इस वक्त एक बड़ी दुखद खबर आ रही है.
सागर-नरसिंहपुर एनएच 44 पर सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज सहित एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हो गई। एक अन्य साथी घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संत अशोकनगर से लौटकर कार से छिंदवाड़ा जा रहे थे। बरमान चौकी के ग्राम सगरी के पास कार डिवाइडर से टकराई। संत रघुवंशी समाज के गुरु बताए जा रहे हैं। संत का विदिशा जिले के नटेरन तहसील के खैराई गांव में जन्मस्थान और सबसे बड़ा आश्रम है। उनका एक आश्रम छिंदवाड़ा जिले के लोनी में भी बताया जा रहा है
गुजरात के सूरत का एक मंदिर जहां शिव भगवान को जिंदा केकड़ा चढ़ाया जाता है। बता दें कि सूरत में आज के दिन रुंधनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव को फूल के हार की जगह जिंदा केकड़े चढ़ाए जाते हैं। रुंधनाथ महादेव नाम के इस मंदिर में आज के दिन वो लोग दर्शन करने आते हैं जो शारीरिक रूप से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। लेकिन यहां ज्यादातर वो लोग आते हैं जिन्हें कान से जुड़ी कोई बीमारी होती है। वो लोग आज के दिन यहां अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान शिव को जिंदा केकड़े चढ़ाते है।
श्री लंका के बाद अब पाकिस्तान में बिगड़े हालात. लोग आपस में एक एक आटे की बोरी के लड़ रहे हैं.
दाने-दाने को मोहताज हुआ पाकिस्तान
हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान में गेहूं की कीमत 5000 रुपये प्रति मन के पार हो गई है। पाकिस्तान की आधी जनसंख्या को दो वक्त की रोट तक नसीब नहीं हो पा रही है। रावलपिंडी में आटे की कीमत 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
ट्रेन की छत पर जिंदा जला युवक.
कासगंज रेलवे स्टेशन पर एक बंदर महिला यात्री की चप्पल लेकर ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया था। यात्रियों के हल्ला करने पर वह चप्पल बोगी पर ही छोड़कर भाग गया। इसी चप्पल को उतारने के लिए एक युवक बोगी पर चढ़ा था, जो हादसे का शिकार हो गया. युवक की मौत हो गयी.
चीन में कोरोना महामारी का महाविस्फोट देखने को मिल रहा है। अस्पतालों के हालात ठीक वैसे ही दिखाई दे रहे हैं जैसे भारत में हुए थे। मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि उन्हें जमीन पर लिटाना पड़ रहा है। वायरस विशेषज्ञों के मुताबिक चीन की करीब 60 प्रतिशत आबादी और धरती की कुल 10 फीसदी आबादी अगले 90 दिनों में संक्रमित हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत भर है। अनुमान है कि कोरोना संक्रमण से 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इसके अलावा 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तवांग का बताकर वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि हमारे जवानों ने चीन के जवानों को इतनी बुरी तरह मारकर भगाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। न्यूज़ बी इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एमपी कटनी के एक मंदिर में प्रार्थना करते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, सीसीटीवी ने दिखाया कि साईं भक्त राजेश महानी प्रार्थना करने के लिए झुकते हैं लेकिन अपना सिर नहीं उठा सकते, जिस पर अधिकारियों को संदेह है उन्हें 'साइलेंट' दिल का दौरा पड़ा था।
घर के दरवाजे पर भी सुरक्षित नहीं हैं बेटियां. ये मध्यप्रदेश ग्वालियर की घटना, कैसे एक दरिंदा घर के दरवाजे पर ही बेटी को परेशान कर रहा है.
मध्यप्रदेश के जबलपुर में चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत. बस के अनियंत्रित होने से 6 लोग भी हुए घायल और एक की मौत, जबलपुर के दमोह नाका क्षेत्र की घटना.
महिलाओं को लेकर बाबा रामदेव का विवादित बयान- बाबा रामदेव द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए महिलाएं अपने योग के कपड़े और साड़ियां भी साथ लेकर आई थीं। चूंकि बैठक प्रशिक्षण शिविर के तुरंत बाद शुरू हुई, इसलिए कई महिलाओं को कपड़े बदलने का समय नहीं मिला और उन्होंने अपने योग सूट में ही शिविर में हिस्सा लिया। इसे देखते हुए, रामदेव ने कहा कि अगर उनके पास साड़ियां पहनने का वक्त नहीं था तो कोई बात नहीं है। महिलाएं सभी ड्रेस में अच्छी लगती है और अग कपड़े न पहने तो और भी अच्छी लगती हैं।
जिस वक्त रामदेव ने महिलाओं के कपड़े पर यह बयान दिया था, उस वक्त वहां पर उनके साथ ठाणे के शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं। रामदेव का
भारत जोड़ो यात्रा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का डांस #वीडियोवायरल - देखिये
@digvijaya_28
@INCMP #BharatJodaYatra #BharatJodoYatra
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए CCTV वीडियो.
आप पार्टी का जबाब- वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. AAP ने कहा कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है. शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते जेल में हर तरह के इलाज के आदेश अदालत ने दिए थे. ऑक्सीजन की किल्लत के चलते रात को सत्येंद्र जैन कई बार बायपेप्स लगाकर भी सोते हैं. दवाइयों के साथ-साथ एक्यूपंक्चर थेरेपी भी उनके इलाज का हिस्सा है. चूंकि जेल में जैन की तबीयत खराब हो जाती है, इसलिए उन्हें इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे.