पत्रकार आरती जैन

पत्रकार आरती जैन Rajdhani Tak Shivpuri City Reporter
(1)

सर्किल जेल शिवपुरी में फर्स्ट एड तथा सीपीआर का प्रशिक्षण संपन्नशिवपुरी-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन क...
21/11/2023

सर्किल जेल शिवपुरी में फर्स्ट एड तथा सीपीआर का प्रशिक्षण संपन्न
शिवपुरी-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के मार्गदर्शन में सर्किल जेल शिवपुरी में आज डॉक्टर आशीष व्यास, जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा समस्त सर्किल जेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा बंदियों को फर्स्ट एड तथा सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिसेसिटेशन) का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में इस जीवनरक्षक तकनीक का डिमॉन्सट्रेशन कर विस्तार से जानकारी दी। कार्डियक अरेस्ट जैसी अत्यंत गंभीर परिस्थिति में आमजन किस प्रकार से पीड़ित व्यक्ति की जीवनरक्षा कर सकता है, इसके बारे में बताया गया। एक्सीडेंट केसेस, प्वाइजनिंग, अचानक दम घुटना, हार्ट अटैक, बेहोश होने पर तत्काल इमरजेंसी फर्स्ट एड की भी जानकारी दी गई। डायबिटीज, एलर्जी, बर्न केसेज के मैनेजमेंट सम्बंधी जानकारी स्टेपवाइज प्रदान की गई।

शुभ मंगलवार 🌹💐🌹सीता राम ❤️दिव्य दर्शन श्री बालाजी सरकार 🚩❤️श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर शिवपुरी ...मंगलवार 21/11/2023 🚩
21/11/2023

शुभ मंगलवार 🌹💐🌹
सीता राम ❤️
दिव्य दर्शन श्री बालाजी सरकार 🚩❤️
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर शिवपुरी ...
मंगलवार 21/11/2023 🚩

*श्री बालाजी धाम मंदिर पर अन्नकूट कार्यक्रम गरिमामय ढंग से संपन्न*शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट के आयोज...
21/11/2023

*श्री बालाजी धाम मंदिर पर अन्नकूट कार्यक्रम गरिमामय ढंग से संपन्न*
शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट के आयोजन शहर भर में अलग-अलग जगह पर चल रहे है। कहीं संगठनों के द्वारा तो कहीं संस्थाओं के द्वारा इस तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं अत्यधिक मात्रा में हमें अन्नकूट का आनंद विशेषता मंदिरों पर ही देखने मिल रहा है इसी क्रम में विगत दिवस श्री बालाजी धाम मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। यहां पर 19 नवंबर को सांय 8 बजे से अखंड राम धुन प्रारंभ हुई जो 20 नवंबर की सुबह 8 बजे तक चली जिसमें चरणसेवक गणों ने हिस्सा लिया और 20 नवंबर को ही सुबह 9 बजे सुंदरकांड प्रारंभ हुआ जो 11 बजे तक चला, तत्पश्चात दोपहर 12 से अन्नकूट भंडारा प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। अन्नकूट की बेहद स्वादिष्ट प्रसादी के साथ ही जहां पर श्री बालाजी सरकार को 56 भोग की प्रसादी भी का भोग भी लगाया गया था, जिसका आने वाले धर्मप्रेमीजनों ने आनंद लिया। उक्त आयोजन संजय विश्वकर्मा की व्यवस्था में कराया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की थी।

जय माता की जय माता कीजय हो मैया राज  #राजेश्वरी कीशुभ प्रभात शुभ दिन मंगलमय हो  #खुशियों से भर पुर हो आप सभी का दिन मेरी...
21/11/2023

जय माता की जय माता की
जय हो मैया राज #राजेश्वरी की
शुभ प्रभात शुभ दिन मंगलमय हो #खुशियों से भर पुर हो आप सभी का दिन
मेरी #प्रार्थना में ही कुछ कमी है ए मेरी माँ राज #राजेश्वरी ,

