Shivpuri M.P.

Shivpuri M.P. News Shivpuri Madhya Pradesh

30/01/2023

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को मिली ग्वालियर की कमान, रविन्द्र कुमार चौधरी जी होंगे शिवपुरी नए कलेक्टर।

आप सब का क्या अनुभब हैं ?
11/11/2022

आप सब का क्या अनुभब हैं ?

17/10/2022
14/08/2022

*विशेष सूचना
कृपया सभी लोग ध्यान से सावधानी पूर्वक छत पर झंडा लगाइए बरसात का समय है*
जान है तो जहान है 🙏🏻

14/08/2022
15/06/2022

अगर पंचायत चुनाव ना होते तो हमे पता ही नहीं चलता की ,,,
हमारे आसपास कितने लगनसील, कर्मठ,जुझारू,इमानदार, लोग रहते है 🤪😁🙏

06/01/2022

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ( SP ) राजेश सिंह चंदेल सहित कुल 12 पॉजिटिव ||

योगी जी का कमाल...अब मच्छर भी हो रहे गिरफ्तार।।। 😂
06/11/2021

योगी जी का कमाल...
अब मच्छर भी हो रहे गिरफ्तार।।। 😂

गजब का देश है अपना भारत , दूसरे देशों को 34 रुपये लीटर पेट्रोल देते हैं, और अपने देश मे अपने लोगों 120 रुपये में।
04/11/2021

गजब का देश है अपना भारत , दूसरे देशों को 34 रुपये लीटर पेट्रोल देते हैं, और अपने देश मे अपने लोगों 120 रुपये में।

इन त्योहारों में बाइक खरीदार विशेष तौर पर याद रखें।
12/10/2021

इन त्योहारों में बाइक खरीदार विशेष तौर पर याद रखें।

04/10/2021

11/09/2021
20/08/2021

ग्वालियर और गुना के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। सोमवार को यह ट्रेन सुबह ग्वालियर से चलकर गुना पहुंची। पहले दिन यह आधे घंटे देरी से पहुंची। 16 अगस्त से इस विशेष ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद सोमवार से यह ट्रेन शुरू हुई। पहले दिन करीब 20 यात्री गुना स्टेशन पर उतरे। यहां यात्रियों का टेम्प्रेचर भी लिया गया।

5 दिन पहले ही झांसी रेल मंडल से यह जानकारी सामने आई थी, गुना और ग्वालियर के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी। गुना और ग्वालियर के बीच करीब हर स्टेशन पर रुकेगी। एक्सप्रेस के रूप में इस ट्रेन को चलाया जाएगी। इसके शुरू होने की त

20/08/2021

दिल्ली से काबुल गई 220 भारतीयों को लेने एयर इंडिया फ्लाइट को काबुल एयरपोर्ट पर लेंड करने की अनुमति नहीं दि गई तो पाइलेट दिया संदेश , हम हमारे देश के नागरिकों लेने आए हैं उन्हें लेकर ही वापस जाएंगे और एक घंटे तक काबुल एयरपोर्ट पर फ्लाइट मंडराती रही, पाइलेट ने सुरक्षा के लिए फ्लाइट का रेडार भी बंद कर दीया ताकी फ्लाइट को तालिबानी निशाना न बना सके, एक घंटे एयरपोर्ट पर मंडराने के बाद आखिर कार लेंड करने की अनुमति दे दी गई और एयर इंडिया फ्लाइट सभी 220 नागरिकों के लेकर सकुशल दिल्ली पहुंच गई
उधर दुबई से अपने नागरिकों को लेने आई फ्लाइट हवा में ही दबे पांव वापस चली गई

06/07/2021

शिवपुरी-जिला आज हुआ कोरोना मुक्त
अब जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही है

11/06/2021

शिवपुरी-आज काफी दिनों बाद
RTPCR सैंपल
0-पॉजिटिव

शिवपुरी-शहर की थीम रोड
09/06/2021

शिवपुरी-शहर की थीम रोड

29/05/2021

शिवपुरी वासियों के लिए अच्छी खबर
आज 1419 कोरोना जांच में से सिर्फ 14 पॉजिटिव
0% की तरफ अग्रसर कोरोनावायरस शिवपुरी

शिवपुरी-की प्याज मंडी 24 से चालू होंगी
21/05/2021

शिवपुरी-की प्याज मंडी 24 से चालू होंगी

राजस्थान: कोरोना मरीज के शव को प्लास्टिक से निकाल कर लोगों ने दफनाया, अंतिम संस्कार में शामिल 21 लोगों की मौत । सावधान र...
09/05/2021

राजस्थान: कोरोना मरीज के शव को प्लास्टिक से निकाल कर लोगों ने दफनाया, अंतिम संस्कार में शामिल 21 लोगों की मौत ।
सावधान रहें।।
सावधान केवल परमात्मा है बचने वाले🙏🙏

