Newsday Network

Newsday Network पक्ष ना विपक्ष निर्भय निष्पक्ष

महाकुंभ पहुंचने से पहले कौशांबी में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, हिमाचल से प्रयागराज जा रहे थे श्रद्धालु, 32 में से 26 लोग घाय...
28/01/2025

महाकुंभ पहुंचने से पहले कौशांबी में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, हिमाचल से प्रयागराज जा रहे थे श्रद्धालु, 32 में से 26 लोग घायल बताये जा रहें है बस हिमाचल प्रदेश के कुनिहार से श्रदालु को प्रयागराज ले जा रहीं रही थी।

राजकीय महाविद्यालय शिलाई बना जिला सिरमौर का पहला प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र
27/01/2025

राजकीय महाविद्यालय शिलाई बना जिला सिरमौर का पहला प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र

विश्व बैंक और भारत सरकार द्वारा संचालित रैंप (RAMP) स्कीम के अंतर्गत हि. प्र. उद्यमिता विकास केंद्र (HPCED), उद्योग विभाग, ह.....

23/01/2025

पोंटा साहिब बस स्टैंड पर आज उस समय अफ़रातफ़री मच गई जब कुछ शरारती तत्वों द्वारा लड़ाई के लिए तेज धार हथियार निकाल लिए.. मिली जानकारी के अनुसार सातोंन के कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई, बात यहा तक बढ़ गई कि एक युवक ने मारने के लिए अपने पास से तेजधार चाकू निकाल लिया गरिमत रही कि बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया! लेकिन दिन दहाड़े इस तरह की घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल है लोग बस स्टैंड जैसी भीड़ भाड़ वाली जहगे पर पुलिस गस्त की माँग करने लगे हैं !

सिरमौर यूथ स्पोर्स एंड कलक्चर्ल क्लब द्वारा आगामी 7 फरवरी से आयोजित कि जा रही है लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे प्रत्येक ...
23/01/2025

सिरमौर यूथ स्पोर्स एंड कलक्चर्ल क्लब द्वारा आगामी 7 फरवरी से आयोजित कि जा रही है लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे प्रत्येक टीम को खिलाये जाएँगे 8-8 ओवर के 2 लीग मैच! विजेता टीम को मिलेंगे 2 लाख रुपये नक़द वह ट्रॉफी जबकी उपविजेता टीम भी हो जाएगी मालो माल मिलेंगे 1 लाख रुपये नगद वह चमचमाती हुई ट्रॉफी!

बंजार के बागन की दीपा देवी वन मित्र में हुई चयनित!
19/01/2025

बंजार के बागन की दीपा देवी वन मित्र में हुई चयनित!

13/01/2025

उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में पशुशाला में भड़की आग,जिंदा जल गई 62 बकरियां बीती रात चकराता (लखवाड़) के ग्राम लावड़ी में महेंद्र कुमार की पशुशाला में आग लगने से 62 बकरियां जिंदा जल गई। पीड़ित पशुपालक ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

13/01/2025

Grand Finle

Gangtoli vs Pasmi

13/01/2025

2nd semifinal

Gangtoli vs Drabil

13/01/2025

Chadeu vs Gangtoli

13/01/2025

धकोली vs द्राविल

13/01/2025

मिल्ला vs पशमी

13/01/2025

चड़ेउ vs गोल्डन शिलाई

12/01/2025

सोशल मिडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बद्दी को नगर निगम बनाने के खिलाफ भटौली पंचायत के लोगों ने झाड़माजरी के हनुमान जी के मंदिर में कल मौजूदा विधायक को बुलाया था लोगो की माँग है कि हमारे लोग नगर निगम में नहीं जाना चाहते!

10/01/2025

Pab Manal vs Devthal quarterfinal match

08/01/2025

पाँवटा साहिब के सूरजपुर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त!

पूरी ख़बर कॉमेंट बॉक्स में पढ़े..

उपायुक्त सिरमौर ने जिला में गैस सिलेंडर डिलीवरी शुल्क किए निर्धारित
08/01/2025

उपायुक्त सिरमौर ने जिला में गैस सिलेंडर डिलीवरी शुल्क किए निर्धारित

नाहन 8 जनवरी। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी निवारण आदेश 1977 के तहत दी गई शक्त.....

एनएच 707 के निरीक्षण संबंधी एनजीटी के आदेश के बाद भी गठित टीम बिना जाँच किये बेरंग लौटी, लेकिन निष्पक्ष जाँच पर अड़ा शिक...
07/01/2025

एनएच 707 के निरीक्षण संबंधी एनजीटी के आदेश के बाद भी गठित टीम बिना जाँच किये बेरंग लौटी, लेकिन निष्पक्ष जाँच पर अड़ा शिकायतकर्ता..

शिलाई सिरमौर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 जो की पाँवटा साहिब से फ़ेडिस पुल तक प्रस्तावित है उसकी जाँच के लिए आई टीम पर भी...

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsday Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newsday Network:

Videos

Share