BBG News

BBG News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BBG News, Media/News Company, jhansi, Sihora.

टहरौली (झांसी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सीओ सर्कल एवं थाना प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने पर एक ही दिन टहरौली...
16/11/2023

टहरौली (झांसी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सीओ सर्कल एवं थाना प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने पर एक ही दिन टहरौली झांसी सीओ अजय कुमार श्रोत्रिय एवं थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुरील ने पदभार ग्रहण किया आपको बताते चलें कि बढ़ते हुए अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए शासन के द्वारा बड़ा फेर बदल किया गया लगातार तीन वर्षों से एक ही जिला में तैनात थाना प्रभारी को दूसरे जनपद में भेजा गया टहरौली थाने में तैनात थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां का स्थानांतरण दूसरे जनपद जालौन में हो जाने पर जनपद जालौन के सिरसा कलार में तैनात दिनेश कुमार कुरील को थाना प्रभारी टहरौली बनाया गया एवं 1995 96 बैच के पीपीएस रहे अजय कुमार श्रोत्रिय मुजफ्फरनगर से टहरौली पुलिस क्षेत्र अधिकारी बनाया गया पदभार ग्रहण करते समय पत्रकार वार्ता मैं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टहरौली क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी क्षेत्र में अराजक तत्व अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा अवैध कच्ची शराब जगह-जगह बेची जा रही उस पर भी कठोर कार्रवाई कर अंकुश लगाया जाएगा हाट बाजार एवं रोड पर कच्ची शराब नहीं बिकने दी जाएगी थाने पर आए फरियादियों के प्रति न्याय दिलाया जाएगा.

टहरौली (झांसी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सीओ सर्कल एवं थाना प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने पर एक ही दिन टह...

झांसी- जनपद में स्थानान्तरण से रिक्त हुए थानों में जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक था...
15/11/2023

झांसी- जनपद में स्थानान्तरण से रिक्त हुए थानों में जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों की नवनियुक्ति 1. निरीक्षक शिव कुमार सिंह पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली2. निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक टहरौली3. निरीक्षक उमाकान्त ओझा पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक यातायात4. उपनिरीक्षक अजमेर सिंह थानाध्यक्ष बरुआसागर से थानाध्यक्ष रक्सा5. उपनिरीक्षक परमेन्द्र सिंह कार्यालय शिकायत प्रकोष्ठ से थानाध्यक्ष बरुआसागर

झांसी- जनपद में स्थानान्तरण से रिक्त हुए थानों में जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने हेतु प्रभारी निरी....

पूँछ (झाँसी)- दीपावली की अगली सुबह परमा तिथि के दिन रतनगढ़ माता मन्दिर जाने बालो का विशाल काफिला कस्बे से पैदल ट्रेक्टर छ...
15/11/2023

पूँछ (झाँसी)- दीपावली की अगली सुबह परमा तिथि के दिन रतनगढ़ माता मन्दिर जाने बालो का विशाल काफिला कस्बे से पैदल ट्रेक्टर छोटी गाड़ी बस इत्यादि साधनों से लोग माता रानी के भवन दर्शन करने के लिए जाते है जिसमे कस्बा पूँछ बस स्टैंड पर स्थित मां गायत्री के मंदिर प्रांगड़ में विशाल भंडारे का आयोजन पिछले बारह वर्ष से किया जा रहा है जिसमे समस्त ग्राम बासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर आर्थिक एवं शारीरिक श्रम कर यात्रियों को भोजन कराते है अलग सुबह से आरम्भ हुआ भंडारा देर रात्रि तक जारी रहा जिसमे हजारों यात्रियों ने भंडारे को ग्रहण किया।

पूँछ (झाँसी)- दीपावली की अगली सुबह परमा तिथि के दिन रतनगढ़ माता मन्दिर जाने बालो का विशाल काफिला कस्बे से पैदल ट्रेक्...

रानीपुर (झांसी)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में 20 नवंबर को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्षेत्रीय...
15/11/2023

रानीपुर (झांसी)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में 20 नवंबर को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्षेत्रीय लोगों से निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है बताया गया कि पं बृजेंद्र कुमार शर्मा स्मृति न्यास झांसी एवं सांसद पं अनुराग शर्मा के सौजन्य से कल्याणं करोति संस्था मथुरा के तत्वाधान में कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 20 नवंबर को किया जाएगा शिविर में मथुरा से आने वाली नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा मरीजों की जांच एवं इलाज किया जायेगा शिविर में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवायें एवं चश्मा वितरण किए जाएंगे।

रानीपुर (झांसी)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में 20 नवंबर को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्षेत...

रानीपुर (झांसी)- अपने ग्रह नगर आकर झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण...
14/11/2023

रानीपुर (झांसी)- अपने ग्रह नगर आकर झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण का भरोसा दिलाया दीपावली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी सोमवार को नगर निगम झांसी के महापौर बिहारी लाल आर्य अपने गृह निवास पर कस्बा समेत क्षेत्रवासियों से मिले तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी लोगों का हाल जाना समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया यहां अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजूर अहमद मंसूरी पंडित अरुण कुमार चौधरी दीपक शर्मा रामदास आर्य केशव प्रसाद अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

रानीपुर (झांसी)- अपने ग्रह नगर आकर झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुनी तथा निर...

