी अग्रवाल दीपक मोदी पावस मोदी आर के अहिरवार प्रीतम मोदी मनोज अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंगला सहित आए हुए अन्य अतिथियों के द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं व्यापार मंडल से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

मऊरानीपुर (झांसी)- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया ....

बंगरा(झांसी)-बंगरा मुख्यालय के अमनपुरा गांव में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चे और सभी ग्र...
08/04/2024

बंगरा(झांसी)-बंगरा मुख्यालय के अमनपुरा गांव में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चे और सभी ग्रामीणों को उसी में से होकर गुजरना पड़ रहा है.स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह चौहान रानू राजा,देवेंद्र चौहान, कन्हैया चौहान,छोटू चौहान,सत्येंद्र चौहान,राहुल चौहान,मनोज चौहान,बी एन चौहान एवं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर काफी लंबे समय से पानी भरा हुआ है....

बंगरा(झांसी)-बंगरा मुख्यालय के अमनपुरा गांव में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चे और सभ....

बरुआसागर (झाँसी)- घर से परीक्षा देने के लिये निकले युवक का शव बेतवा नदी के पुराने पुल के पास नदी में उतराता हुआ देखा गया...
08/04/2024

बरुआसागर (झाँसी)- घर से परीक्षा देने के लिये निकले युवक का शव बेतवा नदी के पुराने पुल के पास नदी में उतराता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना मछली पकड़ने वाले मछुआरे ने बरुआसागर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार झाँसी महानगर के सिद्धेश्वर नगर आई.टी.आई सीपरी बाजार निवासी रामशरण शर्मा का 33 वर्षीय पुत्र सौरभ शर्मा विगत दिवस 31 मार्च 2024 को शाम 5 बजे मथुरा में परीक्षा होने की कहकर मोटरसाइकिल से स्टेशन के लिये निकला । लेकिन दो दिन बाद वह घर नही लौटा तो परिवारजनों को शंका हुई । और उन्होंने रिश्तेदारों सहित उसके दोस्तों से जानकारी हासिल की । परंतु उसका कही अता पता नही लग सका। तब बड़े भाई गौरव कुमार शर्मा ने सीपरी थाने में दिनांक 03 अप्रैल 2024 को शिकायत दर्ज कराते हुये। छोटे भाई सौरभ के लापता होने का प्रार्थना पत्र देते हुये सूचना दी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। …...

बरुआसागर (झाँसी)- घर से परीक्षा देने के लिये निकले युवक का शव बेतवा नदी के पुराने पुल के पास नदी में उतराता हुआ देखा ग...

गरौठा (झांसी)-रमजान उल मुबारक के मुकद्दस पवित्र महीने में मुसलमान भाई 30 दिन तक रोजे रखकर खुदा की इबादत कर अमन चैन के लि...
08/04/2024

गरौठा (झांसी)-रमजान उल मुबारक के मुकद्दस पवित्र महीने में मुसलमान भाई 30 दिन तक रोजे रखकर खुदा की इबादत कर अमन चैन के लिए दुआ मांगते हैं।रोजे के दौरान मुसलमान भाइयों को रोजा इफ्तार पार्टी देने की परंपरा रही है इसी क्रम में सोमवार को 28 वे रोजे पर कस्बा की छोटी एवं बड़ी मस्जिद में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा द्वारा रोजदारों को रोजा इफ्तार कराया गया।जिसमें सामाजिक एकता का पैगाम दिया।...

गरौठा (झांसी)-रमजान उल मुबारक के मुकद्दस पवित्र महीने में मुसलमान भाई 30 दिन तक रोजे रखकर खुदा की इबादत कर अमन चैन के .....

