Himachal Breaking

Himachal Breaking Himachal Breaking: Leading Hindi News portal in Himachal Pradesh. We provide latest News in Hindi, b
(1)

10/06/2024

हिमाचल में उपचुनाव की घोषणा
तीन विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग
13 जुलाई को परिणाम

03/06/2024

जनवरी 2025 में होगी अग्निवीर भर्ती रैली
हमीरपुर 03 जून। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने वाले जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के उम्मीदवारों की भर्ती रैली अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इस भर्ती रैली और मेडिकल परीक्षण के बाद मैरिट में आने वाले उम्मीदवारों की ट्रेनिंग अगले वर्ष अप्रैल-मई में आरंभ होगी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

 : निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा का इस्तीफ़ा मंज़ूर, नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र...
03/06/2024

: निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा का इस्तीफ़ा मंज़ूर, नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में होगा उपचुनाव

29/05/2024

हमीरपुर के सरकारी स्कूलों में 4 जून तक छुट्टी
हमीरपुर 29 मई। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला हमीरपुर के सभी सरकारी स्कूलों में 30 मई से 4 जून तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जिला में सभी सरकारी स्कूलों को 30 मई से 4 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

   हमीरपुर में 30 मई से 4 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
29/05/2024


हमीरपुर में 30 मई से 4 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

23/05/2024
    विधानसभा उपचुनाव: धर्मशाला से देवेंद्र जग्‍गी होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
08/05/2024


विधानसभा उपचुनाव: धर्मशाला से देवेंद्र जग्‍गी होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

08/05/2024

हमीरपुर में आज नहीं हुआ कोई भी नामांकन
हमीरपुर। संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 39-बड़सर के लिए मंगलवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं जिला हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इन दो दिनों के दौरान अभी तक केवल संसदीय क्षेत्र-3 हमीरपुर के लिए ही एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि, सुजानपुर और बड़सर विधानसभा क्षेत्रों के लिए इन दो दिनों के दौरान कोई भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ है।

🙏🙏🙏जय माता दी 🙏🙏🙏🚩🚩🚩नवरात्रि की हार्दिक बधाई🙏🙏🙏
09/04/2024

🙏🙏🙏जय माता दी 🙏🙏🙏
🚩🚩🚩नवरात्रि की हार्दिक बधाई🙏🙏🙏

04/04/2024


हिमाचल में भूकंप के झटके

Himachal By Election: भाजपा ने कांग्रेस के 6 बागियों को दिए टिकट, जारी की उम्मीदवारों की सूची
26/03/2024

Himachal By Election: भाजपा ने कांग्रेस के 6 बागियों को दिए टिकट, जारी की उम्मीदवारों की सूची

शिमला, हिमाचल ब्रेकिंग। लोकसभा चुनाव के साथ हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्‍मीदवारो.....

✨✨✨होली की हार्दिक शुभकामनाएं  ✨✨✨
25/03/2024

✨✨✨होली की हार्दिक शुभकामनाएं ✨✨✨

22/03/2024

Himachal: निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव: हमीरपुर से अनुराग सिंह ठाकुर और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप भाजपा के उम्मीदवार
13/03/2024

लोकसभा चुनाव: हमीरपुर से अनुराग सिंह ठाकुर और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप भाजपा के उम्मीदवार

12/03/2024

हिमाचल में सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को फिलहाल राहत नहीं। कोर्ट ने सुनवाई 18 मार्च तक टाली।

11/03/2024

कलूर-कोहला-बिलकलेश्वर महादेव सड़क 7 अप्रैल तक बंद रहेगी

हमीरपुर। नादौन में कलूर-कोहला-अमतर-बिलकलेश्वर महादेव सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य तेजी से पूरा करवाया जा रहा है। सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू ढंग से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 7 अप्रैल तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि पहले इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 9 मार्च तक बंद की गई थी, लेकिन अब यह प्रतिबंध 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक गुरुद्वारा गेट से मिन्हास चौक और ओल्ड एसडीएम आफिस से आवाजाही कर सकते हैं। इसके अलावा कलूर कोहला से नादौन अस्पताल और ओल्ड एसडीएम आफिस से भी आवाजाही की जा सकती है। जिलाधीश ने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