झांसी- यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से एस आर एम कालेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्...
04/11/2023

झांसी- यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से एस आर एम कालेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया जागरूक प्रभारी यातायात निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे एवं यातायात एसआई प्रेम पाल द्वारा एस आर एम कॉलेज नो नम्बर में प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी एवं पालन करने हेतु बताया सभी से कहा गया कि अपने परिजनों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताए तथा 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु बताएं वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात अपना ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाये साइकिल व वाहन से स्कूल आते समय हमेशा अपने बायीं ओर चले एवं सावधीनपूर्वक वाहन चलाए इस दौरान पर कार्यक्रम का संचालन जगमोहन बडोनिया ने किया वरिष्ठ चीफ वार्डन शिव प्रताप तिवारी संयोजक अतुल किल्पन रहे समस्त ट्रैफिक वार्डन एवं अन्य शिक्षक स्टाफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं मौजूद रहे.

झांसी- यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से एस आर एम कालेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के ...

टहरौली (झाँसी)झाँसी में दबंगो की दबंगई थमने का नाम ले रही है। आज भी दबंग खुलेआम मारपीट करने से बाज नही आ रहे है ताजा माम...
04/11/2023

टहरौली (झाँसी)झाँसी में दबंगो की दबंगई थमने का नाम ले रही है। आज भी दबंग खुलेआम मारपीट करने से बाज नही आ रहे है ताजा मामला झाँसी के टहरौली में एक 20 वर्षीय युवक के साथ जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला झाँसी जिले के टहरौली से सामने आया है जहां बस स्टैंड पर दबंगई देखने को मिली 20 वर्षीय युवक के साथ दबंग ने की जमकर मारपीट की,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जानकारी के मुताबिक टहरौली में ग्राम गाता निवासी पवन जिसकी उम्र 20 वर्ष जो आज सुबह 11:00बजे टहरौली समोसे की दुकान पर समोसा लेने आया हुआ था समोसा लेते समय तभी एक दबंग बहा पर आ गया और गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगा और पवन को पीटने लगा और जमीन पर पटक कर जानलेवा हमला कर उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया पीड़ित ने थाना टहरौली में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है …...

टहरौली (झाँसी)झाँसी में दबंगो की दबंगई थमने का नाम ले रही है। आज भी दबंग खुलेआम मारपीट करने से बाज नही आ रहे है ताजा म...

- बच्चे लाते हैं घर से खाना - बी एस ए के निरीक्षण में भी मिली थी खामियाँ कटेरा-इन दिनों कस्बा कटेरा में स्थित प्राथमिक व...
04/11/2023

- बच्चे लाते हैं घर से खाना - बी एस ए के निरीक्षण में भी मिली थी खामियाँ कटेरा-इन दिनों कस्बा कटेरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन कटेरा में अध्यापकों द्वारा की जा रही कारगुजारियों के कारण चर्चा में बना हुआ है नौनिहालों के भविष्य के साथ अध्यापकों द्वारा खिलबाड़ किया जा रहा जिसकी शिकायतें बच्चों के अभिभावक आये दिन कस्बा के पत्रकारों से कर रहे हैं इसी बात की सच्चाई जानने के लिए पत्रकारों की टीम 4 नवम्बर शनिवार सुबह प्राथमिक विद्यालय नवीन कटेरा पहुंची जहां देखा की विद्यालय तो 8.30 पर खुल गया लेकिन अध्यापक के नाम पर एक शिक्षा मित्र जो स्कूल में ही रहते हैं मिले इसके बाद 9 बजे तक कोई स्टॉफ नहीं आया 9:26 बजे एक अध्यापिका आयीं जिन्होंने बच्चों को प्रार्थना करायी इसके बाद एक शिक्षा मित्र आये तथा 9:37 बजे दूसरी गाड़ी से अध्यापक आये लेकिन देखा की कैमरा चल रहा है तो गाड़ी से कोई स्टॉफ नहीं उतरा और वापिस गाड़ी चली गयी इस तरीके से 10 बजे तक विद्यालय में एक अध्यापक और दो शिक्षा मित्र ही उपस्थित थे बच्चों ने बताया की मिड डे मील में एक या दो रोटी मिलती है जिससे घर से टिफिन लाते हैं दस बजे तक लगभग 40 बच्चे ही उपस्थित थे जबकि बताया जाता है की स्कूल में लगभग 150 बच्चे पंजीकृत हैं मौके पर एन पी आर सी प्रेमनारायण चौधरी भी थे जिन्होंने बताया की प्रभारी प्रधान अध्यापिका दीपा सिंह सी एल पर हैं इसलिए आज नहीं आयीं वहीं बच्चे एंड्रॉइड फोन चलाते नजर आये पूँछने पर बताया की यह फोन रसोइया की लड़की का है जो विद्यालय में काम करती है सूत्र बताते हैं की अध्यापकों की यह मनमर्जी वर्षों से बदस्तूर जारी है ऐसे हालातों में गरीबों के बच्चे कैसे पढ़ेंगे कैसे बढ़ेंगे सर्व शिक्षा का अभियान कैसे पूरा होगा कुछ ही दिन पहले 27 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया था तमाम अध्यापक अनुपस्थित पाये गये थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे अध्यापकों के हौसले बुलंद हैं विद्यालय का हाल बताने के लिए बी एस ए झाँसी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बंगरा को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया तब व्हाट्सएप्प के जरिये उपजिलाधिकारी महोदय मऊरानीपुर गोपेश तिवारी को अवगत करा दिया गया है अब देखना है की शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद खुलती की नहीं है.