वरना तेरे दर पे तो कृपा का #खजाना है ....
💖💖💖💖💖
जय माता की जय माता की

20/11/2023

किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा
शिवपुरी- मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान 30 नवम्बर की शाम 6.30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घण्टों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क में यह प्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।

20/11/2023

बांकड़े हनुमान मंदिर शिवपुरी

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर खिंचवाई तस्वीर. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है य...
20/11/2023

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर खिंचवाई तस्वीर. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर

जय माता की जय माता कीजय हो मैया राज राजेश्वरी की.... खोई हुई आँखों मे... सपना सजा लियाआरजू है आपकी चाहत की... बस दिल में...
20/11/2023

जय माता की जय माता की
जय हो मैया राज राजेश्वरी की.... खोई हुई आँखों मे... सपना सजा लिया
आरजू है आपकी चाहत की... बस दिल में बसा लिया ।
धड़कन भी ना रही... दिल में हमारे लिये
जब से दिल मे हमने "माँ" आपको बसा लिया ।।

🙏🙏जय माता की 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

19/11/2023

टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया बना विश्व विजेता

19/11/2023

चौथा विकेट

Live क्रिकेट मैच में दिखी लोगों की भीड़, टीम इंडिया की जर्सी पहन कर फहराया तिरंगा झंडा।शिवपुरी। आईसीसी वनडे फाइनल मैच के...
19/11/2023

Live क्रिकेट मैच में दिखी लोगों की भीड़, टीम इंडिया की जर्सी पहन कर फहराया तिरंगा झंडा।

शिवपुरी। आईसीसी वनडे फाइनल मैच के दौरान देखिए शिवपुरी से एक झलक। जहां लगभग कई जगह लगाई बड़ी एलईडी स्क्रीन जहां एक एलईडी स्क्रीन जो की टेकरी पर रखी गई जहां टेकरी पर मैच देखने वालों की भीड़ लग गई जिसमे टीम इंडिया का समर्थन कर रहे लोगों ने इंडिया की जर्सी पहन कर तिरंगा झंडा फहराया। और लगाए जय श्री राम के नारे।

19/11/2023

*शिवपुरी पुलिस की गंभीर अपराध मे तुरत कार्यवाही, पुलिस थाना नरवर के ट्रिपल हत्याकांड मे पुलिस द्वारा 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल एवं आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर किया नष्ट।*

