रामपुर बुशहर।
शिमला जिला के रामपुर बुशहर मे आज प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सर्व सहमति से रमेश शर्मा को प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमे विशेष तौर से जो भी प्रेस वार्ता बाहर या किसी अन्य होटल मे कि जाती है वो आगे से प्रेस क्लब के भवन मे ही की जाये और इसमें सभी पत्रकारों ने भाग लिया l
रामपुर बुशहर से कांग्रेस प्रत्याशी नंद लाल की जीत के बाद लोगों में उत्साह। चौथी बार बने विधायक। 567 मतों से हुए विजयी।
#hotelnaunabh Food review
Mundan Ceremony Of Samu
Mundan Ceremony Of Samu
#faagmela2022 #rampurbushahr
वार्ड नंबर 5 खोपड़ी में तेंदुए का आतंक ।
वार्ड नंबर 5 खोपड़ी में तेंदुए का आतंक ।
भलुनी निवास खोपड़ी से तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया जिससे वार्ड नंबर 5 खोपड़ी में दहशत का माहौल पैदा हो गया है लोगों का कहना है कि तेंदुआ जंगल से निकलकर लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं जिन्हें उन्हें जान का नुकसान हो सकता है वार्ड नंबर 5 की जनता रामपुर फर्स्ट डिपार्टमेंट से इस तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करती है कि इस तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और लोगों को कोई क्षति ना पहुंचे जितना समझ में आ रहा है यह तेंदुआ आदमखोर हो चुका है जिससे लोगों की जान को नुकसान हो सकता है आज एक कुत्ते को उठाया गया हो सकता है किसी इंसान को भी अपना शिकार बनाए रामपुर वन विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन करें और इस तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़े। रोहिताश्व सिंह मेहता पार्षद वार्ड नंबर 5 नगर परिषद रामपुर बुशहर
भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने मांगी माफी।
भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने मांगी माफी।
विश्वहिंदू परिषद दिसंबर 2024तक बनाएगा धर्मांतरण मुक्त हिमाचल
विश्वहिंदू परिषद दिसंबर 2024तक बनाएगा धर्मांतरण मुक्त हिमाचल
आज विश्वहिंदू परिषद ज़िला रामपुर की विशेष बैठक रामपुर बुशहर के ठाकुर सत्यनारायण मंदिर में सम्पन्न हुई। covid काल के बाद संगठन की ये पहली प्रत्यसक्ष बैठक हुई। इस विशेष बैठक में माननीय लेखराज राणा प्रान्त अध्यक्ष विहीप हिमाचल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में श्री रमेंश परमार प्रान्त सत्संग प्रमुख भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में विहीप,बजरंगदल और एकल रामपुर ज़िला के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे। सर्वप्रथम इस बैठक में संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री विनोद जी को विभाग रामपुर और विभाग मंडी का विभाग संगठन मंत्री का कार्यभार सौंपा गया। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रान्त अध्यक्ष जी ने वर्तमान परिपेक्ष में धर्मांतरण ,लव जिहाद जैसे विषयों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और