– बच्चे लाते हैं घर से खाना- बी एस ए के निरीक्षण में भी मिली थी खामियाँकटेरा-इन दिनों कस्बा कटेरा में स्थित प्राथमिक...

झांसी (मऊरानीपुर)- उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण म...
02/11/2023

झांसी (मऊरानीपुर)- उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण में सब रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया कि जो बैनामे किये जायें उनमे बेचे जाने वाली सम्पत्ति स्पष्ट उल्लेख हो जैसे यदि भूमि का विक्रय है तो गाटा संख्या और यदि मकान है तो मकान नम्बर का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाय केवल चौहद्दी के आधार पर बैनामा न किया जाय। कृषि योग्य भूमि के बैनामे के पश्चात विक्रय पत्र को RCCMS पोर्टल से तहसीलदार न्यायालय तत्काल भेजा जाय । रजिस्ट्री दफ्तर के रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन कार्य की दिन प्रतिदिन समीक्षा कर नियत अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

झांसी (मऊरानीपुर)-उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निर...

अखंड भारत के निर्माता लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती युवा पटेल वाहिनी के तत्वाधान में पटेल चौक पर श्री सू...
02/11/2023

अखंड भारत के निर्माता लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती युवा पटेल वाहिनी के तत्वाधान में पटेल चौक पर श्री सूरज पटेल प्रधान जी के मुख्य आतिथ्य एवं श्री प्रदीप पटेल सर जी जिला महामंत्री भाजपा की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें समाज के सभी गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर नमन वंदन किया इस मौके पर जानकी प्रसाद मुखिया संरक्षक समिति जयप्रकाश पटेल मड़वा श्री पन्नालाल पटेल पूर्व प्रधान भंडरा श्री रोहित पटेल प्रधान बसरिया श्री कृपेंद्र पटेल प्रधान धमना पायक मनोज पटेल प्रधान तिलेरा श्री मुकेश पटेल पूर्व प्रधान मड़वा नंदकिशोर पटेल जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह निरंजन, विजय पटेल, गोविंद पटेल, प्रवेश निरंजन ,चंद्रशेखर पटेल, सुबोध निरंजन, दिनेश कुमार, विपिन बिहारी, अमर सिंह पटेल, हरिशंकर पटेल ,मुकेश पटेल, उमेश पटेल ,रविंद्र पटेल, रानू पटेल सोसाइटी अध्यक्ष, पवन महेन्द्र प्रताप सिंह लारौनी आदि लोग मौजूद रहे । इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में जाकर फल वितरण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के संयोजक बसंत पटेल जिला अध्यक्ष युवा एवं संदीप पटेल जिला महामंत्री युवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अखंड भारत के निर्माता लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती युवा पटेल वाहिनी के तत्वाधान में पटेल चौक पर श्र.....

रानीपुर (झांसी) -कस्बा समेत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू मलेरिया ने पांव फैला दिए हैं जिससे बच्चे एवं वयस्क इसकी ...
30/10/2023

रानीपुर (झांसी) -कस्बा समेत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू मलेरिया ने पांव फैला दिए हैं जिससे बच्चे एवं वयस्क इसकी चपेट में आ रहे हैं प्राइवेट क्लीनकों में भीड़ उमड रही है गौरतलव है कि वर्तमान समय में मौसम में हर रोज उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसके फल स्वरुप मच्छरों की भरमार हो गई है लोगों के अनुसार इस समय बड़े मच्छरों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है मच्छरों की भरमार से रात में तो ठीक है दिन में भी बैठ पाना मुश्किल हो रहा है नगर के प्राइवेट चिकित्सकों की माने तो हर रोज डेंगू मलेरिया के लक्षण वाले तमाम मरीज उपचार हेतु आ रहे हैं चिकित्सकों ने यह भी बताया आने वाले मरीजों में बच्चों की तादाद ज्यादा है इलाकाई लोगों के अनुसार रानीपुर में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच एवं उपचार की व्यवस्था न होने से उन्हें जांच एवं उपचार हेतु 10 से 15 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर या बंगरा जाना पड़ता है क्षेत्र वासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में ही डेंगू मलेरिया आदि की जांच एवं उपचार हेतु व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।...

रानीपुर (झांसी) -कस्बा समेत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू मलेरिया ने पांव फैला दिए हैं जिससे बच्चे एवं वयस्क...

इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है : डॉ प्रदीप तिवारी झांसी- बुन्देलखण्ड दिव्यांग कल्याण समिति उत्तर...
30/10/2023

इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है : डॉ प्रदीप तिवारी झांसी- बुन्देलखण्ड दिव्यांग कल्याण समिति उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश लाइन व्हील चेयर संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय महारानी लक्ष्मीबाई पिक्चर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया यह आयोजन पिछले तीन दिन से तीन राज्यों के बीच में चल रहा था जिसमें भाग लिया राजस्थान उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश आज का फाइनल मैच मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच में खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश के टॉस जीते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 149 रन का 15 ओवर में विशाल लक्ष्य मध्य प्रदेश के समक्ष रखा इस योगदान में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तान राजा बाबू 28 गेंद में 11 चौक चार छक्के मारते हुए 69 रन बनाए तीन ओवर भी फेक और 31 रन देकर एक विकेट भी लिया बॉयज टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहे और मध्य प्रदेश टीम ने इस लक्ष्य को पीछा करते हुए मंत्र 131रन ही 15 ओवर में बना पाए और यह मैच और इस प्रकार यह मैच 18 रन से यूपी में जीत लिया इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा जी के प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि जेड आर यू सी सी,उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी डॉ रोहित पाण्डेय युवा नेता गौरव जैन पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव एवं जेड आर यू सी सी सदस्य सीबी राय तथा सोम तिवारी आदि अतिथियों ने सभी विजेता एवं तीनों राज्य के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया पुरस्कार वितरण किया समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जो इस कार्यक्रम के आयोजक थे उन्होंने दोनों मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की टीमों को 5000 मध्य प्रदेश वी राजस्थान की दोनों टीमों को नगद राशि दी गई दिए इस आयोजन में कुछ सफल बनाने समिति के सदस्य हरीश कुशवाहा दिनेश यादव मजहर कुरैशी नासिर मंसूरी सुरेश कुशवाहा मनोज लिखधारी इकबाल खान आदि लोग मौजूद रहे अंत में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उमर द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है : डॉ प्रदीप तिवारी झांसी- बुन्देलखण्ड दिव्यांग कल्याण समित....

[ रानीपुर(झांसी)-दो दिन भी ना चल सकी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क साइड पटरी ना होने से भी मिट रही सड़क रानीपुर ...
30/10/2023

[ रानीपुर(झांसी)-दो दिन भी ना चल सकी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क साइड पटरी ना होने से भी मिट रही सड़क रानीपुर (झांसी)- रेलवे स्टेशन के आगे से ग्राम पंचायत गुढा के ठेंग खि़रक तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क दो दिन भी न चल सकी और सड़क जगह-जगह उखड़ती दिखाई दे रही हैं। बताते चलें कि रानीपुर रोड रेलवे स्टेशन के थोड़े आगे से ग्राम पंचायत गुढा के ठेंग खिरक तक लोक निर्माण विभाग की 3 किलोमीटर सड़क बनी है। यह सड़क पूरी तरह से उखड़कर गड्डों में तब्दील होकर अपना अस्तित्व होने लगी थी। तमाम ग्रामीणों की मांग एवं प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त आदेशों के तहत इस सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनः गड्डे भरवाकर डामरीकृत कराया गया मगर जुम्मेवारों की अनदेखी एवं निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की मनमानी के चलते जहां सड़क बनती जा रही है वहीं पीछे देखा जाए तो हाल में बनी यह सड़क कई जगह उखड़ चुकी है। सडक में रेलवे क्रॉसिंग के समीप तो ठीक दो दिन पहले ही डामरीकरण किया गया था मगर वह भी उखड़ चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क को गुणवत्ता विहीन बनाया गया है। जिसके तहत यह सड़क दो दिन ही न चल सकी। लोगों ने जांच की मांग उठाई है।

[ रानीपुर(झांसी)-दो दिन भी ना चल सकी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कसाइड पटरी ना होने से भी मिट रही सड़करानीपु.....

सरदार पटेल के जीवन वृत पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन- होगा पुरस्कारों का वितरण झांसी- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय मे...
30/10/2023

सरदार पटेल के जीवन वृत पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन- होगा पुरस्कारों का वितरण झांसी- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ हरगोविंद कुशवाहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पांडे ने इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के छात्रों एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया रन फॉर यूनिटी का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वारा से पत्रकारिता विभाग प्रशासनिक भवन लॉर्ड बुद्धा हॉस्टल एवं मुख्य मार्ग से विधि संस्थान होते हुए विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की भौगोलिक संरचना के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज उत्तर से दक्षिण एवं पुर्व से पश्चिम जो एकीकृत भारत दिखता है इसमें सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कहा कि भारत में प्रशासनिक सेवाओं की संरचना कार्य प्रणाली एवं लोक कल्याण में उसकी भूमिका का निर्माण करने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है भारतीय प्रशासनिक सेवाएं आज वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट मानी गई है भारत कई अन्य देशों के भी अधिकारियों को अपने यहां प्रशिक्षण प्रदान करता है बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय वृहद स्तर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन कर रहा है रन ऑफ़ यूनिटी के साथ ही छात्रों के मध्य सरदार पटेल के जीवन वृत पर आधारित प्रश्नोत्तरी निबंध भाषण पोस्टर एवं राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि हमारे छात्र सरदार पटेल के जीवन से सीख ले राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करें इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो सुनील काबिया ने संचालन किया स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रो....

सरदार पटेल के जीवन वृत पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन- होगा पुरस्कारों का वितरणझांसी- बुंदेलखंड विश्वविद्...

बबीना(झांसी) - मूंगफली लादकर झांसी जा रही पिकअप पलटी मौके पर एक व्यक्ति की मौत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।ग्राम नत्थी...
30/10/2023

बबीना(झांसी) - मूंगफली लादकर झांसी जा रही पिकअप पलटी मौके पर एक व्यक्ति की मौत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।ग्राम नत्थीखेड़ा से मूंगफली लादकर भोजला मंडी झांसी जा रही पिकअप नॉ यूपी 93A 6605 जिसमे कुछ लोग अंदर बैठे थे और कुछ ऊपर।गणेश पुरा हाईवे पर अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गई जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई जिसमे घनश्याम पुत्र …...