ग्राम चकरामपुर थाना नरवर में आज से करीब दो माह पूर्व गणेश चतुर्थी पर जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर फरियादी योगेन्द्र उर्फ भोला भदौरिया एवं वीर सिंह कुशवाह आदि में विवाद हुआ था तब दोनो तरफ से एफआईआर हुई थी उसी विवाद की रंजिश पर से दिनांक 17.11.2023 के रात करीब 09 बजे फरियादी योगेन्द्र उर्फ भोला भदौरिया अपने चाचा लक्ष्मण से मामा के लङके सौरभ व अमर सिंह भाई राजेन्द्र के साथ बुलेरो गाङी से रिश्तेदार को देखकर ग्वालियर से घर ग्राम चकरामपुर आ रहे थे जैसे ही वीर सिंह कुशवाह के घर के सामने पहुचे उसी समय अखिलेश कुशवाह, वीर सिंह कुशवाह, परमाल कुशवाह, विष्णु कुशवाह, गोपाल कुशवाह, रणवीर सिंह कुशवाहं रामसिंह कुशवाह, रायसिंह कुशवाह, महरवान सिंह कुशवाह, गोलू उर्फ शिवकुमार कुशवाह, मुकेश कुशवाह एवं अन्य 20 से 25 व्यक्ति एक राय होकर आये और बुलेरो गाङी को घेर लिया वीर सिंह ने गाङी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी तब फरियादी योगेन्द्र उर्फ भोला गेट खोलकर भागा सोई अखिलेश कुशवाह, रणवीर सिंह कुशवाह दोनो ने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किये फरियादी बाल बाल बच गया फिर मुकेश ने फरियादी की जान से मारने की नियत से कुल्हाङी मारी तथा सभी लोगो ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से फरियादी की मारपीट की व सभी लोगों ने लक्ष्मण सिंह, सौरभ, अमर सिंह, राजेन्द्र की जान लेने की नियत से लुंहागी, लाठी, सरिया, कुल्हाङी से मारपीट की जब फरियादी की मां आशा देवी व पिता मुन्ना सिंह बचाने आये तो सभी ने उनकी जान से मारने की नियत से लाठी, सरिया, कुल्हाङी, लुंहागी से मारपीट कर दी आग लगाने से अमर सिंह जल गया सभी के हाथ पैर सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 147,148,149,307,435,323,324 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । चोटें गंभीर होने के कारण सभी घायल व्यक्तियों को तत्काल ग्वालियर रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान अमर सिंह, लक्ष्मण, आशा देवी की मृत्यु हो गयी अतः प्रकरण में धारा 302 भादवि इजाफा की गयी इस भीवत्स ट्रिपल हत्याकांड के कारण गांव में व आस पास क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह एवं श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री शिवनारायण मुकाती अनुभाग करैरा के द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया तथा थाना नरवर क्षेत्र में डेरा डाला गया तथा अपने निर्देशन में आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस थाना नरवर, करैरा, अमोला, सीहोर की चार टीमें गठित की गयी, सभी टीमों द्वारा 36 घण्टे के अन्दर कुल 14 आरोपी राम सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद कुशवाह, देशराज पुत्र धनीराम कुशवाह, खुमान सिंह पुत्र मुंशी कुशवाह, मेहरवान सिंह पुत्र बारेलाल कुशवाह, विष्णु पुत्र प्रागीलाल कुशवाह, गोपाल सिंह पुत्र भजन सिंह कुशवाह, सोनू पुत्र प्रेम सिंह कुशवाह, गोलू उर्फ शिवकुमार पुत्र किलोल सिंह कुशवाह, दामोदर पुत्र श्यामलाल कुशवाह, वीर सिंह पुत्र पुन्नालाल कुशवाह, अखिलेश पुत्र वीर सिंह कुशवाह, परमाल पुत्र भागीरथ कुशवाह, मुकेश पुत्र मुंशीराम कुशवाह, राय सिंह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा 315 बोर का मय खाली खोखा, कुल्हाङी, सरिया, लुंहागी, लाठी आदि आलाजरर जप्त किये गये है सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । एवं आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर उसे नष्ट किया।

19/11/2023

तीसरा विकेट

19/11/2023

दूसरा विकेट

19/11/2023

जीतेंगे ज़रूर हम
इस पिच पर वर्ल्ड कप का बेस्ट स्कोर है ये.

19/11/2023

तुम कितनी भी कोशिश कर लो जीतेगा तो भारत ही
जय श्री राम

19/11/2023

मैच ऐसा हो गया है कि ना देखा जा रहा है, न देखे बिना रहा जा रहा ।

19/11/2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य, बॉलर्स पर टिकी टीम इंडिया की उम्मीदें

19/11/2023

सूर्य कुमार यादव आउट

19/11/2023

जसप्रीत बुमराह आउट

19/11/2023

मोहम्मद शमी आउट

*अपना घर आश्रम में जानकी सेना का 523वा भव्य सुंदरकांड धूमधाम से संपन्न**नर सेवा नारायण सेवा सुंदरकांड में मानसिक विक्षिप...
19/11/2023