06/05/2021

आज अभी तक 374 में
208 पॉजिटिव
शिवपुरी

05/05/2021

शिवपुरी-में फिलहाल 408 में
238 पॉजिटिव

Right
04/05/2021

Right

04/05/2021

आईपीएल इस सीजन के लिए रद्द
खिलाड़ी व स्टाफ हुए पॉजिटिव

03/05/2021

शिवपुरी-147 में से

102 पॉजिटिव

02/05/2021

शिवपुरी-241 में से
144
पॉजिटिव

01/05/2021

शिवपुरी-आज
169 में से
100 पॉजिटिव

30/04/2021

शिवपुरी-278 में से
165 पॉजिटिव

30/04/2021

*शिवपुरी शहर के पेट्रोल पंप नही खुलेंगे अब,क्योंकि पंप पर लागतार हो रही है भीड़*

, *कलेक्टर शिवपुरी*

30/04/2021

शिवपुरी जिले में रोज 500 टेस्ट हो रहे है जिसमें लगभग 250 Positive निकल रहे है, शिवपुरी जिले में हर दूसरा व्यक्ति Corona चपेट में है।

20/04/2021

शिवपुरी-30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा
लॉक डाउन बढ़ाने या न बढ़ाने पर
27 अप्रैल को यानी 3 दिन पहले मीटिंग करेंगे-कलेक्टर

क्या गजब अंधेरगर्दी है 😕
18/04/2021

क्या गजब अंधेरगर्दी है 😕

10/04/2021

मार्केट में नए ब्रांड की लॉन्चिंग.........अब मंच पर ऐसे ही भागवत लोग पशन्द करते।।

10/04/2021

Wear Mask, Stay Safe
आप सभी से निवेदन है बेवजह घर से बहार न निकले और lockdown का पालन करे
पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे

खबर से ले सबक फोन की बैटरी फटने से मासूम की गई जान कहीं आप भी तो नहीं करते या गलतीमिर्जापुर: मोबाइल फोन हमारी रोजमर्रा क...
27/03/2021

खबर से ले सबक फोन की बैटरी फटने से मासूम की गई जान कहीं आप भी तो नहीं करते या गलती

मिर्जापुर: मोबाइल फोन हमारी
रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसके बिना जीना लगभग असंभव होता जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है यही मोबाइल फोन मौत का कारण भी बन सकता है? ऐसा ही कुछ हुआ है यूपी के मिर्जापुर में, जहां एक 12 साल के बच्चे की बैटरी फटने से मौत हो गई है.

कोरोना से फिर लड़ने के लिए हो जाएं तैयार! बढ़ते कहर के बीच जानें क्या है सरकार का प्लान

लोकल चार्जर से चार्ज किया था फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालिया थाना क्षेत्र के निवासी बाबूलाल का 12 वर्षीय बेटा मोनू अपने फोन को लोकल चार्जर से चार्ज कर रहा था.
इसके बाद उसने बैटरी को जीभ से टच किया, ताकि यह पता कर सके कि बैटरी चार्ज हुई है या नहीं. फोन मोनू के मुंह के पास ही था, जब बैटरी फट गई.

इस शहर में अगर किसी निकाह में बजा बैंड-बाजा, इमाम दूल्हे-दुल्हन को देंगे ऐसी सजा!

डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
ब्लास्ट की आवाज सुनकर घरवाले बच्चे के पास आए और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव वालों ने मीडिया को बताया कि मोनू की-पैड वाला फोन इस्तेमाल करता था. यह दर्दनाक हादसा तभी हुआ जब उसने फोन को चार्ज पर लगाया.

मथुरा: मृतकों के नाम पर पेंशन घोटाले की फिर होगी जांच, हाई कोर्ट का आदेश

इस हादसे से गांव सदमे में
बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार वालों ने बिना पुलिस में जानकारी दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस हादसे से मृतक बच्चे के घर और गांव वाले सहम गए हैं.

ये हो सकते हैं बैटरी फटने के कारण, कैसे रखें ध्यान?
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि फोन की बैटरी फटने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें आपकी लापरवाही पहले नंबर पर आती है. अगर आपको लग रहा है कि फोन की बैटरी ज्यादा गर्म हो रही है, तो उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि, लोग फिर भी फोन को लगातार चलाते रहते हैं, जो आपकी जान पर बहुत बड़ा खतरा है. जानें क्या हैं बैटरी ब्लास्ट होने की और वजहें...