बबीना(झांसी) – मूंगफली लादकर झांसी जा रही पिकअप पलटी मौके पर एक व्यक्ति की मौत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।ग्राम ....

60 घण्टे बाद भी नही मिला बीमारों को आराम स्वास्थ विभाग की टीम का गांव में डेरा  पूँछ (झाँसी)-समीपस्त ग्राम बरोदा में त्र...
30/10/2023

60 घण्टे बाद भी नही मिला बीमारों को आराम स्वास्थ विभाग की टीम का गांव में डेरा पूँछ (झाँसी)-समीपस्त ग्राम बरोदा में त्रियोदशी भोज के बाद बिगड़ी हालत में संतोष जनक सुधार देखने को नही मिला 30 अक्टूबर की सुबह एक बार फिर एम्बूलेंस मरीजो से भरी देखी गई कल तक जो ठीक थे बो आज विमार हो गए ग्रामीणों ने बताया कि किन्ही मरीजो को उपचार के बाद भी आराम नही मिला तो उन्हें दोबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया वही चिकित्सा अधीक्षक मोंठ माता प्रसाद राजपूत ने बताया कि सुबह मरीजो की भीड़ थी लेकिन दोपहर तक कुछ मरीजो को झाँसी रिफर किया गया वही जो भी ज्यादा गम्भीर मरीज आ रहे है उन्हें झाँसी पहुँचाया जा रहा है वही ग्राम बरोदा में इतनी तादात में मरीज होने के कारण ग्राम में सन्नाटे का माहोल रहा गांव के पंचायत भवन में आज भी स्वास्थ्य कैम्प जारी रहा कैम्प में गुरसराय चिकित्सा अधीक्षक विमल गौतम सहित स्वास्थ्य टीम के द्वारा लोगो को प्राथमिक उपचार दिया गया बरोदा के साथ ही लगे हुए ज्ञाराई, धौरका, बाबई, कुइया, चितगुवा, सिकन्दरा, आदि गांव में पीड़ित देखने को मिली पूँछ क्षेत्र में इतनी तादात में फ़ूड पोईजीनिग की चर्चा का विषय वनी हुई है। जिसका कारण अभी तक स्पस्ट नही हो सका है।

60 घण्टे बाद भी नही मिला बीमारों को आराम स्वास्थ विभाग की टीम का गांव में डेरा पूँछ (झाँसी)-समीपस्त ग्राम बरोदा में त्...

भारत में सीओपीडी व अस्थमा से लगातार बढ़ रहीं हैं मौंतें डा. मधुरमय 1 फेफड़ों का फेल होना मरीजों में बन रहा मौंत का एक बड...
30/10/2023

भारत में सीओपीडी व अस्थमा से लगातार बढ़ रहीं हैं मौंतें डा. मधुरमय 1 फेफड़ों का फेल होना मरीजों में बन रहा मौंत का एक बड़ा कारण समय से लक्षणों की पहचान से प्रभावी उपचार संभव 2 मच्छर भगाने के लिये उपयोग की जाने वाली एक क्वाइल सौ सिगरेट के बराबर नुकसानदेह करें मच्छरदानी का उपयोगझाँसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मण्डलीय ईको कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत् सी एच ओ के ज्ञानवर्धन हेतु ‘सी ओ पी डी अस्थमा प्राथमिक उपचार व रोकथाम विषय पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार को सम्बोधित करते हुये एम एल बी मेडिकल कॉलेज के टी बी एवं चेस्ट डिपार्टमेन्ट के विभागाध्यक्ष डा मधुरमय शास्त्री ने बताया कि ग्लोबल वर्डन ऑफ अस्थमा एण्ड सी ओ पी डी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सी ओ पी डी व अस्थमा के मरीज अन्य देशों की तुलना में सर्वाधिक हैं वहीं दूसरी ओर इससे होने वाली मौंतों के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है जोकि एक चिन्ता का विषय है इसी प्रकार अस्थमा का प्रिवलेंस और मौत के मामले में भारत की स्थिति चिंताजनक है सी ओ पी डी व अस्थमा जैसी फेफड़ों की बीमारियों में वृद्धि के लिये जहाँ एक ओर प्रदूषण मुख्य कारण है वहीं दूसरी ओर अनेक सामाजिक कारण तथा इस बीमारी के प्रति सजगता की कमी है ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत् सी एच ओ मरीजों के समय से उपचार के लिये एक ऐसे सम्पर्क सूत्र हैं जिनके माध्यम से मरीजों के अस्थमा व सी.ओ पी डी के लक्षणों की प्रारम्भिक पहचान कराते हुये उन्हें समुचित उपचार दिलाया जा सकता है डा शास्त्री ने बताया कि सांस का फूलना यह दर्शाता है कि सांस की नलियों में सूजन या सिकुड़न है जिसके सही उपचार न होने से मरीज को गंभीर समस्या का सामना कर पड़ सकता है यहाँ तक कि मृत्यु भी हो सकती है ऐसी स्थिति में मरीज स्वयं से दवा न लें बल्कि रजिस्ट्रर्ड मेडिकल प्रेक्टीशनर से ही परामर्श के बाद ही दवाएँ लें उन्होंने यह भी बताया कि इन्हेलेशन थेरपी अस्थमा व सी ओ पी डी का कारगर उपचार है सेमिनार के दौरान एन एच एम के मण्डलीय परियोजना प्रबंधन आनन्द चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत एन सी डी बीमारियों के उपचार हेतु सभी हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर पर्याप्त दवाईयाँ व सी एच ओ के माध्यम से परामर्श सेवाएँ उपलब्ध हैं साथ ही मच्छर भगाने के लिये उपयोग की जाने वाली एक क्वाइल सौ सिगरेट के बराबर नुकसानदेह होने के कारण बेहतर है कि मच्छरदानी का उपयोग करें सेमिनार में झाँसी मण्डल के तीनों जिलों के लगभग 300 सी...

