
16/11/2023
टहरौली (झांसी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सीओ सर्कल एवं थाना प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने पर एक ही दिन टहरौली झांसी सीओ अजय कुमार श्रोत्रिय एवं थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुरील ने पदभार ग्रहण किया आपको बताते चलें कि बढ़ते हुए अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए शासन के द्वारा बड़ा फेर बदल किया गया लगातार तीन वर्षों से एक ही जिला में तैनात थाना प्रभारी को दूसरे जनपद में भेजा गया टहरौली थाने में तैनात थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां का स्थानांतरण दूसरे जनपद जालौन में हो जाने पर जनपद जालौन के सिरसा कलार में तैनात दिनेश कुमार कुरील को थाना प्रभारी टहरौली बनाया गया एवं 1995 96 बैच के पीपीएस रहे अजय कुमार श्रोत्रिय मुजफ्फरनगर से टहरौली पुलिस क्षेत्र अधिकारी बनाया गया पदभार ग्रहण करते समय पत्रकार वार्ता मैं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टहरौली क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी क्षेत्र में अराजक तत्व अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा अवैध कच्ची शराब जगह-जगह बेची जा रही उस पर भी कठोर कार्रवाई कर अंकुश लगाया जाएगा हाट बाजार एवं रोड पर कच्ची शराब नहीं बिकने दी जाएगी थाने पर आए फरियादियों के प्रति न्याय दिलाया जाएगा.
टहरौली (झांसी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सीओ सर्कल एवं थाना प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने पर एक ही दिन टह...