Abvp Nankhari

Abvp Nankhari ABVP ननखरी ईकाई

10/07/2022
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी द्वारा 74 वा एबीवीपी का स्थापना दिवस ननखरी महाविद्यालय में मनाया गया! इस कार्...
09/07/2022

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी द्वारा 74 वा एबीवीपी का स्थापना दिवस ननखरी महाविद्यालय में मनाया गया! इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला संयोजक अभी राणा व इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति पूर्व विभाग कार्यालय मंत्री सचिन सपटा की रही! इसके अतिरिक्त इकाई अध्यक्ष देवेंद्र इकाई मंत्री दिव्या इकाई उपाध्यक्ष रिचिका एस एफ डी प्रमुख श्वेता इकाई सह मंत्री चांदनी अंबिका अंजलि राहुल, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे!

सचिन  सपटा जी ननखरी इकाई के पूर्व इकाई अध्यक्ष , तहसील संयोजक ननखरी, रामपुर विभाग( जिला किन्नौर व संगठनात्मक जिला रामपुर...
29/06/2022

सचिन सपटा जी ननखरी इकाई के पूर्व इकाई अध्यक्ष , तहसील संयोजक ननखरी, रामपुर विभाग( जिला किन्नौर व संगठनात्मक जिला रामपुर) विभाग कार्यालय मंत्री रह चुके हैं! ABVP ननखरी इकाई की ओर से सचिन सपटा जी को पूर्णकालिक (विस्तारक) आगामी जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!

08/02/2022

*जिला बैठक में नव निर्धारित संगठनात्मक दायित्व*

जिला SFS संयोजक - चंद्रेश कश्यप (रामपुर)
सह संयोजक - aven शर्मा (करसोग )
SFD जिला संयोजक - विजय (आनी )
सह संयोजक - शैलजा (रामपुर )
व्यवसायिक शिक्षा जिला संयोजक -Robit ठाकुर
खेल आयाम जिला संयोजक- सुनील कुमार
*तहसील संयोजक*
रामपुर तहसील-विकास चौहान आनी तहसील-महेश ठाकुर
करसोग तहसील-रसिया ठाकुर
निरमंड तहसील- बबीता ठाकुर
ननखरी तहसील- मनोज कौशल

एबीवीपी संगठनात्मक जिला रामपुर जिला बैठक रामपुर बुशहर विभाग कार्यालय में संपन्न हुई! जिसमें कि पूर्व कार्य वह आगामी कार्...
08/02/2022

एबीवीपी संगठनात्मक जिला रामपुर जिला बैठक रामपुर बुशहर विभाग कार्यालय में संपन्न हुई! जिसमें कि पूर्व कार्य वह आगामी कार्यों की समीक्षा वह आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई! और साथ ही नवीन दायित्व की घोषणा विभाग संयोजक डिंपल ठाकुर द्वारा की गई! बैठक के दौरान विभाग संगठन मंत्री पंकज ठाकुर! विभाग कार्यालय मंत्री सचिन सपटा वह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

16/11/2021

राजकीय महाविद्यालय ननखड़ी के नव भवन का निर्माण कार्य जो कि पिछले 5 वर्षों से चल रहा है अभी तक संपूर्ण नहीं हो पा रहा है अगर इसी गति से कार्य चलता रहा तो अगले 10 वर्षों तक यह कार्य चलता ही रहेगा परंतु महाविद्यालय का भवन तैयार नहीं हो पाएगा। नव भवन निर्माण कार्य में केवल 4 से 5 व्यक्ति लगे हुए हैं और पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई भी निरीक्षण करता अथवा निरीक्षक वहां पर उपस्थित नहीं है जो व्यक्ति वहां पर कार्य कर रहे हैं उनका कहना है कि वहां तक सामान नहीं पहुंचाया जा सकता क्योंकि रोड काफी तंग है जिसमें बड़े वाहन नहीं चल सकते हैं और पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से उनकी कोई भी मदद नहीं की जाती। महाविद्यालय की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा पा रहा है ननखड़ी महाविद्यालय सिर्फ एक चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है जो केवल चुनाव के वक्त याद आता है और उसके बाद उसे भुला दिया जाता है ना कोई नेता ना कोई पंचायत में चुने हुए व्यक्ति इस पर ध्यान देते हैं आखिरकार यह सब सब कब तक चलेगा क्यों लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं अतः हम आप लोगों से या अनुरोध करते हैं की ननखड़ी महाविद्यालय के भवन निर्माण की इस लड़ाई में आप हमारा साथ दें !

ABVP ननखड़ी इकाई

एबीवीपी ननखरी द्वारा सुनील उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया गया संगोष्ठी कार्यक्रम
14/11/2021

एबीवीपी ननखरी द्वारा सुनील उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया गया संगोष्ठी कार्यक्रम

ननखरी महाविद्यालय में एबीवीपी द्वारा स्वर्गीय श्री सुनील उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया!
13/11/2021

ननखरी महाविद्यालय में एबीवीपी द्वारा स्वर्गीय श्री सुनील उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया!