भारत में सीओपीडी व अस्थमा से लगातार बढ़ रहीं हैं मौंतें डा. मधुरमय1 फेफड़ों का फेल होना मरीजों में बन रहा मौंत का एक ....

बंगरा(झांसी)- उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजना गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी के फंदे पर लटककर म...
30/10/2023

बंगरा(झांसी)- उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजना गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी के फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया,पांच साल से विवाद होने के वजह से पत्नी बच्चे सहित रह रही थी मायके में।ग्राम पंचायत बिजना निवासी अखिलेश पुत्र बालाराम ढीमर उम्र 25 वर्ष अपने माता पिता के साथ गांव में अपने घर पर रहता था उसकी पत्नी और उसके बीच झगड़ा होने के वजह से उसकी पत्नी अपने चार साल के पुत्र सहित अपने मायके बघेरा में लगभग पांच वर्ष से रह रही थी।लोगों ने बताया कि पति अखिलेश बार बार पत्नी से घर वापिस आने की जिद कर रहा था,सोमवार को सुबह पांच बजे के लगभग जब अखिलेश के माता पिता खेत पर चले गए तभी उसने घर के आंगन के बीच में बने लोहे के जाल पर रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकार जान दे दी जब सात बजे के लगभग माता पिता खेत से लौटे तो लड़के को फांसी पर लटका देखकर विलख पड़े रोने का शोर सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उल्दन मुकेश सिंह चौहान,उप निरीक्षक प्रभाकांत साहू,कां भगवान सिंह परिहार,नेत्रपाल सिंह,रोहित सिंह ने लाश को सील करते हुए पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है एवं नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

बंगरा(झांसी)- उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजना गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी के फंदे पर लट....

रोजगार से जुड़कर विकासशील बने महिलाएं,,रजनी आर्य रानीपुर(झांसी) - ग्राम पंचायत देवरी सिंहपुरा की महिला प्रधान रजनी धर्मे...
30/10/2023

रोजगार से जुड़कर विकासशील बने महिलाएं,,रजनी आर्य रानीपुर(झांसी) - ग्राम पंचायत देवरी सिंहपुरा की महिला प्रधान रजनी धर्मेंद्र आर्य द्वारा ग्राम पंचायत निवासी महिलाओं को रोजगार से जुड़कर विकासशील बनाए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है युवा महिला प्रधान की इसी नीति के तहत ग्राम पंचायत देवरी सिंहपुरा के बस स्टैंड पर सरस प्रेरणा बाजार की तहत एक दर्जन करीब दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है बताते चलें की क्षेत्र भर में अधिकांश महिला जनप्रतिनिधि घर गृहस्ती के कार्यों में व्यस्त हैं तथा उनका कार्यभार उनके परिजन ही देख रहे हैं मगर इसके एकदम विपरीत देवरी सिंहपुरा की युवा महिला प्रधान रजनी धर्मेंद्र आर्य सबसे हटकर अपने ग्राम पंचायत का विकास करने में जुटी है यह ग्राम पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य स्वयं ही देखती हैं इस बाबत प्रधान रजनी धर्मेंद्र आर्य ने बताया की ग्राम पंचायत देवरी सिंहपुरा बस स्टैंड मुख्य सड़क के किनारे कुछ ग्राम पंचायत की जमीन खाली पड़ी थी सरकार की मनसा अनुसार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने वाली मुहिम के तहत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरविंद कुशवाहा प्रथम की देखरेख ग्राम पंचायत के तत्वाधान में इस जमीन पर 11 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा प्रधान रजनी आर्य ने बताया कि उक्त दुकान समूह वाली महिलाओं के नाम आवंटित की जाऐंगी महिलाऐं रोजगार से जुड़कर अपने परिवार को विकासशील बनाएंगी। युवा महिला ग्राम प्रधान की विकास नीति से ग्राम वासी खासकर महिलाएं खासी प्रसन्न नजर आ रही है ।...

रोजगार से जुड़कर विकासशील बने महिलाएं,,रजनी आर्य रानीपुर(झांसी) – ग्राम पंचायत देवरी सिंहपुरा की महिला प्रधान रजन....