नही तो साइबर ठग पलों में गायब कर देंगे आपकी जीवन भर की मेहनत की कमाई- सकरार(झांसी)- थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सकरार के ...
07/04/2024

नही तो साइबर ठग पलों में गायब कर देंगे आपकी जीवन भर की मेहनत की कमाई- सकरार(झांसी)- थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सकरार के दो हार्डवेयर व्यापारी शनिवार कि शाम साइबर फ्रॉड का शिकार बन गए और पचास हजार रुपए गवां बैठे।मामला कस्बा के नेंगुआ रोड पर स्थित गुप्ता हार्डवेयर और सिद्धांत हार्डवेयर का है जिसके संचालक राजेश गुप्ता और आनंद जैन ने बताया की शनिवार की शाम को उनके पास एक फोन आया फोन करने वाले ने खुद को प्राइमरी स्कूल का अध्यापक बताते हुए कहा की उनको कुछ सामान लेना है जिसका पैसा वो ऑनलाइन ट्रांसफर कर देंगे और सामान किसी लड़के को भेजकर ले जायेंगे इस पर दोनो व्यापारी मान गए कुछ ही देर में दोनो दुकानदारों के फोन पर बैंक का मैसेज आया जिसमे दोनों दुकानदार के पास खाते में पचास पचास हजार क्रेडिट हो गए है इसके बाद फिर से उनके पास फोन आया की गलती से पांच हजार की जगह पचास हजार चले गए हैं इसलिए वो पांच हजार रोककर 45हजार वापस भेज दे उस समय दोनो व्यापारी ग्राहकों में व्यस्त थे जिसके कारण इस फ्रॉड पर उनका ध्यान नहीं गया और गुप्ता हार्डवेयर के संचालक ने उसी नंबर पर 45 हजार और सिद्धांत हार्डवेयर के संचालक ने 5 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए ।...

नही तो साइबर ठग पलों में गायब कर देंगे आपकी जीवन भर की मेहनत की कमाई-सकरार(झांसी)- थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सकरार .....

बबीना-झांसी (उत्तर प्रदेश)- रमजान उल मुबारक के 26 में रोजे व 27वीं शब पर बबीना की मस्जिदों में रौनक देखने को मिली। मस्जि...
07/04/2024

बबीना-झांसी (उत्तर प्रदेश)- रमजान उल मुबारक के 26 में रोजे व 27वीं शब पर बबीना की मस्जिदों में रौनक देखने को मिली। मस्जिदों में ईशा की नमाज के बाद होने वाली तरावीह की नमाज में पढ़े जाने वाले कुरान का समापन हुआ। इस दौरान रात भर लोग इबादत में व्यस्त रहे। इस्लाम में ऐसा माना गया है कि शबेकद्र पर अल्लाह से मांगी गई हर दुआ पूरी होती है। …...

बबीना-झांसी (उत्तर प्रदेश)- रमजान उल मुबारक के 26 में रोजे व 27वीं शब पर बबीना की मस्जिदों में रौनक देखने को मिली। मस्जि...

पूँछ(झाँसी)-थाना परिसर में आगामी त्यौहारों देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पूँछ जेपी पाल व अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर सिंह के स...
07/04/2024

पूँछ(झाँसी)-थाना परिसर में आगामी त्यौहारों देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पूँछ जेपी पाल व अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर सिंह के सयुक्त नेतृत्व में रविवार को बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि उच्चाधिका रियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में सभी गांवों में त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाए जाने तथा सभी पर्वो को आपसी समन्वय व सौहार्द से मनाए जाने की व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों व जनप्रतिनिधियों सहित आयोजको के मध्य बैठक कर कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था व रूप रेखा करना है.आगामी दिनों में नवरात्रि के आरम्भ के साथ ईद अम्बेडकर जयंती रामनवमी व हनुमान जयंती है अधिसूचना के चलते सभी आयोजनों की परमिशन अति आवश्यक है वही वताया की जो आयोजन पूर्व में जैसे होते रहे है वैसे ही होंगे कोई नई रीति को नही बनाया जाएगा....

पूँछ(झाँसी)-थाना परिसर में आगामी त्यौहारों देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पूँछ जेपी पाल व अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर स.....

