पत्रकार आरती जैन

पत्रकार आरती जैन Rajdhani Tak Shivpuri City Reporter

15/01/2025

पवा रोड पर चेकिंग के दौरान लोडिंग पिकअप वाहन में निकली 80 के करीब सवारी, पोहरी थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने चालक को लगाई फटकार देखिए वीडियो

11/01/2025

*केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में जन समस्या निवारण शिविर का किया आयोजन, 3 घंटे में 800 से अधिक आवेदनों को सुना, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश*

11th January 2025। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार दिवसीय दौरे के चौथे दिन गुना के प्रवास पर हैं। यहां उन्होंने अपने दिन की शुरुआत गुना को 4 सब स्टेशनों की सौगात देकर की।

बता दें कि इसके बाद सिंधिया ने स्थानीय प्रशासन के साथ "जन समस्या निवारण शिविर" का आयोजन गुना स्थित सर्किट हाउस में किया।

*अपनी तरह का पहला शिविर, जनता हुई खुश*

बता दें कि यह अपनी तरह का पहला शिविर था जहां सांसद और मंत्री सिंधिया ने साथ मिलकर इसका आयोजन किया था। इस शिविर में बड़ी अच्छी तरह से प्रशासन द्वारा सभी आवेदनकारियों के आवेदन का रिकॉर्ड बनाया और फिर एक एक व्यक्ति से खुद सिंधिया ने मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और उनसे जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए।

*सिंधिया के मैनेजमेंट से जनता में खुशी*

शिविर के आयोजन से जनता में बहुत खुशी आई और बहुत लोगों ने यह साझा किया कि यह पहली बार है कि सांसद ने इतने बड़े स्तर पर उनकी समस्याएं सुनी गई हैं।

*गुना को मिलेगा पासपोर्ट ऑफिस*

सिंधिया आज गुना के पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट ऑफिस का भी उद्घाटन करेंगे जिससे जनता को पासपोर्ट से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।

11/01/2025

स्वर्गीय जय किशन शर्मा जी की स्मृति में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पोलो ग्राउंड शिवपुरी में

11/01/2025

रोड पर गाड़ी रोक बच्चों से मिले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बच्चों से की बातचीत देखिए वीडियो

10/01/2025

शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के ग्राम टोरिया में आज क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने पति अमित यादव की बॉल पर मारा चौका देखिए वीडियो

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने पत्रकार प्रिंस प्रजापति जो की बीती रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार...
10/01/2025

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने पत्रकार प्रिंस प्रजापति जो की बीती रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया, उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना की है की वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो एवं कैलाश कुशवाह जी के द्वारा पत्रकार प्रिंस प्रजापति के उपचार के लिए 10000 रूपए की सहायता राशि दी गई

10/01/2025

*केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए हैरान! बदरवास के महिला सम्मलेन में महिलाओं द्वारा बनी जैकेट देखकर बोले, “यह जैकेट मैं अपनी धर्मपत्नी को जाकर जरूर दिखाऊंगा।”*

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 09 जनवरी 2025 को बदरवास के बूढ़ा डोंगर गांव में अडानी फाउंडेशन द्वारा स्थापित किए जाने वाले "परिधान उत्पादन इकाई" का भूमिपूजन करने आए थे।

भूमिपूजन के बाद सिंधिया ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बदरवास की तीन महिलाओं ने अपने हाथों से बनाया जैकेट सिंधिया को भेंट किया। जैकेट को पहन सिंधिया इतने खुश की उन्होंने कहा, “यह जैकेट इतनी परफेक्ट फिटिंग की है कि शायद मेरी पत्नी भी इतनी अच्छी जैकेट न बना पाए! मैं दिल्ली जाकर यह जैकेट उन्हें अवश्य दिखाऊंगा।"

उन्होंने यह भी बताया की कि उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी जल्द ही बदरवास की महिलाओं से मिलने आएंगी।

अगर हमे दो रजाई और दो कम्बल ओढने के बाद भी ठंड लगे तो सच्चे मन से जैन मुनि के तप और त्याग को नमन कर देना। 🙏🙏कहीं पे स्वे...
07/01/2025

अगर हमे दो रजाई और दो कम्बल ओढने के बाद भी ठंड लगे तो सच्चे मन से जैन मुनि के तप और त्याग को नमन कर देना। 🙏🙏

कहीं पे स्वेटरो में कंबलों में शरीर कपते हैं,
यहाँ देखो जनवरी की सर्दी पर दिगंबर भेष भारी है ।।
जय_गुरुदेव🙏