स्वर्गीय श्री सुनील उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन
12/11/2021

स्वर्गीय श्री सुनील उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

11/10/2021

कांग्रेस का स्टार प्रचारक एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा धरा गया!( नोट: हमारा कांग्रेस से कोई विरोध नहीं) ! यह वह कन्हैया है जिसने भारतीय सेना के जवानों को बलात्कारी बताया था और साथ ही जेएनयू के अंदर भारत तेरे टुकड़े होंगे नाम के देशद्रोही नारे लगाए थे!

जिला अभ्यास वर्ग
03/10/2021

जिला अभ्यास वर्ग

जिला अभ्यास वर्ग
30/09/2021

जिला अभ्यास वर्ग

एबीवीपी महाविद्यालय इकाई ननखरी 2021-22 नव कार्यकारिणी  गठन! जिसमें विशेष रूप से  विभाग संगठन मंत्री पंकज ठाकुर जी   उपस्...
22/09/2021

एबीवीपी महाविद्यालय इकाई ननखरी 2021-22 नव कार्यकारिणी गठन! जिसमें विशेष रूप से विभाग संगठन मंत्री पंकज ठाकुर जी उपस्थित रहे इस बैठक में 2021 2022 नव कार्यकारिणी का गठन किया गया! जिसमें विशेष रुप से चुनाव अधिकारी के रूप में सचिन सपटा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की !

इकाई ननखरी के प्रत्येक कार्यकर्ता ध्यान दें कल वर्ष 2021 22 की नव कार्यकारिणी का गठन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें की विश...
21/09/2021

इकाई ननखरी के प्रत्येक कार्यकर्ता ध्यान दें कल वर्ष 2021 22 की नव कार्यकारिणी का गठन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें की विशेष रुप से पंकज ठाकुर जी विभाग संगठन मंत्री उपस्थित रहने वाले हैं कृपया सभी कार्यकर्ता कल 11:00 बजे से पहले महाविद्यालय पहुंच जाएं!

 #आज  #विद्यार्थी  #परिषद  #इकाई  #ननखरी  #द्वारा  #महाविद्यालय में  #पढ़ने आ  #रहे  #नए  #विद्यार्थियों  #को  #विद्यार्...
08/09/2021

#आज #विद्यार्थी #परिषद #इकाई #ननखरी #द्वारा #महाविद्यालय में #पढ़ने आ #रहे #नए #विद्यार्थियों #को #विद्यार्थी #परिषद की #सदस्यता दी #गई।

महाविद्यालय सदस्यता अभियान
05/09/2021

महाविद्यालय सदस्यता अभियान

1 सितंबर 2021 से कॉलेज खुलेंगे
26/08/2021

1 सितंबर 2021 से कॉलेज खुलेंगे

एचपीयू में बड़ा एबीवीपी का दबदबा तो बौखलाई SFI छात्रा से की मारपीट बाहर से लाए गुंडे
18/08/2021

एचपीयू में बड़ा एबीवीपी का दबदबा तो बौखलाई SFI छात्रा से की मारपीट बाहर से लाए गुंडे

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर ननखरी अस्पताल में कराया गया तिरंगा
17/08/2021

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर ननखरी अस्पताल में कराया गया तिरंगा

विद्यार्थी परिषद ननखरी ने खद्राला कुठाडी आदि स्थानों पर फहराया तिरंगा
17/08/2021

विद्यार्थी परिषद ननखरी ने खद्राला कुठाडी आदि स्थानों पर फहराया तिरंगा

15/08/2021


15/08/2021


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15/08/2021

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गांव गांव जाएंगे,तिरंगा हम फहराएंगे #आज़ादी 75 वर्ष  # abvp4rampur
13/08/2021

गांव गांव जाएंगे,तिरंगा हम फहराएंगे
#आज़ादी 75 वर्ष

# abvp4rampur

Shame SFI
10/08/2021

Shame SFI

स्वाधीनता के 75 वर्ष के उपलक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 7500 स्थानों पर ध्वजारोहण कर यह पर्व मनाएगी
10/08/2021

स्वाधीनता के 75 वर्ष के उपलक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 7500 स्थानों पर ध्वजारोहण कर यह पर्व मनाएगी

एक गांव एक तिरंगा अभियान
08/08/2021

एक गांव एक तिरंगा अभियान

05/08/2021

गांव देश की शान है, तिरंगा हमारी पहचान है
#आज़ादी 75 वर्ष

शीघ्र फांसी देकर न्याय मिलना चाहिए
05/08/2021

शीघ्र फांसी देकर न्याय मिलना चाहिए

एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2 छात्र नेताओं का बड़ा कद
05/08/2021

एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2 छात्र नेताओं का बड़ा कद

05/08/2021

परिषद ने ठाना है गांव गांव तिरंगा फहराना है
# आजादी 75 वर्ष

Address

Nankhari
Shimla

Telephone

+918580946491

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abvp Nankhari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category