बबीना(झांसी) - सुकवा ढुकवा तिराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से इन्वर्टर बैटरी,मंदिर की गुल्लक से 8 से 10 हजार की न...
02/04/2024

बबीना(झांसी) - सुकवा ढुकवा तिराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से इन्वर्टर बैटरी,मंदिर की गुल्लक से 8 से 10 हजार की नगदी चोरी कर,मंदिर में शराब पीकर बोतल छोड़,गुटका थूक कर भाग रहे चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद। रात्रि आरती के बाद मंदिर के पुजारी मंदिर में ताला लगा कर अपने घर आ गए और एक अप्रैल की सुबह जब मंदिर के पुजारी अनुज तिवारी पूजा करने के लिय मंदिर पहुंचे तो दंग रह गए पुजारी द्वारा बताया एक कमरे का ताला तोड़ कर इन्वर्टर,बैटरी,दूसरे कमरे का ताला तोड़ कर माइक की यूनिट चोरी हुई है साथ ही मंदिर की जाली काटकर गुल्लक को टेढ़ा कर 8 से 10,000 की नगदी चोरों ने निकल ली। 30 से 35 हजार के आसपास की चोरी होना बताई गई हे।अब धार्मिक स्थलो को निशाना बना रहे हे चोर । चोरी की इस घटना से भक्तो में काफी आक्रोश हे ।चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश की जा रही हे।

बबीना(झांसी) – सुकवा ढुकवा तिराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से इन्वर्टर बैटरी,मंदिर की गुल्लक से 8 से 10 हजार की...

मोठ(झांसी)-तहसील बार संघ मोठ के वार्षिक चुनाव वर्ष 2024- 25 के लिए एल्डर्स कमिटी वार संघ मोठ के अध्यक्ष श्री शिवदयाल राज...
02/04/2024

मोठ(झांसी)-तहसील बार संघ मोठ के वार्षिक चुनाव वर्ष 2024- 25 के लिए एल्डर्स कमिटी वार संघ मोठ के अध्यक्ष श्री शिवदयाल राजपूत एवं अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, इदरीश खान मंसूरी,हृदय नारायण लहरिया की निर्देश में मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार मुद्गिल, सहायक निर्वाचन अधिकारी चंदन सिंह यादव एवं संतोष कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम निम्न वत घोषित किया गया.जिसके अनुसार 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक नामांकन फार्म बिक्री एवं जमा, 4 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 5 अप्रैल को नाम वापसी एवं 15 अप्रैल को मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक संपन्न होगा इसकी तुरंत बाद 3:30 बजे से मतगणना एवं प्रणाम घोषित किया जाएगा....

मोठ(झांसी)-तहसील बार संघ मोठ के वार्षिक चुनाव वर्ष 2024- 25 के लिए एल्डर्स कमिटी वार संघ मोठ के अध्यक्ष श्री शिवदयाल राज.....

बबीना(झांसी)-बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकुआ में पहाड़ी पर स्थित प्राचीन ठाकुर बाबा मंदिर पर किसी सरफिरे व्यक्ति द्वार...
01/04/2024

बबीना(झांसी)-बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकुआ में पहाड़ी पर स्थित प्राचीन ठाकुर बाबा मंदिर पर किसी सरफिरे व्यक्ति द्वारा मंदिर की मूर्तियों, टाइल्स,फर्श को क्षतिग्रस्त कर पीतल के दो घोड़े वजन करीब पांच किलो,दो पीतल के घंटे को उठा ले गया।रविवार सुबह करीब सात बजे ग्राम के कुछ लोग ठाकुर बाबा मंदिर पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का नजारा देख दंग रह गए और इस घटना की सूचना गांव के लोगो को दी। सूचना मिलते ही लोग एकत्रित हो गए।बात करने पर गांव के सुमित यादव उर्फ बंधु,अनिल यादव ने बताया की पिछले दो तीन महीने पहले ही मंदिर पर टाइल्स,सुंदरीकरण सभी गांव वालो के सहयोग से करवाया था और एक महीने पहले ही मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ था और आज किसी सिरफिरे द्वारा इस घटना को अंजाम देने से गांव वाले काफी आहत हे।सभी ग्रामवासियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कारवाही की मांग की हे।

बबीना(झांसी)-बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकुआ में पहाड़ी पर स्थित प्राचीन ठाकुर बाबा मंदिर पर किसी सरफिरे व्यक्त....

