HP35 kungash today

HP35 kungash today Kungash

कुंगश के अनीश सक्सेना को कुंगश टुडे की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं kungash today
06/01/2024

कुंगश के अनीश सक्सेना को कुंगश टुडे की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं kungash today

17/12/2023
25/11/2023
-- कोठी में अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्नHp 35 kungashToday शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष...
26/09/2023

-- कोठी में अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न
Hp 35 kungashToday
शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में आयोजित छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। समापन अवसर पर आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य एवं राज्य पुरस्कृत अमरचंद चौहान बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया और छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेलों के जरिये छात्रों का सर्वांगिण विकास होता है। उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य को संवारने के विस्तारपूर्वक टिप्स दिए। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा।
खंड के खेलकूद कार्यक्रम प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि खंड आनी की 18 स्कूलों के 263 प्रतिभागी छात्राओं ने खो-खो.वाॅलीबाल.बेडमिंटन.कबड्डी और मार्च पास्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

जिसमें वाॅलीबाल प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय आनी प्रथम .खुन्न स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में दलाश प्रथम जबकि कोठी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो में खनाग प्रथम जबकि खुन्न दूसरे स्थान पर रहा। बेडमिंटन में तांदी प्रथम जबकि दलाश दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा मार्च पास्ट में आदर्श विद्यालय आनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य कोठी प्रकाश .शिक्षक पोविन्द्र चैहान ने बताया कि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर पांच उत्कृष्ट बेटियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें अंकिता.तनूजा.शिवानी.शगुन.साक्षी को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा स्थानीय महिला मंडल कोठी. फ्रूटी. पटारना.मंछानी.युवक मंडल कराड के सदस्यों ने खेलों को सफल बनाने और मैस में अपना भरपूर योगदान दिया।

समापन समारोह के मुख्यतिथि आदर्श माॅडल स्कूल आनी के प्रधानाचार्य अंमर चंद चौहान बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए । इनके अलावा प्रधानाचार्य श्वाड जवाहर ठाकुर. श्यामानंद.सेवानिवृत सूबेदार मेजर भूपसिंह ठाकुर . कोठी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश.शिक्षक पोविन्द्र चैहान. युवराज.सतीश.बालकृष्ण.यशपाल.पूजा.जमित्रा.विपन.राजेश.रविन्द्र.एसएमसी अध्यक्ष खेमचंद.पूर्व अध्यक्ष मस्तराम आदि मौजूद रहे।

HP 35 kungash Today अखाड़ा बाजार में पार्किंग के पास हर रोज फेंका जा रहा कूड़ा ।लोगों को पार्किंग में चलने में हो रही है...
02/09/2023

HP 35 kungash Today
अखाड़ा बाजार में पार्किंग के पास हर रोज फेंका जा रहा कूड़ा ।
लोगों को पार्किंग में चलने में हो रही है दिक्कत
आवारा पशु हर रोज कूड़े के पास बैठे रहते हैं ।

दिल दहला देने वाली घटना:सलापड पुल से एक महिला द्धारा आज दोपहर लगभग 2: 30 पर छलांग लगाई गई थी जिसको वोट के माध्यम से निका...
01/09/2023

दिल दहला देने वाली घटना:
सलापड पुल से एक महिला द्धारा आज दोपहर लगभग 2: 30 पर छलांग लगाई गई थी जिसको वोट के माध्यम से निकालकर बरमाना ACC अस्पताल ले जाया गया है , जहां मृत घोषित कर दिया गया है,
लेकिन अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, कृपया कर अगर आप इन्हें पहचानते हैं तो इनके घर तक यह जरूरी सूचना जरूर पहुंचाएं तथा थाना प्रभारी बरमाना या पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं,
पुलिस मृतका को बिलासपुर अस्पताल के लिए पोस्टमार्टम के लिए ले आई है,

HP 35 kungash Today संबंध विच्छेद एवं बेदखली नोटिस
01/09/2023

HP 35 kungash Today
संबंध विच्छेद एवं बेदखली नोटिस

रामपुर में एचआरटीसी और निजी बस की जोरदार टक्कर। hp 35 kungash Today
28/08/2023

रामपुर में एचआरटीसी और निजी बस की जोरदार टक्कर। hp 35 kungash Today

पशु चिकित्सा के लिए मोबाइल बैन Ambulance चलाने बाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश hp 35 kungash Today
28/08/2023

पशु चिकित्सा के लिए मोबाइल बैन Ambulance चलाने बाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश hp 35 kungash Today

जय शमशरी महादेव जय त्रिलोकीनाथ महादेव जैसा आप सभी को विधित हैं की महादेव के जतरालामेले अगसर हैजिसमें शमशरी महादेव धोगी,ग...
28/08/2023