मऊरानीपुर(झांसी)- राजपूत छीपा समाज के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिवगंज राजपूत धरमशाला में लगाया गया थाना प्रभारी मऊ...
30/10/2023

मऊरानीपुर(झांसी)- राजपूत छीपा समाज के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिवगंज राजपूत धरमशाला में लगाया गया थाना प्रभारी मऊरानीपुर जेपी पाल एवं केशव मोदी जी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम के दौरान अतिथि श्री श्याम सुंदर घटोरिया श्री प्रकाश आर्लेकर संतोष छत पुरिया राजू आर्लेकर रामदास गरोठिया का अध्यक्ष रंजीत राजपूत द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया डॉ के एल राजपूत डॉक्टर दिनेश राजपूत डॉ प्रभात राजपूत डॉ सनत राजपूत के द्वारा लगभग 300 मरीजो का इलाज किया गया एवं मुफ्त दवाई दी गई...

मऊरानीपुर(झांसी)- राजपूत छीपा समाज के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिवगंज राजपूत धरमशाला में लगाया गया थाना प्.....

कच्ची,मध्यप्रदेश,हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर ,आबकारी विभाग पर लग रहे हे प्रश्नचिन्ह बबीना(झांसी)-कच्ची श...
23/10/2023

कच्ची,मध्यप्रदेश,हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर ,आबकारी विभाग पर लग रहे हे प्रश्नचिन्ह बबीना(झांसी)-कच्ची शराब जो की आम आदमी के मौत का प्राय बन चुकी हे उसका कारोबार कबूतरा जाती के साथ अब अन्य लोग भी करने लगे हे क्यों की इसमें मुनाफा बहुत तगड़ा होता है।प्रदेश में आए दिन कच्ची शराब से होने वाली मौतों के आंकड़े देखे तो बहुत ही भयभीत करने वाले नजर आते हे।प्रदेश की योगी सरकार की धज्जियां आबकारी विभाग के अधिकारी खुलेआम उड़ाते नजर आ रहे हे।बबीना के अधिकतर ग्राम में बिक रही हे कच्ची शराब।एक बात गौर करने लायक ये हे की जब भी आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब का धंधा करने वाले अड्डों...

कच्ची,मध्यप्रदेश,हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर ,आबकारी विभाग पर लग रहे हे प्रश्नचिन्हबबीना(झांसी)-कच...

झांसी -बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने ओरछा, ताराग्राम एवं रेडियो बुंदेलखंड...
23/10/2023

झांसी -बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने ओरछा, ताराग्राम एवं रेडियो बुंदेलखंड का शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर फीचर निर्माण के विषय में जानकारी दी गई इस दौरान छात्रों के मध्य फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसका परिणाम 26 अक्टूबर को गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती के अवसर पर पत्रकारिता विभाग में किया जाएगा छात्रों ने ताराग्राम द्वारा किए जा रहे अनेक सामाजिक कार्य एवं कौशल विकास केंद्रो का भ्रमण किया रेडियो बुंदेलखंड के आरजे मनीष समाधिया एवं वर्षा ने ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यक्रमों के निर्माण में के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर नेशनल जियोग्राफी चैनल द्वारा आरजे वर्षा पर पर्यावरण संरक्षण रूम क्लाइमेट चेंज को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का भी छात्रों ने अवलोकन किया इस अवसर पर पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डॉ जयसिंह संयोजक शैक्षणिक भ्रमण डॉ कौशल त्रिपाठी डॉ राघवेंद्र दीक्षित उमेश शुक्ला गोविंद यादव अतीत विजय वीरेंद्र कुमार के साथ स्नातक एवं परास्नातक के छात्र उपस्थित रहे.

झांसी -बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने ओरछा, ताराग्राम एवं रेडियो ब...

गरौठा (झाँसी)- एसओ से अभद्रता करने पर थाना ककरवई में गरौठा विधायक जवाहर राजपूत के पुत्र सहित पाँच लोगों के विरुद्ध विभिन...
19/10/2023

गरौठा (झाँसी)- एसओ से अभद्रता करने पर थाना ककरवई में गरौठा विधायक जवाहर राजपूत के पुत्र सहित पाँच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को खरवांच घाट के टोकन पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें बालू घाट के कर्मचारियों द्वारा ककरवई थाना पुलिस को सूचना दी गई थी की गरौठा विधायक जवाहर राजपूत के पुत्र राहुल राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर कांटे के पास बने टोकन पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ककरवई थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जहाँ थाने में दोनों पक्षो की आपसी सहमति के बाद समझौता हो गया। इसी दौरान विधायक पुत्र राहुल राजपूत और एसओ ककरवई के बीच खनन को लेकर तीखी नोक झोंक हुई। जिसमें राहुल राजपूत ने थाने के अंदर थानाध्यक्ष से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वीडिओ सोशल मीडिया पर भी बायरल हुआ। जिस पर आज राहुल राजपूत पुत्र जवाहर राजपूत व उसके साथी मानवेन्द्र, अमित राजपूत, शशिकांत, शैलेन्द्र सहित 4-5 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 147/353 /504 /506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

गरौठा (झाँसी)- एसओ से अभद्रता करने पर थाना ककरवई में गरौठा विधायक जवाहर राजपूत के पुत्र सहित पाँच लोगों के विरुद्ध व...