बबीना(झांसी)-कस्बे के श्री महावीर जूनियर हाईस्कूल का वार्षिक परीक्षा फल पूर्व केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री प्रदीप जैन आ...
28/03/2024

बबीना(झांसी)-कस्बे के श्री महावीर जूनियर हाईस्कूल का वार्षिक परीक्षा फल पूर्व केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में घोषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अंक पत्र वा पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी देश का आने वाला कल हे और आप सभी को मेरी ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।इस मौके पर स्कूल अध्यक्ष अशोक जैन पटोती,प्रबंधक ज्ञानचंद्र जैन,उप प्रबंधक उत्तमचंद्र जैन,अध्यक्ष जैन समाज आशीष जैन कल्लन, अभय कुमार जैन,प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह,प्रधान अध्यापिका नर्सरी अनिता जैन, दारा जैन,सहित अभिभावक वा छात्र छात्राओं सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

बबीना(झांसी)-कस्बे के श्री महावीर जूनियर हाईस्कूल का वार्षिक परीक्षा फल पूर्व केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री प्रद...

बबीना(झाँसी)- लखन लाल साहू अध्यक्ष साहू समाज बबीना द्वारा जानकारी देकर बताया गया है की होली के महापर्व पर हर वर्ष की भां...
28/03/2024

बबीना(झाँसी)- लखन लाल साहू अध्यक्ष साहू समाज बबीना द्वारा जानकारी देकर बताया गया है की होली के महापर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री १००८ रामजानकी मंदिर प्रांगण में दिनांक 30 मार्च 2024 दिन शनिवार को सांय 07 बजे से रंग पंचमी पर साहू समाज बबीना के समस्त स्वजातिय बंधुओ द्वारा होली पर्व मनाया जायेगा जिसमे फाग कमेटी द्वारा फाग का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगाI, कार्यक्रम में सभी समाज के बंधुओ द्वारा एक दुसरे को गुलाल लगाकर व् गले लगकर शुभकामनाएं देंगे, दिनांक 05 अप्रेल 2024 दिन शुक्रवार को भक्त शिरोमणि माँ कर्मदेवी जी की 1008 वीं जयंती साहू समाज बबीना द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है जिसमे समस्त साहू समाज बबीना सम्मिलित होकर कार्यक्रम सफल बनायेंगे, लखन लाल साहू द्वारा समस्त साहू समाज से अपील की है उस दिन सभी समाज के बंधू अपनी अपनी दुकान बंद रखकर कार्यक्रम को सफल बनाये.

बबीना(झाँसी)- लखन लाल साहू अध्यक्ष साहू समाज बबीना द्वारा जानकारी देकर बताया गया है की होली के महापर्व पर हर वर्ष की...

सूचना के बाद भी शासन प्रशासन मौन- पूँछ(झाँसी)-कस्बा थाना पूँछ अन्तर्गत करीब आधा दर्जन आवारा शिकारी कुत्तों का आतंक चरम प...
28/03/2024

सूचना के बाद भी शासन प्रशासन मौन- पूँछ(झाँसी)-कस्बा थाना पूँछ अन्तर्गत करीब आधा दर्जन आवारा शिकारी कुत्तों का आतंक चरम पर है जिसमे अभी तक आवारा कुत्ते करीब आधा सैकड़ा से अधिक बकरी व बछड़ो को अपना शिकार बना चुके है शिकारी कुत्ते इतने काफिर है कि जरा सी सांस में से निकल कर कमरे में बंधे हुए मबेशियो को अपना निबाला बना लेते है मार्च महीने के अंदर ही कुत्तों द्वारा एक दर्जन से अधिक बकरियों व तीन बछड़ो को अपना शिकार बना लिया बही पशु पालकों सहित सम्भ्रांत लोगो के द्वारा बताया कि कस्बे लगातर हो रही जनबरो कि घटना किसी भी दिन बड़ा रूप ले सकती है लोगो ने बताया कि जिस तरह से कुत्ते बकरी का शिकार करते है उसमें कभी भी बच्चों को भी अपना शिकार बना सकते है पीड़ितों के द्वारा उक्त मामले के बारे में ग्राम सचिव, वन विभाग, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, उपजिलाधिकारी आदि को भी जानकारी दी गई लेकिन अभी तक इस विकट समस्या का कोई समाधान नही निकाला जा सका सूचना देने बालो को आस्वाशन के अलावा कुछ नही मिलता जरूरत है कि शाशन प्रशासन इस बिकट समस्या को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करें।