  🙏🙏 हर हर महादेव 🙏🙏
08/03/2024


🙏🙏 हर हर महादेव 🙏🙏

07/03/2024


1500 रुपये के लिए भरना होगा फाॅर्म, सरकार ने जारी किया फाॅर्म
👉हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार 18 से 60 साल तक की पांच लाख से अधिक पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 1500-1500 रुपये हर माह देगी।
👉योजना के तहत पात्र महिलाओं की जानकारी जुटाने के लिए सरकार ने फाॅर्म जारी कर दिए हैं। महिलाओं को तहसील कल्याण अधिकारी के पास आवेदन करने होंगे। हिमाचल की मूल निवासी महिलाओं को ही योजना के तहत लाभ मिलेगा। तहसील कल्याण अधिकारी फाॅर्म सत्यापित करेंगे। इसके बाद संबंधित विभाग की ओर से धनराशि जारी की जाएगी।
👉सरकार 18 से 60 साल तक की पांच लाख से अधिक पात्र महिलाओं को योजना के तहत प्रतिमाह 1500-1500 रुपये देगी। 60 से अधिक उम्र की महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पहले ही बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह किया गया है।
👉परिवार में इन श्रेणियों के सदस्य होने पर नहीं मिलेगा लाभ:
परिवार में केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनर, अनुबंध, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक वर्ग के कर्मचारी होने पर महिलाओं को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
👉 सेवारत या भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवा, मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, आशा वर्कर, मिड डे मील, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी, पंचायतीराज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी, केंद्र-राज्य सरकार के तहत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, काउंसिल, एजेंसी में कार्यरत, पेंशनभोगी, वस्तु एवं सेवाकर के लिए पंजीकृत व्यक्ति तथा आयकरदाता के परिवार वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

07/03/2024


हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के फैसले: एसएमसी-कंप्यूटर शिक्षक होंगे नियमित, महिलाओं को 1 अप्रैल से 1500-1500 रुपये

👉हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक वीरवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में कई बजट घोषणाओं को मंजूरी मिली है।
👉 बैठक में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी। योजना के तहत 1 अप्रैल से पात्र महिलाओं को पहली किश्त जारी होगी। योजना पर सालाना 887 करोड़ खर्च होगा।
👉 कैबिनेट सब कमेटी ने 2401 एसएमसी को नियमित करने का रास्ता निकाला गया है। एलडीआर(लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) कोटे के माध्यम से इन शिक्षकों को पहले अनुबंध पर लाया जाएगा। इसके बाद नियमित किया जाएगा।
👉 स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों को 985 पीजीटी (इन्फॉरमेशन प्रैक्टिसिस) के पदों पर भर्ती किया जाएगा। जिला परिषद कर्मियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा।

IAS राकेश कंवर सीएम के नए सचिव बने। अधिसूचना जारी।
01/03/2024

IAS राकेश कंवर सीएम के नए सचिव बने। अधिसूचना जारी।

29/02/2024


15 मार्च तक बंद रहेगी खोडपा-ब्याड़ सड़क
हमीरपुर। बड़सर उपमंडल में खोडपा-ब्याड़ सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 15 मार्च तक बंद किया जा रहा है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि खोडपा-ब्याड़ सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही एक मार्च से 15 मार्च तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सलौणी-जोल-ब्याड़ सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Notification
29/02/2024

Notification

29/02/2024

: हाईकमान का फैसला CM पद पर बने रहेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू

29/02/2024

: दल बदल कानून के तहत 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द

14/02/2024

हमीरपुर में प्रशिक्षुओं और सुपरवाइजरों के साक्षात्कार 21 को

हमीरपुर। सिरमौर जिले के कालाअंब में स्थित पायनियर एंब्रॉयडरीज कंपनी में प्रशिक्षुओं के 290 पदों और प्रशिक्षु सुपरवाइजरों के 10 पदों को भरने के लिए 21 फरवरी को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षुओं के पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक की आयु के कम से कम आठवीं पास युवा पात्र होंगे। जबकि, प्रशिक्षु सुपरवाइजर के पदों के लिए आवेदक स्नातक एवं टेक्सटाइल्स से संबंधित डिप्लोमाधारक होना चाहिए तथा उसके पास 2-3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। प्रशिक्षु सुपरवाइजर को पंद्रह हजार रुपये और प्रशिक्षु को 11,250 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा यह योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9355802045 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

   देहरा के सुनहेत में सीमेंट से भरा ट्रक पलटा
14/02/2024


देहरा के सुनहेत में सीमेंट से भरा ट्रक पलटा

➡️  वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी होंगे हिमाचल से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार➡️ 15 फरवरी नामांकन ...
14/02/2024

➡️ वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी होंगे हिमाचल से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार
➡️ 15 फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख, 27 फरवरी को होगा मतदान

  🌺🌺🌺 बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
14/02/2024


🌺🌺🌺 बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

08/02/2024

नवोदय विद्यालय लेटरल एंट्री परीक्षा 10 को

हमीरपुर । जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार ने कहा कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड किन्हीं कारणों से डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं तो वे विद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई के निर्देशानुसार किसी भी अभ्यार्थी को एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Public Holiday Himachal Pradeshहिमाचल में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश
21/01/2024

Public Holiday Himachal Pradesh
हिमाचल में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Breaking posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Breaking:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Shimla

Show All

You may also like