दो दर्जन से अधिक असलहो के साथ घाट पर पहुंचा भाजपा विधायक का बेटा जमकर की मारपीट और तोड़फोड़ मौके पर पहुंची पुलिस से भी भ...
19/10/2023

दो दर्जन से अधिक असलहो के साथ घाट पर पहुंचा भाजपा विधायक का बेटा जमकर की मारपीट और तोड़फोड़ मौके पर पहुंची पुलिस से भी भिड़ा विधायक पुत्र वीडियो हुआ वायरल- झाँसी - उत्तर प्रदेश में जहां योगी सरकार अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के साथ अपराधियो की कमर तोड़ने का काम कर रही है. वही उन्ही की पार्टी की छवि खराब करने का काम उनके ही सत्ता पक्ष के लोगो द्वारा किया जा रहा है....

दो दर्जन से अधिक असलहो के साथ घाट पर पहुंचा भाजपा विधायक का बेटा जमकर की मारपीट और तोड़फोड़ मौके पर पहुंची पुलिस से ...

रानीपुर(झांसी)-ग्राम पंचायत गुड़ा में राशन विक्रेता की जांच करने पहुंचे मऊरानीपुर पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार की जांच पर ...
19/10/2023

रानीपुर(झांसी)-ग्राम पंचायत गुड़ा में राशन विक्रेता की जांच करने पहुंचे मऊरानीपुर पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार की जांच पर ग्रामीणों ने तमाम सवाल खड़े किए हैं गौरतलब है की माह अक्टूबर मैं खाद्यान्न का वितरण 12 तारीख से प्रारंभ होना था मगर लगभग 6 दिन तक कोटेदार ने राशन वितरण मैं रुचि नहीं ली तब लोगों ने इसकी सूचना पूर्ति निरीक्षक को दी मगर उन्होंने कार्ड धारकों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया लोगों ने मामले की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी झांसी से की डीएसओ ने मामले को गंभीरता से लिया तथा पूर्ति निरीक्षक को जांच के आदेश दिए मगर पूर्ति निरीक्षक मऊरानीपुर गरीबों के घर ना जाकर बाईपास सड़क से होकर सीधे राशन की दुकान पर जा पहुंचे जहां कोटेदार ने अपने चहेते कार्ड धारकों को बुलाकर जांच की खानापूर्ति कर दी ग्राम के कार्ड धारकों के अनुसार वह एकत्र होकर बैठे रहे मगर कोटेदार के इसारे पर पूर्ति निरीक्षक ग्राम की बाहर वाली रास्ता से आए और जांच कर निकल गये ग्राम वासियों ने गरीबों के हक पर डाका डालने वाले कोटेदार एवं शिकायतों की अनदेखी और जांच की खाना पूर्ति करने वाले पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

रानीपुर(झांसी)-ग्राम पंचायत गुड़ा में राशन विक्रेता की जांच करने पहुंचे मऊरानीपुर पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार की .....

बबीना (झांसी)- नगर में बिहारी जी के मन्दिर के पास होने वाले श्री शतचण्डी यज्ञ एवं श्री सपात लक्ष्य महामृत्युजय व श्रीमद्...
15/10/2023

बबीना (झांसी)- नगर में बिहारी जी के मन्दिर के पास होने वाले श्री शतचण्डी यज्ञ एवं श्री सपात लक्ष्य महामृत्युजय व श्रीमद्व भागवत गुप्त पाठ का आज भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया। कस्बे के प्रसिद्व श्री त्रिलोकी नाथ मन्दिर परिसर से डीजे ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो मैन रोड, होते हुये कार्यक्रम स्थल पहुची कलश यात्रा में भगवान के कई स्वरूपो की मनमोहक झॉकी भी निकाली गई महिलायें सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी कलश यात्रा के समापन्न के बाद सभी महिलाओं को फल अहार कराकर स्वगात किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमती अर्चना राकेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 16 अक्टूबर को शिवलिंग निर्माण, एवं शिवार्चन प्रारम्भ, 17 अक्टूबर को हवन, 22 अक्टूबर को पूर्णाहूति, 27 अक्टूबर को विसर्जन यात्रा कर कार्यक्रम का समापन्न किया जायेगा। यज्ञाचार्य पं रामकृष्ण मिश्र ओरछा धाम बालो द्वारा यज्ञ कराया जायेगा। इस मौके पर भजन गायक बिपिन समाधिया, भुवनेश तिवारी, द्वारिका प्रसाद्व अग्रवाल, संजू अग्रवाल, श्रीमती पूजा भूष्ण अग्रवाल, श्रीमती सुनीता ठेकचन्द्र अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका सुमित अग्रवाल, श्रीमती रजनी मोहनलाल अग्रवाल, श्रीमती पिंकी संजय अग्रवाल, सुलभ, अवनीत अग्रवाल, शुभम, श्रीमती पल्लवी आकाश अग्रवाल, नीव कृष्णा नीलेश राय, लीला अग्रवाल, रघुवीर अग्रवाल, पूरन अग्रवाल ब्रजेन्द्र साहू अध्यापक, अल्लू गुप्ता, कपिल यादव, होती यादव, देवेन्द्र मिश्रा, राजेश सोनी आदि मौजूद रहे।

बबीना (झांसी)- नगर में बिहारी जी के मन्दिर के पास होने वाले श्री शतचण्डी यज्ञ एवं श्री सपात लक्ष्य महामृत्युजय व श्र...

Address

Jhansi
Sihora

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBG News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BBG News:

Share


Other Media/News Companies in Sihora

Show All