सूचना के बाद भी शासन प्रशासन मौन-पूँछ(झाँसी)-कस्बा थाना पूँछ अन्तर्गत करीब आधा दर्जन आवारा शिकारी कुत्तों का आतंक .....

बबीना(झांसी)-होली का त्यौहार मातम में बदला। आत्माराम आदिवासी पुत्र स्वर्गीय सुलतान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुकवा कल सु...
24/03/2024

बबीना(झांसी)-होली का त्यौहार मातम में बदला। आत्माराम आदिवासी पुत्र स्वर्गीय सुलतान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुकवा कल सुबह 10बजे करीब गांव के पास नहर में नहाने गया था जब देर रात घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। घरवालों ने देर रात कई जगह खोजबीन की और गांव के लोगो से पूछा तो पता लगा की कुछ लोगो द्वारा उसे नहर में नहाते देखा गया था।देर रात गांव वालो की मदद से नहर के आसपास भी खोजबीन की गई पर कोई सफलता नहीं मिली ।परिजनों को शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर एस आई सुनील त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे और गांव वालो से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की और इसके बाद नहर को बंद करवा का पानी रोका गया और नहर में पानी कम होते ही लाश दिखाई पड़ी । लाश को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।शव को देखते ही मां और छोटे भाई बिलख बिलख कर रो पड़े।ग्रामीणों ने बताया की तीन भाइयों में सबसे बड़ा था आत्माराम,मजदूरी करके अपनी मां और भाईयो का पालन पोषण करता था और आज त्यौहार के दिन ऐसी घटना ने पूरे गांव की आखें नम कर दी। गांव वालो के अनुसार आत्माराम अच्छा तैराक था फिर भी डूब गया।

बबीना(झांसी)-होली का त्यौहार मातम में बदला। आत्माराम आदिवासी पुत्र स्वर्गीय सुलतान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुकवा...

बबीना(झांसी)- पंजाबी कॉलोनी ठाकुर बाबा मंदिर के करीब टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह बंद कमरे में उसका...
24/03/2024

बबीना(झांसी)- पंजाबी कॉलोनी ठाकुर बाबा मंदिर के करीब टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह बंद कमरे में उसका शव फंदे पर झूलता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है।मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी ठाकुर बाबा मंदिर के पास रहने वाले हरी सिंह यादव (47) बेटा किशनलाल यादव टैक्सी चालक था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ कुछ दिनों से मायके गई थी। वह अकेला रह रहा था। रविवार सुबह वह घर के बाहर देखा गया। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। वहां उसने छत पर लगे कुंदे के सहारे साड़ी से फंदा बनाया और झूल गया। काफी देर उसकी कोई आहट न होने से पड़ोसियों को चिंता हुई। दोपहर उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो दंग रह गया। उसका शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वहीं खबर पाकर परिजन वहां पहुंचे और फूट-फूटकर रो पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जाजया लिया। लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी के अनुसार के प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है। फिर जांच की जा रही है। आशंका जताई कि घरेलू कलह के चलते उसने यह कदम उठाया है। अगर परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बबीना(झांसी)- पंजाबी कॉलोनी ठाकुर बाबा मंदिर के करीब टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह बंद कमरे में ...

Address

Jhansi
Sihora

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBG News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BBG News:

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Sihora

Show All