03/01/2025

कृपया शेयर करें
पता वार्ड क्रमांक 36 करौंदी कॉलोनी
उम्र 10 साल नाम रुचि आदिवासी
पिता का नाम सोनी आदिवासी माताजी का नाम रामकुमर आदिवासी
रुचि बेटी आज सुबह से लापता है
उसके घर वालों के पास उसका कोई फोटो नहीं है
हरे कलर का टॉप पहने हुए हैं दिमाग से थोड़ा डिस्टर्ब है बोलना नहीं आता है ज्यादा उसको
कृपया जिसको भी मिले तो इस नम्बर पर 96914 77838 संपर्क करें

 ाता_की ो_मैया_राज_राजेश्वरी_की प्राचीन  #भव्य_और_दिव्य_दरबार_मां_राज_राजेश्वरी_मां_नागेश्वरी_दरबार_शिवपुरी2जनवरी 2025 क...
02/01/2025

ाता_की
ो_मैया_राज_राजेश्वरी_की प्राचीन
#भव्य_और_दिव्य_दरबार_मां_राज_राजेश्वरी_मां_नागेश्वरी_दरबार_शिवपुरी
2जनवरी 2025 के #अलौकिक दर्शन
माँ #राज_राजेश्वरी_जी 🙏के श्री चरणों का चाकर✍️
*इतनी मेहरबानी मेरी राज राजेश्वरी मैया बनाये रखना।
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।*
*ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से।*
*इतनी कृपा मुझ पर बनाये रखना🙏।। जय माता की। 🌹🌹🌹🌹🙏

*शिवपुरी पुलिस की मोटर सयकल चोरों के खिलाफ कार्यवाही, थाना कोतवाली द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्ता...
01/01/2025

*शिवपुरी पुलिस की मोटर सयकल चोरों के खिलाफ कार्यवाही, थाना कोतवाली द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की 14 मो0सा0 कीमती 10 लाख रुपये की बरामद की ।*

विगत समय से शिवपुरी शहर में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरियों के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर साइकिल चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा चोरी गयी मोटर साइकिलो की पतारसी हेतु टीमें गठित की गयी जिस पर से दिनांक 01.01.25 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति चोरी की गयी मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे है तो तत्काल ही शहर में विभिन्न स्थानो पर चैकिंग लगायी गयी जो गुना नाका फोरेस्ट चौकी के पास चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल गुना नाका तरफ से आये जिन्हे रोककर मोटर साइकिल के दस्तावेज चैक किये गये जो दोनो ने कोई दस्तावेज पेश नही किये एवं गोलमोल जवाब देने लगे जिन पर संदेह होने से सख्ती से पूछताछ की गयी जिन्होने साथ ली हुयी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएच 8249 को फतेहपुर खण्डेलवाल फैक्ट्री के पास से घर में से चोरी करना स्वीकार किया एवं दोनो के व्दारा शहर के अलग-अलग स्थानो से पिछले 2 महीनो से लगातार चोरी करना एवं अपने पास चोरी की अन्य 13 मोटर साइकिले छिपाकर रखी होना बताया जो आरोपीगण से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी33 एमएच 8249 को थाना कोतवाली के अप.क्र. 803/24 धारा 331(4),305 बीएनएस में जप्त किया गया है एवं दोनो आरोपीगण के कब्जे से गरिमा पेट्रोल पम्प के पास फोर लेन बांसखेडी पर बने खण्डहर भवन में चोरी की गयी 13 मोटर साइकिले जप्त की गयी दोनो आरोपियो मोनू कुशवाह पुत्र नवल सिंह कुशवाह उम्र 22 साल नि0 पराई की पोर जैन मंदिर के पास कोलारस, छोटू उर्फ रमन पुत्र उमराव सिंह कुशवाह उम्र 23 साल नि0 हाथीथान नरवर को गिरफ्तार किया गया दोनो आरोपियो से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिये मोटर साइकिले चुरायी थी जिन्हे बेचने की फिराक में छिपाकर रखी थी चोरी गयी मोटर साइकिलो की कुल कीमत करीबन 10 लाख रुपये है। दोनो आरोपियो से अन्य चोरी के मामलो में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि0 सुमित शर्मा, उनि0 दीपक पलिया, सउनि0 अमृतालाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र.आर. 341 अंजीत तिवारी, आर0 709 शिवांशु यादव, आर0 528 महेन्द्र तोमर, आर0 285 राहुल सिंह, आर0 206 भूपेन्द्र यादव, आर0 997 सुमित सेंगर, आर0 978 टिंकू सिंह, आर0 248 भोला राजावत, आर0 767 अजीत राजावत, आर0 631 अजय यादव, आर0 923 लोकेन्द्र किरार की विशेष भूमिका रही।

27/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संदेश

20/12/2024

झांसी में वेतवा नदी में हुआ चमत्कार, 65 किलो का श्रीराम लिखा पत्थर पानी में उतरता मिला वीडियो हुआ वायरल

Address

Shivpuri

Telephone

+17067879201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पत्रकार आरती जैन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share