जय शमशरी महादेव
जय त्रिलोकीनाथ महादेव
जैसा आप सभी को विधित हैं की महादेव के जतरालामेले अगसर हैजिसमें शमशरी महादेव धोगी,गाडा डिम,कराणा ,चनोग जात्रा न कुटवा, डहवी बठात्राका का दौरा पुरा कर चुके है अगली कडी में महादेव खादवी गांव में दोपहर में पप्सथान 🔱🙏 hp 35 kungash Today

कुल्लू जिले के आनी खंड की पोखरी पंचायत के रगेली में बीते दिनों 14 अगस्त को पेश आए बेहद पीड़ादायक हादसे में नरेश कुमार ने...
27/08/2023

कुल्लू जिले के आनी खंड की पोखरी पंचायत के रगेली में बीते दिनों 14 अगस्त को पेश आए बेहद पीड़ादायक हादसे में नरेश कुमार ने अपने मां-पिता, दादी को हमेशा के लिए खो दिया । परिवार के सभी सदस्यों को खो देने वाला अभागा नरेश इस दुख से टूट गया है, लेकिन इस हादसे में उन्हें ऐसा दुःख दे गया है कि शायद ही मैं बयां कर पाऊं ।
पल भर में हंसता खेलता परिवार, मकान,संपति सब तबाह हो गया ।हादसे को सुनकर ,देखकर दिल की नाजुक रगें तक टूट जाए सोचो जिसने कभी कल्पना नहीं की थी कि नियति ने उसी के परिवार को तबाह करने वाली बारिश भेज दी ,आखिर उस बेटे पर क्या बीत रही होगी। ये दर्द है नरेश का ,अब एकमात्र इस परिवार मे रह गया है। अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला नरेश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहा है । हादसे के समय भी शिमला में ही था । अब सब कुछ लुट चुका है,सब बर्बाद हो गया है।
ताउम्र नरेश मां की ममता,पिता के विश्वास और दादी के हाथों का दुलार पाने के लिए तरसेगा ।
बहन की शादी हो चुकी है और इन दिनों बहन के घर में ही भाई बहन बस एक दूसरे को सहारा देते रहते हैं ।
इस दुख की घड़ी में अगर हम नरेश की मदद कर पाएं तो शायद वह अपनी पढ़ाई ज़ारी रख सकें और अपना जीवन बसर कर सकें। मैं हर बार आपसे आपदा में ऐसी अपील करता नजर आता हूं पर क्या करें स्तिथि में खुद को लिखने से रोक नहीं पाता ।
जितना भी हो अगर संभव हो तो ज़रूर नरेश की यथासंभव मदद करें।
मैं आपको मदद के लिए बाध्य नहीं करता,बस किसी की पीड़ा आप तक पहुंचा रहा हूं ।
अपीलकर्ता
दिवान राजा 🙏🏻
Anish saxena hp 35 kungash Today

नरेश कुमार सुपुत्र स्व रामदत्त
0975001505081104
IFSC PUNB0097500
GPay 8219751567

Anni mei tbhahi
24/08/2023

Anni mei tbhahi

𝐇𝐏𝐔: महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 तक बड़ा दी गई हैAnni Today
23/08/2023

𝐇𝐏𝐔: महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 तक बड़ा दी गई है
Anni Today

ज़िंदा लोगो को होती है मदद की उम्मीद, मुर्दा लाशें कभी कफ़न की गुहार नहीं लगातीच्वाई (बखानाओ) के सुरेश ठाकुर उर्फ पप्पू को...
23/08/2023

ज़िंदा लोगो को होती है मदद की उम्मीद, मुर्दा लाशें कभी कफ़न की गुहार नहीं लगाती

च्वाई (बखानाओ) के सुरेश ठाकुर उर्फ पप्पू को है मदद की दरकार ....

आप के द्वारा मदद दे सकती है सुरेश ठाकुर को जिंदगी ........

दोनों किड़नी फेल होने के कारण सुरेश ठाकुर की हालत हुई नाजुक !
आईजीएमसी शिमला व , बिलासपुर समेत कई जगहों में पिता ताबे राम करवा चुके हैं इलाज़ जिसमें लाखों का खर्चा हों चुका है ।
इन दिनों आईजीएमसी शिमला में है । अब दोनों किडनियां ट्रांसप्लांट मैक्स में होनी है जिसके लिए करीब 15 लाख रुपए की जरूरत है । परिवार ने जमा पूंजी सारी बेटे पर लगा दी है । अब परिवार बेबस है।
ऐसे में पिता ताबे राम ने
आम लोगों से लगाई मदद की गुहार ! पिछले सात महीने से परिवार परेशान है ।
आप से गुजारिश कि यथासंभव मदद करके परिवार को खुशियां लौटाने में साथ दें ....

खाता संख्या
सुरेश ठाकुर सुपुत्र श्री ताबे राम
A/C 40439126574
आईएफएससी : SBIN0015280
GPay : 8219343140 (आयुष ठाकुर,बेटा)

Address

Kullu
Shimla
KUNGASH

Telephone

+17807671071

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HP35 kungash today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HP35 kungash today:

Videos

Share

Category