*अपना घर आश्रम में जानकी सेना का 523वा भव्य सुंदरकांड धूमधाम से संपन्न*

*नर सेवा नारायण सेवा सुंदरकांड में मानसिक विक्षिप्त प्रभुजी जनो ने भी लिया आनंद*
शिवपुरी। दुनिया में सबसे बड़ा परोपकार का कार्य बताया गया है निस्सहाय व्यक्ति की सेवा करना, और ऐसे ही मानसिक विक्षिप्त असहाय जमाने भर से ठुकराए हुए लोगों का सेवा करने का कार्य अपना घर आश्रम समिति कर रही है। जहां पर विगत दिवस शनिवार को अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा 523 बा सुंदरकांड धूमधाम से संपन्न हुआ। सुंदरकांड के दौरान जहां पर जानकी सैनिक बैठकर पूरी तन्मयता के साथ सुंदरकांड पढ़ रहे थे तो वहीं पर प्रभुजी जनों ने भी भरपूर आनंद लिया, और सुंदरकांड के बाद यहां पर अन्नकूट प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी जिसका वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने कहा कि यहां पर वास्तविक रूप में जो सेवा देखी है वह आनंददायक है और मैं माता जानकी से यही प्रार्थना करता हूं कि जीवन में हर व्यक्ति दूसरे में भगवान समझकर ऐसे ही सेवा करें तो यह धरती स्वर्ग हो जाए, उन्होंने कहा कि मैं उस अनुभूति को व्यक्त नहीं कर सकता जो मैंने यहां बैठकर आनंद के साथ प्राप्त की है।
बॉक्स
*आईए जानते हैं क्या है अपना घर आश्रम*
अपना घर आश्रम का शुभारंभ वैसे तो राजस्थान के भरतपुर से हुआ है लेकिन पिछले 7 वर्षों से शिवपुरी से गुना रोड पर स्थित शारदा सॉल्वेंट के पास कोल्ड स्टोरेज के ठीक पीछे अपना घर आश्रम लगातार संचालित हो रहा है। यहां पर 170 की संख्या में प्रभु जी हैं जिनकी सेवा दिन-रात की जाती है यहां सिस्टमैटिक तरीके से पूरा कार्य किया जा रहा है। सुबह चाय नाश्ता दोपहर 12 बजे खाना 3 बजे चाय और शाम को 5 बजे फिर खाना दिया जाता है इसके अल्वा रोजाना सभी को नहलाना और रोजाना निशुल्क उपचार दवाईयों की व्यवस्था की जाती है। सभी तरह की सुविधा यहां पर रहने वालों को दी जाती हैं जानकारी देते हुए अपना घर आश्रम के संयोजक गौरव जैन अध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं सचिव राजेंद्र गुप्ता सेठ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है वह सार्थक होता दिखाई दे रहा है अभी हमारे यहां पर 170 प्रभुजी जनों की व्यवस्था की गई है और जन सहयोग से लगातार जारी है फिलहाल 5000 स्क्वायर फीट में निर्माण कार्य हो चुका है और जल्द ही हमारे द्वारा 8000 स्क्वायर फीट जमीन पर भी निर्माण कार्य कर कर यहां की सुविधाओं को और अच्छा किया जा रहा है साथ ही हमारे समिति के सदस्यों द्वारा यहां पर एक वृद्ध आश्रम खोलने का अभी निर्णय लिया गया है। हमारे द्वारा यहां पर रहने वाले सभी मानसिक विक्षिप्त एवं मंदबुद्धि लोगों की सेवा भगवान समझकर की जाती है और इस बात के स्वयं भगवान भी साक्षी हैं कि हमारी सेवा में हम किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने संयुक्त रूप से यह भी कहा कि यदि आपको कहीं इस तरह के लोग दिखाई देते हैं तो आप +91 62602 40600 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अपना घर आश्रम समिति सदस्यों द्वारा तत्काल उनकी व्यवस्था की जाती है।

19/11/2023

भारत को बहुत बड़ा झटका, 66 रन बनाकर केएल राहुल आउट

19/11/2023

22 गेंदों में 9 रन बनाकर रविंद्र जडेजा आउट!

19/11/2023

विराट कोहली आउट

19/11/2023
19/11/2023

भारत को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट

19/11/2023

रोहित शर्मा 47 रनों पर आउट

19/11/2023

4 रन पर शुभमन गिल आउट

भारत का स्कोर - 30-1

19/11/2023

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा

19/11/2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर भारी भीड़ हुई जमा।

Address

Shivpuri

Telephone

+17067879201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पत्रकार आरती जैन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Shivpuri

Show All

You may also like