1. फोन को ओवर-चार्ज करना
फोन फटने का सबसे सामान्य कारण है ओवरचार्जिंग. अगर आप अपना फोन चार्ज पर लगा कर घंटों तक छोड़ देते हैं, या फिर रात में चार्जिंग पर फोन रखकर सो जाते हैं, तो कभी ऐसा न करें. इसके अलावा, मोबाइल को चार्ज में लगाने के साथ उससे कॉल भी नहीं करनी चाहिए. ऐसे में बैटरी ज्यादा गर्म हो जाने का खतरा रहता है.

2. गलत चार्जर से कभी न चार्ज करें फोन
मालूम हो, गलत चार्जर का इस्तेमाल भी खतरनाक हो सकता है. आपको ध्यान देना चाहिए कि अगर आप अपने फोन के लिए किसी भी लोकल या फिर अन्य चार्जर का उपयोग करते हैं, तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए ब्रांड के ओरिजिनल चार्जर से ही अपना फोन चार्ज करें.

रहें सावधान! अब UP में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, यह हैं टॉप-10 जिले

3. न करें लोकर बैटरी का प्रयोग
ध्यान दें कि अगर आप अपने फोन में किसी सस्ती लोकल बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह जल्दी गर्म हो जाएगी और बैटरी फूलने के चांस भी बढ़ जाएंगे. ऐसे में फोन ब्लास्ट हो सकता है.

4. लिथियम आयन भी है खतरनाक
आपने देखा होगा बैटरी पर Li-ion लिखा होता है. इसका मतलब है बैटरी Lithium Ion की बनी होती है. इस वजह से यह हल्की होती है और उंचाई से गिरने पर बैटरी में शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है. ऐसे में फोन फटने के चांस बढ़ जाते हैं.

25/03/2021

🤣😂🤣😂
*यह है कोरोना कीडा़ 👽 मुझे इस कीड़े की कई बातें बेहद पसन्द हैं...*

1- ये इतना ज़्यादा ईमानदार है कि पहले से प्रशासन को इन्फ़ॉर्म करता है कि मैं किस दिन से किस दिन तक बाहर खुला घूमने निकलूँगा, बाक़ायदा आगाह करता है कि मैं शनिवार और रविवार को बाहर घूमने आऊँगा।

2- इसको नाइट लाइफ़ बेहद पसन्द है, रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक घूमने निकलता है।

3- ये दोस्ती निभाने वाला बड़ा दिलदार कीड़ा है, कोई इन्सान किसी भी वजह से मर जाए तो ये महान कीड़ा उसका इल्ज़ाम अपने सर ले लेता है कि इन सब को मैंने मारा है।

4- इतने लचीले स्वभाव का है कि साबुन से धोने पर ही घुल जाता है और अपने प्राण न्योछावर कर देता है।

5- शर्मीला इतना ज़्यादा है कि पूरी उम्र जिस्म में छुपा हुआ बैठा रहेगा लेकिन किसी तरह की कोई तकलीफ़ नहीं देगा *जब तक टेस्ट न करवाया जाए।*

6- वचन का इतना धनी है कि 50 लोग जब तक समारोह में होंगे तब तक किसी का कुछ बुरा नहीं करेगा, 51 होते ही कोहराम मचा देगा।

7- ये प्रेमी स्वभाव का है, अपने दिल की सभी बातें अपने ख़ास दोस्त WHO, बिलगेट्स आदि को ही बताता है कि कब क्या करने वाला है।

8- इतना सब्र वाला है कि कई कई घण्टों तक दुकानों के बाहर इन्तिज़ार करता रहता है कि 8 बजे से एक मिनट भी ऊपर हो तो जाकर किसी को पकड़ लूँ, उससे पहले नहीं।

9- शेर जैसे स्वभाव का महान शिकारी है, किसी भी टू-व्हीलर पर हमेशा पीछे से हमला करके पीछे बैठे हुए व्यक्ति को पकड़ता है, ड्राइवर को बख़्श देता है।

10 -अगर कोई *"काग़ज़ का पास"* लेकर बाहर निकलता है तो उसको भी कुछ नहीं कहता, बग़ैर "पास" बाहर घूमने वालों पर कुपित हो जाता है।

11- शराब प्रेमी भी बड़ा है ये कीड़ा जैसे ही 80 फीसदी अल्कोहल की ख़ुशबू पाता है मदहोश हो जाता है और अपनी सारी शक्तियों को खो देता है।

12. देश भक्त भी बहुत है भारत की डेमोक्रेसी अर्थात प्रजातन्त्र को इतना सम्मान देता है कि किसी भी पार्टी की चुनावी रैली में झाँका तक नही जिस से चुनाव बिना किसी अड़चन के हो पाएं। बिहार में चुनाव होते ही गायब हो गया था , अब बंगाल में चुनाव है वहां से गायब हो जायेगा !

*कोरोना वाक़ई महान है !*

Address

Shivpuri

Telephone

+919893885793

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivpuri M.P. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivpuri M.P.:

Videos

Share