AMH न्यूज

AMH न्यूज AMH PAONTA SAHIB न्यूज

उपमंडल पौण्टा साहिब के तहत सोमवार शाम एक तेज रफ्तार बोरवेल गाड़ी नम्बर RJ06EA-5391 ने दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों को जोरद...
02/04/2024

उपमंडल पौण्टा साहिब के तहत सोमवार शाम एक तेज रफ्तार बोरवेल गाड़ी नम्बर RJ06EA-5391 ने दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत व दूसरे की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार बोरबेल गाड़ी ने पहले एक टक्कर पुरुवाला UCO Bank के पास ऐक्टिवा नम्बर HP 17C 3546 को टक्कर मार दी।जिसमे चालक काला सिंह निवासी कोलर (पूर्व आईपीएच एसडीओ) को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके दिमाग, छाती व
पेट में गंभीर चोटें आई व हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं। गंभीर घायलावस्था में उनको परिजन एक निजी अस्पताल में यमुनानगर ले गए हैं।

वहीं, उन्हें टक्कर मारने के बाद चालक बोरवेल मशीन को तेजी से पाँवटा साहिब की तरफ भगा ले गया तथा रैनबैक्सी चौंक के पास उसने एक अन्य व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिस की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदेव सिंह पुत्र दिलीप सिंघ, उम्र 40 वर्ष, निवासी संगडाह के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति रैनबैक्सी चौक पर पैदल जा रहा था, जिस दौरान बोरवेल गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के पास आए हुए थे तथा होली मेला देखकर घर वापस जा रहे थे।

आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस स्टेशन पौण्टा साहिब में मुकदमा दर्जकर लिया गया है तथा उसे हिरासत में लिया गया है। ट्रक ड्राइवर का मेडिकल करवा कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

27/03/2024

विक्की चौहान के झुमके झुमके के लिए तैयार ?

सीएमओ नाहन डॉ. अजय पाठक के द्वारा तिरूपति ग्रुप पांवटा साहिब को Tubeclosis (टीबी) के उन्मूलन के दिवस उपलक्षय में स्मृति ...
27/03/2024

सीएमओ नाहन डॉ. अजय पाठक के द्वारा तिरूपति ग्रुप पांवटा साहिब को Tubeclosis (टीबी) के उन्मूलन के दिवस उपलक्षय में स्मृति चिन्ह नाहन में दिया गया। तिरूपति ग्रुप को इसके प्रयास व अनुदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सहयोग से जिला सिरमौर के बहुत से मरीजो की सेहत में सुधार हुआ है।

तिरूपति ग्रुप ने इस प्रधानमंत्री Nikshay Mitra 2024 मुहीम योजना के अंतर्गत सिरमौर जिले के 550 मरीजों को गोद लिया व् उन सबको प्रोटीन पाउडर देकर जो योगदान दिया उसके लिए डॉ. पाठक ने दिल से शुक्रिया अदा किया व तिरूपति ग्रुप के HR - वरिष्ठ महाप्रबंधक मंजीत कुमार के द्वारा स्मृति चिन्ह लिया गया।

तिरूपति ग्रुप सदैव इस प्रकार की सहायता व सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी रहते है I

Vote for nation
20/03/2024

Vote for nation

18/03/2024

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एक्सपायरी डेट क्यों होती है, समझ में नहीं आता।
क्या अनुभव बढ़ने से ड्राईवर अनाड़ी बन जाता है

01/03/2024

पाँवटा शहर में बढ रहे चोरीयों के मामले, चोरों ने कईं घरों के सैप्टिक टैंक व चैम्बर के ढक्कन तक उडाऐ।

19/02/2024
19/02/2024

paonta sahib मैं 2 डिलीवरी ब्वॉय की जरूरत हे
जिनके पास बाइक या स्कूटी हो
सैलरी+पेट्रोल 13000+3000
2000 रूपए attdance बोनस
टोटल सेलरी 18000

9459502741

24/01/2024

अयोध्या धाम श्री राम मंदिर के लिए राम भक्तों का समूह चंडीगढ़ से रवाना,
🚩बन गया मंदिर हो गया काम जय श्री राम जय श्री राम🚩

24/01/2024

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के साथ जुड़े तथा जरुरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशियां लाए
संपर्क करें
9736402006

09/01/2024

प्रवासी मजदूरों के बच्चे शिक्षा का अधिकार से क्यूं है दूर आखिर इन बच्चों को क्यूं नहीं मिल पा रही शिक्षा

प्रवासी मजदूरों के बच्चे शिक्षा के अधिकार से दूर है जहां पर संविधान के अनुसार राइट टू एजुकेशन नियम बनाया गया है वही लेबर कॉलोनी में रह रहे बच्चे शिक्षा से वंचित है देखने में आता है कि अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित है इन बच्चों की शिक्षा की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है क्योंकि उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं तथा वह अपने कार्य पर सुबह ही निकल जाते हैं तथा देर रात तक आते हैं इन बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए प्रति कोई भी चिंतित नहीं है।

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालकों के द्वारा यह मुद्दा उठाया गया है कि इन प्रवासी मजदूरों को आखिर शिक्षा क्यों नहीं मिल पा रही है इसके पीछे कौन जिम्मेवार है जहां पर शिक्षा के अधिकार के अनुसार 14 साल तक के बच्चों को शिक्षा देना माता-पिता का कर्तव्य है वहीं लेबर कॉलोनी में 2 जून की रोटी कमाने के लिए प्रदेश से आए लोग अपने बच्चों को झूंगी झोपड़ी में छोड़कर सुबह से ही डिहाडी पर निकल जाते हैं

तथा इन बच्चों का भविष्य रेत बजरी में ही घूमिल हो रहा है इन बच्चों को मूलभूत शिक्षा भी नहीं मिल पा रही है वहीं देखने में आता है कि शरद मौसम में भी यह बच्चे बिना जूते चप्पल के घूमते नजर आते हैं ना ही इन लोगों के लिए सरकार व प्रशासन के द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

अंतिम मौकामात्र 251 रूपए में बाईक व अन्य सामान जीतने का
14/10/2023

अंतिम मौका
मात्र 251 रूपए में बाईक व अन्य सामान जीतने का

28/09/2023

*26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक पांवटा में होगा राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव :

इस बार किसे देखना चाहते हैं आप स्टार नाइट में..

हिमाचल के चंबा जिले की पंचायत झुलाड़ा के गांव माणी के साथ लगते टरीरू मोड़ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हादसे क...
07/09/2023

हिमाचल के चंबा जिले की पंचायत झुलाड़ा के गांव माणी के साथ लगते टरीरू मोड़ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हादसे के वक़्त गाड़ी में राजपुरा क्षेत्र की पांच महिलाएं व पांच बच्चे सवार थे। दो महिलाओं व एक बच्चे की मौत हो जाने की सूचना है। जबकि अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया जा रहा है।

श्री विश्वकर्मा मंदिर में  कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ कान्हा जी को झूला देकर कार्यक्रम की शुरुआत की  ज...
07/09/2023

श्री विश्वकर्मा मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ कान्हा जी को झूला देकर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें पौंटा साहिब के उभरते हुए सितारे श्री अतिकांत वर्मा जी ने अपने भजनों के द्वारा अपनी सेवाएं दी और उनके अलावा और भी कई गायक दीपक जी ,मयंक जी ,करण जी और शिवम जी ने अपने भजनों की सेवा देकर अपने को कृतार्थ किया। जिससे लोग भाव विभोर होकर झूमने पर मजबूर हो गए। विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में लोगों ने कान्हा जी को माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शहर के सभी गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मंडल का ,महिला मंडल का और श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के प्रधान जी श्री राम गोपाल धीमान जी का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने इस प्रोग्राम को करने के लिए सहमति प्रदान की , और सभी पत्रकार बंधुओ का , और सभी कलाकारों का,मंदिर कमेटी का और खास तौर पर नवयुवामंडल का, और मंदिर के पंडित कविंद्र जी का जिन्होंने इस मंदिर की सजावट में भी पूर्ण सहयोग किया । इसके अतिरिक्त पूरण जी का और हमारे मंदिर के चेयरमैन जी का और राजू का जो दिन-रात मंदिर में अपनी सेवाएं देता हैऔर संपूर्ण जनता का जिन्होंने मंदिर के कार्यक्रम को सहज होकर सुना उन सभी का तह दिल से धन्यवाद किया

07/09/2023

प्रशासन द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों से आप कितने संतुष्ट हैं....?

शिव मंदिर नवादा में कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हुआ विशाल भंडाराविकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत नवादा स्थित शिव मंद...
07/09/2023

शिव मंदिर नवादा में कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा

विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत नवादा स्थित शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।‌ जिसमें क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

नवादा शिव मंदिर के पंडित नीता राम शुणकुटा, स्थानीय ग्रामीणों में सुखदेव सिंह, रामकुमार, जगदीश चन्द्र, गरीब दास, हंसराज, हाकम सिंह, नरेंद्र सैनी, चमनलाल गुप्ता, मास्टर खेमराज, मास्टर जगदीश, हरिचंद, अमर सिंह, मनीष राजपूत, कश्मीरी लाल सैनी, चुहड़सिह सैनी, ज्ञान चंद, धर्म सिंह, पम्मी कश्यप, देवराज सैनी, राहुल सैनी, मोहित सैनी, सुरेश पाल, कंवर जयवीर सिंह तथा स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव नवादा स्थित शिव मंदिर परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया गया।

उन्होंने कहा कि बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दिन रात्रि 12 बजे तक भजन कीर्तन हुए तथा पूजा अर्चना की गई एवं कृष्ण जी का झूला झुलाया गया। उसके बाद सभी कृष्ण भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का विशाल भंडारा शिव मंदिर नवादा में आयोजित किया गया। जिसमें नवादा, शिवपुर, फूलपुर, बंगरन, आमबवाला, कहानूवाला तथा छोनीवाला आदि गांवों सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMH न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMH न्यूज:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Shimla

Show All